फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करे – पूरी जानकारी

फेसबुक आज के समय मे एक ऐसा सोशल मीडिया बन चुका है जिसका इस्तेमाल हर कोई अपने जीवन मे कर रहा है लेकीन अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल टाइम पास करने के लिए करते है लेकीन ऐसा कई लोग भी है जो की इसका इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर रहे है, अगर आप भी पैसा कमाना चाहते है फेसबुक से तब आपको फेसबुक पेज को मोनेटाइज कैसे करे? यह अवश्य जानना चाहिए।

फेसबुक पर हम एक आइडी तो बना ही सकते है लेकीन साथ मे हम फेसबुक पेज भी बना सकते है फेसबुक आइडी से पैसा कमाना लगभग नामुमकिन के बराबर है लेकीन वहीं पर अगर हमारे पास फेसबुक पेज है तब हम उससे कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते है और लगभग जिनके पास भी खुद का एक फेसबुक पेज है उनमे से काफी सारे लोग पैसा कमा रहे है क्योंकि हाल ही मे फेसबुक ने अपना Monetization फीचर को लॉन्च किया था।

जिस तरह हम यूट्यूब पर वीडियो बनाकर और अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है कुछ उसी तरह ही हम फेसबुक के पेज को अब मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है, लेकीन काफी सारे ऐसे लोग है जिनके पास खुद का एक पेज तो है लेकीन उन्हे फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना नहीं आता है जिस वजह से वे अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करके पैसा नहीं कमा पा रहे है।

लेकीन अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए मैं आप सभी के साथ फेसबुक पेज Monetization से जुड़े समस्त जानकारी जैसे फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे होता है, कैसे करे इत्यादि को विस्तार से साझा करने वाले है जिसको पढ़कर आप भी अपने फेसबुक पेज मोनेटाइज कर सकते है, तो चलिए अब Facebook Monetization से जुड़ी समस्त जानकारीयो को जानने की शुरुआत करते है।

Facebook Monetization क्या है?

फेसबुक Monetization, फेसबुक का एक Feature है जिसके मदद से कोई भी व्यक्ति फेसबुक पर खुद का एक पेज बनाकर उसे मोनेटाइज कर सकता है और अपने फेसबुक पेज पर वीडियोज बनाकर उससे पैसे कमा सकता है, लेकीन Facebook Monetization के भी कुछ नियम व शर्ते है जिसको पालन करना जरूरी होता है जिसके बाद ही कोई Creator अपने फेसबुक पेज के Monetization को Enable कर सकता है।

जब फेसबुक पेज का Monetization Enable हो जाता है मतलब जब फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाता है तब फेसबुक पेज के वीडियोज पर विज्ञापन आना शुरू हो जाएगा जिससे Facebook और Creator दोनों की कमाई होती है।

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने का Criteria क्या है (Eligibility)

किसी भी फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए फेसबुक द्वारा एक Criteria रखा गया है जिसके आधार पर ही कोई Creator अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकता है और पैसे कमा सकता है उन सभी Criteria को मैंने नीचे Mention किया हुआ है :-

  1. फेसबुक पेज पर कम से कम 10,000 फॉलोवर्स होने चाहिए।
  2. फेसबुक पेज पर कम से कम 600,000 मिनट का Watch time होना चाहिए।
  3. फेसबुक पेज पर कम से कम 5 या इससे अधिक Active Video जरूर होने चाहिए।
  4. आपके Country मे फेसबुक पेज का Monetization Feature उपलब्ध होना चाहिए।
  5. आपके द्वारा अपलोड किया गया कंटेन्ट Original और Authentic होना चाहिए।

अभी के समय मे फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए यही Criteria फेसबुक द्वारा सेट किया गया है जो की वाकई मे यूट्यूब के Monetization Criteria के मुकाबले काफी Hard है इसके बारे मे अधिक जानकारी के लिए आप इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करे?

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना इतना कठिन कार्य नहीं है लेकीन हाँ फेसबुक के द्वारा सेट किए गए Monetization के लिए Criteria को पूरा करना थोड़ा कठिन है लेकीन अगर आप रोजाना फेसबुक पर कार्य करेंगे तो यह इतना कठिन भी नहीं है।

फेसबुक पेज को मोनेटाइज के लिए आपको इतने अधिक Resources की आवश्यकता नहीं है जैसे की आपके पास कंप्युटर होना ही चाहिए बल्कि इसे हम मोबाइल से ही कर सकते है, अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए :-

Step 1. Facebook Creator Studio मे जाइए

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आप सबसे पहले Facebook के Creator Studio पर जाइए, बिल्कुल यूट्यूब की तरह ही Facebook का भी Creator Studio होता है। इसके लिए आप सीधे “Creator Studio” इस पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद अगर आपने अपने अकाउंट को लॉगिन नहीं किया हुआ है तो सबसे पहले लॉगिन कीजिए।

Step 2. Monetization वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए

Facebook monetization image

जब आप Creator Studio पर पहुँच जाते है तब उसके बाद आपको साइड मे काफी सारे विकल्प मिलेंगे और नीचे की ओर “Monetization” का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए, जिसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे की आपके Facebook पेज का नाम भी Mention होगा।

Facebook monetization image

अब वहाँ पर आपको “In Stream Ads For On Demand” का लिखा मिलेगा जिसके साइड Set Up का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए (यह in Stream Ads For On Demand मे Set Up का पेज आपको तभी दिखाई देगा जब आपने अपने पेज मे Monetization के Criteria को पूरा कर लिया होगा)

Set Up वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद Complete Setup Task का एक नया टैब ओपन हो जाएगा, जिसमे सबसे पहले “Agree to terms & conditions” के साइड मे Review Terms का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए और Facebook के Terms और Conditions को Accept कीजिए।

Step 3. अब Payout Account Setup कीजिए

Facebook monetization image

जब आप Facebook के Terms & Conditions को Accept कर लेते है तब उसके बाद नीचे Setup payout Account का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए जिसके बाद Create a new Payout Account को सिलेक्ट करके Next वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद अपना Country और Business Type सिलेक्ट कीजिए।

Facebook monetization image

उसके बाद अपना First Name, Last Name, Business Address, City, Postal Code, Phone Number इत्यादि को दर्ज कीजिए और नीचे Tax Id Number मे अपना Pen Card Number दर्ज कीजिए फिर Next वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए, उसके बाद एक नया Tab “Confirm Legal Owner” नाम से ओपन होगा जिसमे अपने आप से से जुड़े समस्त जानकारी को दर्ज कीजिए और फिर Next पर क्लिक कीजिए।

जिसके बाद एक नया Tab ओपन हो जाएगा जिसमे आप सबसे पहले अपना Payment Method सिलेक्ट करेंगे

Facebook monetization image

आप Bank Account या PayPal Account इन दोनों मे से कोई सा भी सिलेक्ट कर सकते है जिसके बाद उससे संबंधित समस्त जानकारीयो को दर्ज कीजिए और उसके बाद Link bank या फिर Use PayPal वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

नोट : आप उसी बैंक अकाउंट या PayPal अकाउंट को Add कीजिएगा जिस पर की आप अपने Facebook के पैसों को Receive करना चाहते है।

Facebook monetization image

इतना करने के बाद अगला Upload Your Tax Form का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे सबसे पहले दिए गए फॉर्म पर क्लिक करके उसे Save करके और उसे प्रिन्ट कर ले जिसके बाद उस प्रिन्ट कीये हुए फॉर्म अच्छे से पढ़कर सभी जानकारीयो को विस्तार से भरे फिर उसका एक अच्छा सा फोटो खींचकर या स्कैन करके उसे अपलोड कर दीजिए और फिर Next पर क्लिक कर दीजिए, फिर एक और Tab ओपन होगा जिसमे done पर क्लिक कीजिए।

Step 4. अब Review के लिए Submit कीजिए

Done वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप वापिस अलग पेज पर आ जाएंगे, जिसके बाद Your Payout Account Connected लिखा आ जाएगा जिसमे से नीचे की ओर Done वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए फिर Submit For Review वाला विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए, जिसके बाद आपका Application सफलतापूर्वक Submit हो जाएगा।

Step 5. ईमेल का इंतजार कीजिए

जब आप Review के लिए Submit कर देते है तब उसके बाद आपके फेसबुक पेज को फेसबुक की Team Review करेगी और जब उन्हे सब कुछ सही लगता है तब उनके द्वारा आपके पेज के Monetization को सफल रूप से Enable कर दिया जाएगा, जिसके बारे Facebook की Team की तरफ से एक ईमेल Receive होगा, कुछ इस तरह आप बड़ी आसानी के साथ अपने फेसबुक पेज को Monetize कर सकते है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या फेसबुक पर पैसा कैसे कमाया जाता है?

जी हाँ, आज के समय मे फेसबुक से कई सारे तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है जिनमे से एक Monetization भी है।

क्या हम फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं?

जी हाँ, हम फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते है लेकीन इसका भी Criteria है।

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे होता है?

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए हमें फेसबुक के नियमों व शर्तों को पालन करना पड़ता है और इसके Criteria को पूरा करना पड़ता है जिसके बाद जब हम Monetization के लिए आवेदन कर सकते है और जब हम Monetization के लिए आवेदन करते है तब Facebook Page को फेसबुक टीम के द्वारा Review किया जाता है और फिर Monetize कर दिया जाता है।

निष्कर्ष

फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने के लिए आवेदन करना इतना कठिन कार्य नहीं है इसके लिए हमें बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की आवश्यकता पड़ती है लेकीन Facebook Page Monetization Eligibility को पूरा करना थोड़ा सा कठिन है क्योंकि यह यूट्यूब के Monetization के Criteria से भी काफी Hard है। अब मैंने आप सभी के साथ फेसबुक पेज को मोनेटाइज करने से जुड़ी जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है।

उम्मीद है की आप सभी के लिए आज का यह आर्टिकल काफी मददगार रहा होगा जिसको की पढ़कर आपने फेसबुक पेज Monetize कैसे करे, इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से प्राप्त कर लिया होगा। अब अंत मे मैं आप सभी से यही कहना चाहता हूँ की अगर आप सभी के मन मे अभी भी किसी प्रकार का सवाल इस आर्टिकल से जुड़ा रह गया हो तो उसे Comment मे बेझिझक लिख सकते है।

6 thoughts on “फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करे – पूरी जानकारी”

      • Sar Mera page monetize ho gaya hai aur mere 5200 kuchh followers bhi hain lekin mujhe abhi tak paise nahin mile aur like kaise badhaen aur mere kuchh followers friend request mein pade hue hain vah friend request accept nahin ho rahi

        Reply
        • पेज मे कोई Friend Request नहीं भेज सकता है पेज को सिर्फ फॉलो किया जा सकता है, और 10000 हजार फालोअर होने पर पेज को मोनेटाइज़ करना पड़ता है।

          Reply
  1. Sar Mera page monetize ho gaya hai aur mere 5200 kuchh followers bhi hain lekin mujhe abhi tak paise nahin mile aur like kaise badhaen aur mere kuchh followers friend request mein pade hue hain vah friend request accept nahin ho rahi

    Reply
    • अगर आपका पेज मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद जब आपके खाते मे 100 डॉलर होंगे तभी आपका पैसा आपके खाते मे भेजा जाएगा। लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है की 5200 फॉलोवर्स मे आपका पेज कैसे मोनेटाइज़ हो सकता है।

      Reply

Leave a Comment