स्पोर्टस शुरू से ही पूरी दुनिया मे काफी लोकप्रिय रहा है लोगों को स्पोर्ट्स मे शुरू से ही काफी दिलचस्पी रहा है इस वजह से दुनिया मे सबसे अधिक लोकप्रियता स्पोर्ट्स प्लेयर्स की ही है, तभी तो आज के समय मे लोकप्रिय स्पोर्ट्स प्लेयर किसी भी Promotion के लिए करोड़ों रुपये Charge करते है, लेकीन स्पोर्ट्स के साथ साथ अब ई स्पोर्ट्स भी काफी अधिक लोकप्रिय हो रहा है।
जिस वजह से से ही आज के समय मे काफी सारे ई स्पोर्ट्स प्लेयर उभरकर आ रहे है और उनकी भी लोकप्रियता काफी अधिक है लेकीन अभी भी काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे की ई स्पोर्ट्स क्या है? यह पता नहीं तो आपको बता दे की जिस तरह ई कॉमर्स, ई न्यूजपेपर होता है उसी तरह ई स्पोर्ट्स भी होता है जिसका मतलब इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स है।
हाल ही मे भारत सरकार ने भी ई स्पोर्ट्स को एक स्पोर्ट्स के रूप मे मंजूरी दे दी है जिसकी वजह से अब ई स्पोर्ट्स के प्रति लोगों की दिलचस्पी और अधिक बढ़ रही है, ई स्पोर्ट्स का सीधा मतलब होता है ऐसे खेल जिन्हे हम इलेक्ट्रॉनिक तरीके से खेल सकते है जैसे वीडियोज गेम को खेलना इत्यादि, अब इन्ही खेलो को भारत सरकार ने ई स्पोर्ट्स के रूप मे मान्यता दी है।
काफी ऐसे लोग है जिन्होंने ई स्पोर्ट्स को अपने करियर के रूप मे चुना है ऐसे मे हर किसी को अब स्पोर्ट्स के साथ साथ ई स्पोर्ट्स के बारे मे जानने की आवश्यकता है, तो फिर चलिए अब ई स्पोर्ट्स से जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से जानना शुरू करते है।
ई स्पोर्ट्स क्या है – What is E Sports in Hindi
ई स्पोर्ट्स का पूरा इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स होता है, यह ऐसे Competitive खेल होते है जिन्हे की हम इंटरनेट की मदद से कंप्युटर जैसे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक Devices पर खेलते है मतलब एक तरह से ई स्पोर्ट्स ऐसे Competitive खेल होते है जिन्हे की इलेक्ट्रॉनिक वातावरण मे खेला जाता है जैसे ऑनलाइन Games जिनको की कंप्युटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक Devices मे खेला जाता है इसमे भी एक सामान्य स्पोर्ट्स की तरह ही शारीरिक और मानसिक Effort की आवश्यकता पड़ती है।
जिस तरह धन प्राप्ति के मकसद से सामान बेचना या खरीदना एक तरह से कॉमर्स कहलाता है और उसी तरह इंटरनेट की मदद से धन प्राप्ति के मकसद से सामान को ऑनलाइन बेचना या खरीदना ई कॉमर्स कहलाता है कुछ ऐसा ही ई स्पोर्ट्स के साथ भी है, Competitive भौतिक खेल जैसे कबड्डी, फूटबॉल, क्रिकेट को स्पोर्ट्स कहा जाता है उसी तरह Competitive Online Games या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से खेले जाने वाले Games को ई स्पोर्ट्स कहा जाता है।
आपको ई स्पोर्ट्स शब्द हो सकता है की सुनने मे नया लगे लेकीन इसकी शुरुआत कई वर्ष पहले ही हो चुकी थी। कई सारे देश है जैसे अमेरिका, फिनलैंड, जर्मनी, चीन इन सभी ने ई स्पोर्ट्स खेलों को एक खेल की तरह ही स्वीकार किया है, आज के समय मे ई स्पोर्ट्स इंडस्ट्री काफी तेजी से Grow हो रही है बड़ी बड़ी Brands इसमे अपना योगदान दे रहे है और ई स्पोर्ट्स से भी कई सारे प्लेयर्स लोकप्रियता हासिल कर रहे है।
भारत मे ई स्पोर्ट्स (E sports in India)
भारत मे ई स्पोर्ट्स बहुत ही नया नाम आज भी है क्योंकि यहाँ के लोगों को Gaming इंडस्ट्री पर इतना विश्वास नहीं है, लेकीन फिर भी अगर हम यहाँ के पिछले कुछ वर्षों की Growth को देखे तो काफी अधिक तेजी से यहाँ के लोगों ने ई स्पोर्ट्स को Adopt किया है और आज की युवा पीढ़ी इसमे रुचि भी रखते है तभी तो Video Gaming के YouTube Videos बेहद तेजी से वायरल हो रहे होते है।
भारत मे पिछले कुछ वर्षों मे काफी अधिक ई स्पोर्ट्स खेला जा रहा था और आज भी यह खेला जा रहा है अभी इसकी Growth थोड़ी धीरे हो रही है लेकीन हाल ही मे MeitY यानि Ministry Of Electronic & Information Technology (Govt India) ने अब ई स्पोर्ट्स को भी स्पोर्ट्स की Category मे शामिल किया है।
ई स्पोर्ट्स का इतिहास (History)
अगर हम ई स्पोर्ट्स के इतिहास की बात करे तो यह काफी पुराना है, भले ही यह शब्द आपको अभी भी नया लगता हो इसकी शुरुआत 1972 से हुआ था उस समय Spacewar नामक एक वीडियो गेम का एक Competition आयोजित किया गया था और उस Competition के Top का Prize 1 साल का Subscription था Rolling Stone के लिए, और इसी से इसकी शुरुआत हुई।
जिसके बाद 1974 मे Sega जो की एक वीडियो गेम कंपनी है इसके द्वारा जापान मे E Sports Tournament आयोजित किया गया था जो की Arcade वीडियो गेम पर आधारित था, और कुछ इस तरह ई स्पोर्ट्स की शुरुआत हुई और आज का समय ऐसा है की ई स्पोर्ट्स एक Billion Dollar की इंडस्ट्री है और हाल ही मे भारत मे भी Meity ने ई स्पोर्ट्स को अब एक स्पोर्ट्स की तरह ही मान्यता दिया।
ई स्पोर्ट्स Tournament क्या होता है?
जिस तरह स्पोर्ट्स जैसे Hockey, Badminton, Football इत्यादि के Tournaments काफी बड़े लेवल पर Organized किया जाता है जिसमे की काफी बड़े बड़े Brands भी अपना योगदान देते है कुछ उसी तरह ही ई स्पोर्ट्स गेम जैसे League of legends, Fortnite, Dota 2 इत्यादि का काफी बड़े लेवल पर Tournament आयोजित किया जाता है।
जिसमे काफी बड़े बड़े Brands भी अपना योगदान देते है और इन्ही Tournaments को ई स्पोर्ट्स Tournament कहा जाता है, आज तक का काफी बड़ा E Sports Tournament Dota 2 Video Game पर आधारित था जिसे की हाल ही मे Organized किया गया था, यह International लेवल का E Sports Tournament था जिसका की Top का Price 40 मिलियन डॉलर था।
ई स्पोर्ट्स के 5 सबसे अधिक Popular Games
वैसे तो ई स्पोर्ट्स मे कई सारे ऑनलाइन Competitive Games शामिल है लेकीन कुछ ऐसे भी Competitive Video Games है जो की ई स्पोर्ट्स मे काफी अधिक लोकप्रिय है जिनके करोड़ों के Tournaments Organized होते है जिन सभी को मैंने नीचे Mention किया है :-
1. Dota 2
Dota 2 वीडियो गेमिंग और ई स्पोर्ट्स की दुनिया मे काफी बड़ा नाम है, यह काफी लोकप्रिय Competitive वीडियो गेम है जिसकी लोकप्रियता आज के समय मे काफी उच्च स्तर है, इस गेम एक ई स्पोर्ट्स Tournaments International लेवल पर रखे जाते है और जिनका Wining Prize भी करोड़ों मे होता है।
2. Fortnite
Fortnite एक काफी लोकप्रिय वीडियो गेम है जिसका भी नाम ई स्पोर्ट्स की दुनिया मे काफी उच्च स्तर पर है इसकी शुरुआत 2017 मे हुआ था और आज के समय मे इसे लाखों लोग खेलते है एवं इसके Tournaments भी International लेवल पर रखे जाते है।
3. League Of Legends
League Of Legends काफी उच्च स्तर का ई स्पोर्ट्स वीडियो गेम है जिसको रोजाना लाखों लोग खेल रहे होते है, इस गेम को 2011 मे Release किया गया था और आज के समय मे इसकी लोकप्रियता काफी अधिक है इसके Tournaments भी Organized किए जाते है जिनकी Prize Millions मे होती है।
4. Counter Strike Global Offensive
इस ई स्पोर्ट्स वीडियो गेम को शॉर्ट फॉर्म मे CSGO भी कहा जाता है, जो की एक Competitive Video Game है इस गेम को 2012 मे Release किया गया था, इस गेम को भी International लेवल पर खेला जाता है एवं इसके बड़े बड़े Tournaments भी रखे जाते है जिनमे काफी बड़े Brands Players को Sponsored करते है।
5. PlayerUnkown’s Battlegrounds
इस वीडियो गेम को Pubg के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी लोकप्रियता ई स्पोर्ट्स गेमिंग के क्षेत्र मे काफी अधिक है इसके ई स्पोर्ट्स Tournaments International और National लेवल पर रखे जाते है जिनकी Price लाखों मे होती है, भारत मे भी कई जगह इसके Tournaments हए है जिनका Prize लाखों मे था, भारत मे यह गेम BGMI के नाम से उपलब्ध है।
ई स्पोर्ट्स का भविष्य क्या है?
ई स्पोर्ट्स के भविष्य को समझने के लिए हमें इसके Overall Growth को समझना होगा, पिछले के कुछ वर्षों मे ई स्पोर्ट्स की Growth काफी अधिक हुई है क्योंकि काफी बड़े बड़े देशों ने इसे एक स्पोर्ट्स के जैसा ही मान्यता प्रदान की है, इसके भी Tournaments आज के समय मे लाखों Winning Prize के साथ Organized किए जाते है।
जिन सभी Tournaments मे एक से बढ़कर एक बड़ी कंपनी अपना योगदान देती है, अभी के समय मे ई स्पोर्ट्स एक Billion dollar की इंडस्ट्री है यह सब इंटरनेट के कारण ही इतना लोकप्रिय हो पाया है ऐसे मे इंटरनेट और भी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है एक से बढ़कर एक चीजे इंटरनेट पर आ रही है।
ऐसे मे अगर हम देखे तो ई स्पोर्ट्स का इंडस्ट्री और भी ऊपर जाने वाला है क्योंकि स्पोर्ट्स की तरह ही लोग अब ई स्पोर्ट्स मे भी दिलचस्पी ले रहे है और इसे खेल भी रहे है क्योंकि इसमे भी Strategies और एक अच्छे Skill की आवश्यकता पड़ती है अब इसे सीधे शब्दों मे कहे तो ई स्पोर्ट्स का भविष्य और भी उज्ज्वल हो सकता है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
ई स्पोर्ट्स गेम उन Games यानि खेलों को कहा जाता है जिन्हे इलेक्ट्रॉनिक वातावरण मे खेला जाता है, जैसे Fortnite, Dota 2 इत्यादि।
ई स्पोर्ट्स काफी पुराना है इसका शुरुआत सन् 1972 से हुआ था।
स्पोर्ट्स और ई स्पोर्ट्स दोनों ही एक प्रकार के खेल होते है लेकीन इनमे सबसे बड़ा फर्क यह है की स्पोर्ट्स असल दुनिया मे खेले जाते है और ई स्पोर्ट्स भी असल दुनिया मे खेले जाते है लेकीन इसमे खेल की अलग अपनी एक वर्चुअल दुनिया होती है।
सबसे लोकप्रिय ई स्पोर्ट्स गेम Dota 2 को माँ सकते है क्योंकि इसकी लोकप्रियता काफी अधिक है और इसके Tournaments की अहमियत भी काफी अधिक है।
निष्कर्ष
ई स्पोर्ट्स को हम आसान और सरल भाषा मे डिजिटल स्पोर्ट्स भी कह सकते है जो की Digitally खेले जाते है, इनमे पूरा काम इलेक्ट्रॉनिक वातावरण मे होता है जिस वजह से ही इसे ई यानि इलेक्ट्रॉनिक स्पोर्ट्स नाम दिया गया, धीरे धीरे इसकी Growth हो रही है और आने वाले समय मे काफी सारे लोग ई स्पोर्ट्स भी खेलना चाहेंगे और इसे ही अपना Profession बनाना चाहेंगे।
उम्मीद है की अब मैंने आप सभी के साथ ई स्पोर्ट्स से जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से साझा कर दिया है, जिसको की पढ़कर आज आपने बहुत कुछ सीखा होगा और ई स्पोर्ट्स क्या है (What is E Sports in Hindi) यह जान लिया होगा। अगर आप सभी के मन मे ई स्पोर्ट्स से जुड़ा कोई सवाल अभी भी रह गया हो तो उसे नीचे Comment मे लिख सकते है और अब यही कहना चाहता हूँ की इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य साझा कीजिए।