डार्क वेब क्या है, कैसे काम करता है – What is Dark Web in Hindi

नमस्ते दोस्तों, डार्क वेब एक ऐसा नाम है जो की हो सकता है आपने अक्सर अपने आस पास नहीं सुना हो क्योंकि इसके बारे मे आज भी कुछ ही लोगों को पता है डार्क वेब का नाम हमें अक्सर इंटरनेट पर किसी वीडियो मे सुनने को मिलता है या किसी आर्टिकल मे पढ़ने को मिलता है हमारे आस पास यह इतना प्रचलित नहीं है लेकीन आज हम डार्क वेब क्या है (What is Dark Web in Hindi) इसी बारे मे बात करने जा रहे है।

हम सभी अपने जीवन मे मोबाइल या कंप्युटर जैसे उपकरण के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग कर रहे है हम सब को लगता है की हम इंटरनेट की सारी चीजों का उपयोग अपने जीवन मे कर रहे है और इंटरनेट के अधिकतर चीजों के बारे मे जानते है लेकीन मैं आप सभी को एक कड़वा सच बताने जा रहा हूँ की हम हम सभी को केवल इंटरनेट की कुछ ही प्रतिशत जानकारी है और हम इंटरनेट के 5 प्रतिशत से भी कम चीजों का उपयोग अपने जीवन मे करते है।

आपको इस बात को भी जानकारी हैरानी होगी की Google जिसमे की दुनियाभर की जानकारी मौजूद है वह भी दुनिया के इंटरनेट का केवल 4 से 5 प्रतिशत जानकारी को ही Cover करते है बाकी के हिस्से को आम इंसानों द्वारा Access करना काफी कठिन है इसे सिर्फ Cyber Experts ही Access कर सकते है वेब या इंटरनेट के इसी बचे हुए हिस्से को ही Dark Web कह सकते है।

यह इंटरनेट का एक ऐसा हिस्सा है जहां खुले आम दुनियाभर के Crimes होते है ऐसे ऐसे कार्य किए जाते है जो की पूरी तरह गैर कानूनी है जिसे एक आम इंसान सपने मे ही करने की सोच नहीं सकता है। ध्यान देने वाली बात यह भी है की डार्क वेब भी एक तरह से गैर कानूनी होता है इस वजह से एक आम इंसान जो की शांति से अपना जीवन जीना चाहता है वे डार्क वेब जैसी चीजों से दूर ही रहे तो अच्छा है।

आज के इस आर्टिकल मे हम डार्क वेब से संबंधित समस्त जानकारी जो की हम सभी के लिए जानने योग्य है जैसे डार्क वेब क्या होता है, डार्क वेब कैसे काम करता है, डार्क वेब चलाने से क्या होता है, डार्क वेब कैसे Access करते है, डीप वेब क्या है, डार्क वेब का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए, इत्यादि तो चलिए एक एक कर जानते है।

डार्क वेब क्या है – What is dark Web in Hindi

डार्क वेब इंटरनेट की एक काली दुनिया है जहां पर एक आम इंटरनेट उपयोगकर्ता का पहुँच पाना नामुमकिन सा होता है यह इंटरनेट का एक ऐसा हिस्सा है जिसे सर्च इंजन जैसे गूगल, बिंग इत्यादि के द्वारा Index नहीं कीया जाता है जिस वजह से इसे सर्च इंजन की सहायता से Access नहीं कीया जा सकता है इसे Access करने के लिए विशेष Tools और Browser की जरूरत पड़ती है, इंटरनेट की इस दुनिया मे खुले आम गैर कानूनी कार्य जैसे Human Trafficking, Pornography, Drugs Selling, Blackmailing इत्यादि होते है।

इंटरनेट का केवल 4 प्रतिशत क्षेत्र ही सामान्य लोगों को दिख पाता है जिसे आमतौर पर हम Surface Web कहते है जिसमे गूगल, सोशल मीडिया, यूट्यूब इत्यादि शामिल है लेकीन वही पर डार्क वेब ऐसे ऐसे वेबसाइट्स होते है जिन्हे एक सामान्य व्यक्ति Visit नहीं कर सकता है और ये वेबसाइट Public को Visible भी नहीं होते है ध्यान देने वाली बात यह भी है की यहाँ पर उपयोगकर्ताओ की पहचान Anonymous होती है।

आपकी जानकारी के डार्क वेब डीप वेब का ही एक हिस्सा है, डीप वेब उसे कहा जाता है जो इंटरनेट सार्वजनिक रूप से उपयोगकर्ताओ के लिए उपलब्ध नहीं होते है। डीप वेब तक हम सब की पहुँच है लेकीन इसके अंतर्गत डार्क वेब आता है जिसमे एक आम इंसान का पहुंचना मुश्किल होता है और वहाँ तक पहुँच भी जाता है तब ऐसे मे उसे अपनी सुरक्षा समबंधित काफी सारी परेशानीयो का सामना करना पड़ सकता है।

क्योंकि डार्क वेब मे अधिकतर Black Hate Hackers और Criminals मौजूद होते है जो की गलत कामों को अंजाम दे रहे होते है।

इंटरनेट के तीन हिस्से Surface Web, Deep Web और Dark Web

अगर हम देखे तो वर्तमान समय मे इंटरनेट को तीन हिस्से मे बाँट सकते है Surface Web, Deep Web और Dark Web मे तो चलिए तीन एक एक कर के अच्छे से समझते है –

Surface Web

Surface Web इंटरनेट की दुनिया का वो हिस्सा है जिसका की उपयोग हम रोजाना अपने जीवन मे करते है जो की इंटरनेट का केवल 4 प्रतिशत है इंटरनेट का यह हिस्सा सर्च इंजन द्वारा Index कीया जाता है जिस वजह से यहाँ पर हम सर्च करके बड़ी ही आसानी से पहुँच सकते है और अपनी मनपसंद चीजों को देख, सुन और पढ़ सकते है।

Deep Web

जैसा की मैंने पहले ही बताया की Surface Web इंटरनेट का केवल 4 प्रतिशत हिस्सा है अब बाकी के जो बचे 96 प्रतिशत हिस्सा है वह Deep Web के अंतर्गत आता है और इस Deep Web के कुछ हिस्सों तक हम अपना पहुँच रखते है।

इसे आसान भाषा मे समझने के लिए आपको बता देता हूँ की ईमेल लॉगिन करने के बाद या किसी पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद इंटरनेट का जो हिस्सा दिखाई देता वह डीप वेब वेब है जिसे की सर्च इंजन की मदद से हम खोज नहीं सकते है जैसे किसी पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद क्या आता है इसका पता सिर्फ लॉगिन करने के बाद ही चल सकता है जिसे किसी और माध्यम से Access नहीं कीया जा सकता है।

Dark Web

अब डीप वेब का ही एक छोटा सा हिस्सा Dark Web है जिसके बारे मे मैंने ऊपर ही बताया इस पर जाने के लिए हमें विशेष चीजों की आवश्यकता पड़ती ही है एक सामान्य व्यक्ति इसे Access करने की सोच भी नहीं सकता है यहाँ पर दुनियाभर के गलत काम खुले आम होते है जिन्हे देखकर आपका दिल दहल जाएगा।

डार्क वेब कैसे काम करता है?

डार्क वेब बिल्कुल अलग ही तरह से काम करता है, डार्क वेब वेबसाइट्स को आप सीधे इन सामान्य ब्राउजर जैसे Chrome, Opera, Firefox इत्यादि इनकी मदद से Access नहीं कर सकते है बल्कि डार्क वेब को Access करने के लिए आपको एक विशेष ब्राउजर की जरूरत पड़ेगी जिन विशेष browsers मे से एक जाना माना नाम Tor है इस ब्राउजर के द्वारा डार्क वेब को Access कीया जा सकता है।

डार्क वेब पर मौजूद वेबसाइट का Extension भी काफी अलग होता है यहाँ पर .Com, .in, .net जैसे Extension के बजाय .Onion जैसे पूरी तरह से Encrypted Extension होते है यहाँ पर जैसे ही आप Enter करते है वैसे ही आपको Hidden Wikies मिलते है जो की एक रास्ते की तरह काम करते है Dark Websites तक पहुँचने के लिए।

डार्क वेब मे Red Rooms क्या होता है?

डार्क वेब मे Red Rooms एक काफी घिनौनी जगह होती है हम जैसे सामान्य लोगों के लिए क्योंकि यहाँ पर Murders एवं तरह तरह के घिनौने कार्यों का लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है जिसे देखने हेतु उपयोगकर्ता Bitcoins मे Payments भी करते है यहाँ पर लाइव स्ट्रीम के दौरान उपयोगकर्ता पीड़ित को तरह तरह के तरीके से Torcher करने के लिए लाइव स्ट्रीम करने वाले को Bitcoin मे Payments करते है जिसके बारे मे सुनकर ही दिमाग भयभीत हो जाता है।

लेकीन Red Rooms मे Enter करना इतना आसान नहीं होता है यहाँ आप तभी Enter कर सकते है जब कोई आपको Invite करता है और Enter करने के लिए उपयोगकर्ता को Bitcoin मे Payments भी करने पड़ सकते है, जिस वजह से Police के लिए भी इन्हे ढूँढना मुश्किल है।

डार्क नेट मार्केट क्या है, यहाँ क्या क्या बेचे जाते है?

वैसे हमने Dark Web Kya Hai in Hindi के बारे मे काफी कुछ जान लिया है लेकीन अब डार्क नेट मार्केट के बारे मे जानते है। अक्सर हम देखते है की अलग अलग जगहों पर अलग अलग चीजों का मार्केट लगा होता है जैसे कुछ जगहों पर कपड़े बेचे जाते है, कुछ जगहों पर बर्तन तो कुछ जगहों पर खाने के सामान बेचे जाते है।

वहीं पर इंटरनेट मे डार्क वेब नामक एक ऐसी दुनिया है जहां के मार्केट मे समस्त गैर कानूनी चीजे खुले आम बेची जाती है जैसे Government Secrets, Credit Card Number, चोरी की गई Subscriptions, Software’s, Hack कीए हुए Accounts, Bank Account Information’s, गैर कानूनी Drugs इत्यादि और इनको खरीदने के लिए रुपये, डॉलर इनकी जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि इसे विशेष तरह के डिजिटल Currency बिटकॉइन से खरीद जाता है।

डार्क वेब जाने के लिए क्या क्या लगता है?

जैसा की मैंने पहले ही बताया डार्क वेब वाला इंटरनेट का हिस्सा सर्च इंजन मे Index नहीं होते है ऐसे मे अगर कोई डार्क वेब मे Enter करना चाहता है तब आप Direct किसी सर्च इंजन या ब्राउजर मे जाकर सीधे यहाँ नहीं पहुँच सकता है बल्कि उसे एक लंबे Process को फॉलो करना होगा जिसके पश्चात वह डार्क वेब मे Enter कर पाएगा तो चलिए इस Process को समझने का प्रयास करते है।

यहाँ मैं पहले ही बता दूँ की डार्क वेब मे जाना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है यह इंटरनेट की अंधेरी दुनिया है और यहाँ जाने के लिए मैं किसी को भी Recommend नहीं करता हूँ।

Step 1. एक सुरक्षित VPN का चुनाव करे.

डार्क वेब इंटरनेट की एक ऐसी काली दुनिया है जहां पर हर एक उपयोगकर्ता का पहचान गुप्त होता है किसी भी उपयोगकर्ता की Identity को आप डार्क वेब मे Track नहीं कर पाएंगे ऐसे मे आपको भी अपने Identity यानि पहचान को दूसरों से Protect करने हेतु सबसे पहले जरूरत पड़ेगी एक सुरक्षित और भरोसेमंद VPN की, जिस पर आप पूरी तरह भरोसा कर सके और उसका इस्तेमाल कर सके।

आप अपने अनुसार किसी भी ऐसे सुरक्षित VPN का चुनाव कर सकते है जिसमे किसी भी तरह की सुरक्षा संबंधित परेशानी शामिल न हो।

Step 2. Tor Browser को इंस्टॉल कीजिए.

मैंने आपको पहले ही यह बता दिया था की डार्क वेब को सामान्य किसी ब्राउजर से Access नहीं कीया जा सकता है इसे Access करने के लिए एक Special Browser की आवश्यकता पड़ती है जिसमे सबसे लोकप्रिय नाम Tor Browser है यह खुद से ही उपयोगकर्ता की Identity को छुपा देता है इसी के द्वारा कोई उपयोगकर्ता डार्क वेब की काली दुनिया मे प्रवेश कर सकता है।

आमतौर पर इस ब्राउजर की सहायता से हम इंटरनेट का इस्तेमाल सुरक्षित तरीके से कर सकते है लेकीन इसका उपयोग अक्सर डार्क वेब मे Enter करने के लिए ही कीया जाता है। यह ब्राउजर फ्री मे आपको इंटरनेट पर मिल जाएगा जहां से आप इसे अपने कंप्युटर पर इंस्टॉल कर सकते है।

लेकीन ध्यान रखे की इसे इनकी मुख्य वेबसाइट से ही डाउनलोड करे, इंटरनेट पर इसके नाम पर Fake Browsers भी है जिसमे आपके सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ हो सकती है और अगर आपका Android फोन है तब आप प्ले स्टोर के जरिए भी इसे अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते है।

Step 3. एक सुरक्षित डिवाइस की आवश्यकता.

डार्क वेब मे प्रवेश करने के लिए एक सुरक्षित डिवाइस की जरूरत पड़ती है जिसमे की सुरक्षा संबंधित किसी भी तरह की परेशानी मौजूद न हो, जिस डिवाइस मे आपसे और किसी से भी संबंधित किसी भी तरह जानकारी मौजूद न हो यह सिर्फ सुरक्षा के लिए है। डार्क वेब मे जाते समय हमें डिवाइस मे ओपन सभी Programs और Tabs को बंद कर देना चाहिये आगे को परेशानी न हो।

यहाँ पर हम पहले ही यह बता दे की कोई भी व्यक्ति चाहे आप या मैं, गलत इरादे से डार्क वेब पर जाता है तो आपको सजा भुगतनी पड़ेगी क्योंकि पुलिस की नजर हम और आप सब पर है कोई बच नहीं सकता है यहाँ पर जाना ही नहीं चाहिये नहीं तो सुरक्षा संबंधित परेशानीयो का सामना करना पड़ सकता है।

डार्क वेब Brows करने के नुकसान (Disadvantage)

अगर किसी के मन मे डार्क वेब को Brows करने का विचार आया है तो उनको मैं पहले ही बता देता हूँ की डार्क वेब को न Brows करे तो ज्यादा अच्छा रहेगा और फिर भी वह डार्क वेब को Access करना चाहता है तब वह इसके खतरनाक नुकसान को भी जान ले जो कुछ इस प्रकार है –

1. Hacking का खतरा.

डार्क वेब मे अधिक घिनौने काम होते है और काम करने वालों से लेकर देखने वाले सभी की Identity छुपी हुई होती है यहाँ पर कई सारे Pro Black Het Hackers मौजूद होते है जो हमेशा उपयोगकर्ताओ को हैक करने के लिए नई नई चीजे ढूंढते रहते है ऐसे मे आप अगर डार्क वेब मे जा रहे है तब क्या पता किस कारण से आपका डिवाइस हैक हो जाएं।

2. Virus का खतरा.

डार्क वेब मे तरह तरह की चीजे, पॉप अप्स, Links आते रहते है जिसमे की आपने गलती से भी क्लिक कर दिया या सामने वाले ने आपसे क्लिक करवा लिया तब आपके डिवाइस मे झट से Viruses, Malwares इंस्टॉल हो जाएंगे जिसके बाद आपका डिवाइस खराब हो सकता हैम हैक हो सकता है या उसमे मौजूद डेटा का भी चोरी हो सकता है।

3. Webcam Hijack होने का खतरा.

यहाँ पर आपसे कोई गलती करवाकर हैकर आपके कंप्युटर पर कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करवा सकता है और उसके द्वारा आपके Webcam को Hijack भी कर सकता है जिसके बाद वह Webcam के द्वारा आपको देख कर आप पर नजर रख सकता है।

4. पर्सनल जानकारी चोरी होने का खतरा.

अगर आप डार्क वेब पर जाना चाहते है तब आपको यह बता दे की यहाँ पर आपकी पर्सनल जानकारी चोरी होने का भी खतरा होता है क्योंकि यहाँ पर Hackers घूमते है जो की आपकी किसी अनजाने मे की गई गलती का फायदा उठाकर आपकी पर्सनल जानकारी को चुरा सकते है और उसके द्वारा आपको बाद मे Blackmail भी कर सकते है।

5. मानसिक स्तिथि खराब होने का खतरा.

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया है की डार्क वेब इंटरनेट की काली दुनिया है जहां पर दुनियाभर के काले करनामे खुले आम होते है जिसे देखकर एक सामान्य व्यक्ति का दिल दहल जाता है ऐसे मे इससे व्यक्ति का मानसिक स्तिथि खराब होने का डर रहता है और जिसकी वजह से वह व्यक्ति उलटे सीधे कार्य करने के लिए प्रेरित हो सकता है।

कई सारे ऐसे लोग है जो की डार्क वेब Brows कीये थे, उसके बाद उन्हे कई सारे परेशानीयो का सामना करना पड़ा जिन्होंने उनकी पूरी जिंदगी को काफी बुरे तरीके से Impact कीया यहाँ तक की डार्क वेब मे जाने के कुछ दिनों बाद कई लोगों का पता भी नहीं चल सका है इसीलिए इससे हम सब दूर ही रहे तो अच्छा है और यहाँ दी गई जानकारी का कोई Authentic Source तो नहीं है लेकीन यह बड़े बड़े शोधकरो के द्वारा दी जानकारी है। 

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या डार्क वेब भारत में कानूनी है?

जी हाँ, लेकीन गैर कानूनी चीजों पर शामिल होने पर या करने पर आपको अपराधी माना जाएगा।

अगर मैं डार्क वेब पर जाता हूं तो क्या होता है?

डार्क वेब पर जाने के बाद आपको अलग अलग तरह की गैर कानूनी चीजे होते हुए दिख सकती है जिससे आपके मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है यहाँ तक आप और आपका डिवाइस भी खतरे मे पड़ सकता है।

क्या डार्क वेब का इस्तेमाल करने से जेल हो सकती है?

जी नहीं, लेकीन अगर आप वहाँ पर कोई गैर कानूनी गतिविधि करते है उसमे शामिल होते है तब बिल्कुल हो सकती है।

निष्कर्ष

डार्क वेब वाई सच मे इंटरनेट की काली दुनिया है जिसे की Freedom Of Speech के नाम पर बनाया गया था ताकि हर कोई व्यक्ति अपनी बात हर किसी तक बिना किसी परेशानी के रख पाए क्योंकि यहाँ उपयोगकर्ताओ की पहचान गुप्त होती है लेकीन आज यह इंटरनेट का एक हिस्सा बन चुका है जहां पर खुले आम ऐसे ऐसे कार्य होते है जिनके बारे मे कोई सोच भी नहीं सकता है ऐसे मे डार्क वेब क्या है, कैसे काम करता है? इसके बारे मे जानना हम सभी के लिए आवश्यक था।

उम्मीद है की इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी पाठको को डार्क वेब से संबंधित समस्त जानकारी जानने को मिला होगा और आपने इस आर्टिकल से कुछ नया सीखा होगा। अब आपके मन मे कोई सवाल डार्क वेब से जुड़ा रह गया है तो उसे बिना किसी झिझक के Comment मे लिखकर हमें बता सकते है और हमसे कोई गलती हुई है तब उसे भी लिख सकते है।

Leave a Comment