नमस्ते दोस्तों! जब से इंटरनेट हर एक क्षेत्र मे कम दाम मे उपलब्ध हुआ है तब से नए नए ऐसे Profession’s निकलकर आए है जो की पूरी तरह इंटरनेट पर Based है, जिन पर कोई भी व्यक्ति अपना करिअर बना सकता इसके लिए किसी Degree की आवश्यकता भी नहीं है।वर्तमान मे जो इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पॉपुलर Profession’s यूट्यूब और ब्लॉगिंग है।
वर्तमान समय मे बहुत सारे लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाकर Youtuber बन रहे है और ब्लॉगिंग कर के Blogger बन रहे है, लेकिन कई सारे लोग Youtuber और Blogger तो बनना चाहते है लेकिन वह बन नहीं पाते है क्योंकि उन्हे यूट्यूब और ब्लॉगिंग के लिए Copyright Free Images in Hindi की जरूरत होती है।
ऐसे मे उन्हे Copyright Free Images कहाँ से लाये? यह पता नहीं होता है, जिसकी वजह से वे Google से Images को Save कर के उसे अपने ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल के लिए Use करते है जो की वाकई मे एक गलत तरिका है, जिससे यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर Copyright पड़ने का खतरा रहता है जो की वाकई मे चैनल और ब्लॉग के लिए घातक हो सकता है।
इसीलिए हमने काफी रिसर्च के बाद इस बारे मे Article लिखने का चयन किया, जिसमे हम आपके साथ यूट्यूब या ब्लॉगिंग के लिए Copyright Free Images कहाँ से लाये, इससे संबंधित समस्त जानकारी साझा करने वाले है, जिसको पढ़कर आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के लिए Copyright Free Images Save कर सकते है।
Copyright Free Images कहाँ से लाये?
यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग को आगे बढ़ाने के लिए Copyright Free Images, Videos की जरूरत बहुत ही अधिक होता है क्योंकि इससे हमारे वीडियो की Editing और अच्छे से हो पाती है एवं वीडियो के लिए Thumbnail और ब्लॉग पोस्ट के लिए Featured इमेज को और अच्छे से बना पाते है जिससे वाकई मे हमारे ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।
वर्तमान समय मे ऐसी की सारे अलग अलग तरीके मौजूद है जिनकी मदद से अपने ब्लॉग या यूट्यूब के लिए Copyright Free Images Videos Save कर सकते है। तो चलिए इन्हे हम एक एक कर के जानते है –
1. Pexels
लगभग बहुत सारे Youtubers और Bloggers इसके बारे मे जानते होंगे लेकिन जिन्हे नहीं पता उनको बता दे की यह एक कॉपीराइट फ्री इमेज एवं वीडियो प्रदान करने वाली वेबसाइट है जिसमे तरह तरह के अलग अलग Category के Images मौजूद है।
जिनको हम बिल्कुल फ्री मे अपने कंप्युटर या फिर फोन मे सेव कर सकते है और बेहिचक होकर उन Images, Videos का उपयोग अपने यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग के लिए कर सकते है। इस वेबसाइट मे मौजूद Images, Videos बिल्कुल फ्री होते है किसी भी तरह का Copyright issue हमे देखने को नहीं मिलता है।
2. Pixbay
Pixbay सभी Bloggers, Youtubers और Content Creators का पसंदीदा वेबसाइट है क्योंकि इस वेबसाइट पर सभी तरह के Images और सभी Category के Images मौजूद है जिनको हम बिल्कुल फ्री मे Save कर सकते है और उसका उपयोग हम बिना कोई झंझट के अपने यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग के लिए कर सकते है।
इस वेबसाइट की खासियत यह है की इसमे हमें Vectors Images भी बिल्कुल फ्री मे मिलते है जिन्हे बनाने मे काफी समय लगता है, इसीलिए यह वेबसाइट हर एक Blogger, Youtuber और Content Creators के लिए उपयोगी उपयोगी साबित हुई है।
3. Unsplash
अगर आपको High Quality की Images की जरूरत होती है तो आपके लिए यह वेबसाइट काफी अधिक मददगार साबित होगी क्योंकि इस वेबसाइट पर हमें सभी Category’s के ढेर सारे अलग अलग प्रकार के Images मिलते है जिनको आप दो मिनट मे अपने कंप्युटर या फिर मोबाइल मे Save करके उनका उपयोग अपने ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल के लिए कर सकते है।
यह वेबसाइट भी सभी Users के लिए बिल्कुल फ्री है, अगर हम इस वेबसाइट के Images का उपयोग अपने ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल पर करते है तो हमे किसी भी तरह का Copyright issue नहीं होने वाला है।
4. Stocksnap
वर्तमान समय मे Stocksnap बेहद ही पॉपुलर Royalty Free Images वाली वेबसाइट है जिसमे रोजाना ढेर सारे नए नए Images Publish होते रहते है। इसमे अलग अलग Category के हिसाब से अलग अलग Images मौजूद है, जिनको हम फ्री मे अपने यूट्यूब वीडियो, Thumbnail, Featured image या फिर किसी भी कार्य के लिए उपयोग कर सकते है।
इसमे भी हमें कोई Copyright Issue देखने को नहीं मिलता है इसीलिए इस वेबसाइट के Images का उपयोग हम बेहिचक होकर कर सकते है।
5. burst
बहुत ही कम लोग इस वेबसाइट से अवगत है क्योंकि यह वेबसाइट बाकी Free Stock वेबसाइटस् के मुकाबले इतनी प्रसिद्ध नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है की यह पॉपुलर नहीं है तो इसके Images इतने अच्छे नहीं है आपको बता दे की इसमे मौजूद Images काफी Creative और बेहतर Quality के होते है
इस वेबसाइट को Shopify ने Users एवं Creators के लिए Copyright Free Images के लिए शुरू किया है इसमे तरह तरह के Copyright Free Images मौजूद है जिनका उपयोग हम फ्री मे अपने ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल मे कर सकते है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
अब हम Copyright Free Images कहाँ से लाये, इससे संबंधित ऐसे सवालों के बारे मे जानते है जो लोगों द्वारा अक्सर पूछे जाते है –
जी हाँ। Pexels Copyright फ्री जिसकी वजह से इसमे मौजूद Images एवं Videos का हम फ्री मे उपयोग कर सकते है।
अगर हम Copyright वाले Images का उपयोग अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर करते है तो Image का Owner हमारे यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉग पर Copyright दे सकता है जिससे की हमने जिस Content के लिए Copyright image का उपयोग किया है वह Content Takedown हो जाएगा।
अगर आप यूट्यूब Thumbnail के लिए बिना Copyright वाले Images चाहिए तो इसके लिए आप Pixbay वेबसाइट की मदद ले सकते है क्योंकि इस वेबसाइट मे Content Creators के लिए बहुत ही अच्छे अच्छे Images मौजूद है जिसका की हम फ्री मे उपयोग कर सकते है।
निष्कर्ष
मेरे ख्याल से अब हमने इस Article के जरीये आपके साथ ब्लॉग और यूट्यूब के लिए Copyright Free Images कहाँ से लाये? इससे संबंधित समस्त जानकारी साझा कर दी है जो की वाकई मे Youtubers, Bloggers एवं Content Creators के लिए काफी मददगर साबित होगी। इस Article से संबंधित अगर आपके मन मे कोई भी सवाल या सुझाव है तो उसे Comment मे लिखकर जरूर बताएं।
हमें अब उम्मीद है की इस Article मे दी गई समस्त जानकारी को पढ़कर आपने बहुत कुछ सिखा होगा। इस Article को सोशल मीडिया जैसे Twitter, Facebook इत्यादि पर भी अवश्य शेयर कीजिए ताकि ज्यादा से ज्यादा इस Article मे दी गई जानकारी को हासिल कर पाये।