आज के समय मे मोबाइल की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण विषय है इसीलिए हमें अपने मोबाइल मे ऐप लॉक, स्क्रीन लॉक ये सभी लगाना काफी जरूरी सा हो गया है, इसके अलावा कई सारे लोग अपने फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग लगाना चाहते है इस वजह से वे इंटरनेट पर ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे? इस तरह के सवाल सर्च करते रहते है ताकि उसे सही जानकारी मिल सके, तो आपको बता दे की आज का यह लेख इसी पर आधारित है।
कई बार हमें किसी कारणवर्ष अपने मोबाइल मे कॉल रिकॉर्डिंग चालू करने की जरूरत पड़ती है क्योंकि आज कल मोबाइल पर कॉल के माध्यम से ही कई सारे ऑनलाइन फ्रॉड और भी कई तरह के क्राइम हो रहे है ऐसे मे अगर हमने अपने बच्चे या फिर की और को जिसे दुनियादारी की इतनी समझ नहीं उसे मोबाइल फोन दे रखा है तब हमें उसके सुरक्षा को लेकर थोड़ा चिंतित रहना चाहिए।
इसका एक यह भी कारण है की आज कल मोबाइल पर तरह तरह के Apps, Features आ चुके है और मोबाइल पर इंटरनेट भी Easily उपलब्ध रहता है और जिसे इन सब चीजों की इतनी समझ नहीं होती है वह गलती से साइबर क्राइम क्या शिकार भी हो सकता है, ऐसे मे अपने बच्चों या अपने किसी खास के फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग चालू करना चाहिए ताकि वह किससे बात कर रहा है इस पर सावधानी बरती जा सके।
लेकीन कई सारे लोग ऐसे है जिन्हे बिना ऐप के कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे? इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं होती है इस वजह से वह ऐसा नहीं कर पाते है, लेकीन आज के इस आर्टिकल मे मैं आप सभी को मोबाइल मे कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते है, इसी बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ, तो फिर चलिए जानते है।
कॉल रिकॉर्डिंग क्यों करना चाहिए?
कॉल रिकॉर्डिंग के बारे मे जान लेते है, तो आपको बता दे की अगर हम किसी दूसरे के हाथ मे अपने फोन को शौप रहे है कुछ समय के लिए, तब हमें अपने फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग जरूर चालू करना चाहिए एवं अगर हमारा फोन कोई और इस्तेमाल करता है जैसे बच्चे, या कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे इंटरनेट की दुनिया इतनी समझ नहीं है तब हमें अपने फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग चालू रखना चाहिए ताकि हम अपने फोन को सुरक्षित रख सके।
इसके अलावा कई सारे लोग दूसरे के प्राइवेट कॉल की सुनने के लिए ऐसा करते है तो उन सभी को मैं बता दूँ की ऐसा हमें कभी भी नहीं करना चाहिए क्योंकि दूसरे के प्राइवेट कॉल को सुनना सही नहीं है एवं दूसरे की जिंदगी मे हमें दखलंदाजी करने की आवश्यकता नहीं है।
ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे?
अपने मोबाइल पर कॉल रिकॉर्डिंग चालू करने के कई सारे तरीके है जिसमे से एक यह भी है की कॉल रिकॉर्डिंग को हम अपने फोन की सेटिंग मे जाकर भी कर सकते है यह सेटिंग हर एक मोबाइल फोन मे उपलब्ध होता है लेकीन इसके बारे मे बहुत ही कम लोगों को पता होता है, भले यह कॉल रिकॉर्डिंग का सेटिंग अलग अलग कंपनी के फोन मे अलग अलग नाम से मौजूद हो।
इस सेटिंग के जरिए हम मोबाइल मे ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग की सेवा चालू कर सकते है मतलब कॉल Connect होते ही कॉल रिकॉर्डिंग भी शुरू हो जाएगा, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोन मे ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग सेवा चालू कर सकते है।
कॉल रिकॉर्डिंग कैसे बंद करे?
अगर आप सिर्फ कुछ ही समय तक अपने फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग सेवा चालू रखना चाहते है और उसे कुछ समय बाद वापिस दोबारा बंद करना चाहते है तब आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके आराम से दो मिनट मे ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग बंद कर सकते है :-
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन के Dial Pad को खोलिए।
- उसके बाद तीन लाइन या फिर तीन बिन्दु वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- अब Setting का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद आपके सामने और भी कई सारे सेटिंग आ जाएंगे जिसमे से Call Recording वाले सेटिंग पर क्लिक कीजिए।
- अब “Automatic Call Recording” वाले विकल्प को ऑफ यानि Disable कर दीजिए ।
- जिसके बाद आपके फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग होना बंद हो जाएगा।
ऐप की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे?
अगर आप अपने सेटिंग की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं करना चाहते है तब हम प्ले स्टोर पर उपलब्ध कई सारे Applications का इस्तेमाल कर सकते है जो की कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान करते है, लेकीन इसमे सुरक्षा की परेशानी हो सकती है क्योंकि यहाँ पर आप थर्ड पार्टी ऐप उपयोग कर रहे है। इसलिए मैं पहले ही बता देता हूँ की आपकी सुरक्षा आपके हाथों मे है।
ऐप की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग की सेवा चालू करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है :-
Step 1. सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाकर “Automatic Call recorder” नामक ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए या फिर इसे आप लिंक पर क्लिक करके भी सीधे इंस्टॉल कर सकते है।
Step 2. ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उसे अपने फोन मे ओपन कीजिए, अब Terms & Conditions को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे Agree वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 3. अब अगले पेज मे Give Permissions वाले विकल्प पर क्लिक कर के अपने फोन के कुछ जरूरी Permissions ऐप को प्रदान कीजिए, फिर Next पर क्लिक कीजिए।
Step 4. फिर आप अगले पेज मे पहुँच जाएंगे जिसमे “Turn On” का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए, अब आप अपने सेटिंग मे Redirect हो जाएंगे “Automatic Call recorder” ऐप् को ढूंढकर उसे ऑन कर दीजिए।
Step 5. फिर उसी पेज वापिस आइए और फिर Next वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए, अब अगले पेज मे Disable का विकल्प मिलेगा जिसमे उसी जुड़ी सारी जानकारी लिखी होगी।
Step 6. उसे पढ़कर Disable वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए और फिर इसे अनुमति दे दीजिए और Next पर क्लिक कीजिए, फिर Done पर क्लिक कीजिए।
अब सेटिंग पूरा हो चुका है और आपके फोन मे इस ऐप के माध्यम से कॉल रिकॉर्डिंग की सेवा चालू हो चुकी है अब जब भी आप किसी को कॉल करेंगे तो उसकी रिकॉर्डिंग इस ऐप मे होगी जिसे आप इस ऐप के माध्यम से Access कर सकते है।
कॉल रिकॉर्डिंग करने वाले ऐप्स
अगर आप कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए ऐप्स ढूंढ रहे है तो मैंने नीचे कुछ चुनिंदा ऐप्स Mention किया हुआ है जिसकी मदद से आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है :-
1. Automatic Call Recorder
यह काफी जबरदस्त कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप है जिसकी मदद से हम अपने फोन मे आने जाने वाले समस्त कॉल मे होने वाली बातचीत को रिकार्ड कर सकते है, इसके लिए हमें इस ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल करना है और बस कुछ अनुमति देनी है फिर यह आपके फोन के कॉल को रिकार्ड करना शुरू कर देगा।
2. Call Recorder – Auto Recording
Call Recorder ऐप भी काफी अच्छा कॉल रीकॉर्डर ऐप है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने फोन मे आने जाने वाले समस्त कॉल को रिकार्ड कर सकते है, जिसके लिए हमें बस इस ऐप को कुछ अपने फोन के Permissions देने होते है। इसके अलावा हमें इसमे विभिन्न तरह के Advance Features मिलता है जिसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ऐप कया प्रीमियम Version Purchase करना पड़ेगा।
3. Automatic Call Recorder Pro
वैसे तो इसका नाम प्ले स्टोर पर Automatic Call Recorder Pro दिखाई देता है लेकीन इसे अपने फोन मे इंस्टॉल करने के बाद यह नाम बदलकर callU नाम हो जाता है, यह भी काफी अच्छा कॉल रीकॉर्डर है जिसे आप इंस्टॉल कर सकते है और अपने फोन मे कॉल रिकॉर्डिंग की सेवा शुरू कर सकते है।
नोट : इन कॉल रिकॉर्डिंग ऐप का उपयोग करने से पहले इनके Terms और Conditions को पढ़ ले ध्यान रहे की आपकी सुरक्षा आपके हाथों मे है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
कॉल की रिकॉर्डिंग की हुई Audio अक्सर हमारे फोन के फाइल के अंदर “Call Recording” नामक फ़ोल्डर मे Stored रहती है यहाँ से आप अपने कॉल रिकॉर्डिंग देख सकते है।
जी हाँ, हमारे फोन मे ऑटोमैटिक कॉल की सेवा मौजूद है जिससे हम ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है।
पुलिस वालों के पास काफी बड़ी साइबर सेल की टीम होती है जो की उनकी मदद करती है और मेरे हिसाब से किसी की कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के लिए पुलिस सीधे टेलीकॉम प्रोवाइडर से संपर्क करती है जिनके पास इसका रिकार्ड होता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे मैंने कुछ आसान तरीके आप सभी पाठकों के साथ साझा किया है जिन तरीकों को अगर आप अपनाते है तब आपके मोबाइल मे कॉल रिकॉर्डिंग की सेवा निश्चित ही चालू हो जाएगी और आप अपने फोन को सुरक्षित रख पाएंगे, अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते है, इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो साझा कर दिया है।
उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आपके काफी काम का रहा होगा जिसके की पढ़कर आप सभी ने अपने सवालों का जवाब हासिल कर लिया होगा, अंत मे मैं आप सभी से यहीं कहना चाहता हूँ की अभी भी कोई सवाल आपके मन मे रह गया है तो उसे आप नीचे Comment मे लिखकर पूछ सकते है।