इंटरनेट की शुरुआत से ही ब्लॉगिंग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका है जिसकी वजह से कई सारे लोगों ने अपने जीवन मे सफलता प्राप्त कीया है लेकिन वर्तमान समय मे इंटरनेट की दुनिया मे कुछ ऐसा हो रहा है जिसकी वजह से काफी सारे ब्लॉगर्स उर नए ब्लॉगर को यह महसूस होने लगा है की अब ब्लॉगिंग मे भविष्य नहीं है और अब ब्लॉगिंग खत्म हो रहा है।
इन सब का एक बड़ा वजह है गूगल जो सबसे बड़ा सर्च इंजन है और जिस पर ही अधिकतर ब्लॉगर्स निर्भर है उसका अपने सर्च इंजन मे लगातार ऐसे अपडेट्स लाते रहना जिससे की तमाम बड़े बड़े ब्लॉग प्रभावित हो रहे है इसके अलावा एआई यानि आर्टफिशियल इन्टेलिजेन्स इस क्षेत्र को काफी प्रभावित कीया है जिससे ब्लॉगर्स मे ब्लॉगिंग को लेकर आत्मविश्वास की कमी आई है।
इस लेख मे हम क्या ब्लॉगिंग खत्म हो चुका है? और क्या वर्तमान समय मे ब्लॉगिंग करना चाहिये या नहीं, इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे, जिसे पढ़ने के बाद आपके इस विषय से जुड़े समस्त सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे।
ब्लॉगिंग कब से है और यह क्यों है?
ब्लॉगिंग को खत्म हुआ है या नहीं है, इसे समझने से पहले हमें यह समझना होगा, ब्लॉगिंग कब से है और इसकी शुरुआत कैसे हुई। दुनिया का सबसे पहला ब्लॉग जस्टिन हॉल ने बनाया था जो की Links.net था और इसी तरह से ब्लॉग बनाने की शुरुआत हुई तब लोग इसे व्यक्तिगत डायरी की तरह इस्तेमाल कीया करते थे।
जिसके बाद 1999 मे Blogger.com एक सरल ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ, जो की बिना कोडिंग के लोगों को ब्लॉग बनाने मे मदद करता था, जिसे आगे चलकर गूगल ने खरीद लिया, जिसके बाद 2003 मे वर्डप्रेस जैसे बेहतरीन सरल ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म आया है जो बिना कोडिंग के बेहतरीन ब्लॉग बनाने मे मदद करता था जिसके बाद से ब्लॉग जानकारी प्रदान करने के लिए बनाया जाने लगा और धीरे धीरे लोकप्रियता हासिल की लोग अलग अलग विषयों पर ब्लॉग बनाने लगे।
इसके अलावा गूगल एडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग जैसे नए कमाई के तरीके आए जिन्होंने लोगों को ब्लॉगिंग के लिए प्रेरित कीया, इसके बाद 2010 मे मोबाइल के आने से ब्लॉगिंग की दुनिया ही बदल गई और तब से यह पेशेवर करियर के रूप मे उभरकर आया।
क्या ब्लॉगिंग खत्म हो चुका है?
कुछ लोगों और ब्लॉगर्स को अब लगने लगा है की ब्लॉगिंग खत्म हो चुका है, एआई और गूगल के अपडेट्स ने कुछ तरह के ब्लॉग को भारी नुकसान पहुंचाया है जिससे की ब्लॉगिंग अब खत्म हो चुका है ऐसा महसूस हो रहा है लेकिन इस बात मे बिल्कुल भी दम नहीं है गूगल के अपडेट्स हर साल एक निश्चित समय से आते रहे है जो प्रत्येक ब्लॉगर को अपने ब्लॉग को बेहतर बनाने मे मजबूर करते है।
गूगल अपडेट्स की समस्या
गूगल के अपडेट्स से कम गुणवत्ता वाले ब्लॉग और छोटे ब्लॉग अधिक प्रभावित होते है लेकिन बड़े बड़े ब्लॉग आज भी सुचारु रूप से चल रहे है भले ही गूगल के अपडेट्स से ट्रैफिक मे उतार चड़ाव आता है लेकिन अगर ब्लॉग पर लगातार काम कीया जाए और ब्लॉग एक अच्छी ब्रांडिंग बना ले तो इन अपडेट्स से ब्लॉग पर इतना ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इसके अलावा प्रत्येक ब्लॉगर को किसी एक ब्लॉग पर अधिक निर्भर नहीं होना चाहिये बल्कि एक से अधिक ब्लॉग पर ध्यान देना चाहिये ताकि सभी ब्लॉग से कमाई होती रहे, Blogging Khatm हो चुका है, यह कहने के बजाय यह कहना सही होगा की ब्लॉगिंग पहले के मुकाबले अब थोड़ा कठिन हो चुका है अब यूंही कम गुणवत्ता वाले ब्लॉग नहीं चलने वाले है अगर ब्लॉगिंग पैसा कमाना है तब मेहनत करनी होगी और एक बेहतरीन ब्लॉग बनाना होगा तब इसमे सफलता हासिल कर सकते है।
क्या एआई ब्लॉग को टेकोवर या रिप्लेस कर देगा?
AI ब्लॉगिंग को खत्म कर देगा, ऐसा काफी सारे लोगों को लगता है लेकिन यह सच नहीं है क्योंकि एक ब्लॉग इंसानो द्वारा लिखा गया होता है जिसमे की ईमोशन, क्रिएटीविटी और अनुभव जैसी शामिल होती है और ब्लॉग पढ़ने वाला भी एक इंसान होता है जिससे की ब्लॉग को पाठक समझ पाता है जो की एक एआई टूल देने मे सक्षम नहीं है।
उदाहरण से समझे जैसे की आज एआई वीडियोज भी यूट्यूब पर बन रहे है और क्या इसकी वजह से लोगों ने इंसानो द्वारा बनाए गए वीडियोज देखना बंद कर दिया? नहीं, बल्कि अधिकतर उपयोगकर्ता इंसानो द्वारा बनाए गए वीडियोज देखना पसंद करते है क्योंकि उसमे वे सभी चीजे जैसे अनुभव, ईमोशन, इंसानी भावनाए और क्रिएटीविटी शामिल होता है जिससे उपयोगकर्ता को वो सभी चीजे मिल जाती है जिसके लिए वोह उस वीडियो को देखने आया था जो की एक एआई देने मे सक्षम नहीं है।
लेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा की, एआई ने ब्लॉगिंग को एक नए स्तर पर ले गया है अब कम गुणवत्ता वाले ब्लॉग को एआई क्या, सर्च इंजन्स ही रैंक नहीं करता है। ब्लॉगिंग मे एआई टूल का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से करके हम अपने ब्लॉग को आगे बढ़ा सकते और इस बात को ध्यान रखे की एआई इंसानो द्वारा इंटरनेट मे पब्लिश की गई जानकारीयो से ही सीखता है इसी वजह से एआई कभी भी ब्लॉग को टेकोवर या रिप्लेस नहीं कर सकेगा।
समय के साथ ब्लॉगिंग के तरीके बदल रहे है
इस बात मे कोई शक नहीं है की समय के जिस तरह से हर तरह की तकनीकी क्षेत्र मे बदलाव हो रहा है उसी तरह ब्लॉगिंग भी समय के साथ बदल रहा है और आने वाले समय के साथ और बदलता रहेगा और वर्तमान समय मे ब्लॉगिंग करने का तरीका बदल चुका है पहले बैकलिंक और अथॉरिटी किसी साइट की रैंक के लिए सबसे अधिक मायने रखता था।
अब वर्तमान समय मे साइट के ओवरॉल कंटेन्ट गुणवत्ता, साइट की स्पीड जैसी चीजे मायने रखती है एक तरह से अब उपयोगकर्ता को सर्च इंजन सबसे अधिक अहम समझते ही इसीलिए अब ऐसा ब्लॉग्स वर्तमान समय मे चल रहा है जो लगातार उच्च गुणवत्ता वाला कंटेन्ट प्रदान करते है जिससे की उपयोगकर्ता को अपने समस्त सवालों के जवाब मिल पाते है।
इसी वजह से अगर अपने ब्लॉग को खत्म होने से बचाना तब समय के साथ अपने ब्लॉगिंग करने के तरीकों को बदलना होगा।
2025 मे ब्लॉगिंग करना चाहिये या नहीं?
2025 मे ब्लॉगिंग करना चाहिये या नहीं, यह पूरी तरह से आपके ऊपर यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां लगातार सीखने की जरूरत पड़ती है सिर्फ पैसे कमाने के लिए इस ब्लॉगिंग करना चाहते है तब पैसे की कमाई न होने पर आप कुछ ही समय मे बोर हो जाएंगे और ब्लॉगिंग छोड़ देंगे। लेकिन वहीं पर आपको ब्लॉगिंग मे सच मे गहराई से दिलचस्पी और अपने ब्लॉग के जरिए एक उच्च गुणवत्ता वाले कंटेन्ट बनाना चाहते है तब आप ब्लॉगिंग आज भी कर सकते है कुछ टिप्स नीचे दिए गए है जो वर्तमान समय मे ब्लॉगिंग करियर को सफल बनाने मे आपकी मदद कर सकता है –
सिर्फ ब्लॉगर नहीं क्रिएटर बने
अब सिर्फ एक ब्लॉगर बनने से काम नहीं चलेगा बल्कि ब्लॉग के अलावा हमें अपने ब्लॉग के नाम से अलग अलग सोशल मीडिया पेज बनाकर उन पेज पर भी ब्लॉग के साथ साथ वीडियो, इमेज या टेक्स्ट फॉर्मेट मे कंटेन्ट अपलोड करना चाहिये जिससे की ब्लॉग के साथ साथ सोशल मीडिया पेज ग्रो हो और सोशल मीडिया से भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक जाएंगे और इसके साथ साथ आपके ब्लॉग की ब्रांडिंग होगी, जो की आपके ब्लॉग के लॉंगटर्म ग्रोथ के लिए जरूरी है जिससे की ब्लॉगर के साथ साथ आप क्रिएटर बन जाएंगे।
केवल एक ब्लॉग पर निर्भर न हो
वर्तमान समय मे ब्लॉगिंग मे एक ही ब्लॉग होने से थोड़ा रिस्क है क्योंकि ट्रैफिक मे उताड़ चड़ाव हो सकता है जिससे कमाई मे भी असर पड़ सकता है और इसके अलावा किसी वजह से आपका एक ब्लॉग मे परेशानी आ जाती है तब आपके बाकी ब्लॉग चलते रहेंगे और कमाई होती रहेगी और कभी भी पैसों को लेकर इतनी परेशानी नहीं आएगी इसी वजह से एक साथ एक से अधिक ब्लॉग पर काम करे।
एआई का स्मार्ट तरीके से ब्लॉगिंग मे इस्तेमाल करे
एआई से ब्लॉगिंग मे थोड़ा बदलाव तो हुआ है लेकिन इस बात पर गौर करे की ब्लॉगिंग के लिए एआई हमारे काम आ सकता है बड़े बड़े ब्लॉगर अब अपने ब्लॉगिंग मे एआई का इस्तेमाल शुरू कर चुके है इसी वजह से ब्लॉगिंग के लिए चैट जीपीटी, डीपसिक जैसे एआई टूल का इस्तेमाल करे यह कंटेन्ट रिसर्च मे आपकी काफी अधिक मदद कर सकते है इसके अलावा औ भी एआई टूल है जो की ब्लॉगिंग के अलग अलग Aspects मे आपकी मदद कर सकते है।
सर्च इंजन पर निर्भर न हो गूगल डिस्कवर का भी इस्तेमाल करे
सर्च इंजन मे अपडेट्स आते रहते है जिससे प्रत्येक ब्लॉग थोड़ा बहुत कहीं न कहीं प्रभावित होते है जिससे ब्लॉग के ट्रैफिक मे प्रभाव पड़ सकता है इसी वजह से प्रत्येक ब्लॉगर को सर्च इंजन पर निर्भर न होकए हमें गूगल डिस्कवर जैसे बेहतरीन ट्रैफिक के तरीकों को अपनाना होगा, जिसकी वजह से हम अपने ब्लॉग को सफल बना पाएंगे।
निष्कर्ष
ब्लॉगिंग वाकई मे एक बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म या कार्य है जिसने न जाने कितने लोगों की जिंदगी बदली और कई सारे लोगों को अपने जुनून (Passion) को फॉलो करके पैसे और नाम कमाने का मौका दिया है और आज भी दे रहा है ब्लॉगिंग खत्म नहीं हुआ है बल्कि ब्लॉगिंग करने का तरीका बदल है उम्मीद है की आप सभी पाठको को क्या ब्लॉगिंग खत्म हो गई है? इस विषय मे पूरी जानकारी मिल गई होगी।