ब्लॉग या ब्लॉगिंग से कमाई कैसे होती है – पूरी जानकारी

काफी सारे ऐसे लोग है जिन्होंने ब्लॉग या फिर ब्लॉगिंग के बारे मे सुना है या फिर पढ़ा है। जिसके बाद उनके भी मन मे यह ख्याल चलता रहता है की आखिर ब्लॉग से कमाई कैसे होती है? या फिर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए, इत्यादि। तो उन सभी लोगों के लिए आज का यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी लोगों के साथ इसी से जुड़ी समस्त जानकारी साझा करूंगा।

आप सभी को बता दे की Blog या Blogging एक ऐसा कार्य है जो की वर्षों से चला आ रहा है, चाहे गूगल रहे या न रहे, यह हमेशा चलने वाला है जब तक की इंटरनेट चलेगा। इसके तहत ब्लॉगर स्वयं का एक ब्लॉग वेबसाइट बनाते है और उसे अलग अलग सर्च इंजन मे Submit करते है और फिर उस पर उपयोगकर्ताओ के जरूरत अनुसार कंटेन्ट (ब्लॉग पोस्ट) डालना शुरू करते है।

जिसके बाद उपयोगकर्ता जब किसी सर्च इंजन पर किसी विषय के बारे मे जानने हेतु सर्च करते है तब उन्हे उनसे संबंधित ब्लॉग पोस्ट दिखाई देते है जिसके बाद वे ब्लॉग पोस्ट पर आते है और फिर उसके जरिए वे कुछ नया सीखते है और जानते है। तो कुछ इस तरह आसान शब्दों मे ब्लॉग या ब्लॉगिंग काम करता है।

लेकीन इसमे यह सवाल आता है की इससे उपयोगकर्ताओ का मदद तो हो रहा है लेकीन इससे Blogger का क्या फायदा हो रहा है? आखिर ब्लॉगर अपने ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएगा, ऐसे काफी सारे सवाल आपके भी मन मे अभी आ रहे होंगे तो चलिए अब उन्ही सभी सवालों के जवाब एक एक कर के जानना शुरू करते है।

ब्लॉग या ब्लॉगिंग क्या है?

सबसे पहले हम ब्लॉग के बारे मे जानते है तो आप सभी को बता दे की ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट ही होता है लेकीन ब्लॉग वेबसाइट मे रोजाना ब्लॉग पोस्ट Publish किया जाता है और उसे रोजाना अपडेट किया जाता है और एक Dedicate वेबसाइट के साथ ऐसा नहीं होता है। फिलहाल यह ब्लॉग का एक संक्षिप्त Definition था।

अब हम जानते है ब्लॉगिंग के बारे मे, तो ब्लॉगिंग एक तरह का कार्य है जो की एक ब्लॉगर करता है अपने ब्लॉग को सफल बनाने के लिए जैसे ब्लॉग बनाना, ब्लॉग पोस्ट लिखना, कीवर्ड रिसर्च करना, ब्लॉग का SEO करना, ब्लॉग को Monetize करना, अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लोगों की मदद करना इत्यादि। उम्मीद है अब आप ब्लॉगिंग को समझ चुके होंगे।

ब्लॉगिंग से कमाई कैसे होती है?

अब हम आते है अपने मुख्य पॉइंट पे की आखिर ब्लॉगिंग से कमाई कैसे होती है? तो आप मे से काफी सारे लोगों को लगता होगा की ब्लॉगिंग से कमाई नही होती होगी और होती भी होगी तो बहुत ही कम होती होगी, क्योंकि आजकल लोग वीडियोज देखना और उससे सीखना काफी अधिक पसंद करते है लेकीन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

क्योंकि यूट्यूब की अपनी अलग Audience है और ब्लॉग की अपनी अलग Audience है, यूट्यूब पर आपको सभी तरह के Audience मिल जाएंगे लेकीन ब्लॉग के साथ ऐसा नहीं है, ब्लॉग पढ़ने वाले अधिकतर Audience क्रिएटिव और Professional होती है जिस वजह से यहाँ पर ब्लॉग से पैसे कमाने के Multiple विकल्प मौजूद है।

अब हम उन तरीके को एक एक कर के जानते है जिन तरीकों से ब्लॉगिंग मे कमाई होती है या जिससे की एक ब्लॉगर पैसे कमाता है :-

1. Ad Network के माध्यम से.

एक शुरुआती ब्लॉगर अपने ब्लॉगिंग करियर मे पैसा कमाने के लिए सबसे पहले Ad Network का ही इस्तेमाल करता है, क्योंकि इस तरीके से पैसा कमाने के लिए ब्लॉगर को कोई Extra Effort डालने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि इसके तहत ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर किसी लोकप्रिय Advertisement Network जैसे Google AdSense इत्यादि का Approval लेता है।

फिर उसके बाद वह उस Advertisement Network के विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर Place करता है यानि की लगाता है जिसके बाद ब्लॉग पर आने वाले Readers जब ब्लॉग पढ़ रहे होते है तब उन्हे वह विज्ञापन दिखाई देता है जिसके बाद अगर वे उस विज्ञापन मे दिलचस्पी रखते है तब वे उस पर क्लिक करते है जिसके लिए Ad Network ब्लॉगर को पैसे Pay करता है Per क्लिक के हिसाब से, जिससे की ब्लॉगर की कमाई होती है।

यह सबसे सरल तरीका होता है जिससे की ब्लॉगर पैसे कमाता है और एक Fact की बात यह भी है की एक से बढ़कर एक ब्लॉगर इसी से कमाई करते है।

2. Affiliate Sells के माध्यम से.

ब्लॉगिंग हो या यूट्यूब दोनों ही क्षेत्र मे Affiliate Marketing चलता है लेकीन ब्लॉगिंग मे Affiliate Marketing काफी अच्छी है इसके जरिए काफी सारे Pro Bloggers तगड़ी कमाई करते है, इसके तहत ब्लॉगर दरअसल अपने ब्लॉग पर बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट Publish करते है जिसमे की वे अपने Readers को उनके जरूरत के अनुसार Product Suggest करते है।

एवं अपने ब्लॉग पोस्ट पर वे उन Products के Affiliate links भी दे देते है, फिर जब Reader को सच मे उस Product या Service की जरूरत होती है तब वह उस लिंक के माध्यम से उस Product को खरीदता है चूंकि वह ब्लॉगर द्वारा दिए गए Affiliate लिंक से किसी सामान को खरीदता है इस वजह से ब्लॉगर को Product का मालिक Per Sells के हिसाब से कमिशन देता है जिससे ब्लॉगर की कमाई होती है।

3. दूसरे ब्लॉग को Backlink देकर.

जब कोई ब्लॉग धीरे धीरे Grow होने लगता है और उसमे Traffic अच्छा खासा आने लगता है तब काफी सारे अन्य ब्लॉगर उस ब्लॉग से अपने ब्लॉग पर बैकलिंक लेने के लिए उस ब्लॉग के मालिक से संपर्क करते है जिसके लिए ब्लॉग का मालिक दूसरे ब्लॉगर से अपने ब्लॉग के रैंकिंग के हिसाब से पैसे चार्ज करता है जिससे भी एक ब्लॉगर की कमाई होती है।

अन्य ब्लॉग किसी दूसरे ब्लॉग से बैकलिंक इसीलिए लेते है क्योंकि यह प्रक्रिया ऑफ पेज SEO के तहत आता है जिससे की उनके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ती है और उन्हे भी फायदा होता है काफी सारे ब्लॉगर एक बैकलिंक के लिए दूसरे ब्लॉगर से 100$ से 200$ तक का भी Charge लेते है। यह भी काफी अच्छा तरीका है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का।

Bonus – मुझे भी काफी सारे Other Blogs बैकलिंक के लिए Approach करते है लेकीन मुझे यह तरीका सही नहीं लगता है।

4. Sponsored पोस्ट के माध्यम से.

Sponsored पोस्ट भी एक ऐसा जरिया है जिसके जरिए ब्लॉगिंग के क्षेत्र मे या ब्लॉग से पैसा कमाया जाता है, इसके तहत काफी सारे ऐसे Brands होते है जो की लोकप्रिय ब्लॉग के मालिकों को संपर्क करते है और उन्हे उनके ब्लॉग पर अपने Brand के Sponsored पोस्ट को Publish करने के लिए Approach करते है जिसके लिए Brands ब्लॉगर को अच्छा खासा पैसा भी Pay करती है।

यहाँ पर ब्लॉगर को करना कुछ नहीं होता है बस Brand द्वारा दी जा रही पोस्ट को चेक करना होता है और फिर उसे अपने ब्लॉग पर Publish कर देना होता है जिसके लिए Brand उसे उसके ब्लॉग के रैंकिंग, DA PA, Visitors के आधार पर पैसे देती है, काफी सारे ऐसे ब्लॉग है जो की सिर्फ एक Sponsored पोस्ट के लिए Brands से 500$ से 1000$ तक भी चार्ज करते है।

Bonus – मुझे भी काफी सारे Brands ने Offerकिया है Sponsored पोस्ट के लिए जो की Minimum 50$ तक भी Pay कर रहे थे एक Sponsored पोस्ट के लिए, लेकीन मुझे यह इतना अच्छा नहीं लगता है जिस वजह से इस तरह के Offer को मैंने reject कर दिया।

5. अपने खुद के Products को बेचकर.

काफी सारे ऐसे ब्लॉगर है जो की अपने ब्लॉग पर खुद का ही कोई प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर उससे पैसा कमाते है, इसके लिए एक Professional Niche जैसे ब्लॉगिंग, फाइनेन्स इस तरह की ऑडियंस की आवश्यकता होती है, और जो प्रोडक्ट बेच रहे है वह आपके ब्लॉग पर आने वाले Audience से संबंधित होना चाहिए।

यह काफी अच्छा तरीका है जिससे की काफी सारे Pro Bloggers पैसा कमाते है इसमे एक बार Effort देने की जरूरत पड़ती है जिसके बाद Long Terms तक अच्छा खासा पैसा बनता रहता है।

6. खुद के ई बुक बेचकर.

ई बुक एक तरह का डिजिटल बुक होता है जिसे हम ऑनलाइन ही बना सकते है, काफी सारे Blogs खुद का ई बुक बनाकर उसे अपने ब्लॉग के माध्यम से अपने Readers को कम से कम दाम मे बेचते है और जिससे की उनकी कमाई होती है इसमे इतना अधिक मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

काफी सारे Blogs ई बुक्स बेचकर अच्छी खासी कमाई करते है क्योंकि ई बुक बनाना काफी आसान है इसे कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से बना सकता है इसके लिए इतनी अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

7. ब्लॉग को बेचकर.

ब्लॉगिंग एक तरह का डिजिटल Asset है जिससे की हम अंत तक पैसे कमा सकते है, अगर आपने काफी समय अपने ब्लॉग पर कार्य कर लिया है और उस पर आगे कार्य नहीं करना चाहते है तब उसे बेच भी सकते है जिसके लिए ब्लॉग की रैंकिंग के हिसाब से काफी अच्छी कीमत मिल जाएगी।

काफी सारे ब्लॉगर अपने किसी ब्लॉग पर काम करने के बाद उसे बेच भी देते है, ब्लॉग बेचे के लिए Flippa जैसी वेबसाइट काफी लोकप्रिय है जहां पर आप अपनी वेबसाइट को बेच सकते है और एक नया वेबसाइट खरीद भी सकते है।

ब्लॉग या ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते है?

काफी सारे लोगों के मन मे यह सवाल होता है की ब्लॉग या ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते है? तो आप सभी को बता दे की किसी ब्लॉग या ब्लॉगिंग कितना पैसा मिलेगा यह आपके ब्लॉग पर कितने Page Views आ रहे है, ब्लॉग का Niche क्या है, ब्लॉग पर पोस्ट किस भाषा मे लिखा गया है इन सब के ऊपर निर्भर होता है।

अगर आपके ब्लॉग पर रोज 1000 Page Views आते है और आपके ब्लॉग का Niche Finance है एवं आपके ब्लॉग के सभी पोस्ट हिन्दी मे भी लिखे है तब भी आपके ब्लॉग से Google AdSense के माध्यम से बड़ी ही आसानी से 7 से 10 डॉलर तक की कमाई दिन की हो जाएगी और इसे और अधिक बढ़ाना चाहते है तब आप इसके लिए और भी कई सारे तरीकों को अपना सकते है।

कई सारे ऐसे सफल ब्लॉगर है जो की ब्लॉगिंग से या अपने ब्लॉग से महीने का लाखों रुपये कमाते है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते है?

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है, यह बिल्कुल एक व्यवसाय के जैसा है।

ब्लॉग पर 1000 Page Views पर कितना पैसा मिलता है?

यह ब्लॉग के Niche और ब्लॉग पर Traffic कहा से आ रहा है इसके ऊपर निर्भर होता है, हम एक हिन्दी Technology ब्लॉग 1000 Page Views पर आराम से 4 से 5 डॉलर कमा सकते है।

क्या ब्लॉग से हम लाखों कमा सकते है?

जी हाँ हम ब्लॉग से लाखों भी कमा सकते है एवं कई सारे ब्लॉगर पहले ही कमा रहे है।

निष्कर्ष

मैं आप सभी को आसान शब्दों मे यह बता दूँ की ब्लॉगिंग एक तरह का व्यवसाय है जिसमे पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है, आपका ब्लॉग सफल होगा या असफल या आपके ऊपर निर्भर है। अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ ब्लॉगिंग से कमाई के बारे मे मतलब ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के समस्त तरीकों से के बारे मे विस्तार से जानकारी साझा कर दिया है।

उम्मीद है की आज के इस आर्टिकल को पढ़कर आप सभी ने काफी कुछ नया सीखा होगा एवं Blogging Se Kamai Kaise Hoti Hain, इसके बारे मे भी विस्तार से जान लिया होगा और अगर आपका कोई सवाल अभी भी रह गया है तो उसे नीचे Comment मे बेहिचक हमसे पूछ सकते है।

Leave a Comment