आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि Banned व्हाट्सएप अकाउंट को Unbanned कैसे करे? आज के समय में करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इस एप की सहायता से यूजर अपने नजदीकी रिश्तेदारों या दोस्तों को मैसेज, वॉइस कॉल या वीडियो चैट करके बड़ी ही आसानी से संपर्क कर सकते हैं, व्हाट्सएप पर यूजर्स की संख्या अधिक होने के कारण कंपनी आए दिन नए-नए Rules and Regulations बनाती रहती है।
अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसका WhatsApp Account Ban कर दिया जाता है, आपको बता दें कि कुछ समय पहले इजरायल की कंपनी NSO Group के कुछ हैकर्स ने 1400 से भी ज्यादा WhatsApp Accounts को हैक कर लिया था, जिसमें 121 व्हाट्सएप अकाउंट भारतीय यूजर्स के भी थे, उसके बाद से ही WhatsApp ने अपनी सिक्योरिटी को और अधिक मजबूत किया है।
ऐसे में अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर हैं तो आपको ‘व्हाट्सएप बैन हो गया कैसे चालू करे‘ इसके बारे में जानना बहुत आवश्यक है, ताकि भविष्य में अगर आपका WhatsApp Account Ban हो जाए तो आप इस आर्टिकल में बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से अपने व्हाट्सएप अकाउंट को Unban कर सकें, तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को जल्द से जल्द शुरू करते हैं।
WhatsApp Account Ban क्यों होता है?
अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो हमें पूरा यकीन है कि आप WhatsApp का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, अगर आप WhatsApp की Terms and Conditions को फॉलो करके इस एप का इस्तेमाल करेंगे तो आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, और अगर आप थोड़ी बहुत भी गलती करते हुए पकड़े जाते हैं तो WhatsApp की तरफ से आपके अकाउंट को तुरंत Ban कर दिया जाता है।
WhatsApp Account Ban करने के पीछे बहुत सारे कारण हो सकते हैं लेकिन प्रमुख कारणों की बात करें जिनकी वजह से यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट अधिक संख्या में बैन होते हैं वह कुछ इस प्रकार हैं-
- WhatsApp Account Ban होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण है थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करना, अगर आप FM WhatsApp, GB WhatsApp, OG WhatsApp, WhatsApp Plus आदि इस्तेमाल करेंगे तो आपका WhatsApp Account Ban होने में अधिक समय नहीं लगेगा।
- अगर आप एक समय में अधिक लोगों को ब्लॉक कर देते हैं या एक समय में अधिक लोग आपके अकाउंट को ब्लॉक कर देते हैं, तो व्हाट्सएप की तरफ से आपके अकाउंट को बैन कर दिया जाता है।
- अगर आप एक ही मैसेज को एक समय में कई लोगों के पास भेजते हैं तो भी आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन किया जा सकता है।
- अगर अधिक मात्रा में लोगों ने आपके अकाउंट को रिपोर्ट किया है तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट निश्चित तौर पर बैन किया जाएगा।
- अगर आपने अश्लील फोटो या वीडियो को कई बार फॉरवर्ड किया है तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन किया जा सकता है।
- मान लीजिए किसी व्यक्ति ने आपके नंबर को सेव नहीं कर रखा है क्योंकि वह व्यक्ति आपको नहीं जानता है, और ऐसे में अगर आप उसके पास बार-बार मैसेज करेंगे तो आपके व्हाट्सएप अकाउंट पर बैन होने की संभावना बढ़ जाती है।
- अगर आपने कोई व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है और उसमें बहुत सारे अनजान लोगों को एड किया है तो भी आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन किया जा सकता है।
- अगर आप WhatsApp की Terms and Conditions को फॉलो नहीं करते हैं, तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन कर दिया जाता है, व्हाट्सएप की टर्म्स एंड कंडीशंस को पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
- अगर आप कई बार अलग-अलग डिवाइस में WhatsApp Account Login करते हैं, तो कंपनी
आपके अकाउंट को फर्जी मानकर बैन लगा देती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपका WhatsApp Account Ban होने के बाद आपने जितने भी डिवाइस में अपने अकाउंट को लॉगिन कर रखा था उन सब में आपका WhatsApp Account ऑटोमैटिक Log Out हो जाएगा, जब तक आपके व्हाट्सएप अकाउंट को Unban नहीं कर दिया जाता तब तक आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट में Login नहीं कर पाएंगे और आपको केवल Error देखने को मिलेगा।
Banned व्हाट्सएप अकाउंट को Unbanned कैसे करे?
आज के समय में WhatsApp सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली एप्स में से है, इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 5 बिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और 4.1 स्टार की रेटिंग मिली हुई है जो कि बहुत ही अच्छी रेटिंग मानी जाती है।
इसकी लोकप्रियता के पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि व्हाट्सएप का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है, और यहां पर आपको टाइम टू टाइम नए-नए फीचर्स के अपडेट भी देखने को मिलते हैं, कुछ लोग इन फीचर्स का गलत उपयोग करने लगते हैं लेकिन वह व्हाट्सएप की नजर से बच नहीं पाते और WhatsApp इन लोगों का अकाउंट बैन कर देता है।
व्हाट्सएप अकाउंट बैन होने के बाद आपका अकाउंट जिन डिवाइस में Login था उनमें ऑटोमैटिक Log Out हो जाता है, व्हाट्सएप इसकी जानकारी आपको ‘Your Number Is Banned’ मैसेज के जरिए भेज देता है, लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि Whatsapp कई बार Fake Accounts को बैन करने के साथ-साथ उन अकाउंट्स को भी बैन कर देता है जिन पर केवल शक हो।
अगर WhatsApp ने आपका अकाउंट बैन कर दिया है तो आपके अकाउंट को रिकवर करने की संभावना बनी रहती है, हालांकि इसके लिए आपको एक खास प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता है जिसके बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से बता दिया है, WhatsApp Account को Unban करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-
Step 1
सबसे पहले आपको अपनी WhatsApp एप्लीकेशन को Open कर लेना है, उसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने एक मैसेज प्रदर्शित होगा “This account can not use WhatsApp”, आपको इस मैसेज का स्क्रीनशॉट ले लेना है ताकि आप आगे की प्रक्रिया में WhatsApp को इस फोटो के जरिए अपने Banned Account के बारे में बता सकें, उसके बाद आपको ‘Register new number’ के विकल्प को सिलेक्ट कर लेना है।
Step 2
जिसके बाद ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको ‘Agree and continue’ वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Step 3
अब आपको वह मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जिस पर आप व्हाट्सएप अकाउंट बनाना चाहते हैं, लेकिन आपको मोबाइल नंबर दर्ज नहीं करना बल्कि आपको ऊपर दाईं तरफ दिखाई दे रहे ‘तीन बिन्दु’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 3
थ्री डॉट्स के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Help का नया विकल्प आएगा, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।
Step 4
Help के ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, अब आपको ‘This doesn’t answer my question’ के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Step 5
अब आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लेकर जो भी समस्या आ रही है उसे विस्तार से दर्ज करना होगा, उदाहरण के लिए आप “I always follow your terms and conditions, but my number is banned from using WhatsApp, please solve this problem as soon as possible.
My number = +911234567890
My email = abcgmail.com” लिखें और चाहें तो शुरुआत में लिए गए “This account can not use whatsapp” पेज का स्क्रीनशॉट भी लगा सकते हैं, अब आपको ‘Next’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 6
अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आपको फिर से ‘This doesn’t answer my question’ के विकल्प को सिलेक्ट कर लेना है।
Step 7
उसके बाद व्हाट्सएप आपको सीधे Gmail App पर ले जाएगा जहां आपने व्हाट्सएप अकाउंट बनाते समय जिस ईमेल का प्रयोग किया था उसके जरिए आपको WhatsApp के पास ईमेल भेजना है, इस ईमेल में आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लेकर आ रही प्रोब्लम को विस्तार में बताना है, और फिर आपको ईमेल Send के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 8
उसके बाद आपके Whatsapp Account की प्रोब्लम को व्हाट्सएप के द्वारा चेक किया जाएगा, अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट गलत कारण से बैन हुआ है तो इसकी जानकारी आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई ईमेल पर भेज दी जाएगी।
Step 9
अब आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुलेगा जहां आपको WhatsApp Account से Banned नंबर को दर्ज करके Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 10
उसके बाद अगर आपके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप बैन हटा देता है तो आपका नंबर लॉगिन हो जाएगा, और अगर बैन नहीं हटता है तो फिर से “This account can not use WhatsApp” लिखा मैसेज आ जाएगा, लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि WhatsApp आपके अकाउंट को रिव्यू करके कुछ समय बाद Ban हटा देता है।
WhatsApp Account Unban करने का सबसे आसान तरीका
WhatsApp Account को Unban करने का एक आसान तरीका है जिसे की अपनाकर हम अपने व्हाट्सप्प अकाउंट को Unban भी कर सकते है जो की कुछ इस प्रकार है :-
Step 1
सबसे पहले आपको WhatsApp की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है, इसके लिए आप सीधे यहां क्लिक भी कर सकते हैं।
Step 2
उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा जहां आपको ऊपर बाईं तरफ दिखाई दे रहे तीन बिन्दु पर क्लिक कर देना है।
Step 3
थ्री डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे लेकिन आपको Help Center के विकल्प को सिलेक्ट करना होगा।
Step 4
Help Center के विकल्प को सिलेक्ट करने के बाद फिर से आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे, लेकिन आपको ‘About Temporarily Banned Accounts’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 5
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, आपको इस पेज को स्क्रॉल डाउन करके No के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपसे No पर क्लिक करने का कारण पूछा जाएगा, आपको ‘The solution doesn’t work’ के ऊपर क्लिक करके कारण बता देना है।
Step 6
कारण में आपको “Without any reason my WhatsApp number is banned, please review my account and unban it as soon as possible. Thank You.
WhatsApp Team.
My Number = +911234567890
My Email ID = ab**@gmail.com” लिख देना है, उसके बाद आपको ‘Submit’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 7
Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आएगा, जहां आपको WhatsApp Account को Unban करने की रिक्वेस्ट के बाद Thanks का मैसेज दिखाई देगा।
Step 8
इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से व्हाट्सएप अकाउंट को अनबैन करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं, अप्लाई करने के 24 घंटे के अंदर-अंदर आपको व्हाट्सएप की तरफ से मैसेज आ जाएगा कि आपके व्हाट्सएप अकाउंट से बैन हटेगा या नहीं, आमतौर पर रिक्वेस्ट करने के बाद व्हाट्सएप के द्वारा बैन हटा दिया जाता है, लेकिन कभी-कभी इसमें अधिक समय भी लग जाता है।
WhatsApp Account Ban से बचने के टिप्स
अगर आपने सिर्फ मार्केटिंग के लिए WhatsApp Account बनाया है तो आपको व्हाट्सएप का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए, क्योंकि व्हाट्सएप के द्वारा सबसे ज्यादा मार्केटिंग करने वालों के नंबर पर ही बैन लगाया जाता है।
और अगर आपने मार्केटिंग के लिए व्हाट्सएप अकाउंट नहीं भी बनाया है तो भी आपको WhatsApp Account Unban Process के बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
हो सकता है कि आने वाले समय में किसी कारण आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन हो जाए, ऐसे में आपको हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रखना चाहिए, अगर आप निम्नलिखित टिप्स फॉलो करेंगे तो आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन नहीं किया जाएगा-
1. Fast Marketing करने से बचें
आपको व्हाट्सएप इस्तेमाल करते समय फास्ट मार्केटिंग से बचना चाहिए, अगर आप एक समय में किसी ग्रुप या व्यक्ति के पास अधिक मात्रा में मैसेज भेजेंगे तो व्हाट्सएप इसे Spam समझने लगता है, और उसके बाद निश्चित तौर पर आपका Whatsapp Account Ban कर दिया जाएगा।
ऐसे में आपको एक मैसेज को 3 से अधिक लोगों के पास नहीं भेजना चाहिए, और अगर आपको किसी कारण यह मैसेज ज्यादा लोगों तक भेजना अनिवार्य है तो आपको 3 लोगों को मैसेज भेजने या फॉरवर्ड करने के बाद बीच-बीच में 20 सेकंड का गैप जरूर लेना है, आप चाहें तो एक ब्रॉडकास्ट बनाकर सभी लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं।
2. Profile Set Up अवश्य करें
सबसे पहले तो आपको मार्केटिंग करने के लिए एक नया नंबर लेना होगा, और नंबर लेने के तुरंत बाद आपको मार्केटिंग नहीं करनी है, ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं और फिर व्हाट्सएप अकाउंट बैन होने के बाद रोते रहते हैं, लेकिन आप इससे बड़ी ही आसानी से बच सकते हैं।
आपको अपनी प्रोफाइल सेट अप करके सभी महत्वपूर्ण चीजों को Fill Up कर देना है, आप चाहें तो Status भी लगा सकते हैं, और साथ ही में इस नंबर पर आपको अपने 4-5 लोगों का नंबर सेव कर लेना है, आप चाहें तो उनसे चैट भी कर सकते हैं, इससे आपका व्हाट्सएप अकाउंट Legit (असली) लगेगा।
चूंकि आपने एक नया नंबर लिया है, ऐसे में आपको इस नंबर पर लगभग एक हफ्ते तक मार्केटिंग नहीं करनी है, आपको कुछ समय तक इस नंबर पर सामान्य तरीके से व्हाट्सएप चलाना है ताकि व्हाट्सएप इस अकाउंट को नॉर्मल समझें, उसके बाद आप मार्केटिंग करना शुरू कर सकते हैं।
3. Temporary नंबर का इस्तेमाल कीजिए
आपको व्हाट्सएप पर कभी भी अपने पर्सनल नंबर के जरिए मार्केटिंग नहीं करनी चाहिए, चूंकि फास्ट मार्केटिंग में आपको एक समय में बहुत सारे मैसेज भेजने पड़ते हैं, तो ऐसे में आपको इस काम के लिए एक Temporary नंबर ले लेना है, इससे अगर कभी मार्केटिंग करते समय आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन हो जाता है तो भी आपका पर्सनल नंबर पूरी तरह से बचा रहेगा।
4. Multiple Numbers के जरिए मार्केटिंग करें
जैसा कि हमने आपको बताया कि फास्ट मार्केटिंग के लिए आपको अपना पर्सनल नंबर इस्तेमाल नहीं करना है, इसके लिए 1 से अधिक Temporary नंबर्स लेने होंगे, आप Temporary Number से भी एक समय में फास्ट मार्केटिंग यानी बहुत सारे मैसेज नहीं भेज पाएंगे, और अगर आप ऐसा करते हैं तो कभी न कभी आपके Temporary नंबर पर चल रहा व्हाट्सएप अकाउंट भी अवश्य बैन होगा।
इसलिए आपको पहले से ही बहुत सारे Temporary Numbers का इंतजाम कर लेना है, इस प्रकार आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन होने के बाद भी आपका काम नहीं रुकेगा, आपको सिर्फ इस बात का ध्यान रखना है कि आपको मार्केटिंग के काम में अपने पर्सनल नंबर का इस्तेमाल नहीं करना है।
5. Sender List में नंबर जोड़ें
अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर मार्केटिंग करते समय आपके पास जो Numbers List आती है, उसमे ज्यादातर लोग वह होते हैं जिन्हें आप जानते नहीं हैं, ऐसे में आपको उस लिस्ट में कुछ ऐसे लोगों को जोड़ना होगा जिन्हें आप अच्छी तरह से जानते हैं, यह नंबर आपके दोस्त या रिश्तेदारों किन्हीं का भी हो सकता है, इससे Whatsapp आपके अकाउंट पर शक नहीं करेगा और आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन होने की संभावना भी कम हो जाएगी।
निष्कर्ष
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको ‘WhatsApp Account Ko Unban कैसे करे‘ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आपने इस आर्टिकल को आखिर तक ध्यान से पढ़ा है तो हमे पूरा यकीन है कि आपको WhatsApp Account Unban Process के बारे में जानने के लिए किसी अन्य आर्टिकल में नहीं जाना पड़ेगा।
अगर आपका कोई सवाल बाकी रह गया है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का रिप्लाई जल्द से जल्द करेंगे, और अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करना बिल्कुल न भूलें, ताकि आपके दोस्तों में जिसका भी व्हाट्सएप अकाउंट बैन हुआ है वह इस आर्टिकल को पढ़कर उसे रिकवर कर ले।
मेरा वाट्सएप अकाउंट बैन हो गया है प्लीज़ मेरा अकाउंट ओपन करे
आर्टिकल मे बताए गये तरीकों को अपनाए –
Hii sir my whatsapp namber has been banned please unbnned my whatsapp
Dear sir my mobile number 8767518088 has been banned from using whatsapp please unban my number thank you 🙏🙏🙏
Try Mentioned Methods.