आज हम सभी के पास खुद का एक बैंक अकाउंट तो होता ही है क्योंकि यह हम सभी के बाकी जरूरतों की तरह ही एक जरूरत बन चुका है। बैंक अकाउंट के जरिए हम कई सारे लेनदेन करते है और इन्ही सभी लेनदेन के रिकार्ड को देखने के लिए हमें अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने की आवश्यकता पड़ती है आज हम इस लेख मे बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले? यहीं जानने वाले है।
वर्तमान का समय ऐसा हो चुका है की हम मोबाइल फोन पर ही अपने बैंक अकाउंट के कई सारे लेनदेन को कर सकते है किसी को पैसे भेजना है या फिर पैसे Receive करना है सभी तरह की चीजे हम कर पा रहे है ऐसे मे हमें कभी कभी हमारे बैंक मे मौजूद पैसों का हिसाब गड़बड़ा जाता है की कब हमने कितने पैसे खर्च किए है या निकाले है ऐसे समय मे हम अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते है।
दरअसल बैंक खाते के स्टेटमेंट मे बैंक खाते के लेनदेन से जुड़ी समस्त लेनदेन मौजूद होती है जैसे खाते मे से कब किस समय कितना पैसा निकाला गया था, किस समय कितना पैसा खाते मे Credit हुआ था इत्यादि जिसे देखकर हम अपने खाते के लेनदेन संबंधित समस्त जानकारी को प्राप्त कर सकते है और अपने पैसों के हिसाब किताब को वापिस से सही कर सकते है।
लेकीन दिक्कत यह है की काफी सारे लोगो को अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालना नहीं आता है तो आप सभी को बता दे की कई सारे तरीके है जिससे हम अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते है यहाँ तक की हम घर बैठे मोबाइल से भी अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते है तो चलिए घर बैठे ऑनलाइन बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? इसके बारे मे विस्तार से बताता हूँ।
बैंक स्टेटमेंट क्या है?
Bank Statement को हिन्दी भाषा मे खाता विवरण कहा जाता है दरअसल यह बैंक द्वारा जारी क्या जाने वाला एक दस्तावेज होता है जिसमे की एक निश्चित समय मे किसी खाते मे की गई गतिविधियों या लेनदेन से समबंधित समस्त जानकारी मौजूद होती है जैसे खाते मे कब कितना पैसा Debit हुआ, खाते मे कब कितना पैसा Credit हुआ इत्यादि इसमे बैंक खाते से पैसों की गई लेनदेन के विषय मे जानकारी मौजूद होती है।
बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
हम सभी अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट बड़ी ही आसानी से कई सारे तरीकों की मदद से निकाल सकते है अगर आपके आस पास मे आपके बैंक की शाखा मौजूद है तब वहाँ पर भी जा सकते है और बेझिझक अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवा सकते है इसके अलावा अगर आप कहीं पर जाना नहीं चाहते है तब आप घर पर भी आराम से बैठकर अपने खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते है वह सिर्फ मोबाइल से।
तो चलिए फिर अब हम उन सभी तरीकों को एक एक कर के जानते है जिसकी सहायता से हम बड़ी ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है –
1. बैंक की शाखा जाकर अपने खाते का स्टेटमेंट निकालिए.
हम सभी जब अपना खाता किसी बैंक मे खुलवाते है तब इसके लिए हमें उस बैंक के किसी नजदीकी शाखा मे जाना पड़ता है जहां पर हम बैंक के अधिकारी से अपना खाता खुलवाते है तो आप सभी को बता दे की हम अपने बैंक की शाखा मे जाकर भी अपने का स्टेटमेंट निकाल सकते है इसके लिए सर्वप्रथम अपने नजदीकी बैंक की शाखा मे जाइए वहाँ पर किसी अधिकारी को अपने खाते का स्टेटमेंट निकालने के लिए निवेदन कीजिए।
जिसके बाद वह अधिकारी आपसे पूछेगा की कितने समय अवधि का स्टेटमेंट निकालना है जैसे 1 वर्ष, 5 महीने इत्यादि जिसके बाद आपके अकाउंट नंबर के जरिए आपके खाते का स्टेटमेंट निकालकर एक सादे पत्ते पर दे देगा, इस तरह बिना किसी झंझट के आप अपने खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते है।
2. ATM मशीन के द्वारा अपने खाते का स्टेटमेंट निकालिए.
ATM मशीन का उपयोग हम आमतौर पर या तो पैसा निकालने के लिए करते है या फिर हम अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए इसका उपयोग करते है लेकीन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की हम ATM मशीन के द्वारा अपने बैंक के खाते का स्टेटमेंट भी निकाल सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कीजिए –
- ATM मशीन के द्वारा अपने खाते का स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले नजदीकी किसी मशीन मे जाइए।
- उसके बाद उस ATM मशीन मे अपने खाते का ATM कार्ड डालिए।
- फिर भाषा का चयन कीजिए, उसके बाद कुछ विकल्प आ जाएंगे जिसमे से Statement का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- जिसके बाद Mini Statement और Full Statement का विकल्प मिलेगा जिसमे से अपने अनुसार किसी एक पर क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद अपना Account Type चयन कीजिए।
- फिर अपने ATM कार्ड का पिन दर्ज कीजिए और Confirm पर क्लिक कर दीजिए।
- जिसके बाद कुछ ही समय मे आपके खाते के Statement का Slip ATM मशीन से निकाल जाएगा।
3. कस्टमर केयर को कॉल करके अपने खाते का Statement निकालिए.
अगर आप बिना कहीं पर जाए घर बैठे ही मोबाइल पर अपने खाते का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तब इसका सबसे सरल और सुलभ तरीका यह है की आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर अपने खाते से पंजीकृत मोबाइल नंबर के द्वारा कॉल कर सकते है जिसके बाद कॉल पर आपको कई सारे विकल्प दिए जाएंगे जिसमे से आप अपने खाते के पूर्व के 5 लेनदेन मोबाइल पर ही जान सकते है। यह एक तरह से Mini स्टेटमेंट होता है जो की मोबाइल पर ही दिया जाता है।
मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
वर्तमान समय मे हम मोबाइल के जरिए ही बैंक मे होने वाले कई सारे कार्यों को कर सकते है ऐसे मे अगर आप अपने बैंक के खाते का स्टेटमेंट निकालना चाहते है तब यह आप अपने मोबाइल के द्वारा ही आप अपने खाते का Statement निकाल सकते है क्योंकि आजकल सभी बैंक अपने खाताधारकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान कर रही है जिसके द्वारा हम अपने खाते के स्टेटमेंट को निकाल सकते है।
Step 1. सबसे पहले अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप जैसे SBI बैंक का Yono SBI Lite, PNB का PNB Mpaasbook इत्यादि को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अपने फोन पर इंस्टॉल कर लीजिए।
Step 2. उसके बाद अब आपको उस ऐप मे लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से समबंधित जानकारी दर्ज कर देनी है।
Step 3. फिर आप अपने मोबाइल नंबर को OTP के द्वारा Verify कर ले और अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप के लिए एक Mpin सेट कर ले।
Step 4. जिसके बाद आप उस ऐप को दोबारा ओपन कीजिए और फिर Mpin दर्ज कीजिए जिसके बाद वह ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।
Step 5. अब आपको अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप मे Statements के विकल्प को ढूँढना है और उस पर क्लिक कर देना है हो सकता है की Mini और Full Statement का दो विकल्प मिले जिसमे से अपने अनुसार किसी एक पर क्लिक करे।
Step 6. अब खाते का Statement आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा और Download का भी एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर के आप अपने मोबाइल का E Statement पीडीएफ़ फाइल के रूप मे अपने फोन मे सेव कर सकते है।
नोट : पीडीएफ़ मे पासवर्ड लगा हो सकता है अगर पासवर्ड लगा है तब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के E Statement मे पासवर्ड खाताधारक के जन्म तारीख के शुरुआत के 4 अंक और उसके मोबाइल नंबर के अंतिम का चार नंबर होता है इसी तरह अगर आपके बैंक के E Statement मे पासवर्ड लगा है तब आप उसका पासवर्ड ऑनलाइन देख सकते है।
निष्कर्ष
हम सभी को अपने बैंक के खाते का स्टेटमेंट समय समय पर निकालना चाहिये और अपने खाते मे की गई लेनदेन की सभी गतिविधयो को जरूर से ही जाँचना चाहिये क्योंकि इससे हमें अपने खाते मे मौजूद राशि के लेनदेन का पता लगा पाता है और साथ अगर आपके खाते से कोई अवैध लेनदेन करता है तब इसकी भी जानकारी आपको मिलेगी ऐसे मे हम सभी के लिए किसी भी बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? इसके बारे मे जानना काफी आवश्यक था।
उम्मीद है की आज का लेख आप सभी पाठको के लिए काफी मददगार रहा होगा जिसको की पढ़कर आप सभी ने मोबाइल से ही अपने बैंक के खाते का स्टेटमेंट निकालना बारीकी से सिख लिया होगा और कोई सवाल या सुझाव अभी भी आपके दिमाग मे रह गया है तब उसे आप बेझिझक नीचे Comment मे लिख सकते है अब अंत मे यहीं निवेदन है की इस लेख को अवश्य ही Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा कीजिएगा।