ATM कार्ड कैसे बनाये – घर बैठे नया एटीएम कार्ड कैसे बनाये

अक्सर हम देखते है की बैंको मे काफी लंबी लाइन लगी होती है ऐसे मे जब हमें कभी Emergency मे बैंक से पैसों को निकलवाने की जरूरत पड़ती है तब हमें बैंक मे लाइन लगाना पड़ता है जिसमे वाकई मे काफी अधिक समय लगता है ऐसे मे हमारे पास ATM कार्ड है तब हम तुरंत ATM मशीन से पैसे को निकाल सकते है इसके अलावा इसके अनेक फायदे है एवं आज का यह आर्टिकल इसी पर आधारित है।

बहुत सारे लोग यह जानना चाहते है की ATM कार्ड कैसे बनाये? क्योंकि सभी लोगों को यह पता है की हमारे जीवन मे किसी भी वक्त हमें इसकी जरूरत पड़ सकती है इसी वजह से काफी सारे लोग यह सवाल एवं इससे संबंधित सवाल सर्च कर रहे है ताकि उन्हे एक अच्छी जानकारी मिल पाए और वे भी खुद का एक ATM कार्ड बनवा पाए।

इसलिए हमने आज का यह आर्टिकल लिखने का चयन किया जिसमे हम आप सभी के साथ इससे समबंधित समस्त जानकारी को विस्तार साझा करने वाले है, आपको यह भी बता दे की कई सारे ऐसे भी लोग है जो दिन भर अपने काम मे व्यस्त रहते है जिसकी वजह से बैंक पर भी जा नहीं सकते है इसलिए आज इस लेख के जरिए हम घर बैठे ऑनलाइन नया ATM कार्ड कैसे बनाये? इसी के बारे मे जानेंगे।

आपको बता दे की अगर आपको ATM कार्ड के विषय मे जानकारी नहीं है तब आप “ATM कार्ड क्या है” इस पर क्लिक करे। तो चलिए अब हम ज्यादा देरी न करते हुए इसके बारे मे विस्तार से जानने और इस लेख के माध्यम से कुछ नया सीखने की शुरुआत करते है।

ATM कार्ड क्यों बनवाए?

अगर हम देखे तो एटीएम कार्ड कैसे बनवाए या बनाये? यह जानने से पहले हमें ATM कार्ड क्यों बनवाए? यह भी जानना चाहिए। तो आपको बता दे की अक्सर अपने देखा होगा जब भी हमें पैसों की आवश्यकता होती है तब हम अपने बैंक अकाउंट के पैसों को निकालने के लिए बैंक मे जाना पड़ता है एवं अक्सर बैंको मे काफी लंबी लाइन लगी होती है

इससे हमारा काफी अधिक समय बर्बाद होता है और कभी Emergency मे मे तुरंत पैसों को आवश्यकता पड़ जाती है तब ऐसे समय मे बैंक अकाउंट मे जमा पैसों को तुरंत नहीं निकाल सकते है। इसी परिस्थिति अगर हमारे पास एटीएम कार्ड है तब हम कभी भी और किसी समय भी अपने बैंक अकाउंट मे जमा पैसों को निकाल सकते है और अपने जरूरी से जरूरी कार्य को कर सकते है।

एटीएम कार्ड इसीलिए बनवाना चाहिए क्योंकि अगर हमारे पास एटीएम कार्ड है तब हम अपने बैंक के पैसों को कभी भी और कहीं भी निकाल सकते है एवं एटीएम कार्ड का उपयोग करके हम ऑनलाइन सभी प्रकार के खरीदरारी भी कर सकते है।

ATM कार्ड बनवाने के लिए कितना पैसा लगता है?

आपको बता दे की एटीएम कार्ड बैंक की तरफ से अकाउंट होल्डर को दिया जाने वाला फ्री सेवा है, मतलब हमे एटीएम कार्ड बनवाने के लिए एक रुपये भी किसी को देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसे हम फ्री मे बनवा सकते ही लेकिन इस बात पर ध्यान दे की ATM डेबिट कार्ड बनवाने के बाद 100 से 200 रुपये प्रत्येक वर्ष मे एक बार Pay करना होगा जो की बैंक खुद से ही आपके अकाउंट से Debit कर लेती है।

एवं आप जब महीने मे एटीएम उपयोग के Maximum लिमिट को पार करते है तब आपके प्रत्येक लेनदेन पर बैंक अकाउंट से 21 रुपये Debit कर दिया जाता है। इस बात पर भी ध्यान दे की कुछ ऐसे प्रकार के एटीएम कार्ड्स भी होते है जिन्हे बनवाने के लिए पैसे देने पड़ते है।

ATM कार्ड कैसे बनाये?

अगर हम ATM कार्ड की बात करे तो बहुत ही कम ऐसे बैंक है जो की Debit ATM कार्ड न देकर सिर्फ ATM कार्ड अपने यूजर Account Holder को देती है और ATM कार्ड का इस्तेमाल हम सिर्फ और सिर्फ ATM मशीन पर ही कर सकते है इसलिए ज्यादातर बैंक Debit कार्ड अपने Account Holders को देती है क्योंकि इससे हम ATM मशीन से तो पैसा निकाल ही सकते है बल्कि अन्य पेमेंट गेटवे पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

इसलिए इस बात पर ध्यान दे की अगर आप अपना ATM कार्ड बनवाना चाहते है तब Debit ATM कार्ड ही बनवाए क्योंकि यह भी एक प्रकार का ATM कार्ड ही है लेकिन यह साथ मे डेबिट कार्ड भी है इसलिए इसका उपयोग करके आप अपने बैंक अकाउंट मे मौजूद पैसों को ATM मशीन के अलावा अन्य स्थानों से भी निकाल सकते है एवं साथ मे इसका उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त भी कर सकते है।

तो चलिए अब हम अपने मुख्य पॉइंट पर आते है की ATM Card Kaise Banaye? तो आपको बता दे की ATM कार्ड को बनवाने के सिर्फ कोई एक ही नहीं बल्कि एक से अधिक तरीके है जिनका उपयोग करके हम अपने बैंक अकाउंट का ATM कार्ड बनवा सकते है, इस आर्टिकल मे हम उन सभी तरीकों के बारे मे एक एक कर के जानेंगे।

1. घर बैठे ऑनलाइन नेटबैकिंग का उपयोग करके ATM कार्ड बनाये

अगर हम इस बात पर गौर करे तो आप पाएंगे की सभी तरह के बैंक नेटबैकिंग की सुविधा प्रदान करती है ऐसे मे अगर आप घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट की सहायता से अपने बैंक अकाउंट का ATM कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए आप इस तरीके को अपना सकते है –

स्टेप 1. अगर आप ऑनलाइन नेटबैकिंग का उपयोग करके ATM कार्ड बनवाना चाहते है तब सर्वप्रथम अपने बैंक के नेटबैकिंग वाले पेज पर जाइए इसके लिए अपने बैंक के नाम के साइड मे Netbanking लिखकर गूगल पर सर्च कीजिए जैसे SBI Netbanking उसके बाद पहले नंबर पर दिखाई देने वाले अपने बैंक के लिंक पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 2. अब आप अपने बैंक के नेटबैकिंग पेज पर पहुँच जाएंगे जहां से आपको एक नेटबँकिंग के लिए User Id और Password बनाना होगा, अगर आप को नेटबैकिंग User Id और Password बनाना नहीं आता है तब आप “नेटबैकिंग से पेमेंट कैसे करे” इस आर्टिकल को पढ़ सकते है इसमे नेटबैंकिंग के लिए User Id और Password कैसे बनाया जाता है इस विषय मे जानकारी दी गई है।

स्टेप 3. अब User Id और Password बनाने के बाद उससे लॉगिन कीजिए जिसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट के नेटबैंकिंग पेज पर पहुँच जाएंगे जहां से आप अपने बैंक अकाउंट को पूरी तरह मैनेज कर सकते है, अब बैंक अकाउंट का ATM कार्ड बनवाने के लिए ऊपर की ओर दिखाई दे रहे “E Service” वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

ATM card apply process

स्टेप 4. अब आपके सामने कई सारे विकल्प आ जाएंगे जिसमे से “ATM card service” पर क्लिक कीजिए, अब आपके सामने और भी कई सारे विकल्प आ जाएंगे जिसमे से “Request ATM/debit card” क्लिक कीजिए, जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे की आपके अकाउंट Details आ जाएगा, जिसमे आपको Select Primary Account मे अपने बैंक अकाउंट को सिलेक्ट कीजिए।

ATM card apply process

स्टेप 5. अब एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे सर्वप्रथम Card Category मे Debit Card को सिलेक्ट कीजिए उसके बाद Name on the card मे वह नाम दर्ज कीजिए जिस नाम से आप अपने ATM कार्ड को बनवाना चाहते है, उसके बाद “Select a type of card” मे कार्ड का एक प्रकार सिलेक्ट कीजिए।

ATM card kaise banvaye process

जैसे की आपको बता दे की अगर आप अपने ATM कार्ड से देश के बाहर लेनदेन करना चाहते है तब Mastercard या Visa को सिलेक्ट कीजिए और अगर आप सिर्फ अपने ही लेनदेन देश मे करना चाहते है तब Rupay को सिलेक्ट कीजिए।

स्टेप 6. कार्ड का Types सिलेक्ट करने के बाद Disclaimer को Accept कीजिए फिर Submit वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद Registered Address और New Address नाम से दो और विकल्प आ जाएगा, जिसमे आपको New Address पर कल्कीक कीजिए और उस पते को दर्ज कीजिए जिस पते पर आप अपने ATM कार्ड को मंगवाना चाहते है उसके बाद नीचे Submit वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

स्टेप 7. अब एक Request ATM/Debit card का एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको OTP या फिर Profile Password के जरिए अपने Request को Validate करने की आवश्यकता होगी इसमे अगर आप OTP के माध्यम से Request को Validate करना चाहते है तब Select a mode मे “Using one time password (OTP) पर क्लिक कीजिए और अगर आप Profile Password के जरिए Validate करना चाहते है तब “Using Profile Password” पर क्लिक कीजिए।

फिर नीचे की ओर Profile Password या OTP को डालकर Submit पर क्लिक कीजिए जिसके बाद आपका Request Validate सफलतापूर्वक हो जाएगा, उसके बाद कुछ दिनों के भीतर बैंक आपके ATM कार्ड को पोस्ट के माध्यम से आपके पते पर भेज देगा।

नोट : इस बात पर अवश्य ध्यान दीजिए की इस लेख मे बताया गया Process एसबीआई बैंक का है लेकिन आपका अकाउंट किसी भी बैंक मे हो आपको इसी तरह के Process को फॉलो करना पड़ेगा बस विकल्पों के नाम और यूजर इंटरफेस अलग अलग हो सकता है एवं अगर आपका सवाल यह है की मोबाइल से ATM कैसे बनाये? तो आपको बता दे की ऊपर बताए तरीकों को आप मोबाइल पर Chrome Browser से कर सकते है बस इसके लिए आपको Chrome Browser के Desktop site को सक्रिय करना है।

2. बैंक के ब्रांच जाकर अपना ATM कार्ड बनाये

अगर आपको नेटबैकिंग जैसी चीजों के बारे मे इतनी अधिक जनकारी नहीं है एवं अगर आपको यह तरीका कठिन लग रहा है तब आप इस तरीके के मदद से भी अपने बैंक अकाउंट का ATM कार्ड बनवा सकते है, इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजों को होना आवश्यक है एवं इस बात का ध्यान रखे की सभी बैंको मे दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ती है ATM कार्ड बनवाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

  1. सर्वप्रथम अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच मे जाइए जहां से अपने अपना बैंक अकाउंट खुलवाया है।
  2. उसके बाद उस ब्रांच मे काम करने वाले बैंक अधिकारी को ATM कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म मांगिए।
  3. अब फॉर्म मे दी गई सभी जानकारी को विस्तार से ध्यानपूर्वक भरिए।
  4. उसके बाद उस भरे हुए फॉर्म को ब्रांच मे जमा कर दीजिए।
  5. ऐसा करने के कुछ दिनों के बाद ही आपका ATM कार्ड आपके ब्रांच या फिर पोस्ट पर भेज दिया जाएगा।

कुछ इस तरह आप ब्रांच मे जाकर अपने बैंक अकाउंट के ATM कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है और अपना ATM कार्ड बनवा सकते है।

3. Customer Care को कॉल करके ATM कार्ड के लिए आवेदन कीजिए

यह सबसे सुविधाजनक तरीकों मे से एक है क्योंकि इसके तहत आपको Customer Care को बस कॉल करने की जरूर पड़ेगी जिसके बाद आप ATM कार्ड बनवा सकते है लेकिन इसके भी कुछ नियम व शर्ते है जिनका पालन करना जरूरी है तभी आपका नया ATM कार्ड इस तरीके से बन पाएगा –

  1. इसके तरीके से ATM कार्ड बनवाने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने बैंक के Customer Care को पता करना है।
  2. इसे आप गूगल के माध्यम से पता कर सकते है या फिर आपके बैंक अकाउंट के पासबूक के पहले पृष्ट मे नीचे की ओर लिखा मिलेगा।
  3. जिस नंबर पर आपको उस मोबाइल नंबर से कॉल करना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है।
  4. उसके बाद Customer Care से ATM कार्ड के लिए Request कीजिए जिसके बाद Customer care आपके Request को Accept कर लेगा।
  5. जिसके बाद कुछ दिनों के भीतर ही आपके Address या बैंक ब्रांच पर आपका ATM कार्ड भेज दिया जाएगा।

नोट : इस तरीके का इस्तेमाल आप तभी कर सकते है जब आपका ATM कार्ड पहले से एक बार बन चुका हो और आप दोबारा नया ATM कार्ड बनवाना चाहते है अन्यथा अगर आप पहली बार ATM कार्ड बनवाना चाहते ही तब इससे पहले बताए गए तरीकों को फॉलो कीजिए एवं यह भी बता दे की हो सकता है की कुछ बैंको मे यह सेवा उपलब्ध न हो।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

तो चलिए अब हम ATM कार्ड बनवाने से संबंधित काफी सारे ऐसे सवाल जो अक्सर पूछे जाते है जैसे एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे, इत्यादि के बारे मे जानते है।

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ?

एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आप नेटबैकिंग के माध्यम से और अपने नजदीकी ब्रांच मे जाकर आवेदन कर सकते है।

क्या मोबाइल से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ?

जी हाँ, हम नेटबैकिंग के जरिए मोबाइल से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

एटीएम कार्ड कितने दिनों मे बनकर आ जाता है ?

इसका कोई निश्चित समय नहीं है यह आपके पते और बैंक के सर्विस पर निर्भर होता है लेकिन ज्यादातर यह 15 से 20 दिनों के भीतर बनकर आ जाता है, इससे जल्दी भी जाता है।

निष्कर्ष

अगर हम देखे तो अगर आप बिना किसी झंझट के खुद से अपने बैंक अकाउंट का ATM कार्ड बनवाना चाहते है तब आप नेटबैकिंग वाले तरीके का उपयोग कर सकते है नहीं तो आप बैंक के ब्रांच मे जाकर कुछ ही समय मे भी ATM कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है, उम्मीद है की इस आर्टिकल के जरिए आपको आज काफी कुछ सीखने को मिला होगा एवं ATM कार्ड कैसे बनाये 2024? यह जान लिया होगा।

अंत मे मेरा आपसे यही निवेदन है की इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तब उसे आप नीचे Comment मे लिखकर पूछ सकते है और इस आर्टिकल को Twitter, Facebook इत्यादि सोशल नेटवर्क पर भी जरूर साझा कीजिए।

13 thoughts on “ATM कार्ड कैसे बनाये – घर बैठे नया एटीएम कार्ड कैसे बनाये”

Leave a Comment