एटीएम पिन कैसे बनाएं – घर बैठे ATM किसी भी बैंक का ATM पिन कैसे बनाए

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि एटीएम पिन कैसे बनाएं? आज के समय में लगभग सभी लोगों ने बैंक खाता खुलवा रखा है और उनके पास ATM Card अवश्य होता है, जो कि सभी खाताधारकों को बैंक खाता खुलवाते समय दिया जाता है, यह ATM Card बहुत सारे कामों में उपयोग किया जाता है।

लेकिन कई बार खाताधारक ATM Card के PIN को भूल जाते हैं या तकनीकी खराबी के चलते उन्हें ATM PIN प्राप्त नहीं होता है, इस स्थिति में खाताधारकों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और अगर आप चाहते हैं कि आने वाले समय में आपको इस परेशानी का सामना ना करना पड़े तो आपको इस आर्टिकल को आखिर तक ध्यान से पढ़ना होगा।

क्योंकि इस आर्टिकल में हमने घर बैठे ATM PIN बनाने का तरीका बहुत ही आसान शब्दों में बताया है, वर्तमान समय में लघभग सभी बैंकों ने खाताधारकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बैंकिंग की व्यवस्था बहुत ही अच्छे तरीके से कर रखी है, और आज हम इस आर्टिकल में ATM PIN Generate करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे, उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा।

एटीएम पिन क्या होता है?

कोई भी व्यक्ति जब बैंक में खाता खुलवाता है तो उसे ATM Card दिया जाता है, इसकी सहायता से ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार ATM पर कभी भी जाकर पैसे निकाल सकता है, हालांकि ATM Machine से पैसे निकालने के लिए आपको ATM Card को स्वाइप करके PIN डालना होता है, खाताधारक की संपूर्ण वेरिफिकेशन होने के बाद ही ATM से पैसे निकलते हैं।

ATM से पैसे निकालने के लिए आप जो PIN दर्ज करते हैं वही 4 अंकों का एक डिजिटल नंबर होता है जिसे हम ATM PIN भी कहते हैं, कुछ समय पहले तक सभी बैंक ग्राहकों को Welcome Card के तौर पर एटीएम पिन प्रदान कर देते थे, लेकिन आज के समय में बैंकों ने खुद ग्राहकों को ATM PIN बनाने का ऑप्शन दे रखा है।

ATM Card की सबसे खास बात यह है कि अगर आपके पास State Bank Of India का एटीएम कार्ड है फिर भी आप अन्य बैंकों के एटीएम से, चाहे वह ICICI Bank का एटीएम हो या Punjab National Bank का एटीएम हो, उनमें से भी पैसे निकाल सकते हैं, एटीएम कार्ड को आप अपने वॉलेट में बड़ी ही आसानी से कैरी कर सकते हैं।

ATM PIN बनाते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें

दोस्तों ATM PIN Set करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है हालांकि इसके लिए आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है जो कि निम्नलिखित हैं-

  1. ATM PIN बनाने के लिए आपको वही मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना है जो आपके बैंक खाते से लिंक है।
  2. अगर आप ATM पर जाकर एटीएम पिन बना या बदल रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपके आसपास कोई अन्य व्यक्ति न हो।
  3. आपको अपने ATM PIN की जानकारी किसी अन्य व्यक्ति को नहीं देनी है।
  4. अगर कोई व्यक्ति OTP शेयर करने के लिए कहे तो आपको ऐसा नहीं करना है।

ATM PIN कैसे बनाएं – ATM Pin Kaise Banaye

आज के डिजिटल जमाने में ATM Card की अहमियत बहुत ही अधिक बढ़ गई है, क्योंकि सरकार भी यही चाहती है कैश का प्रयोग कम हो, डिजिटल कार्यों को अधिक बढ़ावा मिले, ऐसे में बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करते हैं, हालांकि कुछ कारणों से लोग अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट या बदलना चाहते हैं, और इसके लिए आपको बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ATM PIN Generate करना बहुत ही सरल कार्य होता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में जानकारी होना अनिवार्य है, अगर आप भी ATM PIN बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्नलिखित तरीके देखने को मिल जाते हैं-

  • मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से.
  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए एटीएम पिन बनाएं.
  • ATM Machine पर जाकर एटीएम पिन बनाएं.
  • SMS के माध्यम से एटीएम पिन बनाएं.

तो चलिए अब हम इन तरीकों के बारे में अच्छे से जान लेते हैं।

1. नेटबैकिंग के जरिए एटीएम पिन बनाएं

नेटबैकिंग का उपयोग करके भी हम बड़ी आसानी से अपना ATM पिन बना सकते है जिसके लिए हमें कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है बस हमारे पास कंप्युटर, लैपटॉप होना चाहिए या फिर आपके पास स्मार्टफोन है तब भी काम चल जाएगा। नेटबैकिंग के जरिए एटीएम पिन बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-

Step 1

सबसे पहले आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है, उदहारण के तौर पर मान लीजिए आपका बैंक खाता HDFC Bank में है, तो ऐसे में आपको एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है।

Step 2

उसके बाद आपको Username और Password के जरिए ‘Login‘ करना होगा।

Step 3

Bank की वेबसाइट में Login हो जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे, लेकिन आपको ‘Cards‘ के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।

Step 4

Cards के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे Credit Card और Debit Card, लेकिन आपको ‘Debit Card’ के विकल्प को सिलेक्ट कर लेना है।

Step 5

अब आपको Request के ऑप्शन पर क्लिक करके ‘Instant Pin Generation’ को सिलेक्ट कर लेना है, अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपके डेबिट कार्ड नंबर की जानकारी दिखाई देगी।

अगर आपके पास एक से अधिक डेबिट कार्ड है तो आप जिस डेबिट कार्ड का एटीएम पिन बनाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके ATM PIN बना लेना है जो कि 4 अंकों का होना चाहिए, वेरिफिकेशन के लिए आपको इसे दोबारा दर्ज करना होगा और उसके बाद ‘Continue‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 7

अब आपके सामने ATM Card Number प्रदर्शित होगा जिसमें आपको पहले के 4 अंक और अंतिम 4 अंक ही दिखाए जाते हैं, इसे जांचकर आपको ‘Confirm‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 8

अब आपको वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ताकि ATM Card का मालिक ही एटीएम पिन बदल या बना रहा है, इसके लिए आपको मोबाइल नंबर के आगे टिक करके Continue‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 9

उसके बाद आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आपको वह OTP दर्ज करके ‘Continue‘ के विकल्प को सिलेक्ट कर लेना है।

Step 10

OTP दर्ज करने के तुरंत बाद अगले पेज पर आपको एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा कि आपका ATM PIN सफलतापूर्वक बदल/ बन गया है, अब आप शॉपिंग और एटीएम ट्रांजेक्शन के लिए इस एटीएम पिन का प्रयोग कर सकते हैं, तो दोस्तों यह थी एटीएम पिन बनाने की प्रक्रिया जो कि बहुत आसान है।

2. मोबाइल बैंकिंग के जरिए एटीएम पिन बनाएं

आज के समय मे मोबाइल बैंकिंग का उपयोग काफी सारे लोग करते है ऐसे मे आप सभी को बता दे की मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी हम अपना ATM पिन बना सकते है लेकीन यह सुविधा कुछ ही बैंक प्रदान करते है जिसमे से एक HDFC भी है। मोबाइल बैंकिंग के जरिए एटीएम पिन बनाने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कीजिए :-

Step 1

उदहारण के तौर पर मान लिजिए आपका HDFC Bank Account है, तो ऐसे में आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर HDFC Bank Mobile Banking App सर्च करके एप को ‘Install‘ कर लेना है।

Step 2

अब आपको HDFC Bank को Open करके Password के जरिए ‘Login‘ कर लेना है।

Step 3

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां पर आपको बाईं तरफ दिखाई दे रहे थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा।

Step 4

उसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे लेकिन आपको Pay (UPI Payment, Money Transfer…) के विकल्प को सिलेक्ट कर लेना है।

Step 5

इसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प प्रदर्शित होंगे लेकिन यहां पर आपको ‘Cards‘ के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।

Step 6

उसके बाद अगले पेज में आपके क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी दिखाई देगी, यहां पर ‘Debit Card‘ को सिलेक्ट कर लेना है।

Step 7

उसके बाद आपके सामने Set PIN का विकल्प आ जाएगा, आपको इसके ऊपर क्लिक कर देना है।

Step 8

अब आपको 4 अंकों का ATM PIN सेट कर देना है, आपको इसे दोबारा से दर्ज करके ‘Terms and Conditions’ को accept कर लेना है और उसके बाद ‘Confirm‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।Step 9

अब आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, आपको मोबाईल नम्बर check करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 10

आपको यह OTP दर्ज करके ‘Continue‘ के विकल्प को सिलेक्ट करना होगा।

Step 11

उसके बाद आपके ATM का नया PIN सफलतापूर्वक Set हो जाएगा, और आपको इसका मैसेज भी आ जाएगा, तो इस तरह से आप घर बैठे ATM PIN बना सकते हैं।

3. ATM Machine पर जाकर एटीएम पिन बनाएं

ATM Machine के माध्यम से भी हम अपना ATM पिन बना सकते है। ATM Machine से एटीएम पिन बनाने के लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना होगा, यहां पर हम आपको उदहारण के लिए State Bank Of India का एटीएम पिन बनाना सीखा रहे हैं-

Step 1

सबसे पहले आपको SBI के ATM पर चले जाना है और उसके बाद आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन में इंसर्ट कर देना है।

Step 2

उसके बाद एटीएम में आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा आपको यह एटीएम कार्ड प्रक्रिया के बीच में नहीं निकालना है।

Step 3

अब आप जिस भी भाषा में आगे की प्रक्रिया करना चाहते हैं उसके लिए आपको ‘Language‘ सिलेक्ट करनी होगी।

Step 4

Language सिलेक्ट करने के बाद आपको ‘Pin Generation’ के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Step 5

उसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज कीजिए फिर ‘Press If Correct’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 6

अब आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा, आपको वही मोबाइल नंबर दर्ज करना है जो आपके बैंक खाते से लिंक है, उसके बाद आपको ‘Press If Correct’ के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

Step 7

उसके बाद आपको कुछ समय तक Wait करना होगा।

Step 8

कुछ समय वेट करने के बाद आपकी Transaction Complete हो जाएगी।

अब आपको अपना कार्ड बाहर निकालने के लिए एटीएम स्क्रीन पर Please Take Your Card का मैसेज दिखाई देगा, आपको अपना कार्ड बाहर निकाल लेना है।

Step 9

ATM Card को बाहर निकालने के बाद आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा।

Step 10

आपको OTP मिलने के बाद फिर से ATM Card को एटीएम मशीन में इंसर्ट करना होगा और भाषा का चुनाव कर लेना है।

Step 12

अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे लेकिन आपको ‘Banking‘ के विकल्प को सिलेक्ट कर लेना है।

Step 13

Banking के विकल्प को सिलेक्ट करने के बाद आपको ‘PIN Change‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 14

उसके बाद आपको 10 और 99 के बीच किसी भी संख्या को दर्ज करके ‘Yes‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 15

अब आपको अपने बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए OTP को दर्ज करना होगा।

Step 16

OTP दर्ज करने के बाद आपको अपने एटीएम कार्ड का नया PIN बना लेना है।

इसे आपको दोबारा से Re Enter करना होगा।

Step 17

उसके बाद आपका नया ATM PIN सफलतापूर्वक बन जाएगा, और आप इसे अब अपनी इच्छानुसार कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. SMS के जरिए एटीएम पिन बनाएं

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आप घर बैठे-बैठे SMS के जरिए भी ATM PIN बना सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए, एसएमएस के जरिए एटीएम पिन बनाने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

Step 1

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Messages App को Open कर लेना है, और उसके बाद आपको Capital Letters में PIN टाइप करना होगा, और उसके बाद आपको space देकर अपने एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक टाइप करने और होंगे, और उसके बाद आपको फिर से space देकर अपने बैंक खाते के अंतिम चार अंक टाइप कर देने हैं।

उदहारण के लिए आपको Messages App में ‘PIN 2345 6789’ कुछ इस प्रकार लिखना है।

Step 2

उसके बाद आपको यह मैसेज 567676 पर भेजना होगा, हालांकि यह संदेश भेजने के लिए आपके ₹3 कटते हैं।

Step 3

SMS भेजने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का पिन आएगा जो कि 24 घंटे तक valid रहता है।

Step 4

अब आपको अपनी नजदीकी ATM Machine में जाकर एटीएम कार्ड इंसर्ट करना होगा।

Step 5

उसके बाद आपको भाषा का चुनाव करके अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए पिन को दर्ज कर देना है।

Step 6

उसके बाद आप ‘PIN Change‘ के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पसंद का नया पिन सेट कर सकते हैं जिसे आपको री एंटर करना होगा।

Step 7

अब आपका नया ATM PIN सेट हो गया है और आप अपने एटीएम कार्ड को कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो पाठको कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको ‘ATM PIN Kaise Banaye’ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करी है, इस आर्टिकल में हमने आपको एटीएम पिन बनाने के कुछ महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बताया है, हालांकि आपको जो तरीका आसान लगे आप उस तरीके का प्रयोग करके ATM PIN बना सकते हैं, और अगर आपको एटीएम पिन बनाने से संबंधित कुछ पूछना है या आप कुछ और सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं।

उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी प्रिय पाठको के काफी काम का रहा होगा जिसको की पढ़कर आप सभी ने ATM पिन बनाना सिख लिया। अब इस आर्टिकल के अंत मे आप सभी पाठको से यही गुजारिश है की इस आर्टिकल को Facebook, Twitter जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर जरूर साझा कीजिएगा।

Leave a Comment