AnTuTu Score क्या है और एन्टुटु स्कोर कैसे चेक करे?

एन्टुटु स्कोर वर्तमान समय के समस्त स्मार्टफोन परफॉरमेंस मापक है इसके माध्यम से स्मार्टफोन कितना दमदार है और उसकी परफॉरमेंस कैसी होगी इसका पता लगाया जा सकता है एवं एक तरह AnTuTu के बारे मे उन लोगों को विस्तृत जानकारी होनी चाहिये जो की स्मार्टफोन एवं तकनीकी मे दिलचस्पी रखते है।

यह लेख भी AnTuTu Score क्या है? इसी पर आधारित है इस लेख के माध्यम से हम एन्टुटु स्कोर से जुड़ी हुई समस्त जानकारीयो को जानेंगे, एवं एन्टुटु स्कोर को विस्तार से समझेंगे। भले ही हम किसी भी क्षेत्र से जुड़े हुए हो लेकिन कही न कही स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सभी कर रहे है ऐसे मे स्मार्टफोन से जुड़ी समस्त महत्वपूर्ण चीजों के बारे मे जानकारी होना ही चाहिये।

AnTuTu और एन्टुटु स्कोर भी इन्ही महत्वपूर्ण चीजों मे से एक है फिर बिना किसी देरी के एन्टुटु स्कोर को समझना शुरू करते है।

एन्टुटु स्कोर क्या है – What Is AnTuTu Score in Hindi

एन्टुटु स्कोर को समझने से पहले हमें AnTuTu के बारे मे जानना होगा, दरअसल AnTuTu एक तरह का चीनी सॉफ्टवेयर बेंचमार्किंग टूल है जिस सॉफ्टवेयर टूल का इस्तेमाल स्मार्टफोन एवं अन्य डिजिटल डिवाइसेस को बेंचमार्क करने के लिए कीया जाता है अर्थात इस टूल की सहायता से स्मार्टफोन जैसे डिवाइसेस के कुल परफॉरमेंस का पता लगाया जाता है यह फोन के कुल परफॉरमेंस को मापता है।

एन्टुटु सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन या डिवाइस के कुल परफॉरमेंस को मापने के बाद उसका एक स्कोर तय कीया जाता है जिसे ही एन्टुटु स्कोर कहा जाता है, डिवाइस के सीपीयू, जीपीयू, रेम, रोम, यूजर एक्सपिरियन्स इत्यादि का अधिकतम स्तर तक परीक्षण करने के बाद ही एक अंतिम स्कोर तय कीया जाता है जिसे ही एन्टुटु स्कोर कहा जाता है यह परीक्षण एन्टुटु टूल के माध्यम से कीया जाता है।

जिस स्मार्टफोन का एन्टुटु स्कोर जितना आधी होगा वह फोन ही ही फास्ट और बेहतर परफॉरमेंस वाला माना जाएगा, और जिस स्मार्टफोन का एन्टुटु स्कोर जितना कम होगा उस फोन का परफॉरमेंस भी उसी हिसाब से होगा क्योंकि यह फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को अधिकतम स्तर के उपयोग तक ले जाता है जिसके बाद ही उस स्मार्टफोन का एक अंतिम एन्टुटु स्कोर तय करता है।

एन्टुटु स्कोर से क्या होता है?

किसी भी स्मार्टफोन का एन्टुटु स्कोर चेक करके हम उस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस के बारे मे ठीक ठाक अंदाजा लगा सकते है, क्योंकि एन्टुटु बेंचमार्क स्मार्टफोन के रेम, रोम, प्रोसेसर, ग्राफिक्स इत्यादि के टोटल परफॉरमेंस का परीक्षण करता है और उसके हिसाब से एन्टुटु स्कोर प्रदान करता है।

अर्थात सीधे शब्दों मे कहे तो एन्टुटु स्कोर के जरिए किसी भी स्मार्टफोन के परफॉरमेंस का अंदाजा लग जाता है और साथ मे फोन के रेम, रोम, प्रोसेसर, ग्राफिक कार्ड, यूजर एक्सपिरियन्स का भी एक स्कोर निकलकर आता है जिससे उनके भी परफॉरमेंस का अंदाजा लग जाता है।

एन्टुटु स्कोर कितना होना चाहिये?

एन्टुटु स्कोर की महत्वपूर्णता को समझने के बाद ऐसे काफी सारे स्मार्टफोन उपयोगकर्ता होंगे जिनके की मन मे यह सवाल अवश्य आया होगा की एक ठीक ठाक स्मार्टफोन का एन्टुटु स्कोर कितना होना चाहिये, यह साफ साफ बता दे की स्मार्टफोन का एन्टुटु स्कोर पूरी तरह से उसके हार्डवेयर जैसे स्टोरेज, रेम, प्रोसेसर इत्यादि और सॉफ्टवेयर पर निर्भर होता है।

जिस स्मार्टफोन का हार्डवेयर जैसे स्टोरेज, रेम, प्रोसेसर इत्यादि और सॉफ्टवेयर जितना अधिक बेहतर होगा उतना ही उसका एन्टुटु स्कोर उच्च स्तर का रहेगा, एक उच्च स्तर के एन्टुटु स्कोर वाला स्मार्टफोन परफॉरमेंस मे काफी बेहतर होगा और उच्च परफॉरमेंस वाले फोन की जरूरत अक्सर हर एक उपयोगकर्ता को नहीं होती है बल्कि गेमर और अन्य प्रोफेशनल व्यक्तियों को इसकी जरूरत होती है।

इसी वजह से हर व्यक्ति के लिए उसके फोन का एन्टुटु स्कोर कितना होना चाहिये उसके जरूरत पर निर्भर होता है लेकिन वर्तमान के हिसाब से किसी स्मार्टफोन का एन्टुटु स्कोर 300,000 से 400,000 होना ही चाहिये ताकि ठीक ठाक परफार्म कर सके।

एन्टुटु स्कोर कैसे चेक करे?

किसी भी स्मार्टफोन का एन्टुटु स्कोर का पता लगाना यानि चेक करना काफी आसान है इसके लिए बस उपयोगकर्ता को जरूरत पड़ेगी AnTuTu Benchmark एप्लीकेशन की, जिसके जरिए कोई भी उपयोगकर्ता अपने डिवाइस का एन्टुटु स्कोर चेक कर सकता है। अपने डिवाइस का एन्टुटु स्कोर चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

1. सर्वप्रथम अपने फोन के किसी भी एक ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम इत्यादि पर चले को ओपन कर लीजिए।

2. उसके बाद गूगल सर्च इंजन पर AnTuTu लिखकर सर्च कर लीजिए और जिसके बाद www.antutu.com पर क्लिक कीजिए।

3. जिसके बाद अपने डिवाइस के हिसाब से एन्टुटु एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए जैसे अगर आपका फोन एंड्रॉयड है तब एंड्रॉयड संस्करण डाउनलोड कीजिए और अगर आईओएस है तब आईओएस वाला संकरण डाउनलोड कीजिए।

नोट : एंड्रॉयड के लिए दो अलग अलग आइकान वाले एन्टुटु एप्लीकेशन मिलेंगे जिन दोनों को इंस्टॉल कर लेना है।

4. डाउनलोड हो जाने के बाद उसे अपने स्मार्टफोन मे इंस्टॉल कर लीजिए और इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन कीजिए।

5. ओपन करने के बाद इस एप्लीकेशन के शर्तों और नियमों को स्वीकार कीजिए और अपने फोन की कुछ अनुमतिया प्रदान कीजिए जिसके बाद यह ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।

6. जिसके बाद अब Test का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिये जिसके बाद अब Test की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा।

7. जैसी ही वह प्रक्रिया पूरी हो जाती है उसके बाद आपके स्मार्टफोन का एन्टुटु स्कोर निककर सामने आ जाएगा।

निष्कर्ष

एन्टुटु एक बेहतरीन बेचमार्किंग टूल है जो की प्रत्येक स्मार्टफोन के समस्त हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का परीक्षण करके उस फोन का एन्टुटु स्कोर प्रदान करता है जिससे उस फोन की क्षमता का उपयोगकर्ता अंदाजा लगा सकते है, उम्मीद है की इस लेख के माध्यम से ANTuTu Score Kya Hai? इसके बारे मे एवं इससे जुड़े समस्त विषयों के बारे मे एक बेहतरीन जानकारी प्राप्त हुई होगी।

अगर आपके दिमाग मे इस विषय से जुड़ा हुआ किसी भी तरह का कोई सवाल है तब उसे नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिख सकते है।

Leave a Comment