आज के इस लेख मे हम मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे ठीक करे? जिससे मोबाइल फोन मे मौजूद समस्त नेटवर्क से जुड़ी समस्या ठीक हो जाए, इस विषय के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान करने वाले है क्योंकि ऐसे काफी सारे उपयोगकर्ताओ को अपने मोबाइल फोन मे नेटवर्क से जुड़ी अनेक से समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से वे अपने मोबाइल मे कॉलिंग, मैसेज, इंटरनेट जैसे सुविधाओ का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है।
वैसे मोबाइल वर्तमान समय मे एक ऐसा मिनी कंप्युटर है जिसके जरिए हम एक से बढ़कर एक कार्य कर सकते है लेकिन वहीं पर अगर मोबाइल मे नेटवर्क नहीं है तब मोबाइल के जरिए होने वाले समस्त महत्वपूर्ण कार्य जैसे कॉलिंग, इंटरनेट, मैसेज, ईमेल इत्यादि नहीं किया जा सकता है ऐसे मे मोबाइल की उपयोगिता नहीं रह जाती है इसी वजह से मोबाइल के नेटवर्क कैसे ठीक करे, इस बारे मे मालूम होना चाहिये।
क्योंकि नेटवर्क से जुड़ी हुई समस्याए अक्सर मोबाइल मे आती रहती है और अगर हमें मोबाइल नेटवर्क सेटिंग के बारे मे तो हम इन समस्याओ का समाधान आसानी से कर लेंगे, तो चलिए फिर और देरी न करते हुए मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे कैसे करे, इसके बारे मे विस्तार से जानना शुरू करते है।
मोबाइल मे नेटवर्क की समस्या क्यों होती है?
अगर किसी के मोबाइल मे नेटवर्क से संबंधित कोई समस्या हो रही है तब इसके पीछे कई कारण हो सकते है जो की कुछ इस प्रकार है –
- आस पास मे मौजूद सिम कार्ड का नेटवर्क टॉवर मे किसी तरह की कोई परेशानी है।
- अगर सिम कार्ड के नेटवर्क टॉवर से बहुत दूर चले जाते है जहां पर सिम कार्ड का कोई भी नेटवर्क टॉवर मौजूद नहीं है तब नेटवर्क की समस्या होती है।
- मोबाइल फोन का वह हार्डवेयर भाग जो की सिम कार्ड नेटवर्क और उससे संबंधित कार्यो के लिए जिम्मेदार होते है अगर उनमे कुछ परेशानी है तब मोबाइल मे नेटवर्क की समस्या हो जाती है।
- मोबाइल फोन का नेटवर्क सेटिंग मे अगर किसी भी तरह का छेड़छाड़ होता है अर्थात सेटिंग को सही सेट नहीं किया जाता है तब भी मोबाइल मे नेटवर्क की समस्या हो जाती है।
- अगर मोबाइल फोन मे सिम कार्ड को सही से Insert नहीं किया जाता है ।
- अगर मोबाइल मे लगा हुआ सिम कार्ड बंद हो जाता है।
मोबाइल नेटवर्क कैसे ठीक करे?
जैसा की हमने ऊपर यह बताया की मोबाइल नेटवर्क से जुड़ी समस्या होने के कई कारण हो सकते है ऐसे मे अगर हम अपने मोबाइल पर हो रहे नेटवर्क से जुड़ी समस्या को अगर खत्म करना चाहते है सबसे पहले हमें समस्या के कारण को समझना होगा की आखिर हमारे फोन मे किस वजह से मोबाइल मे नेटवर्क नहीं आ रहा है और फिर उसके बाद उस समस्या का समाधान करके मोबाइल का नेटवर्क ठीक कर सकते है।
चेक करे की आस पास सिम का नेटवर्क टॉवर है या नहीं
अगर मोबाइल फोन मे नेटवर्क नहीं आ रहा है तब इसका सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है की आपके सिम कार्ड टेलीकॉम कंपनी का आस पास कोई नेटवर्क टॉवर मौजूद नहीं है जिसकी वजह से आपके मोबाइल मे पर्याप्त नेटवर्क नहीं आ रहा है इस वजह से अपने आस पास यह जाँचे की आपके सिम कार्ड कंपनी का कोई टॉवर है या नहीं।
अक्सर छोटे छोटे गॉंव, कस्बों मे नेटवर्क टॉवर मौजूद नहीं होता है जिस वजह से वहाँ पर पर्याप्त नेटवर्क नहीं मिल पाता है और अगर आपके आस पास के नजदीकी स्थान पर आपके सिम कार्ड का टॉवर मौजूद है फिर भी आपके मोबाइल मे पर्याप्त नेटवर्क नहीं है तब कोई और समस्या हो सकती है।
मोबाइल के Airplane Mode को ऑन ऑफ करे
मोबाइल कुछ समय पहले नेटवर्क मौजूद था और कॉलिंग, इंटरनेट इत्यादि सब बढ़िया चल रहा था और फिर कुछ समय बाद अचानक से नेटवर्क चला गया और इंटरनेट, कॉलिंग इत्यादि भी नहीं हो रहा है तब ऐसे मे तुरंत ही अपने मोबाइल के Airplane Mode को सक्रिय कीजिए और फिर 30 सेकंड या एक मिनट के बाद उसे निष्क्रिय कर दीजिए।
अगर नेटवर्क मे सर्वर इत्यादि से संबंधित की परेशानी इत्यादि होगा तब वह ऐसा करने से तुरंत ही खत्म हो जाएगा और आपके मोबाइल मे इंटरनेट और कॉलिंग सभी काफी अच्छे से चलने लगेगा, इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखे की लोग जाने अनजाने मे Airplane Mode को भी सक्रिय कर देते है जिसकी वजह से भी मोबाइल मे नेटवर्क नहीं आता है ऐसे मे उसे निष्क्रिय कर दे समस्या खत्म हो जाएगा।
सिम कार्ड को निकालकर दोबारा Insert कीजिए
कभी कभी जब मोबाइल के सिम Slots मे अच्छे से सिम कार्ड नहीं Insert होता है तब इसकी वजह से भी मोबाइल मे सही ढंग से नेटवर्क नहीं आता है ऐसे मे सबसे पहले अपने मोबाइल के सिम Slots को बाहर निकाल ले फिर अच्छे से मोबाइल के सिम को उसमे लगाइए और उसके बाद slots को अच्छे से मोबाइल मे लगा दे।
अगर मोबाइल मे नेटवर्क सिम कार्ड को अच्छे से Insert नहीं करने की वजह से नहीं आ रहा होगा तब ऐसा करने से मोबाइल मे नेटवर्क आने लगेगा।
अपने मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट चेक कीजिए
हर एक मोबाइल फोन को समय समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट करना बेहद आवश्यक होता है क्योंकि इससे मोबाइल के सिस्टम सॉफ्टवेयर यानि ऑपरेटिंग सिस्टम का एक नया संस्करण इंस्टॉल हो जाता है और मोबाइल मे मौजूद काफी सारे Bugs और Errors Fix हो जाते है इसके अलावा कुछ नए Features भी आ जाते है।
अगर आपके मोबाइल मे नेटवर्क नहीं आ रहा है और आपके मोबाइल का नया अपडेट आया हुआ है तब उसे अपडेट कर लीजिए।
मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कीजिए
कई बार जब मोबाइल के नेटवर्क सेटिंग मे किसी तरह की कोई छेड़छाड़ हो जाता है या किसी तरह का बदलाव कर दिया जाता है तब इसकी वजह से भी मोबाइल मे नेटवर्क की समस्या हो जाती है ऐसे मे हम वापिस अपने मोबाइल के नेटवर्क सेटिंग को ठीक करके अपने मोबाइल के नेटवर्क से जुड़ी समस्या को खत्म कर सकते है।
पहली बात मोबाइल का नेटवर्क सेटिंग Default रूप से ही सेट रहता है इसे अलग से सेट करने की जरूरत नहीं है लेकिन अलग अलग क्षेत्रों मे अगर यात्रा कर रहे है तब ऐसे मे Data Roaming को सक्रिय कर ले, उसके बाद मोबाइल नेटवर्क का मुख्य सेटिंग Network Mode होता है जिसमे अगर कुछ छेड़छाड़ होती है तब मोबाइल मे नेटवर्क की समस्या हो जाती है।
Network Mode वाले सेटिंग मे LTE/3G/2G (Auto) सिलेक्ट होना चाहिये, यह विकल्प का नाम अलग अलग मोबाइल मे अलग अलग हो सकता है लेकिन LTE (Auto) वाला विकल्प ही चुने, साथ मे अगर 5G मोबाइल और सिम कार्ड दोनो ही है तब 5G सेटिंग को सक्रिय कर ले।
मोबाइल रीसेट कीजिए
अगर सभी चीजे ठीक है फिर भी आपके मोबाइल मे नेटवर्क नहीं आ रहा है तब ऐसी स्तिथि मे मोबाइल को रीसेट करके हम अपने मोबाइल के नेटवर्क से जुड़ी समस्या से निजात पा सकते है ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल को रीसेट करने से मोबाइल का सेटिंग एवं मोबाइल पूरी तरह से Format हो जाता है और मोबाइल का सॉफ्टवेयर नए के जैसा हो जाता है।
जिससे की अगर मोबाइल के नेटवर्क मे अगर किसी तरह की कोई परेशानी होगी तब मोबाइल रीसेट करने से वह समस्या ऑटोमैटिक खत्म हो जाएगा और मोबाइल मे नेटवर्क भी औटोमटिक आना शुरू हो जाएगा।
निष्कर्ष
मोबाइल फोन मे कॉलिंग, इंटरनेट, मैसेज जैसे महत्वपूर्ण सुविधाओ का उपयोग करने हेतु मोबाइल मे नेटवर्क का होना बेहद ही आवश्यक है जिसके बिना इन सुविधाओ का उपयोग नहीं किया जा सकता है उम्मीद है की इस लेख के माध्यम से मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो क्या करे, मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करे, मोबाइल मे नेटवर्क न आने के कारण जैसे विभिन्न सवालों के जवाब आप सभी ने प्राप्त कर लिया होगा।
अब इस लेख के अंतिम मे आप सभी पाठको से यही गुजारिश है की इस लेख से जुड़ा अगर आपका कोई सवाल है या कोई सुझाव है तब उसे नीचे Comment मे लिखकर बता सकते है और इस लेख को Facebook, Twitter जैसे सोशल नेटवर्क पर भी अवश्य साझा कीजिए तकी और भी लोगों को उनकी समस्या का समाधान मिल सके।