स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम सभी कर रहे है जिसमे दुनियाभर के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े मैसेज आते रहते है कुछ मैसेज फालतू होते है तो कुछ मैसेज हमारे बड़े काम के होते है लेकिन कई सारे ऐसे लोग भी है जिनके मोबाइल मे जरूरी मैसेज आता ही नहीं है जिससे वे काफी परेशान रहते है और उनका मैसेज कैसे चालू करे? अक्सर यह सवाल रहता है।
उन सभी को हम यह बता दे की मैसेज की भी अलग से सेटिंग होती है एवं कुछ ऐसे मैसेज होते है जो की इंटरनेट को सक्रिय करने पर ही आते है तो कुछ ऐसे भी मैसेज होते है जो बिना इंटरनेट के प्राप्त हो जाते है जिन्हे Text मैसेज कहा जाता है अगर आपके मोबाइल मे कोई जरूरी मैसेज नहीं आ रहा है लेकिन सामने से Send हो चुका है तब जरूर आपके मोबाइल के मैसेज सेटिंग मे कोई परेशानी हो सकती है।
मोबाइल मे सभी तरह के मैसेज आना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर हमें सामने से भेजा गया मैसेज प्राप्त नहीं होता है तब ऐसे मे कई सारी परेशानीयो का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि बैंक, योजनाओ से लेकर सभी तरह के महत्वपूर्ण कार्यो का मैसेज मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाता है जो की समय पर प्राप्त न हो तो परेशानी हो सकती है।
तो अगर आपको भी यही परेशानी हो रही है तब इस लेख मे बने रहे क्योंकि इसमे हम मोबाइल में मैसेज सेटिंग कैसे करे? यह जानेंगे जिससे आपको मैसेज कैसे चालू करे? अपने इस सवाल कया जवाब मिल जाएगा। तो चलिए जानते है।
किन कारणों की वजह से मैसेज प्राप्त नहीं होता है?
कभी भी अगर हमें अपने मोबाइल पर सामने वाले के द्वारा सफलतापूर्वक भेजा गया मैसेज प्राप्त नहीं हो रहा है तब इसके पीछे कई कारण हो सकते है जैसे –
- अगर हमारे मोबाइल नंबर मे Active रिचार्ज नहीं है तब ऐसी स्तिथि मे कई बार Text मैसेज नहीं आता है।
- सामने वाले व्यक्ति द्वारा इंटरनेट के द्वारा मैसेज भेजे जाने की स्तिथि मे अगर मोबाइल का इंटरनेट सक्रिय नहीं है तब ऐसी स्तिथि मे मैसेज नहीं आता है।
- कई बार किसी ऐप को हमने मैसेज की अनुमति नहीं दी होती है जिस कारण से भी मैसेज नहीं आता है।
- अगर मोबाइल के मैसेज सेटिंग मे किसी तरह का कोई छेड़छाड़ होने पर भी मैसेज प्राप्त नहीं होता है।
मैसेज कैसे चालू करे?
मोबाइल मे मैसेज न आने के कई सारे कारण हो सकते है जिसकी वजह से आपके मोबाइल मे मैसेज नहीं आ रहा हो ऐसे मे हमें अगर अपने मोबाइल मे दोबारा मैसेज चालू करना है अर्थात अगर आप चाहते है की आपके मोबाइल मे दोबारा मैसेज आने लगे तब इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल मे मैसेज न आने के कारण को समझना होगा और उसी के आधार पर आगे कार्य करना होगा जिसके बाद आपके फोन मे दोबारा मैसेज आना शुरू हो जाएगा।
नीचे मैंने मैसेज न आने के कारणों को देखते हुए कुछ तरीके बताए है जिन नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर आप अपने फोन मे मैसेज न आने की समस्या का समाधान कर सकते है –
1. सबसे पहले चेक कीजिए सिम मे रिचार्ज है या नहीं
अक्सर अगर हम अपने मोबाइल के सिम कार्ड मे लंबे समय तक कोई भी Active रिचार्ज नहीं करवाते है तब ऐसे मे कंपनी की तरफ से उस मोबाइल नंबर का Outgoing और Incoming सेवाये बंद कर दी जाती है जो की सिर्फ कोई रिचार्ज करवाने पर सक्रिय की जाती है और जब किसी भी सिम कार्ड या मोबाइल नंबर का Outgoing और Incoming सेवाये बंद हो जाती है।
तब उसमे मैसेज आना भी आना बंद हो जाता है इसी वजह से अगर आपने लंबे समय तक अपने मोबाइल नंबर पर रिचार्ज नहीं करवाया है और उसमे मैसेज भी नहीं आ रहा है तब ऐसे मे सबसे पहले रिचार्ज करवा लीजिए जिसके बाद हो सकता है की आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आना शुरू हो जाए और अगर नहीं होता है तब ओई और परेशानी है।
2. इंटरनेट ऑन करके देखे
इंटरनेट के द्वारा भी हम ऑनलाइन किसी मोबाइल नंबर पर मैसेज किया जा सकता है वर्तमान समय मे लगभग सभी तरह के मोबाइल फोन के मैसेज सिस्टम पर यह सुविधा उपलब्ध है ऐसे मे अगर आपको किसी ने ऑनलाइन मैसेज किया है तब ऐसी स्तिथि मे बिना इंटरनेट के आपको वह मैसेज अपने फोन मे प्राप्त नहीं होगा।
इसी वजह से आप अपने मोबाइल पर इंटरनेट ऑन करके चेक कर लीजिए, हो सकता है की यही वजह होने से आपके मोबाइल पर मैसेज आना शुरू हो जाए और अगर फिर भी मैसेज आना चालू नहीं होता है तब कोई और परेशानी नहीं है।
3. मैसेज ऐप के Permissions चेक कीजिए
किसी भी ऐप अर्थात Application को हमारे मोबाइल फोन मे सुचारु ढंग से कार्य करने के लिए फोन की कुछ जरूरी Permissions की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए मोबाइल उपयोगकर्ता खुद से Allow करता है तभी ऐप हमारे फोन मे काम करती है इसके बिना वे हमारे फोन मे काम नहीं करेगी।
इसी तरह अगर आपने अपने मोबाइल फोन के मैसेज ऐप को कुछ जरूरी Permission के लिए Allow नहीं किया है तब इस वजह से भी यह हो सकता है की आपके मोबाइल फोन मे मैसेज प्राप्त नहीं हो रहा है ऐसे मे Permissions को Allow करके दोबारा मैसेज भिजवाए, मैसेज ऐप के Permissions को चेक करने के लिए नीचे दिए गए Steps को अपनाए –
- सबसे पहले अपने मोबाइल के Setting मे जाकर Applications या App Manager मे जाइए।
- Applications या App Manager वाले सेटिंग मे जाने के बाद अपने फोन के Message ऐप को ढूंढकर उस पर क्लिक कीजिए।
- अब आपको अलग अलग विकल्प मिलेंगे जिसमे से Permissions वाले विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक कीजिए।
- अब Message ऐप की सारी Permissions आ जाएगी जो Permissions Deny है उन्हे Allow करे।
4. मैसेज सेटिंग को रीसेट कीजिए
अगर ऊपर दिए गए तरीकों को अपनाने के बाद भी आपके मोबाइल मे मैसेज नहीं आ रहा है तब सबसे अधिक संभावना इस बात की है की आपके मोबाइल के मैसेज सेटिंग मे किसी तरह की कोई छेड़छाड़ हुई है अक्सर करके मैसेज की सेटिंग मे कोई गलत सेटिंग हो जाने के कारण ही मोबाइल मे मैसेज आना बंद हो जाता है।
ऐसे मे जरूरी है की हम अपने मोबाइल के मैसेज सेटिंग को दोबारा से सही करे ताकि मैसेज आना दोबारा से शुरू हो जाए इसके लिए आप अपने मोबाइल मे मैसेज ऐप को ओपन करके सेटिंग मे जाइए वहाँ पर Reset Setting का विकल्प मिलता है तो उस पर क्लिक करके आप अपने फोन के मैसेज के सेटिंग मे हुई गड़बड़ी को ठीक कर सकते है अन्यथा मोबाइल फोन को ही Reset कर ले।
ऐसा करने से आपका फोन एक तरह से Format हो जाएगा और फोन मे मौजूद मैसेज की सेटिंग मे हुई गड़बड़ी भी ठीक हो जाएगा और दोबारा आपके मोबाइल मे मैसेज आना शुरू हो जाएगा।
निष्कर्ष
मोबाइल मे किसी भी तरह का कोई मैसेज प्राप्त न होने के कई कारण हो सकते है जिसके बारे मे मैंने आपको काफी अच्छे से बतलाया है और उसके हिसाब से Solution भी प्रदान किया है जिसे अगर आप अपनाते है तब जरूर ही आपके फोन मे मैसेज न आने की समस्या का समाधान हो जाएगा। उम्मीद है की मोबाइल मे मैसेज कैसे चालू करे? के विषय मेे लिखा गया यह लेख आपके लिए काफी काम का रहा होगा।
अब इस लेख से जुड़ा किसी भी तरह का कोई Doubt या कोई सुझाव आपके मन मे रह गया है तब उसे आप बेझिझक नीचे Comment Section मे लिख सकते है उसके बाद अब इस लेख के अंत मे आप सभी से यही गुजारिश है की इस लेख को Facebook, Twitter जैसे प्लेटफॉर्म पर भी अवश्य साझा कीजिए तकी अन्य लोग भी जान सके।