एमएस पेंट क्या है, इसके टूल्स – What is Microsoft Paint in Hindi

कंप्युटर की दुनिया काफी बड़ी है जिसमे अलग अलग तरह की चीजे मौजूद है लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की कोई नया स्टूडेंट्स जब कंप्युटर सीखता है या कोई बेसिक कोर्स करता है तब सबसे पहले कंप्युटर शिक्षक उन्हे एमएस पेंट सिखाता है शायद आपको पता न हो की एमएस पेंट क्या है? लेकिन यह कंप्युटर सीखने के उत्सुक लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

जब कोई नया स्टूडेंट या व्यक्ति कंप्युटर सीखने के लिए जाता है सीखता है तब उस समय उस व्यक्ति को सबसे बड़ी परेशानी माउस को चलाने मे होती है क्योंकि आमतौर पर एक सामान्य व्यक्ति को माउस इस्तेमाल करने की आदत नहीं होती है जिस वजह से माउस को ठीक ठाक से Scroll नहीं कर पाते है ऐसे मे उन्हे एमएस पेंट सिखाया जाता है।

अधिकतर कंप्युटर सीखने वाले लोग जिन्होंने कंप्युटर का बेसिक कोर्स कीया है उन्होंने जरूर ही एमएस पेंट को शुरुआती समय मे इस्तेमाल कीया होगा, क्योंकि इसी के जरिए हम माउस को सही ढंग से इस्तेमाल करना सिख पाते है इसमे पेंटिंग से समबंधित टूल होते है जिसके इस्तेमाल से माउस Scrolling की सटीकता बढ़ती है उम्मीद है आपने एमएस पेंट के बारे मे थोड़ा बहुत तो जान ही लिया होगा।

लेकिन अभी भी एमएस पेंट से जुड़े काफी सारी जानकारी जानना बाकी है जैसे एमएस पेंट क्या होता है, एमएस पेंट मे कितने टूल होते है, एमएस पेंट का क्या काम होता है, एमएस पेंट का उपयोग कैसे करे? इत्यादि तो चलिए एमएस पेंट से जुड़ी समस्त जानकारीयो को बताता हूँ।

एमएस पेंट क्या है – What is Microsoft Paint in Hindi

एमएस पेंट जिसका पूरा नाम माइक्रोसॉफ्ट पेंट है जिसे कंप्युटर मे अक्सर Paint टूल के नाम से भी जाना जाता है यह एक तरह का एक साधारण सा ग्राफिक एडिटर टूल एवं ड्रॉइंग एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम कंप्युटर पर सामान्य तौर पर ग्राफिक डिज़ाइनिंग एवं ड्रॉइंग समबंधित कार्य जैसे सामान्य ग्राफिक डिज़ाइनिंग करना, Shapes बनाना, रंग भरना, पेंटिंग करना, लाइन खिचना, Text जोड़ना, Image को Crop या Rotate करना इत्यादि कर सकते है एवं उस कार्य को JPEG, PNG, GIF जैसे फॉर्मेट मे सेव कर सकते है।

माइक्रोसॉफ्ट पेंट विंडोज़ के सभी कंप्युटर पर फ्री मे Preinstalled रहता है एवं माइक्रोसॉफ्ट INC. भी इन्हे अपने विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रत्येक संस्करण सम्मिलित करती है जिस वजह से एमएस पेंट एप्लीकेशन विंडोज़ के प्रत्येक संस्करण मे पहले से ही फ्री मे मौजूद मिलता है जिसे की वर्ष 1985 के समय मे पहली बार Introduce कीया गया था।

एमएस पेंट कंप्युटर पर पेंटिंग करने के लिए काफी उपयोगी टूल है एवं इससे एक सामान्य स्तर का ग्राफिक डिज़ाइनिंग भी कीया जा सकता है इसमे हमें विभिन्न प्रकार के अलग अलग टूल्स मिलते है जो की कंप्युटर पर ड्रॉइंग करने के तरीके को और अच्छा बनाते है इसके अलावा हमें MS Paint मे इसी का एक Upgraded Version 3D Paint भी मिलता है जिसकी सहायता से हम एक Advance स्तर पर 3D ड्रॉइंग कर सकते है।

एमएस पेंट का क्या काम होता है?

जैसा की मैंने आपको बताया की MS Paint एक साधारण सा ग्राफिक एडिटर टूल एवं ड्रॉइंग सॉफ्टवेयर है जो की हमे कंप्युटर पर ड्रॉइंग करने की अनुमति देता है। जिस तरह हम पेपर और ड्रॉइंग पेंसिल की सहायता से पेपर पर ड्रॉइंग बनाते है उसी तरह हम कंप्युटर पर एमएस पेंट सॉफ्टवेयर की मदद से पेंटिग बना सकते है।

एमएस पेंट मे कई सारे अलग अलग टूल्स और विकल्प मिलते है जिसकी सहायता से हम काफी अच्छे अच्छे पेंटिंग कंप्युटर पर बना सकते है इसके अलावा हम इसमे सामान्य स्तर का ग्राफिक डिज़ाइनिंग भी कर सकते है अक्सर जब कोई नया व्यक्ति कंप्युटर सीखने के लिए कंप्युटर का कोई बेसिक कोर्स करता है तब शुरुआती समय मे उसे एमएस पेंट ही सिखाया जाता है।

इसमे उन्हे ड्रॉइंग बनाने को कहा जाता है ताकि उनका हाथ Mouse को सटीकता से Scroll करना सिख पाए और शायद कोई भी व्यक्ति कंप्युटर सीखना चाहता है तब उसे एमएस पेंट से शुरुआत करनी चाहिये क्योंकि यह काफी सरल है जिसे समझना एक सामान्य व्यक्ति के लिए आसान होता है।

एमएस पेंट मे कितने टूल होते है?

वैसे तो हमने MS Paint Kya Hai, यह जान लिया है लेकिन अब इसके टूल के बारे मे जानते है तो आप सभी को बता दे की एमएस पेंट मे हमें कई सारे टूल मिलते है जिसकी सहायता से हम अलग अलग तरह के कार्य कर सकते है जैसे –

Select

जब हम एमएस पेंट के अंदर Home वाले विकल्प पर क्लिक करते है तब हमें अलग अलग विकल्प दिखाई देते है जिसमे से Image का एक सेक्शन मिलता है जिसमे सबसे पहले Select का विकल्प मिलता है इसके जरिए हम एमएस पेंट मे Add किए हुए Image को अलग अलग प्रकार से सिलेक्ट कर सकते है।

Crop

Image वाले सेक्शन मे दूसरे नंबर पर Crop नामक विकल्प मिलता है जिसकी सहायता से हम एमएस पेंट के अंदर किसी भी Image को Crop अर्थात काट छाँट कर सकते है।

Resize

Image वाले सेक्शन मे हमें Resize का भी विकल्प मिलता है इस विकल्प का इस्तेमाल करके हम एमएस पेंट के अंदर Add किए हुए किसी Image या पेज के साइज़ को दोबारा Resize कर सकते है अर्थात Image के Size मे बदलाव कर सकते है।

Rotate

एमएस पेंट मे Home वाले विकल्प के अंदर Image वाले सेक्शन के आखिरी Rotate का विकल्प मिलता है इस विकल्प की मदद से हम एमएस पेंट के अंदर Image या पेज को अलग अलग तरीके से Rotate कर सकते है।

Pencil

एमएस पेंट मे Image वाले सेक्शन के बाद Tools का एक सेक्शन मिलता है जिसमे सबसे पहले Pencil का एक टूल मिलता है इस टूल की मदद से आप एमएस पेंट कोई चित्र बना सकते है, कोई लाइन खींच सकते है यह टूल बिल्कुल एक पेंसिल की तरह कार्य करता है।

Fill With Colors

Tools वाले सेक्शन मे Pencil टूल के बाद Fill With Colors का एक टूल मिलता है इस टूल की सहायता से आप चित्र मे मौजूद कोई भी Object जो की खाली है उस स्थान पर पर रंग भर सकते है अर्थात चित्र मे कोई ऐसा स्थान है जहां पर कोई रंग भरना है तब ऐसी स्तिथि मे आप इस टूल की सहायता से उस जगह रंग भर सकते है।

Text

Fill With Colors टूल के बाद Text टूल मिलता है इस टूल की मदद से अपने बनाए गए चित्र मे काफी अच्छे तरीके से Text Add कर सकते है जैसे आप कोई चित्र बना रहे है और उसमे नाम लिखना चाहते है तब इस टूल की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से नाम लिख सकते है।

Eraser

उसके बाद हमें Eraser टूल मिलता है इस टूल की सहायता से आप अपने द्वारा बनाए गए चित्र मे किसी भी Object को या उसके किसी भाग मिटा सकते है जैसे आपने चित्र मे कोई लाइन खींच दी और अब उसे मिटाना चाहते है तब आप इस टूल की मदद से मिटा सकते है।

Color Picker

Eraser टूल के बाद हमें Color Picker टूल मिलता है इस टूल की सहायता से आप चित्र मे किसी भी रंग को चुन सकते है और उसी रंग मे आप Draw कर सकते है।

Magnifier

एमएस पेंट मे Color Picker टूल के बाद Magnifier टूल देखने को मिलता है इस टूल का उपयोग करके आप अपने किसी भी चुने हुए भाग को Zoom कर सकते है अर्थात चित्र मे कोई ऐसा Object है जिसे आप बड़ी आकार मे देखना चाहते है तब इस टूल की मदद से देख सकते है।

Shapes

एमएस पेंट मे हमें Shapes का एक सेक्शन मिलता है जहां पर की आपको अलग अलग आकार के Object मिल जाएंगे जैसे Line, Curve, Oval, Rectangle, Rounded Rectangle, Polygon, Triangle, Right Triangle, Diamond, Pentagon, Hexagon, Right Arrow, Left Arrow, Up Arrow, Down Arrow, Four Point star, Five Point Star, Six Point Star इत्यादि।

इन सभी Shapes को अपने जरूरत के हिसाब से अपने चित्र मे अलग अलग रंग मे जोड़ सकते है और अगर आप चाहे तो Fill With Colors टूल का उपयोग करके इन Shapes के अंदर रंग भर सकते है।

Size

इस टूल का उपयोग करके एमएस पेंट के अंदर आप Shapes या खींची जाने वाले लाइनो का आकार बदल सकते है जैसे आपने Pencil टूल का चयन कीया है और उसका Size मे कुछ बदलाव करना चाहते है तब आप इस टूल की सहायता से कर सकते है।

एमएस पेंट कम्प्यूटर मे कैसे ओपन करे?

एमएस पेंट सॉफ्टवेयर को कंप्युटर पर खोलना काफी है आप निम्नलिखित Steps को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपने कंप्युटर पर एमएस पेंट ओपन कर सकते है –

  1. सबसे पहले अपने कंप्युटर सक्रिय कीजिए।
  2. उसके बाद नीचे की ओर सर्च का आइकान या फिर Type Here to Search का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
  3. फिर वहाँ पर Paint लिखकर सर्च कर दीजिए।
  4. जिसके बाद Paint एप्लीकेशन दिखाई देने लगेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
  5. फिर आपके कंप्युटर पर एमएस पेंट खुल जाएगा।

एमएस पेंट का उपयोग कैसे करे?

एमएस पेंट क्या है, इस पर तो काफी चर्चा हो चुकी है अब इसको इस्तेमाल सीखते है तो आप सभी को बता दे की एमएस पेंट को करना काफी आसान है इसे हम विंडोज़ कंप्युटर का सबसे सरल एप्लीकेशन भी कह सकते यही कारण है की बच्चों को या फिर वे लोग जो की कंप्युटर सीखने के लिए आते है उन्हे सबसे पहले एमएस पेंट सिखाया जाता है इसमे सबसे पहले कोई नया पेज Add करना होता है जो की By Default Add हो जाता है जब हम एमएस पेंट को ओपन करते है।

अब हम उसमे कंप्युटर से कोई Image Add करना चाहते है तब इसके लिए File पर क्लिक करके ओपन पर क्लिक करना होता है फिर कंप्युटर की फाइल खुल जाती है जिसके बाद वहाँ से आप कोई Image Add कर सकते है फिर आपको पेंटिंग करना है या Image को किसी भी तरह से एडिट करना है तब इसके लिए ऊपर दिखाई दे रहे Home वाले विकल्प पर क्लिक करे।

जिसके बाद अलग अलग टूल्स खुल जाएंगे उन टूल्स की सहायता से आप पेंटिंग कर सकते है, Image को एडिट कर सकते है या फिर अपने अनुसार से चित्रकारी कर सकते है।

एमएस पेंट की विशेषताएं (Characteristics)

एमएस पेंट की कई सारी अलग अलग तरह की विशेषताएं है जो निम्नलिखित है –

  1. एमएस पेंट की सहायता से कंप्युटर पर पेंटिंग या समबंधित कार्य बड़ी ही आसानी से कीया जा सकता है।
  2. एमएस पेंट का यूजर इंटरफेस काफी आसान एवं सरल है जिस वजह से Beginners कंप्युटर उपयोगकर्ताओ इसका उपयोग आसानी से कर सकते है।
  3. एमएस पेंट मे साधारण सा ग्राफिक डिज़ाइनिंग भी किया जा सकता है।
  4. यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की तरफ से विंडोज़ OS मे पहले से ही Preinstalled आता है।
  5. एमएस पेंट का उपयोग करके बच्चे या फिर नए कंप्युटर उपयोगकर्ता माउस का सटीकता से उपयोग करना सिख सकते है।
  6. एमएस पेंट के अंदर 3D Paint का विकल्प या एप्लीकेशन मिलता है जिसका सहायता से 3D Painting कर सकते है।

निष्कर्ष

एमएस पेंट एक काफी काम का कंप्युटर एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से छोटे छोटे ग्राफिक डिज़ाइनिंग समबंधित कार्य किए जा सकते है इसके अलावा ऐसे व्यक्ति जो की कंप्युटर सीखना चाहते है लेकिन उन्हे नहीं पता की वे कहाँ से शुरुआत करे तब ऐसे मे वे एमएस पेंट से सीखना शुरू कर सकते है, उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे मैंने MS Paint क्या है? एवं इसे जुड़ी समस्त जानकारी बताई है यह आपके काम आई होगी।

अब इस लेख के अंत मे मेरा आप सभी से यही गुजारिश है की अगर आपके मन मे ऐसा कोई सवाल जो एमएस पेंट से समबंधित है वह आपके मन मे अभी भी रह गया है तो नीचे Comment मे जरूर लिखे, आपका इस लेख के प्रति को सुझाव है तो उसे भी नीचे Comment मे जरूर लिखे और इस लेख को हो सके तो Facebook, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर भी जरूर साझा करे।

Leave a Comment