हम सभी यह जानते है की कंप्युटर और मोबाइल मे अलग अलग प्रकार की फाइल होती है जैसे कंप्युटर सॉफ्टवेयर को हम मोबाइल पर डालकर उसे ओपन नहीं कर सकते है क्योंकि वह कंप्युटर का फाइल है इसी तरह और भी कई सारे अलग अलग फाइल होते है जैसे PDF, MS Word File, Photoshop File PSD इत्यादि जिन्हे हम मोबाइल पर ओपन नहीं कर पाते है।
लेकिन आप सभी को बता दे की हम कंप्युटर के अलग अलग फाइल को मोबाइल पर भी ओपन कर सकते है इसके लिए आवश्यकता है तो सिर्फ एक सही जानकारी की दरअसल आज का यह लेख भी इसी पर आधारित है। दरअसल कभी कभी जरूरी समय मे अपने कंप्युटर या लैपटॉप के फाइल को अपने मोबाइल पर चलाने की आवश्यकता पड़ जाती है।
ऐसा इसीलिए क्योंकि कंप्युटर या लैपटॉप एक बड़ा उपकरण होता है जिसे हर जगह हम ले जा नहीं सकते है और न ही उसे बार बार हम इस्तेमाल कर सकते है उसके लिए हमें एक स्थायी जगह पर बैठना पड़ता है लेकिन हमारे पास मोबाइल 24 घंटे रहता है जिसे हम जब मर्जी चाहे निकालकर इस्तेमाल कर सकते है और ऐसे मे कोई ऐसा फाइल जिसे कंप्युटर पर ओपन कीया जा सकता है उसे ओपन करने की आवश्यकता पड़ जाती है।
लेकिन हमारे पास कंप्युटर या लैपटॉप नहीं हो तब हम परेशान हो जाएंगे इसी वजह से मैं आज आप सभी को कोई भी फाइल मोबाइल मे ओपन कैसे करे? यह बताने वाला हूँ जिसको की पढ़कर आप कंप्युटर, लैपटॉप या किसी डिवाइस के फाइल को अपने मोबाइल पर चला सकते है तो फिर चलिए जानते है।
क्या कंप्युटर का फाइल मोबाइल मे चलाया जा सकता है?
कंप्युटर फाइल मोबाइल मे कैसे ओपन करे? यह जानने से पहले सर्वप्रथम मैं आप सभी को यह बता दूँ की हम कंप्युटर के फाइल जैसे PSD, PDF, MS Word के फाइल एवं अनेक तरह के फाइल जो कंप्युटर एवं उनके सॉफ्टवेयर के लिए होते है हम उनको मोबाइल पर बिल्कुल चला सकते है लेकिन सीधे नहीं चला सकते है क्योंकि मोबाइल पर उन फाइल को ओपन करने के लिए पहले से ही कोई Reader मौजूद नहीं होता है ऐसे मे हम किसी थर्ड पार्टी ऐप की सहायता से ऐसा कर सकते है।
कोई भी फाइल मोबाइल मे ओपन कैसे करे?
फाइल भी अलग अलग तरह के होते है जैसे पीडीएफ़ फाइल जिसके लिए हमें मोबाइल मे कुछ नहीं करना पड़ता है उसे हम मोबाइल पर ओपन कर सकते है क्योंकि मोबाइल System मे पीडीएफ़ Reader मौजूद होता है जो की उस फाइल के Backend को पढ़कर हमारे मोबाइल मे वह फाइल ओपन कर देता है उसी तरह अगर हम कंप्युटर के किसी फाइल को अपने मोबाइल मे चलाना चाहते है तब इसके लिए उस फाइल के Reader की आवश्यकता पड़ेगी जो की मोबाइल के System मे Default रूप से मौजूद नहीं होता है।
इस वजह से अगर आप मोबाइल मे कोई भी फाइल चलाना चाहते है तब उसके लिए उस फाइल के Reader को अलग से इंस्टॉल करना पड़ेगा जो की हमें प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाता है Reader को इंस्टॉल करके हमें बस कुछ Permissions देनी होती है तो चलिए कुछ लोकप्रिय फाइल को मोबाइल पर चलाना सीखते है –
ALL Document Reader ऐप की सहायता से कंप्युटर के फाइल को मोबाइल पर ओपन करे.
अगर आप अपने मोबाइल पर ही कंप्युटर के चलने वाले समस्त जरूरी फाइल को चलाना चाहते है तब आप सभी को बता दे की All Document Reader and Viewer एक बेहतरीन ऐप है क्योंकि इसकी सहायता से आप कंप्युटर के सभी अहम फाइल जैसे PDF File, TXT File, PPT File, MS Word Documents, Excel Sheets File, PSD File, Adobe PageMaker File एवं इसके अलावा सिर्फ कंप्युटर पर चलने वाले सभी फाइल फॉर्मेट को अपने मोबाइल पर ही ओपन कर सकते है।
अक्सर कंप्युटर के अलग अलग फाइल फॉर्मेट को ओपन करने के लिए हमें उन फाइल फॉर्मेट के हिसाब से अलग अलग Reader ऐप को अपने मोबाइल फोन मे इंस्टॉल करना पड़ता है जो की थोड़ा मशक्कत का काम है लेकिन वही पर हम इस All Document Reader and Viewer ऐप की मदद से कंप्युटर के सभी तरह के फाइल फॉर्मेट को मोबाइल पर ही ओपन कर सकते है हमें अलग से बार बार कोई दूसरा ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।
इस ऐप के लोकप्रियता के बारे मे बताऊ तो अभी तक इस ऐप को प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है वहीं पर इसे 7 लाख से अधिक Reviews दिए जा चुके है जिसके हिसाब से इस ऐप की रेटिंग 4.6 है। अब इस ऐप की सहायता से किसी भी कंप्युटर के फाइल फॉर्मेट को मोबाइल पर देखना चाहते है तब नीचे दिए गए तरीके को अपनाए –
1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर इस All Document Reader and Viewer ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कर लीजिए और फिर इंस्टॉल होने जाने के बाद इसे ओपन कर लीजिए।
2. ओपन करने के बाद इस ऐप को अपने फोन के कुछ जरूरी Permission जिसकी इसे आवश्यकता उसे दे दीजिए उसके बाद इस ऐप से बाहर आ जाए।
3. अब अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर पर जाइए और उस वाले फाइल फॉर्मेट पर क्लिक कर दीजिए जिसे आप अपने फोन मे ओपन करना चाहते है।
4. अब आपके सामने कुछ ऐप के विकल्प आ जाएंगे जिसमे से आप All Document Reader and Viewer वाले ऐप को चुनिये Just Once कर दीजिए।
5. जिसके बाद वह फाइल फॉर्मेट आपके मोबाइल भी ओपन हो जाएगा जिस तरह से कंप्युटर मे खुलता है।
Zip फाइल को मोबाइल मे कैसे ओपन करे?
Zip फाइल भी एक तरह का कंप्युटर Supported फाइल होता है जिसे अक्सर हम कंप्युटर पर बनाते है और इसे कंप्युटर पर ही Extract करके ओपन भी करते है लेकिन कई बार Zip फाइल को मोबाइल पर ही ओपन करने की आवश्यकता पड़ जाती है ऐसे मे मैं आप सभी को एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसकी सहायता से आप Zip फाइल को अपने मोबाइल पर ही ओपन कर सकते है और उसमे मौजूद डेटा को भी देख सकते है।
आजकल के आने वाले सभी Updated स्मार्टफोन मे Zip File Reader सिस्टम मे ही मौजूद होता है जिसकी वजह से अलग से हमें कहीं से कुछ करने की जरूरत ही नहीं है इसे हम अपने मोबाइल पर Extract करके ओपन कर सकते है जिसके लिए उस फाइल को कुछ समय टच करके रखे उसके बाद कुछ विकल्प आ जाएंगे जिसमे से Extract के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए अब वह एक फ़ोल्डर मे तब्दील हो जाएगा जिसे बिना किसी परेशानी क मोबाइल पर ही ओपन कर सकते है।
लेकिन अगर आपका मोबाइल Zip File को Support नहीं करता है क्योंकि सिस्टम मे ही Reader मौजूद नहीं है तब ऐसी स्तिथि मे आप प्ले स्टोर पर जाकर कोई भी Zip File Reader ऐप इंस्टॉल कर लीजिए और उसकी सहायता से आप उस Zip फाइल को अपने मोबाइल पर ही ओपन कर सकते है और इसी तरह का कोई भी कंप्युटर फाइल फॉर्मेट है जिसे आप अपने मोबाइल मे ओपन करना चाहते है तब आपको उसका Reader इंस्टॉल करना होगा जिसके जरिए आप उसे ओपन कर सकते है।
निष्कर्ष
कंप्युटर का कोई फाइल मोबाइल पर इसीलिए नहीं चला पाता है क्योंकि उसका Reader हमारे मोबाइल मे मौजूद नहीं होता है जिस वजह से वैसे फाइल को मोबाइल Support नहीं करता है लेकिन वहीं पर हम कंप्युटर के किसी भी फाइल का Reader ऐप मोबाइल मे इंस्टॉल करके मोबाइल मे कंप्युटर के किसी भी फाइल को चला या ओपन कर सकते है।
उम्मीद है की मेरे द्वारा बताई गई यह जानकारी जिसमे मैंने Computer File Mobile Me Open Kaise Kare? के बारे मे विस्तार से जानकारी साझा करने को कोशिश की है यह आप सभी पाठको को पसंद आई होगी और आप सभी को आपके सवालों का जवाब भी मिल गया होगा और कोई सवाल या सुझाव अभी भी आपके दिमाग मे है तो उसे नीचे Comment Box मे लिख दीजिए।