मोबाइल के लिए Best फ्री Antivirus और Security Apps

Best Antivirus For Mobile In Hindi : हम सभी आज अपने जीवन मे मोबाइल अर्थात स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे है जिसमे हम एक से बढ़कर एक से कार्यों को कर रहे है यहाँ तक की हम कंप्युटर से समबंधित लगभग काफी सारे कार्य को आज मोबाइल पर ही कर पा रहे है ऐसे मे मोबाइल हम सभी के जीवन मे काफी अहम Role निभाता है जिस वजह से हमें इसकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिये।

क्योंकि मोबाइल पर हमारा एक से बढ़कर एक पर्सनल डेटा जैसे फोटो, वीडियोज, Contact Numbers, Accounts इत्यादि मौजूद रहता है जो अगर गलत हाथों मे चला जाता है तब इससे हमारा काफी नुकसान हो सकता है एवं आज कंप्युटर प्रोग्रामिंग या टेक्नोलॉजी की दुनिया इतनी विकसित हो चुकी है की कोई गलत व्यक्ति इसका उपयोग करके किसी व्यक्ति के मोबाइल को आसानी से हैक भी कर सकता है।

वर्तमान समय मे IOS और Android ये दो मोबाइल OS की ही चलन है जिसमे से Android फोन का इस्तेमाल लगभग अधिकतर मोबाइल उपयोगकर्ता करते है क्योंकि IOS खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है जिसमे Advance सुरक्षा मौजूद होती है जिस वजह से IOS मे हैकिंग, वायरस और डेटा समबंधित सुरक्षा की चिंता नहीं होती है लेकीन 90 प्रतिशत मोबाइल उपयोगकर्ता Android Users ही है।

ऐसे मे हमें अपने मोबाइल मे मौजूद डेटा को सुरक्षित रखने हेतु एंड्रॉयड मोबाइल के लिए बेस्ट एंटीवायरस का उपयोग करना चाहिये जिसके बारे मे हम इस आर्टिकल मे एक एक कर के जानने वाले है ताकि हमारा मोबाइल वायरस से बचा रहे एवं हैकिंग जैसे खतरों से भी सुरक्षित रहे, तो चलिए अब आप सभी को Top 5 Best Antivirus and Security Apps in Hindi के बारे मे एक एक कर के बताता हूँ।

एंटीवायरस क्या है, इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है?

एंटीवायरस एक तरह का कंप्युटर प्रोग्राम होता है जिसे की सिस्टम की सुरक्षा के लिए बनाया गया होता है, यह खासकर कंप्युटर के Protection हेतु बनाया गया होता है क्योंकि कंप्युटर मे वायरस या Malware आने की अधिकतर संभावना होती है जिसे की एंटीवायरस कंप्युटर पर आने से रोक देता है और गलती से आ भी जाए तो उसे सिस्टम से हटा देता है।

वायरस और Malware इतने खतरनाक होते है की ये सिस्टम के अहम डेटा और फाइल को Corrupt कर सकते है एवं सिस्टम को भी यह पूरी तरह Hang करके रख देते है जिस वजह से एंटीवायरस की आवश्यकता पड़ती है आजकल मोबाइल मे भी एंटीवायरस Apps की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि एंड्रॉयड मोबाइल हेतु आने वाले एंटीवायरस Apps ऐसे सुरक्षा के Features प्रदान करते है जिसकी अक्सर एक मोबाइल उपयोगकर्ता को आवश्यकता होती है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दे की मोबाइल भी एक तरह का पर्सनल कंप्युटर ही है जिसकी सुरक्षा भी आवश्यक है ऐसे मे हमें सबसे अच्छे एंटीवायरस एप्लीकेशन जो की सुरक्षा संबंधित सुविधाये प्रदान करते है उनका इस्तेमाल हमें जरूर से ही अपने एंड्रॉयड फोन मे करना चाहिये।

Top 5 Best Free Antivirus और Security Apps

मोबाइल मे भी एंटीवायरस बहुत काम का होता है, ये हमारे मोबाइल से फालतू और Corrupts फाइल, वायरस इत्यादि को खुद से ही हटा देते है जिस वजह से हमारा मोबाइल Slow नहीं होता है यहाँ तक की ये मोबाइल के डेटा को भी सुरक्षित रखते है और कुछ बेहतरीन सुरक्षा संबंधित सुविधाये भी देते है जिससे फोन की सुरक्षा और बढ़ जाती है जिस वजह से हम सब को अपने फोन मे एक अच्छे एंटीवायरस Application का इस्तेमाल करना चाहिये।

लेकीन आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की आज के समय मे काफी सारे Free Antivirus और Security Apps मार्केट मे मौजूद है जो की आपके फोन की सुरक्षा को बढ़ाने का दावा करते है लेकीन उनमे से कुछ ही ऐसे Applications ही मोबाइल को आंतरिक रूप से सुरक्षा प्रदान करते है बाकी Apps सामान्य Application की ही तरह सुविधाये देते है जिन्हे मोबाइल पर रखने का कोई फायदा नहीं है।

ऐसे मे मैंने नीचे Top 5 Best Free Antivirus और Security Apps के बारे मे बताया है जो की आपके फोन की सुरक्षा काफी हद तक बढ़ा देंगे और ये Application एंटीवायरस के रूप मे काफी सही ढंग से कार्य करते है।

1. Avast Mobile Security

Avast Mobile Security एक काफी पुराना और विश्वसनीय एंड्रॉयड एंटीवायरस है जो की मोबाइल की सुरक्षा बढ़ाता है और वायरस से मोबाइल को बचाता है, इसमे ऐसे काफी सारे मोबाइल सुरक्षा संबंधित Features मिलते है जो की मोबाइल को सुरक्षा प्रदान करने मे काफी मदद करते है जैसे Hack Alerts, Privacy Advisor, Scam Protection, Web Shield, Scan Centre इत्यादि।

एंटीवायरस मोबाइल ऐप के क्षेत्र मे Avast Mobile Security का काफी उच्च स्थान है जिसे अभी के समय मे प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से अधिक बार इंस्टॉल कीया जा चुका है वहीं पर इसकी वर्तमान समय मे Rating 4.5 है जो की सबसे अच्छा अच्छी रैंकिंग मे से एक माना जाता है एवं ध्यान देने वाली बात यह भी है की अभी तक इसे 60 लाभ से अधिक Reviews दिए जा चुके है।

Install : Click

2. AVG Antivirus

AVG एक काफी लोकप्रिय टेक कंपनी है जो की सिस्टम के लिए तरह तरह के एंटीवायरस विकसित करती है उन्ही का बनाया हुआ AVG Antivirus Application भी है जो की मोबाइल को वायरस और Malware से Protect करती है एवं यह एंटीवायरस Application ऐसी कई सारी सुविधाये प्रदान करता है जिसके जरिए हम अपने मोबाइल के डेटा और मोबाइल दोनों को ही सुरक्षित रख सकते है।

इसमे Virus Scan, Hack Alerts, Junk Clean, Scan WIFI, Photo vault, File Scanner जैसे तमाम मोबाइल सुरक्षा संबंधित Features मौजूद है जो की आपके लिए काफी उपयोगी रहेगा, इस एंटीवायरस Application की लोकप्रियता पर एक नजर डाले तो अभी तक इस ऐप को प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से अधिक बार इंस्टॉल कीया जा चुका है वहीं पर इसकी Rating 4.6 है एवं इसे 7 मिलियन से अधिक reviews दिए जा चुके है।

Install : Click

3. Phone Master

बाकी मोबाइल एंटीवायरस Application की तरह ही Phone Master भी एक काफी बेहतरीन मोबाइल एंटीवायरस है जिसकी सहायता से हम अपने मोबाइल फोन को सुरक्षा संबंधित खतरों से बचा सकते है क्योंकि इसमे ऐसे ऐसे Features मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने फोन के वायरस और Malwares को मिटा सकते है एवं इसमे ऐप लॉक का Feature भी मौजूद है जिसकी सहायता से हम मोबाइल मे मौजूद Apps को लॉक कर सकते है।

वहीं पर अगर हम इस Phone Master मोबाइल एंटीवायरस की लोकप्रियता पर एक नजर डाले तो अभी तक इस एंटीवायरस Application को प्ले स्टोर पर 500 मिलियन से अधिक बार इंस्टॉल कीया जा चुका है, 20 लाख से अधिक Reviews है और जिसके हिसाब से इसकी Rating 4.3 है जो की एक अच्छी Rating के श्रेणी मे आता है।

Install : Click

4. Kaspersky Antivirus

Kaspersky एक काफी पुराना और बेहद ही लोकप्रिय मोबाइल एंटीवायरस है जिसके जरिए हम अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा को दुगुनी कर सकते है और मोबाइल मे आने वाले विभिन्न तरह के वायरस और Malwares से बचा सकते है। इसमे हमें मोबाइल के सुरक्षा संबंधित कई सारे Features मिलते है जैसे Virus Scan, Data Leak Checker, Smart Home Monitor, Safe Browsing, Social Privacy Weak Setting Scan, Call Filter इत्यादि।

इन सब Features का उपयोग करके हम अपने फोन मे मौजूद सुरक्षा समबंधित गड़बड़ियों को पहचान कर उसमे सुधार कर सकते है। अभी तक इस Kaspersky Antivirus को प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी अधिक बार इंस्टॉल कीया जा चुका है, 30 लाख से अधिक Reviews है और 4.7 की Rating है जिसे सबसे अच्छे स्तर का Rating माना जाता है।

Install : Click

5. Quick Heal Mobile Antivirus

बाकी मोबाइल एंटीवायरस की तरह ही Quick Heal Antivirus भी एक काफी अच्छा मोबाइल एंटीवायरस Application है जिसकी सहायता से हम अपने फोन को Protect कर सकते है, दरअसल इस मोबाइल अनीतिविरुस को विकसित करने वाली कंपनी का नाम Quick Heal Technologies है जो की एक काफी लोकप्रिय एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी है।

Quick Heal मोबाइल एंटीवायरस Application मे हमें मोबाइल के सुरक्षा संबंधित तमाम Features जैसे Anti Theft, Phone Boost, App Lock, Security Advisor, Privacy Advisor, WIFI Security इत्यादि मौजूद है जिससे आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते है अब हम इसकी लोकप्रियता पर नजर डाले तो अभी तक इसे प्ले स्टोर पर 1 करोड़ बार इंस्टाल कीया जा चुका है 4.4 की Rating है और 2 लाख से भी अधिक इसके Reviews है।

Install : Click

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या मोबाइल मे एंटीवायरस का इस्तेमाल करना जरूरी है?

जी नहीं, यह आपके ऊपर है लेकीन अगर आप अपने फोन के सुरक्षा मे किसी भी तरह का रुकावट नहीं चाहते है तब आपको एक भरोसेमंद एंटीवायरस का उपयोग करना चाहिये।

मोबाइल के लिए सबसे अच्छा एंटीवायरस कौन सा है?

मोबाइल के लिए Kaspersky एक काफी बढ़िया एंटीवायरस है जिसे हम मोबाइल के लिए आने वाला सबसे अच्छा फ्री एंटीवायरस मान सकते है।

क्या मैं अपने फोन को वायरस के लिए स्कैन कर सकता हूं?

जी हाँ आप अपने मोबाइल मे एंटीवायरस Application या वायरस स्कैनर ऐप के जरिए अपने फोन के वायरस या Corrupt फाइल को स्कैन कर सकते है।

निष्कर्ष

मोबाइल की सुरक्षा को बरकरार रखने हेतु हमें अपने मोबाइल फोन मे एक अच्छे एंटीवायरस ऐप का उपयोग करना चाहिये लेकीन काफी सारे मोबाइल एंटीवायरस ऐप Paid होते है जिस वजह से कुछ लोग अपने फोन मे एंटीवायरस का इस्तेमाल नहीं कर पाते है लेकीन काफी सारे फ्री मोबाइल एंटीवायरस ऐप है जो की बेहतरीन Feature प्रदान करते है जिसके बारे मे ही इस आर्टिकल मे मैंने बताने का प्रयास कीया है।

उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़कर आपने टॉप 5 एंड्रॉयड मोबाइल एंटीवायरस के बारे मे काफी अच्छे और विस्तार से जान लिया होगा और अब इस आर्टिकल के अंत मे आप सभी पाठको से मेरा यहीं गुजारिश है की कोई सवाल या सुझाव आपके पास इस विषय से जुड़ा है तो उसे आप बेहिचक नीचे Comment मे लिख सकते है और इस आर्टिकल को जरूर ही Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा कीजिएगा।

Leave a Comment