फेसबूक पेज कैसे बनाये – पैसे कमाने वाला फेसबूक पेज कैसे बनाए

इसमे कोई शक की बात नहीं है की आज के समय मे लगभग 5 से 3 स्मार्टफोन उपयोगकर्ता फेसबूक का उपयोग करता ही है तभी तप फेसबूक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क साइट है लेकीन दिक्कत यह है की वर्तमान मे भी लोग फेसबूक पर अपना फेसबूक आइडी बनाते है न की फेसबूक पेज जो की सही नहीं है क्योंकि जो काम हम फेसबूक पेज से कर सकते है वो फेसबूक आइडी से नहीं कर सकते है ऐसे मे Facebook Page Kaise Banaye? इसके बारे मे हम सब को जानना चाहिए।

फेसबूक पेज के कई सारे फायदे है इस वजह से हमें अपना खुद का एक फेसबूक पेज अवश्य ही बनाना चाहिए। अगर हम फेसबूक पेज के फ़ायदों मे से प्रमुख फ़ायदों की बात करे तो फेसबूक पेज बनाकर हम उससे बिल्कुल यूट्यूब चैनल की तरह ही पैसा कमा सकते है जिसके लिए हमें अपने फेसबूक पेज को सर्वप्रथम वीडियोज अपलोड करके Grow करना होता है जिसके बाद हम उसे Monetize करके कमा सकते है।

यहाँ तक की आज काफी सारे लोग फेसबूक पेज बनाकार अच्छा खासा पैसा कमा रहे है तभी तो एक से बढ़कर एक हस्तीयो के फेसबूक पर पेज मौजूद है लेकीन फेसबूक के आम जनता को इसकी कोई खबर नहीं है अधिकतर फेसबूक उपयोगकर्ता फेसबूक का उपयोग अपना समय व्यतीत अर्थात टाइमपास करने के लिए कर रहे है।

तो अगर आप भी फेसबूक पेज कैसे बनाते है? इसके बारे मे जानकारी प्राप्त करके फेसबूक पर पेज बनाना चाहते है तो अंत तक बने रहे क्योंकि आज हम इसी के बारे मे विस्तार से जानेंगे तो फिर चलिए अत्याधिक देरी न करते हुए फेसबूक पर पेज बनाने के बारे मे जानते है।

फेसबूक पेज बनाने के कौन कौन से फायदे है?

मोबाइल से फेसबूक पेज कैसे बनाए, यह जानने से पहले फेसबूक पेज बनाने के फ़ायदों के बारे मे जान लेते है तो आप सभी को बता दे की फेसबूक पर पेज बनाने के कई सारे फायदे है जैसे –

  1. फेसबूक पेज बनाकर हम उसे Grow कर सकते है और उसमे लाखों Followers प्राप्त कर सकते है।
  2. फेसबूक पेज बनाने के लिए हमें एक रुपये किसी को देने की जरूरत नहीं है बिल्कुल फ्री मे हम अपना फेसबूक पेज बना सकते है।
  3. फेसबूक पेज एक अच्छे स्तर पर Grow होने के बाद उसमे हम Brands Promotions करके पैसा कमा सकते है।
  4. फेसबूक के Monetization के Criteria को पूरा करके आप अपने फेसबूक पेज को Monetize कर सकते है और उसके बाद अपने पेज पर वीडियोज अपलोड करके पैसा कमा सकते है।
  5. फेसबूक पेज के जरिए आप अपने व्यवसाय का प्रचार Interested Audience तक कर सकते है।
  6. अगर आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तब आप अपने फेसबूक पेज के जरिए उसपर Traffic भेज सकते है।

फेसबूक पेज कैसे बनाये?

फेसबूक पेज को बनाना इतना कठिन कार्य नहीं है इसे कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी बना सकता है जिस तरह हम फेसबूक पर अपना अकाउंट बनाते है तब हमें कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करने पड़ते है कुछ उसी तरह हम कुछ ही स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करके फेसबूक पर अपना पेज बना सकते है लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है की फेसबूक पेज को बनाने के लिए आपके पास फेसबूक पर कोई अकाउंट होना चाहिए।

जिसकी सहायता से आप फेसबूक अकाउंट को बना पाएंगे, नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप फेसबूक पर पेज बना सकते है –

Step 1. सबसे पहले फेसबूक ऐप पर जाइए.

फेसबूक पर पेज बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन मे फेसबूक ऐप को ओपन कीजिए उसके बाद अगर आपने अपना अकाउंट फेसबूक पर नहीं बना रखा है तब वह बना लेने और अगर फेसबूक पर पहले से ही अकाउंट है तो उसे लॉगिन करले जो की अगर आपने से पहले से ही कर रखा है तब उसे सिर्फ ओपन कीजिए।

creating Facebook page image

फेसबूक को ओपन करने के बाद ऊपर कोने मे तीन लाइन का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए उसके बाद कुछ विकल्प कुछ जाएंगे जिसमे से Pages वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए और अगर Pages का विकल्प नहीं दिखाई देता है तब नीचे See More का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर सकते है।

Step 2. अब Create वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए.

creating Facebook page image

Pages वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा बनाए गए सभी पेज दिखाई देने लगेंगे और ऊपर की ओर Create का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए, जिसके बाद एक नया टैब खुल जाएगा जिसमे की आपको अपने फेसबूक पेज का नाम दर्ज करना है उसके बाद नीचे Next वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

creating Facebook page image

उसके बाद आपको अपने फेसबूक पेज का Category सिलेक्ट करना है की आप किस Category पर अपना फेसबूक पेज बना रहे है आप उसे सर्च भी कर सकते है जिसके बाद नीचे दिखाई दे रहे Create वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

Step 3. उसके बाद अपने पेज से समबंधित जानकारी दर्ज कीजिए.

Create वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद Finish Setting up Your Page का टैब खुल जाएगा जिसमे General वाले सेक्शन मे Bio Add करना है इसमे आप अपने पेज के बारे मे लिखे उसके बाद Contact वाले सेक्शन मे Website, Email Address और Mobile Number ये तीन विकल्प मिलेंगे आप इन तीनों मे से जिस Contact Details संपर्क विवरण को जोड़ना चाहते ही उसे दर्ज कीजिए।

creating Facebook page image

उसके बाद Location का सेक्शन मिलेगा जहां पर आप अपने पेज का Address जोड़ सकते है उसके बाद नीचे Hours का सेक्शन मिलेगा जिसमे अगर आपका बिजनेस पेज है तब आपका बिजनेस कितने घंटे खुला रहता है वह दर्ज कर सकते है इसे अपने अनुसार सेट करे या फिर Skip भी कर सकते है उसके बाद नीचे Next वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 4. अब अपने फेसबूक पेज का प्रोफाइल फोटो Add कीजिए.

जब आप Next के विकल्प पर क्लिक करते है तब उसके बाद एक नया टैब खुल जाएगा जहां पर आपको फेसबूक पेज का एक Profile Photo और Cover Photo अपलोड करना है आप इसे Skip भी कर सकते है लेकीन अगर आप अपलोड करना चाहते है तब Profile Photo Add करने के लिए Profile वाले आइकान पर क्लिक कीजिए, उसके बाद आप सीधे Camera से या फिर Gallery मे जाकर अपने Profile Photo को अपलोड कर दीजिए।

creating Facebook page image

कुछ उसी तरह ही फेसबूक पेज का Cover Photo Add करने के लिए कवर पर क्लिक करके Gallery से Cover Photo अपलोड कर सकते है उसके बाद नीचे Next का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।

Step 5. उसके बाद आप फेसबूक पेज पर अपने WhatsApp को Add कीजिए.

जब आप Next के विकल्प पर क्लिक करते है तब आपके सामने अगला टैब खुल जाएगा जहां पर आपको WhatsApp अकाउंट को अपने इस फेसबूक पेज से जोड़ने को कहा जाएगा इसे आप चाहे तो Skip भी कर सकते है लेकीन अपने WhatsApp अकाउंट को जोड़ने के लिए नीचे अपना WhatsApp नंबर दर्ज कीजिए फिर नीचे Get Code के विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद आपके WhatsApp पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज कर दीजिए।

creating Facebook page image

दर्ज करने के बाद नीचे Next वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद और कुछ टैब खुल जाएगा जिसमे कुछ नहीं करना है बस Next पर क्लिक करे फिर अंत मे Done का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।

Step 6. अब आपका फेसबूक पेज बन चुका है.

इतना सब करने के बाद अब आपका फेसबूक पेज बन चुका है इसे आप अपने फेसबूक आइडी की तरह ही उपयोग कर सकते है एवं इससे आप सभी तरह के बिजनेस संबंधित कार्यों को भी कर सकते है इसमे वीडियोज, फ़ोटोज़ डालकर आप अपने फेसबूक पेज को Grow भी कर सकते है जब आपका फेसबूक पेज एक अच्छे स्तर पर पहुँच जाता है तब आप उसे Monetize करके पैसा भी कमा सकते है।

फेसबूक पेज बनाने के बाद क्या करे?

जब आप अपना फेसबूक पेज बना लेते है तब उसमे आप रोजाना कुछ न कुछ पोस्ट जरूर करे क्योंकि फेसबूक पेज एक तरह से यूट्यूब चैनल की तरह ही होता है जिसमे की हम अच्छे अच्छे उच्च गुणवत्ता के वीडियोज, फ़ोटोज़ पोस्ट करके उसे Grow कर सकते है और अगर हम उसमे रोजाना Consistency के साथ पोस्ट Publish करते है तब हमारा फेसबूक पेज स्वयं से ही काफी अच्छी Growth पकड़ लेगा।

फिर अगर लोगों को फेसबूक पेज और उसमे Publish की गई वीडियोज पसंद आता है तब वे आपके फेसबूक पेज को फॉलो करेंगे और साथ ही आपके वीडियोज फ़ोटोज़ को लाइक भी करेंगे, साथ ही अपने फेसबूक पेज के सेटिंग मे बदलाव भी करे और नए Features का उपयोग भी करे।

निष्कर्ष

अक्सर करके बड़े बड़े हस्तीया एवं बड़े बड़े बिजनेस फेसबूक पर अपना एक प्रोफाइल नहीं बनाते है बल्कि वे फेसबूक पर अपना पेज बनाते है क्योंकि फेसबूक प्रोफाइल से हम काफी सारे Professional कार्यों को नहीं कर सकते है वहीं सब हम फेसबूक पेज से कर सकते है ऐसे मे सभी फेसबूक उपयोगकर्ताओ के लिए फेसबूक पेज कैसे बनाये? यह जानना काफी आवश्यक है।

अब मुझे उम्मीद है की आप सभी पाठकों को मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा एवं आप सभी के लिए काफी काम का रहा होगा जिसको की अंत तक पढ़कर आप सभी ने फेसबूक पर पेज बनाना सिख ही लिया होगा। अब अंत मे मेरा आप सभी पाठकों से यहीं निवेदन है की आज के इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा करके जरुरतमन्द लोगों तक अवश्य पहुंचाए ताकि वे भी जान सके और सिख सके।

Leave a Comment