ब्लॉग और वेबसाइट मे क्या अंतर है – What is Blog And Website in Hindi

इंटरनेट पर हमे वेबसाइट और ब्लॉग ये दोनों शब्द हमें काफी अधिक सुनने को मिलते है और अगर हम ब्लॉग और वेबसाइट दोनों को देखे तो दोनों बिल्कुल एक ही जैसे दिखाई देते है तो अब सवाल यह है की ब्लॉग और वेबसाइट मे क्या अंतर है, तो आपको बता दे की ब्लॉग वेबसाइट का ही एक प्रकार होता है यानि हर ब्लॉग एक वेबसाइट ही होता है लेकिन हर एक वेबसाइट ब्लॉग नहीं होता है।

आज के इस समय मे इंटरनेट की काफी अधिक अहमियत है क्योंकि इसके बिना अब एक अच्छे जीवन की कल्पना नहीं कर सकते है और उसी तरह हम वेबसाइट के बिना इंटरनेट की कोई कल्पना नहीं कर सकते है क्योंकि बिजनेस एवं सभी कार्यों को इंटरनेट पर लाने के लिए वेबसाइट का होना बहुत ही जरूरी है मतलब यह मान के चलिए की इंटरनेट का प्रमुख अंग वेबसाइट ही है।

इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की इंटरनेट पर आप जो भी देखते है वे सभी लगभग एक वेबसाइट से ही उभरा हुआ है उदाहरण के लिए गूगल, यूट्यूब एवं फेसबुक ये सभी एक वेबसाइट ही है लेकिन वही पर ब्लॉग वेबसाइट का ही Type है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आज के समय मे 1.9. बिलियन वेबसाइट है जिसमे से 600 मिलियन वेबसाइट एक ब्लॉग ही है।

लेकिन अभी भी ऐसे कई सारे लोग है जिन्हे की वेबसाइट और ब्लॉग मे अंतर नहीं पता है इस वजह से हमने आज के इस आर्टिकल को लिखने के बारे मे सोचा जिसके जरिए हम आप सभी के साथ वेबसाइट और ब्लॉग मे अंतर क्या होता है, यह जानने वाले है तो चलिए जानते है।

ब्लॉग क्या है संक्षिप्त मे

पहले के समय मे जो लोग किसी भी क्षेत्र मे Expert होते थे वे अपने उस क्षेत्र के जानकारी को डायरी मे लिखते थे और आज के समय जो लोग किसी भी क्षेत्र मे Expert होते है उस क्षेत्र के जानकारी को ब्लॉग मे Publish करते है मतलब ब्लॉग एक तरह का डिजिटल नोटबुक या डायरी है जिस पर अनुभवी लोग अपने जानकारी को ब्लॉग पोस्ट के जरिए साझा करते है।

मतलब सीधे कहे तो ब्लॉग एक प्रकार का वेबसाइट ही होता है जिस पर रोजाना नए नए पोस्ट Publish होते है लेकिन ब्लॉग को बनाने का Purpose लोगों को किसी विषय के बारे जानकारी प्रदान करना होता है जिसे लोग एक डिजिटल नोटबुक की तरह उपयोग करते है।

ब्लॉग के फायदे (Advantages)

इस इंटरनेट के दौर मे एक ब्लॉग के कई सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है।

  1. ब्लॉग के जरिए हम कई तरीके से पैसे कमा सकते है।
  2. ब्लॉग बनाने के लिए हमें किसी भी प्रकार की कोडिंग करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि वर्तमान समय मे हम सीएमएस का उपयोग करके ब्लॉग बना सकते है।
  3. ब्लॉग के जरिए हम अपने स्वयं के बिजनेस का प्रचार कर सकते है।
  4. ब्लॉग से काफी सारे लोगों की मदद होती है और लोग ब्लॉग से कुछ नया जानकारी प्राप्त करते है।

वेबसाइट क्या है संक्षिप्त मे

आपको बता दे की एक वेबसाइट कई सारे Web Pages का एक समूह होता है जिसे एक नाम दिया जाता है और उसी नाम को वेबसाइट का डोमेन नेम कहा जाता है और इसी डोमेन नेम को हम Browser पर लिखकर वेबसाइट को Access कर सकते है। वेबसाइट कई प्रकार के होते है और अलग अलग Type के वेबसाइट को अलग अलग उद्देश्य से बनाया जाता है।

जैसे ब्लॉग, सोशल मीडिया साइट, ई कॉमर्स वेबसाइट, पर्सनल वेबसाइट, बिजनेस वेबसाइट इत्यादि यह सभी एक प्रकार का वेबसाइट ही है जिसे किसी विशेष कार्य के लिए बनाया जाता है उदारण के लिए बिजनेस वेबसाइट को ही ले लीजिए जिसे अधिकतर लोग अपने बिजनेस के लिए बनाते या बनवाते है।

ताकि जब भी कोई व्यक्ति इंटरनेट पर उनके बिजनेस के नाम को सर्च करे तब उसे उनका वेबसाइट दिखाई दे जिस पर जाकर वे उनके बिजनेस से डिजिटली Connect हो सके।

वेबसाइट के फायदे (Advantages)

जिस तरह ब्लॉग के कई सारे फायदे है उसी तरह एक वेबसाइट के कई सारे फायदे है जो की निम्नलिखित है।

  1. वेबसाइट के जरिए से हम बिजनेस को ऑनलाइन ला सकते है।
  2. एक वेबसाइट मे ही हम एक ब्लॉग भी बना सकते है मतलब हम एक वेबसाइट पर ही ब्लॉग के लिए अलग पेज बनाकर आर्टिकल Publish कर सकते है।
  3. वेबसाइट के माध्यम से हम अपने बिजनेस का सेवा ऑनलाइन प्रदान करके ग्राहकों की संख्या बढ़ा सकते है।
  4. वेबसाइट के माध्यम से हम कस्टमर के डेटा को Collect कर सकते है।

ब्लॉग और वेबसाइट मे मुख्य अंतर

ब्लॉग और वेबसाइट दोनों मे काफी सारे अंतर मौजूद है पर दोनों ही काफी सारे Web Pages का समूह होते है लेकिन ब्लॉग और वेबसाइट इन दोनों को अलग अलग उद्देश्य से बनाया जाता है क्योंकि वेबसाइट्स कई प्रकार के होते है और उन्ही प्रकारों मे से ब्लॉग भी है, अभी आप जिस वेबसाइट पर यह आर्टिकल पढ़ रहे है यह भी एक प्रकार का ब्लॉग ही है।

ब्लॉग एक डिजिटल डायरी की तरह कार्य करता है और वेबसाइट एक दुकान की तरह तो चलिए अब हम वेबसाइट और ब्लॉग के अंतर के बारे मे एक एक कर के जानते है

1. ब्लॉग रोजाना अपडेट होता है और वेबसाइट नहीं.

एक वेबसाइट और ब्लॉग मे जो सबसे बड़ा अंतर होता है वह यह है की एक ब्लॉग मालिक द्वारा रोजाना Update किया जाता है वही पर वेबसाइट को एक बार बनाकर लंबे समय तक छोड़ दिया जाता है फिर जब भी वेबसाइट मे कोई Changes करने की आवश्यकता होती है तभी उसे Update किया जाता है लेकिन ब्लॉग मे रोजाना कुछ न कुछ पोस्ट किया जाता है अन्यथा ब्लॉग के रैंकिंग पर प्रभाव पड़ता है।

2. ब्लॉग को Blogger और वेबसाइट को डेवलपर बनाते है.

आपको बता दे की ब्लॉग भी एक तरह का वेबसाइट है इसे हम पहले बता चुके है लेकिन ब्लॉग को एक Blogger ब्लॉगिंग करने के लिए बनाता है वही पर वेबसाइट को एक वेब डेवलपर के द्वारा बनाया जाता है जिसका उद्देश्य ब्लॉगिंग करना नहीं होता है बल्कि उसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ वेबसाइट बनाना होता है और वह वेबसाइट किसी बिजनेस या फिर Individual के लिए तैयार करता है।

आज के समय मे बड़ी बड़ी कंपनी अपने वेबसाइट पर ही एक ब्लॉग का पेज बना देते है जिस पर वे रोजाना ब्लॉग पोस्ट Update करते रहते है ऐसे मे जरूरी नहीं है की Blogger ही ब्लॉग बनाता है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की Blogger ही एक Specific ब्लॉग बनाते है।

3. दोनों ही एक वेबसाइट है लेकिन ब्लॉग नहीं.

जैसा की हम जानते है की हर एक ब्लॉग एक प्रकार का वेबसाइट ही होता है लेकिन वही पर हर एक वेबसाइट एक ब्लॉग नहीं होता है इसे हम इस तरह समझते है। वेबसाइट कई प्रकार के होते है जैसे ई कॉमर्स वेबसाइट, सोशल मीडिया वेबसाइट, बिजनेस वेबसाइट इत्यादि। इन्ही सभी वेबसाइट के प्रकार मे से ब्लॉग भी है जिसे ब्लॉग वेबसाइट कहा जाता है।

4. ब्लॉग Blogging के लिए और वेबसाइट बिजनेस या पर्सनल कार्य के लिए बनाया जाता है.

एक ब्लॉग और वेबसाइट मे यह भी एक बड़ा अंतर होता है की ब्लॉग को Blogging करने के लिए बनाया जाता है वही पर एक वेबसाइट को बिजनेस के उद्देश्य से बनाया जाता है ताकि लोग कंपनी, संगठन या समुदाय को वेबसाइट के जरिए संपर्क कर सके और वेबसाइट के माध्यम से लोग उनके कंपनी, संगठन या समुदाय के बारे मे जान सके।

5. ब्लॉग मे हम Comment कर सकते है और वेबसाइट मे नहीं.

एक वेबसाइट और ब्लॉग दोनों मे यह काफी बड़ा अंतर होता है की ब्लॉग के Web Pages यानि ब्लॉग पोस्ट पर कोई भी यूजर Comment कर सकता है लेकिन वही पर वेबसाइट के Web Pages मे कोई भी यूजर किसी भी प्रकार का कोई Comment नहीं कर सकता है क्योंकि वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का कोई Comment का विकल्प मौजूद नहीं होता है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

कैसे पता लगाए की ब्लॉग है या वेबसाइट?

पहली बात आपको बता दे की ब्लॉग एक प्रकार का वेबसाइट ही है और अगर आप किसी साइट के बारे मे यह पता लगाना चाहते है की वह एक ब्लॉग है या वेबसाइट तब इस तरह पता लगाए। अगर उस साइट मे काफी सारे आर्टिकल मौजूद है और वह आर्टिकल रोजाना Update होते है और उसके आर्टिकल के नीचे Comment कर सकते है तब वह एक ब्लॉग है और अगर उस साइट मे ये सभी नहीं मौजूद है तब वह एक वेबसाइट है।

ब्लॉग और वेबसाइट दोनों मे कौन सा बेहतर है?

ब्लॉग और वेबसाइट दोनों ही अपने स्थान पर अच्छे है। अगर आपका उद्देश्य Blogging करना है तब आपके लिए ब्लॉग अच्छा है और अगर आप बिजनेस करना चाहते है तब आपके लिए वेबसाइट अच्छा है।

क्या ब्लॉग से पैसा कमा सकते है?

जी हाँ, आज के समय मे हम काफी सारे तरीकों से ब्लॉग से पैसा कमा सकते है।

निष्कर्ष

अब हमने आप सभी के साथ ब्लॉग और वेबसाइट क्या होता है इसके बारे मे संक्षिप्त मे और इन दोनों मे क्या अंतर होता है इसके बारे मे विस्तार से जानकारी साझा कर दिया है जिसको पढ़कर आज आपने काफी कुछ नया जाना और सीखा होगा, उम्मीद है की आज का यह ब्लॉग और वेबसाइट मे अंतर पर आधारित आर्टिकल आप सभी के लिए काफी अधिक मददगार और फायदेमंद साबित हुआ होगा।

अंत मे हम आप सभी से यही कहना चाहते है की अगर आप सभी के मन मे इस आर्टिकल को लेकर किसी भी प्रकार का सुझाव या सवाल है तब आप उसे नीचे Comment मे लिखना न भूलिएगा और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट्स पर भी अवश्य शेयर कीजिएगा।

Leave a Comment