AIIMS भारत की काफी बड़ी और प्रमाणित सार्वजनिक आयुर्विज्ञान संस्थान है जिसकी अहमियत पूरे भारत मे नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे है यही से हर वर्ष काफी सारे लोग MBBS की पढ़ाई करके प्रमाणित चिकित्सक बनते है लेकीन इसके बावजूद काफी सारे लोग ऐसे भी है जिन्हे की AIIMS क्या है? इस विषय मे बिल्कुल जानकारी नहीं है तो उन सभी को आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए।
इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे कई सारे प्राइवेट संस्थान है लेकीन वहाँ पर सर्वाधिक मान्यता वाला संस्थान IIT (Indian Institute Of Technology) को ही माना जाता है जहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले लोगों की अहमियत काफी अधिक होती है उसी तरह से MBBS और चिकित्सा से समबंधित पढ़ाई करने के लिए कई सारे Medical Collages है लेकीन भारत मे इस क्षेत्र का सर्वाधिक मान्यता वाला चिकित्सा संस्थान AIIMS ही है।
काफी सारे ऐसे स्टूडेंट्स और ऐसे लोग है जो की फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे है, कर चुके है या फिर पढ़ाई छोड़ भी चुके हो उन सभी को AIIMS के बारे मे अवश्य ही जानना चाहिए क्योंकि AIIMS भारत की सार्वजनिक प्रतिष्ठित संस्थान एवं एक तरह का अस्पताल भी है जिसके बारे मे जानना हम सभी के काफी अधिक काम आ सकता है।
तो फिर चलिए ज्यादा देरी न करते हुए AIIMS से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे AIIMS क्या होता है, AIIMS मे Admission कैसे ले, भारत में कितने AIIMS है एवं इससे जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से जानना शुरू करते है।
एम्स क्या है – What is AIIMS in Hindi
AIIMS का पूरा नाम All India Institute Of Medical Sciences होता है जिसे हिन्दी मे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कहते है यह एक तरह का भारत का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित चिकित्सा विज्ञान का शिक्षण संस्थान और एक काफी बड़ा सार्वजनिक अस्पताल है। यहाँ पर MBBS, B.SC. Nursing, B.SC. Medical Technology Radiography जैसे कोर्स कराए जाते है। यही से हर साल भारत मे काफी सारे स्टूडेंट्स डॉक्टर बनकर निकलते है।
मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए भारत मे और भी कई सारे प्राइवेट Collages मौजूद है लेकीन AIIMS इस क्षेत्र मे सबसे उच्च स्तर का मेडिकल कॉलेज माना जाता है एवं यह एक सबसे उच्च स्तर का मेडिकल कॉलेज होने के साथ साथ यह काफी प्रतिष्ठित सार्वजनिक अस्पताल है। AIIMS मे पढ़ना हर मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है लेकीन यहाँ पर Admission कुछ ही लोगों को मिल पाता है क्योंकि भारत मे AIIMS Collage गिने चुने ही है जिनकी Sheets Limited है।
AIIMS की स्थापना सर्वप्रथम दिल्ली मे 1956 मे की गई थी लेकीन जैसे जैसे समय और जरूरते बड़ी फिर 2012 मे AIIMS Collages की संख्या पूरे भारत मे 7 कर दी गई और आज के समय मे इसकी संख्या 19 है। AIIMS कॉलेज मे दाखिला प्राप्त करना इतना आसान नहीं है बल्कि इसके लिए स्टूडेंट्स को NEET जैसे प्रवेश परीक्षाओ मे अच्छी रैंक हासिल करनी पड़ती है जिसके बाद ही AIIMS मे Admission मिल पाता है।
AIIMS मे क्या होता है?
AIIMS एक शैनक्षणिक संस्थान होने के साथ साथ एक अस्पताल भी है जहां पर स्टूडेंट्स को चिकित्सा और चिकित्सा तकनिक के बारे मे शिक्षा प्रदान की जाती है और साथ साथ या एक प्रतिष्ठित सार्वजनिक अस्पताल होने के नाते यहाँ पर मरीजों का इलाज भी कीया जाता है। AIIMS से किसी एक क्षेत्र की चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के बाद आप उस क्षेत्र के डॉक्टर बनने के लिए Eligible हो जाते है।
AIIMS में पढ़ाई करने से क्या फायदा है?
काफी सारे लोगों के मन मे यह सवाल है की एम्स में पढ़ाई करने से क्या फायदा है? तो उन सभी को बता दे की चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र मे शिक्षा प्राप्त करने के लिए AIIMS कॉलेज पूरे भारत मे ही नहीं बल्कि विश्व स्तर मे काफी प्रतिष्ठित संस्थान है जहां पर उच्च और विश्व स्तर की शिक्षा दी जाती है जिसकी वजह से AIIMS जैसी मेडिकल शिक्षा कहीं और नहीं मिल सकती है।
AIIMS से शिक्षा प्राप्त करने के बाद व्यक्ति अपने अध्ययन के मुताबिक चिकित्सा के किसी भी क्षेत्र मे आसानी से कार्य कर सकता है एवं वह एक डॉक्टर भी बन जाता है और अगर वह कहीं पर नौकरी करना चाहता है तब इसकी डिग्री के बदौलत आसानी से नौकरी मिल जाती है क्योंकि इसकी अहमियत विश्व स्तर पर है एवं यहाँ पर एक स्टूडेंट्स को काफी कुछ सीखने को भी मिलता है जो की जीवन मे काफी काम आता है।
AIIMS के Courses कौन कौन से है?
AIIMS मे चिकित्सा से समबंधित अलग अलग Courses मौजूद है जो की कुछ इस प्रकार है :-
(स्नातक कोर्स (Graduate Courses) | स्नातकोत्तर कोर्स (Post Graduate Courses) | रिसर्च कोर्स (Research Courses) |
MBBS (Bachler of Medicine and Bachelor of Surgery) | M.D./M.S. | Ph.D |
BSC Nursing (Hons.) | M.sc biotechnology/Master of Biotechnology | |
BSC Nursing Post Basis | M.Ch | |
BSC Nursing in Medical Technology and radiography (Hons.) | M.Sc Pharmaclogy | |
BSC Operating Theater Technology | M.S Pharmaclogy | |
BSC Dental Hygiene | ||
BSC Dental operating room Assistant |
AIIMS मे Admission की योग्यता क्या है?
AIIMS भारत के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज मे से एक है ऐसे मे यहाँ अलग अलग Courses मे Admission प्राप्त करने के लिए भी योग्यताए रखी गई है जो की कुछ इस प्रकार है :-
कोर्स | योग्यता |
MBBS | भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषय सहित 55 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वी कक्षा उत्तीर्ण। |
BSC Nursing (Hons.) | भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषय सहित निर्धारित किए गए न्यूनतम अंकों के साथ 12 वी कक्षा उत्तीर्ण। |
समस्त BSC पैरामेडिकल कोर्स | भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी विषय सहित निर्धारित किए गए न्यूनतम अंकों के साथ 12 वी कक्षा उत्तीर्ण। |
BSC Nursing Post Basis | संबंधित विषय मे निर्धारित की गई न्यूनतम अंकों के साथ 10 वी कक्षा उत्तीर्ण या GNM कोर्स |
M.sc Master of Biotechnology | इसके लिए एक मेडिकल स्नातक कोर्स जैसे MBBS/BDS/B. Pharma/B. Physiotherapy/BSc |
MD/MS/M.Ch | MBBS |
AIIMS मे Admission कैसे मिलता है?
AIIMS मे Admission प्राप्त इतना आसान नहीं है क्योंकि यहाँ पर हम सीधे Admission नहीं ले सकते है क्योंकि यहाँ की Sheets Limited है जिस वजह से यहाँ Admission के लिए हमें प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) दिलाना पड़ता है जिसके बाद जब हम परीक्षा मे अच्छी रैंक हासिल कर लेते है तब हम इसमे Admission ले सकते है। अलग अलग Courses के अलग अलग प्रवेश परीक्षा है जो की कुछ इस प्रकार है :-
Courses | Name Of Entrance Exam |
MBBS करने के लिए | NEET UG (National Eligibility Cum Entrance Test) |
विभिन्न BSC Nursing Courses के लिए | AIIMS Entrance Exam (पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा) |
Doctoral degree प्राप्त करने के लिए | MBBS+AIIMS प्रवेश परीक्षा |
M.sc Master of Biotechnology | मास्टर ऑफ बायोटेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा |
PH.D करने के लिए | ICMR-JRF ICMR-SRF DBT-JRF DBT-SRF Gate |
AIIMS के कुछ कुछ Courses को करने के लिए Interview Test भी लिया जाता है।
भारत में कितने AIIMS है?
भारत मे अभी के समय मे भी AIIMS Collage हर एक राज्य मे मौजूद नहीं है बल्कि वर्तमान समय मे भारत मे कुल 19 AIIIMS मौजूद है जिनकी सूची नीचे दी गई है :-
- AIIMS दिल्ली
- AIIMS जोधपुर
- AIIMS ऋषिकेश
- AIIMS पटना
- AIIMS कल्याणी
- AIIMS बीबी नगर
- AIIMS बिलासपुर
- AIIMS देवघर
- AIIMS गुवाहाटी
- AIIMS नागपूर
- AIIMS रायपुर
- AIIMS रायबरेली
- AIIMS गोरखपुर
- AIIMS भोपाल
- AIIMS मंगलागिरी
- AIIMS विजयपुर
- AIIMS राजकोट
- AIIMS भटिंडा
- AIIMS भूवेनश्वर
हालाकी AIIMS को भारत के प्रत्येक राज्य मे स्थापित करने का प्रयास कीया जा रहा है।
क्या AIIMS फ्री है इसमे हम फ्री मे Admission ले सकते है?
बहुत सारे लोग है जिनके मन मे यह सवाल है की AIIMS मे पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स को कितनी Fee देनी पड़ती है या फिर क्या AIIMS मे हम फ्री मे Admission ले सकते है? तो उन सभी को बता दे की AIIMS मे एक सरकारी चिकित्सा विज्ञान शैनक्षणिक संस्थान है जहां से चिकित्सा समबंधित शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को Course के हिसाब से फीस देनी पड़ती है।
AIIMS से MBBS जैसे उच्च स्तर के कोर्स को करने के लिए लगभग 4 से 5 लाख खर्च आते है इसी प्रकार हमें बाकी Courses मे भी अलग अलग तरह की फीस देनी पड़ती है लेकीन इसका मतलब यह नहीं है की हम कम पैसों मे AIIMS से शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते है बल्कि आप सभी को यह बता दे की AIIMS अलग अलग तरह की छात्रवृति स्टूडेंट्स को प्रदान करता है ऐसे मे जो स्टूडेंट्स आर्थिक रूप से कमजोर है वे कम से कम पैसों मे भी यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
निष्कर्ष
AIIMS भारत का काफी बड़ा मेडिकल कॉलेज है जहां पर विश्व स्तर की चिकित्सा विज्ञान संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है और जहां से हर वर्ष सैकड़ों स्टूडेंट्स डॉक्टर बनकर निकलते है, यह हर एक राज्य मे अभी के समय मे मौजूद नहीं है क्योंकि इसका Campus काफी बड़ा होता है जिसकी स्थापना करने मे काफी समय और पैसा दोनों लगता है ताकि स्टूडेंट्स और लोगों को सभी तरह की Facilities दी जा सके, लेकीन आने वाले समय मे हर एक राज्य मे AIIMS लाने का प्रयास कीया जा रहा है।
उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आप सभी प्रिय पाठकों के लिए काफी उपयोगी रहा होगा जिसके की पढ़कर आप सभी पाठकों ने एम्स क्या है (What is AIIMS in Hindi) इससे जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से प्राप्त कर लिया होगा और अगर कोई सवाल आप सभी के मन मे रह गया है तो उसे आप नीचे Comment मे बेझिझक लिख सकते है।