काफी सारे लोगों का यह सवाल है की मोबाइल नंबर से बैंक का पैसा कैसे निकाले? तो इसी वजह से मैंने आज इस आर्टिकल को लिखने का चयन किया जिसमे की मैं आप सभी के साथ बैंक अकाउंट का पैसा मोबाइल नंबर के माध्यम से कैसे निकाला जाता है, इससे संबंधित समस्त जानकारीयो को साझा करने वाला हूँ।
आज का समय मोबाइल बैंकिंग का जमाना है क्योंकि अभी के समय मे लगभग सभी व्यक्तियो के पास खुद का बैंक अकाउंट तो होता ही है तो ऐसे मे सभी बैंक मे जाकर पैसा निकालकर उससे कुछ खरीदने या किसी का पेमेंट करने के बजाय सीधे अब अपने बैंक अकाउंट को मोबाइल मे रखकर मोबाइल से ही किसी भी तरह का पेमेंट करते है।
तभी तो हर जगह आपको QR Code नजर आ जाएंगे, जो की काफी अच्छा है लेकीन कई लोग ऐसे भी है जिनके पास खुद का बैंक अकाउंट तो है लेकीन उन्हे मोबाइल बैंकिंग की सुविधा का उपयोग करना नहीं आता है जिस वजह से अक्सर मोबाइल नंबर से पैसे कैसे निकाले? यह सर्च करते रहते है।
तो चलिए फिर बिना किसी देरी के मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट के पैसे को निकालने से संबंधित समस्त जानकारी को जानते है।
क्या मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट का पैसा निकाला जाता है?
बैंक अकाउंट मे मौजूद पैसे को हम सीधे तौर पर मोबाइल नंबर से नहीं निकाल सकते है, बैंक ऐसा कोई भी सुविधा प्रदान नहीं करती है जिसके मदद से अकाउंट होल्डर अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके सीधे अपने बैंक अकाउंट के पैसों को निकाल सके क्योंकि इससे सुरक्षा पर भी गलत प्रभाव पड़ेगा।
क्योंकि अगर अकाउंट होल्डर सीधे अपने मोबाइल नंबर से पैसे निकाल सकता है तो अगर उसका सिम कार्ड या मोबाइल कहीं पर खो जाता है तब तो कोई भी उसके बैंक अकाउंट के पैसों को निकाल सकता है इसी तरह कई सारी सुरक्षा से संबंधित परेशानी हो सकती है इस वजह से बैंक इस तरह की कोई भी सर्विस प्रदान नहीं करती है।
मोबाइल नंबर से पैसा कैसे निकाले?
सीधे तो नहीं लेकीन हाँ हम आज के समय मे मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट का पैसा निकाल सकते है इसके लिए हम मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते है जिसमे हमें सिर्फ एक बार अपने बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी की आवश्यकता होती है फिर UPI बनने के बाद बस हमारे बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर वाला सिम कार्ड मोबाइल पर मौजूद होना चाहिए।
जिसके बाद हम अपने बैंक अकाउंट से संबंधित किसी भी तरह के Details के बिना ही UPI के माध्यम से अपने पैसों को किसी दूसरे के पास भेजकर निकाल सकते है इसके लिए मैंने नीचे तीन तरीकों को Mention किया है।
1. गूगल पे का उपयोग करके मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट का पैसा निकालिए
गूगल पे UPI आधारित एक काफी बड़ी मोबाइल बैंकिंग App है, जिसका इस्तेमाल लाखों लोग करते है इसके माध्यम से हम बैंक अकाउंट के लेनदेन जैसे ऑनलाइन पैसे भेजना, ऑनलाइन पेमेंट करना, रिचार्ज करना इत्यादि को मोबाइल से ही अपने कर सकते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए और आपके पास ATM कार्ड भी जरूर होना चाहिए।
ATM कार्ड की आवश्यकता हमें अपने गूगल पे अकाउंट से सिर्फ UPI अकाउंट बनाते वक्त पड़ेगी जिसके बाद जब हमारा UPI अकाउंट बन जाता है तब हमारे मोबाइल पर बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर वाला सिम कार्ड होना चाहिए जिससे ही समस्त ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है।
अगर आप मोबाइल नंबर से अपने बैंक अकाउंट का पैसा निकालना चाहते है तब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-
- आप गूगल पे का Complete सेटअप कर ले।
- फिर किसी भी ऐसे दुकान मे जाए जहां पर ऑनलाइन बैंकिंग सेवाये उपलब्ध हो
- फिर वहाँ पर जाकर दुकान के QR कोड मे गूगल पे से उतना पैसा Transfer कर दे जितना पैसा आप निकालना चाहते है
- फिर दुकानदार से Transfer कीये हुए पैसों का कैश मांग ले, इसके लिए आपको कुछ पैसे Fee के तौर पर देना होगा बस।
2. फोन पे का उपयोग करके मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट का पैसा निकालिए
फोन पे भी भारत का काफी बड़ा UPI आधारित मोबाइल बैंकिंग App है जिसका यूजर इंटरफेस Simple है जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल कोई भी आसानी से कर सकता है, इस पर भी हम बैंक अकाउंट से ऑनलाइन पैसों का किसी भी तरह का लेनदेन बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
अगर आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट का पैसा निकालना चाहते है तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है इसमे भी आपको अकाउंट बनाते वक्त और UPI अकाउंट सेटअप करते वक्त अपने ATM कार्ड की details की आवश्यकता पड़ेगी लेकीन एक जब इसमे अकाउंट बन जाता है तब आपको अपने बैंक अकाउंट के Details की दोबारा आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
अगर आप भी फोन पे App से मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट का पैसा निकालना चाहते है तब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर फोन पे App का पूरी तरह सेटअप कर ले।
- उसके बाद अपने आस पास के किसी ऐसे दुकान मे जाए जहां पर बैंकिंग सुविधाये प्रदान की जाती हो।
- अब उस दुकान मे लगे QR पर फोन पे App के माध्यम से उतना पैसा Transfer कर दे जितना निकालना चाहते है।
- अब दुकानदार से Transfer कीये हुए पैसों का Cash मांग ले जिसके लिए उसे कुछ प्रतिशत Fee Pay करना होगा।
3. पेटीएम का उपयोग करके मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट का पैसा निकालिए
पेटीएम एक काफी पुराना और जाना माना मोबाइल बैंकिंग App है जिससे भारत के सभी नागरिक परिचित है, इसमे कई तरह के Feature मौजूद है जिसकी मदद से हम ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है, अगर आप आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट का पैसा निकालना तब आप इस पेटीएम App का उपयोग कर सकते है।
पेटीएम App मे अपने बैंक अकाउंट को सेटअप करने के लिए शुरुआत मे आपको अपने बैंक अकाउंट और ATM कार्ड के कुछ Details की आवश्यकता होगी लेकीन एक बार जब सेटअप पूरा हो जाता है तब दोबारा आपको इन सब की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगी बस आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर वाला सिम कार्ड आपके मोबाइल पर Active रहना चाहिए।
पेटीएम का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट के पैसों को मोबाइल नंबर से निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-
- सबसे पहले पेटीएम App को अपने फोन मे पूरी तरह से सेटअप कर ले।
- अब किसी ऐसे प्राइवेट दुकान मे जाए जहां बैंकिंग सुविधा प्रदान की जाती है।
- इतना करने के बाद दुकानदार से उनका QR कोड मांगे और उस दुकान के QR कोड पर उतना पैसा पेटीएम से Transfer कर दे जितना आप निकालना चाहते है।
- अब दुकानदार से Transfer कीये हुए पैसों का Cash मांग ले इसके लिए दुकानदार आपसे कुछ Fee लेगा।
निष्कर्ष
सीधे तौर पर मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट का पैसा नहीं निकाला जा सकता है, कहीं न कहीं हमें अपने बैंक अकाउंट के Details की जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी, ऐसे मे UPI App जैसे फोन पे, गूगल पे, पेटीएम इन सब का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे हमें सिर्फ एक बार अपने बैंक अकाउंट के Details की जरूरत पड़ती है जिसके बाद सीधे हम UPI से लेनदेन कर सकते है।
जिसमे हमें अपने UPI पिन को याद रखना पड़ता है और बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर वाले सिम कार्ड को अपने फोन मे Active रखना पड़ता है। अब मैंने आप सभी के साथ मोबाइल नंबर से पैसे कैसे निकाले? के विषय मे काफी सारी जानकारी साझा कर दिया है, जो की आप सभी के काफी उपयोगी रहा होगा, अगर अभी भी कोई सवाल या सुझाव आपके मन मे इस आर्टिकल से जुड़ा रह गया है तो उसे आप नीचे Comment मे लिख सकते है।