इन दिनों यूट्यूब पर Viewer से कई ज्यादा ऐसे लोग है जो की यूट्यूब पर वीडियोज बनाते है लेकीन उनमे से कुछ ही ऐसे लोग है जो की यूट्यूब पर सफल हो पाते है और उन्ही को ही यूट्यूब के तरफ से यूट्यूब प्ले बटन अवॉर्ड मिलता है लेकीन अभी भी काफी सारे ऐसे लोग है जिन्हे यूट्यूब प्ले बटन क्या है? इस बारे मे नहीं पता है उन सब को आज के इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज का यह लेख इसी बारे मे है।
यूट्यूब एक तरह का वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिस पर रोजाना लाखों और करोड़ों लोग वीडियोज देखते है एवं इसमे रोजाना लाखों वीडियोज अपलोड किए जाते है और जो यूट्यूब पर खुद का वीडियोज अपलोड करते है उन्ही को कहा जाता है यूट्यूबर, यह शब्द हमें इन्टरनेट के इस दौर मे काफी अधिक सुनने को मिलता है क्योंकि वर्तमान मे हर एक क्षेत्र से एक से बढ़कर एक यूट्यूबर निकल रहे है।
इन्ही सभी यूट्यूबर को ही यूट्यूब अवॉर्ड के तौर पर अलग अलग Achievements पर प्ले बटन प्रदान करता है, लेकीन यह हर एक यूट्यूबर को यूट्यूब की तरफ से नहीं दिया जाता है बल्कि यह अवॉर्ड यूट्यूब उन्ही को देता है जिसने की उनके द्वारा दिए गए Criteria को पूरा कर लिया है और अलग अलग Criteria के हिसाब से अलग अलग अवॉर्ड दिए जाते है।
उम्मीद है की आपने यूट्यूब प्ले बटन से जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी पर प्राप्त कर ली होगी लेकीन अभी भी इसके बारे मे काफी कुछ जानना बाकी जैसे यूट्यूब प्ले बटन कितने प्रकार के होते है, यूट्यूब प्ले बटन कब मिलता है, यूट्यूब प्ले बटन क्यों दिया जाता है, इत्यादि तो फिर चलिए जानते है और सीखते है।
यूट्यूब प्ले बटन क्या है – What is YouTube play Button in Hindi
यूट्यूब प्ले बटन एक तरह का Creator Award है या इसे हम इनाम भी कह सकते है जिसे यूट्यूब अपने Creators को अलग अलग Criteria को पूरा करने पर देता है, दूसरे शब्दों मे कहे तो यूट्यूब अपने Creators को अलग अलग मापदंड को पूरा करने पर उसे सम्मान के रूप मे प्ले बटन का पुरुस्कार देता है जिसे ही यूट्यूब प्ले बटन कहा जाता है, यह प्ले बटन किसी चैनल को तब तक नहीं दिया जाता है जब तक वह यूट्यूब के मापदंड के साथ उसके नियमों का पालन न कर रहा हो।
एक यूट्यूबर द्वारा अलग अलग Subscribers के Criteria को पूरा करने पर यूट्यूब उसे अलग अलग तरह का प्ले बटन Award के तौर पर देता है, ये Award हर एक Creator को Criteria को पूरा करने पर यूट्यूब नहीं देता है बल्कि यह सिर्फ उन्ही Creators को दिया जाता है जिनका चैनल साफ सुथरा है यानि उनके चैनल पर किसी भी तरह का Community Guideline Strike, Copyright Strike नहीं होना चाहिए एवं उसके चैनल पर वीडियोज खुद का ओरिजनल होना चाहिए।
आज के समय मे यूट्यूब पर कई सारे Creators है जिनमे से काफी सारे Creators ने यूट्यूब के कई सारे Criteria को Achieve किया है और जिन्हे यूट्यूब ने अलग अलग प्रकार के प्ले बटन Award के तौर पर देकर सम्मानित किया है, यूट्यूब प्ले बटन कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है बस इसके लिए उसे प्ले बटन Award के Criteria को पूरा करना होगा।
यूट्यूब प्ले बटन कितने प्रकार के होते है (Types)
यूट्यूब प्ले बटन सिर्फ एक ही प्रकार का नहीं बल्कि कुल 4 प्रकार के होते है जो की अलग अलग Criteria को पूरा करने पर Creator को सम्मान के तौर पर दिया जाता है जिन सभी प्रकार को मैंने नीचे Mention किया हुआ है :-
1. सिल्वर प्ले बटन (Silver Play Button)
यह सबसे पहला यूट्यूब प्ले बटन है जो की यूट्यूब की तरफ से अपने Creators को प्रदान किया जाता है, यह उन Creators को यूट्यूब की तरफ से दिया जाता है जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर 1 लाख यानि 100K Subscribers को पूरा कर लिया है। जब हमारे यूट्यूब चैनल पर 1 लाख Subscribers पूरा हो जाता है तब हमें यूट्यूब से इस Award के लिए निवेदन करना होता है।
सिल्वर प्ले बटन ही एक ऐसा प्ले बटन है जो की सबसे अधिक Creators को दिया गया है क्योंकि इसका Criteria भी बाकी प्ले बटन के Criteria से कम ही है।
2. गोल्ड प्ले बटन (Gold Play Button)
यह सिल्वर प्ले बटन के बाद यूट्यूब की तरफ से दूसरा प्ले बटन है जिसका Criteria सिल्वर प्ले बटन के Criteria से 10 गुणा अधिक है मतलब सिल्वर के लिए Creator को अपने चैनल पर 1 लाख Subscribers को पूरा करना पड़ता था वहीं पर गोल प्ले बटन के लिए Creator को 10 लाख Subscribers पूरा करना पड़ता है जिसके बाद ही Creator को गोल्ड प्ले बटन दिया जाता है।
3. डायमंड प्ले बटन (Diamond Play Button)
यह एक ऐसा प्ले बटन है जिसका Criteria सिल्वर और गोल्ड प्ले बटन के Criteria से कई गुणा कठिन है, इसके लिए Creator को अपने चैनल पर 1 करोड़ यानि पूरा 10 मिलियन Subscribers पूरा करना पड़ता है तभी Creator को यूट्यूब की तरफ से यह डायमंड प्ले बटन प्रदान किया जाता है। इसकी अहमियत आज के समय मे काफी अधिक है क्योंकि यह प्ले बटन गिने चुने Creator के पास ही मौजूद है।
4. रेड डायमंड प्ले बटन (Red Diamond Play Button)
रेड डायमंड प्ले बटन यूट्यूब Creator Award का सबसे महंगा और आखिरी Award है जिसका की Criteria सिल्वर, गोल्ड और डायमंड तीनों प्ले बटन के Criteria से काफी अधिक कठिन है, इसके लिए Creator को अपने यूट्यूब चैनल पर 100 मिलियन यानि 10 करोड़ Subscribers का आंकड़ा पूरा करना होता है जिसके बाद Creator को यूट्यूब रेड डायमंड प्ले बटन Award प्रदान करता है।
यूट्यूब प्ले बटन कब मिलता है, Criteria क्या है?
यूट्यूब प्ले बटन Creator को दिया जाने वाला Award है जिन प्ले बटन को यूट्यूब Creator को तब देता है जब Creator उनके द्वारा निर्धारित की गई प्ले बटन के लिए Subscribers के Criteria को पूरा करता है एवं इसके अलावा कुछ ऐसे भी Criteria है जिसे पूरा करने के बाद ही Creator को यह प्ले बटन Award दिया जाता है जो की निम्नलिखित है :-
- Creator का चैनल Active होना चाहिए, पिछले 6 महीनों मे किसी भी तरह का कंटेन्ट Upload किया गया होना चाहिए।
- चैनल पर पिछले 365 दिनों के भीतर किसी भी तरह का Community Guideline Strike प्राप्त नहीं होना चाहिए।
- Creator द्वारा चैनल पर यूट्यूब के Terms & Condition को पूरा करना अनिवार्य है।
- चैनल यूट्यूब के Partner Program मे Active होना चाहिए यानि चैनल AdSense से Monetized रहना चाहिए।
- चैनल पर किसी भी तरह का Scamming या गैर कानूनी कंटेन्ट नहीं होना चाहिए।
यूट्यूब प्ले बटन क्यों दिया जाता है?
यूट्यूब प्ले बटन एक तरह का Award है जो की खासकर यूट्यूबर्स को किसी Subscribers के आँकड़े को पार करने पर यूट्यूब की तरफ से सम्मान देने के लिए दिया जाता है ताकि Creator को भी खुशी मिले और वह यूट्यूब पर लंबे समय तक काम करता रहे।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाला सवाल)
रेड डायमंड प्ले बटन सबसे महंगा और सबसे अच्छा प्ले बटन है जिसे हासिल करने के लिए हमें 10 करोड़ Subscribers का Criteria को पूरा करना होता है।
जी नहीं, इसे यूट्यूब अपने Creators को फ्री मे देता है।
यूट्यूब प्ले बटन एक पुरुस्कार है जिसे हमें अन्य पुरुस्कार की तरह ही संभाल कर रखना चाहिए।
निष्कर्ष
यूट्यूब प्ले बटन आज के समय मे यूट्यूबर्स के लिए काफी सम्मानीय Award है जिनकी इज्जत आज के समय मे हर एक Creator करता है और यूट्यूब भी अपने Creator कया विशेष सम्मान करता है इस वजह से वह अपने हर एक Creator को प्ले बटन अलग अलग Criteria को पूरा करने पर देता है, अब मैंने आप सभी के साथ यूट्यूब प्ले बटन क्या है (What is YouTube play Button in Hindi) इससे जुड़ी समस्त जानकारी को साझा कर दिया है।
उम्मीद है की आज कया यह लेख आपके लिए काफी मददगार रहा होगा जिसके जरिए आपको यूट्यूब प्ले बटन से जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से जानने मे मदद मिल पाई होगी। अगर आपके मन मे कोई सवाल अभी भी रह गया है तब उसे Comment मे लिखिए और इस लेख को Facebook, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर साझा कीजिए।