मोबाइल का RAM कैसे बढ़ाए? अगर आप मोबाइल फोन का उपयोग करते है तब आपको रैम के बारे मे तो अवश्य पता होगा यह मोबाइल मे हो रहे Activity को अस्थायी रूप से अपने मेमोरी मे स्टोर करता है जिससे की जब हम मोबाइल पर किसी भी तरह के Activity को करते है और अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर आ जाते है तब वह Activity मोबाइल के बैकग्राउंड पर चलता रहता है।
ऐसे मे हमारे मोबाइल फोन का रैम जितना ही अधिक होगा उतना ही अधिक वह अपने मेमोरी मे मोबाइल मे हो रहे Activity को अस्थायी रूप स्टोर करेगा और जिसकी वजह से हमारा मोबाइल फोन उतना ही अधिक Fast कार्य करेगा मतलब सीधे शब्दों मे कहे तो रैम की वजह से ही हमारे फोन का Performance तेज रहता है।
इस वजह से अगर हम मोबाइल खरीद रहे है तब हमें एक अच्छा रैम वाले मोबाइल को खरीदना चाहिए लेकिन कई सारे ऐसे भी लोग है जिनके फोन का रैम इतना अधिक नहीं है जिसकी वजह से उनका फोन इतना सुचारु ढंग से कार्य नहीं कर पाता है ऐसे मे वे जानना चाहते है की मोबाइल फोन का रैम कैसे बढ़ाए? ताकि वे भी अपने फोन के रैम को Increase कर पाए।
तो आपको बता दे की आज के समय मे मोबाइल फोन मे कई तरह के Advance Features आ चुके है जिनका उपयोग करकए हम अपने फोन के रैम को बढ़ा सकते है इसके लिए हमने बस स्मार्टफोन का रैम कैसे बढ़ा सकते है? इस बारे मे जानने की आवश्यकता है तो चलिए जानते है।
मोबाइल रैम क्या है?
जिस तरह कंप्युटर पर रैम लगा होता है उसी तरह मोबाइल पर भी रैम लगा होता है लेकिन कंप्युटर का रैम खासकर कंप्युटर के लिए डिजाइन किया जाता है और मोबाइल रैम मोबाइल पर कार्य करने के लिए बनाया जाता है, RAM का पूरा नाम Random Access Memory है जिसे हम डायरेक्ट एक्सेस मेमोरी भी कह सकते है।
रैम एक प्रकार का मेमोरी ही होता है लेकिन यह Random Access Memory है जो की अपने अंदर किसी डेटा को अस्थायी रूप से स्टोर करता है।
यह मोबाइल मे ओपन किए जा रहे Task, Applications मे किए गए Activity को एक निश्चित समय तक स्टोर करता है जिसकी वजह से जब हम मोबाइल के होम स्क्रीन मे जाकर जब किसी Application को दोबारा ओपन करते है तब उसमे की गई Activity जैसी की तैसी रहती है दोबारा से वह Application शुरू से ओपन नहीं होता है लेकिन यह अपने अंदर किसी डेटा को एक निश्चित समय तक ही स्टोर करके रख सकता है।
रैम के कार्य को उदाहरण से समझते है जैसे हम अपने फोन मे यूट्यूब को ओपन करते है और किसी वीडियो को प्ले कर देते है जिसके बाद हम अपने फोन के Home Button पर क्लिक करके होम स्क्रीन पर आ जाते है और किसी अन्य App उपयोग करने लगते है जिसके बाद जब हम फिर से यूट्यूब को ओपन करते है तब यूट्यूब पर की गई पूर्व Activity जैसी की तैसी रहती है।
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब हमने यूट्यूब को ओपन करके अपने फोन के होम स्क्रीन पर गए तब यूट्यूब पर की गई Activity का Recent डेटा रैम पर सेव हो गया था।
क्या मोबाइल का रैम बढ़ाया जा सकता है?
अगर आपका सवाल यह है की क्या मोबाइल फोन का रैम बढ़ाया जा सकता है? तो जी हाँ आज के समय मे कुछ तरीकों का उपयोग करके मोबाइल फोन का रैम बढ़ा सकते है लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है की हम सभी तरह के मोबाइल फोन के रैम को बढ़ा सकते है, कुछ कुछ ऐसे Phones के Varity’s है जिनके रैम को हम एक निश्चित सीमा तक बढ़ा सकते है।
मोबाइल का रैम कैसे बढ़ाए?
आपको बता दे की मोबाइल का रैम हम आज के समय मे दो तरीकों से बढ़ा सकते है जिसमे से पहला यह है की, पहले फोन को Root करे फिर Custom RAM इंस्टॉल करे। इस तरीके का उपयोग करके किसी भी फोन के रैम को बढ़ाया जा सकता है लेकिन इससे आपके फोन का सिर्फ Virtual RAM Increase होगा न की Physical RAM।
मैं आपको यह भी बता दे की अगर आप फोन को Root करते है तब इससे आपका फोन खराब भी हो सकता है एवं अगर फोन को Root करते वक्त किसी भी तरह का परेशानी आपके फोन मे हुआ तब इससे आपका फोन किसी काम नहीं रहेगा और उसको कचरे मे फेकना ही बेहतर रहेगा इसलिए फोन को Root करना सुरक्षित नहीं है
फोन के रैम को बढ़ाने का दूसरा तरीका यह है की फोन मे मौजूद Extended RAM के विकल्प को Enable कर दे इससे आपके फोन का RAM बिल्कुल सुरक्षित तरीके से बढ़ जाता है, लेकिन इस तरीके से आपके फोन मे दिया गया अधिकतम भौतिक RAM जितना ही RAM बढ़ेगा। इस तरीके का उपयोग करते हुए मोबाइल फोन के RAM को बढ़ाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
- सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग को ओपन कीजिये।
- अब सेटिंग मे जाने के बाद Ram & Storage वाले सेटिंग पर क्लिक कीजीए, हो सकता है की यह सेटिंग आपके फोन मे किसी और नाम से उपलब्ध हो जैसे Memory Extension इत्यादि।
- Ram & Storage वाले सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Ram वाले विकल्प पर क्लिक कीजिये।
- अब Ram वाले सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Extended Ram का विकल्प मिलेगा, हो सकता है की आपके फोन मे यह विकल्प किसी और नाम से हो जैसे Memory Extension इत्यादि जिसे Enable कीजिये
- Enable करने के बाद Reboot या फिर Restart now का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।
इतना करने के बाद आपका फोन Restart होगा फिर Restart होने के बाद आपके फोन का Extended Ram जितना उपलब्ध होगा उतना Ram आपके फोन का बढ़ जाएगा, कुछ इस तरह आप अपने फोन के Ram को बढ़ा सकते है एवं यही एक तरीका है जिसके द्वारा फोन के Ram को सुरक्षित तरीके से बढ़ा सकते है।
मोबाइल फोन का रैम बढ़ाने से होने वाले फायदे?
मोबाइल के Ram को सुरक्षित तरीके से बढ़ाने के कुछ बेहतरीन फायदे है जैसे :-
- इससे फोन Performance काफी अच्छा हो जाता है।
- Ram बढ़ाने के बाद हम फोन मे Multitask करने मे सहायता मिलती है।
- इससे फोन तेजी से कार्य करने लगता है।
निष्कर्ष
आज के समय मे हम मोबाइल से कई सारे कार्यों को कर सकते है जिस वजह से एक अच्छे Ram वाले फोन की आवश्यकता पड़ती ही पड़ती है ऐसे मे जिनके फोन का Ram कम है उन लोगों के लिए यह आर्टिकल काफी मददगार साबित होगा लेकिन इस तरीके से हम अभी के समय मे आने वाले Latest फोन के Ram को ही बढ़ा सकते है क्योंकि पुराने फोन मे Extended Ram का Feature नहीं मिलता है।
उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा, जिसको की पढ़कर आप सभी ने मोबाइल फोन का RAM कैसे बढ़ाए? इस बारे मे काफी कुछ जान लिया होगा। अंत मे मेरा यही निवेदन है की इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर साझा कीजिये।