Google Maps का इस्तेमाल कैसे करे?

Google Maps को आप जानते ही होंगे यह एक बेहद ही प्रसिद्ध मानचित्र App हैं जो की पहले से ही हमारे System मे Default App के रूप मे मौजूद होती हैं, इसे इस्तेमाल करना हर एक मोबाइल यूजर को आना चाहिए क्योंकि क्या पता की हमें इसकी जरूरत कब पढ़ जाए क्योंकि यह एक बहुत ही काम का Application हैं।

Google Maps बहुत ही महत्वपूर्ण Application इसीलिए हैं क्योंकि अगर हम कभी किसी ऐसे जगह पर फंस जाते हैं जहां पर हमें अपने Destination का रास्ता पता नहि होता हैं ऐसे मे हम इस App के जरिए हम रास्ता पता कर सकते हैं।

हर कोई वर्तमान मे स्मार्टफोन का उपयोग करता हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों को स्मार्टफोन के Feature को सही तरीके से इस्तेमाल करना आता हैं इन्ही मे से Google Maps भी स्मार्टफोन का ऐसा System App हैं जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही कम स्मार्टफोन Users को आता हैं।

इसीलिए हमने इस लेख के माध्यम से Google Maps का इस्तेमाल कैसे करे? इससे संबंधित जानकारी आपके साथ साझा की हैं, जिसको पढ़कर आप Google Maps को सही तरीके से इस्तेमाल करना सिख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं की गूगल मैप कैसे चलाते है, और फिर एक बार कुछ नया सीखते हैं।

Google Maps क्या हैं?

आपको बता दे की Google Maps एक मानचित्र App हैं जिसकी मदद से हम दुनिया की किसी भी जगह जो की Google Maps मे Listed है उसका Location चेक कर सकते हैं, एवं इसकी मदद से हम अपने Destination के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी जैसे Distance, Exact Location इत्यादि सभी तरह की जानकारी पता कर सकते हैं।

Google Maps का इस्तेमाल कैसे करे?

Google Maps को इस्तेमाल करने से पहले यह आपको बता दे की Google Maps Android फोन का System App हैं इसे हम Delete नहीं कर सकते हैं, यह पहले से ही Android फोन मे Install आता हैं, इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसके Features को समझिए उसके अनुसार इसके Features का इस्तेमाल कैसे करते हैं यह भी समझिए –

1. Google Maps की मदद से Destination तक कैसे पहुंचे?

अगर आप ऐसी जगह पर पहुँच गए हैं जहां से आपको अपने Destination का रास्ता पता नही है तो ऐसे मे आप Google Maps की मदद से अपने Destination का रास्ता पता कर सकते हैं और अपने Destination तक पहुँच सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी इसके लिए अपने फोन का Data ऑन कीजिए और दूसरी चीज अपने स्मार्टफोन के Location को Enable कीजिए, जिसके बाद फोन मे Google Maps को ओपन कीजिए और अपने Destination का रास्ता पता करने के लिए आगे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

1. Google Maps को अपने फोन मे ओपन करने के बाद Search here वाले आइकान पर क्लिक कीजिए।

Google Maps

2. आप अपने Destination के Exact पता लिखकर उसे सर्च कीजिए, उसके बाद आपके Destination का मानचित्र आपके सामने आ जाएगा।

Google Maps

3. अब अपने Destination तक जाने के लिए रास्ता पता करने के लिए Directions वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

4. अब Choose your Starting point मे अपने वर्तमान मे Location को सिलेक्ट कीजिए।

Google Maps

5. जिसके बाद आपको अपने Destination का रास्ता मानचित्र मे मिल जाएगा, जहां पर आपको अपने Destination की दूरी एवं पहुँचने मे कितना समय लगेगा वह सब जानकारी आपके सामने दिखने लगेगा।

Google Maps

6. अब अपने Destination तक पहुँचने के लिए Start का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, अब Google Maps के According जाइए।

2. Google Maps की मदद से Live location कैसे शेयर करे?

मन लीजिए अगर आप किसी ऐसी जगह पर पहुँच गए हैं जिसका नाम आपको पता नहीं हैं और वहाँ पर आप अपने किसी दोस्त को बुला रहे हैं ताकि आपका दोस्त आपको लेने आ सके लेकिन आपके दोस्त को भी उस जगह के बारे मे पता नहीं हैं तो ऐसे मे आप Google Maps की मदद से अपने दोस्त के साथ अपना Live Location शेयर कर सकते हैं।

जिससे आपका दोस्त आपके Live location को Google Maps की मदद से Track करके आप तक पहुँच सकता हैं, यह बहुत ही महत्वपूर्ण Feature हैं Google Maps का। Google Maps की मदद से अपना Live Location शेयर करने के लिए आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

1. सबसे पहले Google Maps को अपने फोन मे ओपन कीजिए, उसके बाद आपको ऊपर की तरफ Corner मे आपका Profile Icon मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

2. अब आपको नीचे की तरफ एक Location sharing का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

Google Maps

3. जिसके बाद आपको Get Started का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, फिर आप कितना समय के लिए अपना Live location शेयर करना चाहते हैं वह Enter कीजिए।

Google Maps

4. अब नीचे की तरफ आपको Location को Share करने का अलग अलग ऑप्शन मिलेगा जैसे Message, Email, WhatsApp इत्यादि इनमे से किसी एक पर क्लिक कीजिए।

5. उसके बाद कुछ समय तक Loading होने दीजिए और फिर जिसको आप अपना Live location भेजना चाहते हैं उसे send कर दीजिए।

3. Google Maps पर अपने आस पास का दुकान कैसे पता करे?

अक्सर जब हम किसी अनजान जगह पर Travel करते हैं तब हमें अपने आस पास दुकान की जरूरत होती हैं जैसे भूख लगने पर एक रेस्टोरेंट की जरूरत होती हैं ऐसे मे Google Maps का उपयोग करके अपने नजदीकी रेस्टोरेंट तक पहुँच सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये –

1. सबसे पहले आपको गूगल पर जाना हैं और आपको अपने आस पास जिस तरह की दुकान की तलाश हैं उसका नाम लिखकर और उसके बाद साइड मे Near me लगाकर सर्च कीजिये।

2. जैसे की मुझे अपने आस पास एक मोबाइल शॉप की जरूरत हैं तो इसके लिए मैं Mobile shop near me सर्च करूंगा।

Google Maps

3. जिसके बाद Google Maps मे listed आस पास की सभी दुकाने सर्च रिजल्ट मे दिखने लगेगी।

Google Maps

4. जिनमे से किसी नजदीकी और Top rating वाली शॉप पर क्लिक कीजिये, जिसके बाद आपको निर्देश (Directions) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।

5. अब Google Maps ओपन हो जाएगा जिसमे उस शॉप का Exact location Show होने लगेगा औरनीचे Start का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर के आप अपने नजदीकी दुकान तक पहुँच सकते हैं।

निष्कर्ष

तो यह थे Google Maps के कुछ महत्वपूर्ण उपयोग जिसको मैंने आपके साथ साझा कर दिया हैं जिसे पढ़कर आप भी यह जान चुके होंगे की आखिर Google Maps का उपयोग कैसे करे? हमें अब उम्मीद हैं की आपने इस लेख के माध्यम से बहुत कुछ नया सिखा होगा अगर आपके मन मे स्मार्टफोन और इंटरनेट से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो उसे नीचे Comment मे लिखकर अवश्य पूछे।

इस लेख को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter पर भी अवश्य शेयर कीजिये ताकि अन्य लोग भी Google Maps के बारे मे जान सके और आपको यह लेख कैसा लगा Comment मे लिखकर अवश्य बताएं।

Leave a Comment