यूट्यूब पर Skippable, Non Skippable विज्ञापन कैसे चलाये?

यूट्यूब जो कि आज के समय में दुनिया कि सबसे बड़ी विडीयो Streaming प्लेटफार्म है ऐसे बहुत सारे लोग है जो यूट्यूब पर विडीयो बनाते है और उन विडीयोज को यूट्यूब पर अपलोड करते है उनके द्वारा अपलोड किये गये विडीयोज पर Google AdSense के अलग अलग प्रकार के जैसे Skiable, non skippable Ads आते है और उनसे यूट्यूबर्स और यूट्यूब कि कमाई होती है।

आज कल टीवी पर दिखाएं जाने वाले विज्ञापन यूट्यूब पर दिखाएं जाते है इससे यह पता चलता है कि वर्तमान मे यूट्यूब कि डिमांड कितनी ज्यादा बढ़ गयी है यूट्यूब पर विज्ञापन कोई भी व्यक्ति चला सकता बस इसके लिए पैसे देने पड़ते है Google Ads को।

आप जो यूट्यूब पर विज्ञापन देखते है वह Google AdSense कि होते है जो creators, brands के द्वारा चलाये जाते है अपने बिज़नेस कि प्रमोट और मार्केटिंग करने के लिए लेकिन ऐसा नही है कि सिर्फ बड़ी बड़ी कंपनिया ही यूट्यूब पर विज्ञापन चला सकते है कोई आम आदमी भी यूट्यूब पर खुद का विज्ञापन चला सकते है।

बस इसके लिए आपको पैसे Pay करने होते है Google Ads को आज के इस लेख मे हम यह सिखेंगें कि यूट्यूब पर Non Skippable, Skippable विज्ञापन कैसे चलाये जाते  है? तो चलिए सिखते है।

यूट्यूब पर विज्ञापन कैसे चलाये?

यूट्यूब पर विज्ञापन गुगल AdSense के द्वारा चलाया जाता है विज्ञापन कर्ता गुगल Adword मे जाकर अपना विज्ञापन सेटअप करते है और फिर उनका विज्ञापन यूट्यूब पर दिखने लगता है।

खुद का विज्ञापन यूट्यूब पर चलाने के लिए आगे के स्टेप फाॅलो करने होंगे Non Skiable और Skippable Ads को रन करने के लिए इन सभी स्टेप्स को फाॅलो करे और यूट्यूब पर खुद का विज्ञापन चलाये।

Step 1. सर्वप्रथम गुगल मे जाकर गुगल Ads टाईप करे या फिर Google Ads लिखकर सर्च करे और जो पहला लिंक हमे गुगल पर दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर आप Google Ads में पहुंच जायेंगे। इसे आप मोबाइल से भी कर सकते है ।

Step 2. Google Ads पर आने के बाद एक Get Started लिखा मिलेगा जिस पर हमें क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें हमे New Google Ads Account पर क्लिक करना है उसके बाद आपका मुख्य विज्ञापन टारगेट क्या है? लिखा आ जायेगा google adsजिसमें से Non Skiable, skippable Ads चलाने के लिए, विडीयो व्यू कि मदद से ज्यादा ब्रैंड जागरूकता पाये पर क्लिक करे।

Step 3. क्लिक करने के बाद चलिए, आपका विडीयो विज्ञापन बनाते है लिखा आ जायेगा जिसमे से विडीयो व्यू और ट्रैफिक बढ़ाये को सिलेक्ट करना है और फिर अगला पर क्लिक करें।

Step 4. अब एक यूट्यूब विडीयो का लिंक डालना है जिस विडीयो का विज्ञापन यूट्यूब के non skippable, Skippable आने वाले विज्ञापनो मे दिखाना चाहते है फिरgoogle ads उस विडीयो का शीर्षक (Title) दे ब्योरे कि पहली लाइन और दुसरी लाइन में अपने विज्ञापन से रिलेटेड शब्द डाले।

Step 5. इसके बाद ग्राहको कि जगह और भाषा को चुने लिखा आयेगा google adsजिसमे जिन लोगो को विज्ञापन दिखाना चाहते है उनकी भाषा और जगह सिलेक्ट करे और अगला पर क्लिक करें।

Step 6. उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा google adsजिसमे अपने ग्राहकों से जुड़े अहम जानकारी चुने लिखा आ जायेगा जिसमे जिन जिन लोगो को अपना विज्ञापन दिखाना चाहते है उनका लिंग, उम्र इत्यादि कि जानकारी भरना है और फिर अगला पर क्लिक करें।

Step 7. फिर एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे अपने ग्राहकों यानी जिनको अपना विज्ञापन दिखाना चाहते हैgoogle ads उनका दिलचस्पी क्या है यह सिलेक्ट करना है।

Step 8. उसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन हो जायेगा दो ऑप्शन मिल जायेंगें google adsजिसमे पहला रोजाना कितने रूपये का विज्ञापन चलाना चाहते है और दुसरा कितने दिन विज्ञापन चलाना चाहते है और एक दिन का बजट कितना है यह सिलेक्ट करना होता है दोनो मे से एक ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते है अपने अनुसार और अगला पर क्लिक करें।

Step 8. फिर जो सभी ऑप्शन्स को सिलेक्ट किया हैgoogle ads वह सभी ऑप्शन आ जायेंगें जिसको आप Edit भी कर सकते है नीचे स्लाइड करके अगला पर क्लिक करे आपको अपनी एक पेमेंट प्रोफाइल बनानी हैgoogle ads जिसको आप अपनी निजी जानकारी को भरकर बड़ी आसानी के साथ बना सकते है।

Step 10. उसके बाद अगला पर क्लिक करें और फिर पेमेंट ऑप्शन्स आ जायेंगें google adsजिनमें से एक तरिका सिलेक्ट करना है किस तरिके से पेमेंट करना चाहते है और फिर पेमेंट करे।

पेमेंट करने कै बाद आपके द्वारा बनाया Skiable, non Skippable विज्ञापन रिव्यू मे चला जायेगा और जब आपका विज्ञापन अप्रूव हो जायेगा अप्रूव होने कि जानकारी इमेल के माध्यम से प्राप्त हो जायेगी फिर उसके बाद आपका विज्ञापन यूट्यूब पर चलना शुरु हो जायेगा।

अपने विज्ञापन कि Analytics को देखने के लिए Google Ads पर लॉगिन करके आप overview में जाके अपने सारे चल रहे विज्ञापनो को मैनेज कर सकते है और उन सभी के Analytics को भी देख सकते है बड़ी ही आसानी के साथ, अगर आपको अपने विज्ञापन को लेकर कुछ भी सुधार करना है तो उसे भी कर सकते है।

कभी भी Google Ads के जरिये विज्ञापन चलाते समय कुछ बातो का ध्यान जैसे उतना ही बैलेंस Google Ads अकाउंट में Add करें जितना का विज्ञापन चलाने वाले है, Google Ads अकाउंट में 500रू से कम का बैलेंस Add नही कर सकते है, अगर विज्ञापन अप्रूव होने के बाद भी नही चल रहे है तो ऐसे में Bid rate को बढ़ाये।

निष्कर्ष

अब आप सभी लोगो ने यह पुरी तरह जान और सिख लिया है कि यूट्यूब पर विज्ञापन कैसे चलाये? इस लेख से जुड़े अगर आप सभी लोगो के कुछ भी सवाल है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पुछ सकते है हम जरुर जवाब देंगें |

उम्मीद है कि आप सभी लोगो को यह लेख के माध्यम से Non skippable और skippable विज्ञापन यूट्यूब पर चलाना सिख गये होंगे यह लेख आप सभी लोगो को कैसा लगा नीचे कमेन्ट मे लिखकर अवश्य बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों और फैमिली के साथ जरुर साझा करे ताकि वे भी सिख सके।

Leave a Comment