Financial Freedom Books in Hindi | बेस्ट फाइनेंसियल फ्रीडम बुक्स

फाइनेंसियल फ्रीडम का हिन्दी मे अर्थ होता है आर्थिक स्वतंत्रता जिसे अगर हम आसान भाषा मे समझे तो पैसे के झंझट से मुक्ति अर्थात इतना पैसा की पैसों को लेकर सोचना न पड़े, वर्तमान समय मे भी ऐसे बहुत ही कम लोग है जो की अपने जीवन मे फाइनेंसियल फ्रीडम प्राप्त कर पाते है और अपने जीवन को बेहतरीन ढंग से जी पाते है आज का यह लेख भी इसी से संबंधित बेस्ट फाइनेंसियल फ्रीडम बुक्स पर आधारित है।

फाइनेंसियल फ्रीडम प्राप्त करने और अपने जीवन मे अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए व्यक्ति के पास फाइनेंस से जुड़ी समस्त ज्ञान होना बेहद आवश्यक है जो की स्कूल कॉलेज मे पढ़ाया या सिखाया नहीं जाता है यही वजह है की फाइनेंसियल फ्रीडम बहुत ही कम लोग प्राप्त कर पाते है लेकिन फाइनेंसियल फ्रीडम या पैसों से जुड़ी जानकारीयो को जानने का सबसे बेहतरीन तरीका किताबे है।

जिन किताबों मे बड़े बड़े विद्वानों ने अपनी फाइनेंसियल फ्रीडम और पैसों से जुड़ी समस्त ज्ञान लिख रखा है यही वजह है की अक्सर बड़े बड़े लोग किताबे पढ़ते रहते है और जिन किताबों की वजह से काफी सारे लोगों ने अपने जीवन मे पैसों के क्षेत्र मे सफलता पाई है और फाइनेंसियल फ्रीडम प्राप्त कीया है इस लेख मे हम उन्ही गिने चुने फाइनेंसियल फ्रीडम बुक्स के बारे मे बताएंगे।

जिसमे पैसों और आर्थिक स्वतंत्रता से जुड़ी जानकारी मौजूद है और जिसे करोड़ों लोग पढ़कर अपना जीवन बदल चुके है और जिन किताबों को बड़े बड़े अमीर और महान हस्तीया Suggest करते है तो चलिए Financial Freedom Books in Hindi के बारे मे जानना शुरू करते है।

Financial Freedom Books in Hindi | आर्थिक स्वतंत्रता की किताबे

वैसे तो किताबों की दुनिया मे भी फाइनेंसियल फ्रीडम की काफी सारे किताबे मौजूद है ऐसे मे सबसे बेहतरीन किताबों को ढूँढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन हमने सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्ञानवर्धक और Life Changing साबित होने वाली फाइनेंसियल फ्रीडम पर आधारित किताबों को ढूंढा है जो की अपने प्रत्येक पाठको का पसंदीदा रहा है जो की कुछ इस प्रकार है –

1. Think And Grow Rich

अगर आप गरीबी और पैसों की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए अनेकों प्रयास कर रहे है ताकि आप जल्द से जल्द आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर पाए तब आप इस Think and Grow Rich जिसे हिन्दी मे सोचो और अमीर बनो कह सकते है इस किताब को अवश्य पढ़ें। जिस किताब के लेखक Napoleon Hill है जिन्होंने के खुद के दम पर आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त की और इस गरीबी से मुक्ति पाई है।

Napoleon Hill जो इस किताब के लेखक है उन्होंने अनेकों ऐसे अमीर जो खुद के दम पर अमीर बने है उन सभी से मिले, उनके अमीरी के सीक्रेट्स जाना और 20 सालों तक पैसों और अमीर बनने के बारे मे अध्ययन करके यह किताब लिखी, जो की अपने क्षेत्र मे जाने जानी वाली सर्वोत्तम किताब है यह एक मात्र ऐसी किताब है जिसने आज तक कई सारे करोड़पति बनाए है।

  1. इस किताब मे स्वनिर्मित अमीरों और करोड़पति के अनुभवों के मुख्य सिद्धांतों का संकलन है।
  2. यह किताब सिर्फ पैसों के बारे मे नहीं बल्कि जीवन के हर एक क्षेत्र सफलता प्राप्त करने बारे मे है।
  3. सोचने की महान शक्ति को इस किताब मे काफी अच्छे से समझाती है।
  4. अमीर बनने के लिए एक दमति इच्छा के आवश्यकता दर्शाती है।
  5. मानसिक शक्ति अमीर बनने मे कैसे सबसे अहम है इस बारे मे विस्तृत मार्गदर्शन देती है।

2. Rich Dad Poor Dad

एक गरीब पिता और अमीर पिता के उदाहरणों से शुरू होती यह Rich Dad Poor dad नामक यह पुस्तक आर्थिक स्वतंत्रता के क्षेत्र मे लिखी गई या आजतक मौजूद समस्त चुनिंदा किताबों मे से एक है जो की ऐसे लोग जो असल मे आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करना चाहते है उनके लिए काफी उपयोगी किताब है जो की उनके पैसों के प्रति सोचने का नजरिया पूरी तरह से बदल देता है।

इस किताब के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी जी है जो की एक गरीब परिवार से तालुक रखते थे बाद मे उन्होंने अमीर बनने के सफर मे काफी चीजे सीखी और समझी जिससे उन्होंने गरीबी को हराया और आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त की, यह पुस्तक पाठको को स्वनिर्मित अमीरों के सोचने की प्रक्रिया सोचने की प्रक्रिया और पुरे जीवन छोटे छोटे निर्णय किस तरह से अमीर या गरीब बनाती है यह बतलाती है।

  1. धन को सही तरीके से प्रबंधित करना सिखाती है यह पुस्तक।
  2. इस पुस्तक मे पैसों और समय का महत्वपूर्णता और सही उपयोगिता का उल्लेख है।
  3. एक अमीर और गरीब के सोच मे मौजूद भिन्नता को यह पुस्तक काफी अच्छे से दर्शाती है जो की गरीबी के मुख्य कारणों मे से एक है।
  4. वर्तमान समय मे भी आर्थिक शिक्षा की अहमियत यह किताब बतलाती है।
  5. अमीर बनने और पैसे कमाने की प्रक्रिया के समस्त महत्वपूर्ण ज्ञान को एकमुश्त प्रदान करता है।

3. The Psychology of Money

धन संपत्ति का मनोविज्ञान अर्थात The Psychology of Money नामक यह पुस्तक पैसों और धन संपत्ति के मनोविज्ञान के बारे मे बतलाती है की किस तरह अच्छे खासे पैसों या धन संपत्ति प्राप्त करने के पीछे अलग अलग वित्तीय नियम, व्यवहार, धन प्रबंधन मायने रखता है यह किताब बतलाता है अमीर दिखने और असल मे धनवान होने मे काफी बड़ा अंतर होता है असल धन दिखता नहीं है।

यह किताब जाने अनजाने मे लेने ऐसे कई फैसले जो हमारे धन संपत्ति या पैसों पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाती है हर कोई व्यक्ति जो की गरीबी से जूझ रहा है वह चाहता है की धन संपत्ति हो और वह भी आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो, ऐसे लोगों को यह किताब एक उचित मार्गदर्शन प्रदान करता है जिससे की वे अपने जीवन मे धन संपत्ति को आकर्षित करके आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर पाए।

  1. पैसों के साथ साथ अमूल्य समय के महत्व को यह किताब समझाती है।
  2. धन प्रबंधन के महत्व को समझने पर प्रेरित करती है।
  3. मनोवैज्ञानिक तरीके से हमारा व्यवहार धन को किस तरह से आकर्षित करते है इस पर केंद्रित करती है।
  4. निवेश के महत्व पर यह किताब गौर करती है।
  5. यह किताब व्यक्ति के धन संपत्ति के क्षेत्र को प्रभावित करने के साथ साथ पुरे जीवन को प्रभावित करती है।

4. The Richest Man in Babylon

आर्थिक स्वतंत्रता और पैसों के प्रबंधन पर आधारित यह The Richest Man in Babylon “बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी” नामक किताब वर्तमान समय मे उपलब्ध सबसे उपयोगी किताबों मे से एक है जिसके लेखक जॉर्ज क्लैसन एस है जो की धन संपत्ति के नियमों और सिद्धांतों को समझने मे मदद करती है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने पैसों को बढ़ाना और प्रबंधित करना सिख सकता है।

यह किताब पैसे का सही उपयोग करना सिखाता है जिससे की व्यक्ति अपना धन संपत्ति लगातार बढ़ाता रहे है और व्यक्ति लगातार अमीर बना रहे, इसमे व्यक्ति जो की आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करना चाहता है उसको पैसे के तमाम नियम, सिद्धांत, व्यवहार और ऐसे टऔर तरीके सिखाता है जिसे व्यक्ति अपने जीवन मे अपनाकर पैसों की तंगी से मुक्त होकर आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकता है।

  1. पैसों को निवेश करकर पैसों को लगातार बढ़ाने के तौर तरीके यह किताब सिखलाती है।
  2. यह किताब अमीर बनने के लिए कड़ी मेहनत करने को प्रेरित करता है।
  3. मानव जीवन मे पैसों की अहमियत दर्शाती है यह किताब।
  4. इस किताब से सीखने और लगातार ज्ञान अर्जित करने की प्रेरणा मिलती है जो आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है।
  5. यह किताब समय को सही से प्रबंधित करना सिखाती है।

5. The Millionaire Fastlane

यह किताब धन संपत्ति को लेकर की जाने वाली गलतियों पर गौर करता है जो की जाने अनजाने मे काफी सारे लोग अपने जीवन मे कर रहे होते है और यह किताब धन संपत्ति एवं आर्थिक स्वतंत्रता हेतु एक ऐसा रास्ता, तौर तरीके, नियम प्रदान करता है जो की व्यक्ति को अधिक से अधिक धन अर्जित करने मे, धन से धन कमाने मे और आर्थिक स्वतंत्रता हासिल करने मे मदद करता है।

निवेश करने के ऐसे अलग अलग तौर तरीके सिखलाते हुए इस किताब मे एमजे डिमार्को जो इस किताब के लेखक है वे अलग अलग व्यापारिक तकनीकों, नियमों और सिद्धांतों के बारे मे भी बतलाते है जो की जीवन के हर एक क्षेत्र मे उन्नति करने मे मदद कर सकता है एक तरह से यह किताब वित्तीय ज्ञान पर आधारित है जो की अनेकों वित्तीय के महत्वपूर्ण ज्ञान बतलाती है।

  1. आर्थिक स्वतंत्रता के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करती है।
  2. कम समय मे तेजी से धन संपत्ति बनाने की कारगर रणनीतिया बतलाती है।
  3. यह किताब धन के क्षेत्र मे हो या किसी भी क्षेत्र मे हमेशा आगे बढ़ना सिखाती है।
  4. वित्तीय प्लान, वित्तीय प्रबंधन जैसी चीजे जो हमारे धन संपत्ति को प्रभावित करती है उन पर यह किताब जोर देती है।
  5. दिखावटी अमीरी को नकारते हुए यह किताब एक असल धन संपत्ति बनाने की ओर प्रेरित करती है।

निष्कर्ष

फाइनेंसियल फ्रीडम हर किसी को अपने जीवन मे पाना चाहे इसके लिए कितनी कड़ी मेहनत क्यों न करनी पड़े, क्योंकि हम अगर आर्थिक रूप से फ्री नहीं है तब हम अपने जीवन को पूरी तरह से अपने हिसाब से जी नहीं पाएंगे, ऐसे मे इस लेख मे बताई गई सबसे बेहतरीन चुनिंदा किताबे आप सभी पाठको को फाइनेंसियल फ्रीडम प्राप्त करने मे काफी मदद करेगी।

उम्मीद है की इस लेख की सहायता से आप सभी पाठको ने Best Financial Freedom Books in Hindi के बारे मे जानकारी प्राप्त कर लि होगी।

Leave a Comment