दिन प्रतिदिन मोबाइल और कंप्युटर Users की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही हैं लेकिन उसी तरह दिन प्रतिदिन टीवी देखने वालों की संख्या भी घट रही हैं क्योंकि सभी Entertainment के साधन मोबाइल पर आ चुके हैं।
ऐसे मे अपने व्यवसाय को लोगों तक पहुँचाने के लिए टीवी विज्ञापन के बजाय मोबाइल पर आने वाले विज्ञापन ज्यादा Valuable साबित हो रहे हैं क्योंकि Google ADS के माध्यम से हम कम पैसे मे अधिक Customers तक अपने Product को पहुँचा सकते हैं।
तो दोस्तो नमस्कार आज के इस लेख मे हम जानेंगे गूगल एड्स मे Ad campaign कैसे बनाएं? जिसको पढ़कर आप Google ADS मे अपने खुद का Ad campaign बनाकर उसे Google ADS मे उसे run कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं।
गूगल एड्स मे Ad campaign कैसे बनाएं?
यह अब आता है अपना मुख्य प्रोसेस जिसके लिए हमने यह अकाउंट बानाया है हमे अब Ads campaign बनाकर उसे Google YouTube के जरिये प्रमोट करना है प्रमोट करने से पहले हमारा मुख्य जरूरी काम यह करना होगा कि हमे अपने Google ADS अकाउंट मे पैसे Add करने होगे।
Step 1. सबसे पहले Google Ads अकाउंट मे पैसे Add करे, इसके लिए Google Ads अकाउंट मे पैसे जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट मे जाके Summary वाले ऑप्शन मे जाकर Add पेमेंट methods पर क्लिक करके पेमेंट method Add करना लेना है फिर आपको अमाउंट अपने अकाउंट मे Add करले।
अगर आप अपना Ads अकाउंट मे 30दिन के अंदर 2000 रूपये spend करते है तो आपको बोनस के तौर पर 2000 रूपये हमे और मिलेंगे जिसके जरीये हम अपना विज्ञापन प्रमोट कर सकते है। इसके लिए आपको अकाउंट बनाते समय promotional कोड मिलेगा आपके मेल id पर जिसे copy करके आपको अपने अकाउंट में redeem कर लेना है।
अब हमे Google Ads रन करने है यानी अब हमे एक campaign बनाना है।
Step 2. सबसे पहले आपको अपने Google Ads के dashboard मे जाकर create a new campaign पर क्लिक करें।
Step 3. उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा interface होगा तो आप जिसमे आपके सामने तरह तरह के ऑप्शन होगें कि आप किस लिए Ads रन कराना चाहते है sales, app promotion, website traffic, अपनी YouTube विडियो सभी Ads का process लगभग similar है बस कुछ चिजे different है अलग अलग Ads के हिसाब से Ads प्राइस (बीड रेट) भी अलग है cpc के ऊपर है price कम ज्यादा होता रहता है।
Step 4. इस लेख मे मैने YouTube विडीयो Promote कराना सिखया है आप अपने हिसाब से choose कर सकते है सभी का process लगभग same है तो आप अपने हिसाब से option choose करे तो लास्ट वाला option को सिलेक्ट करता हूं create a campaign without goals and guidance फिर continues करे।
Step 5. यहां पर आपके सामने अब आप ने जो भी option सिलेक्ट किया है उसके हिसाब से आपको information देना होगा मै आपको YouTube विडियो campaign के हिसाब से बता रहा हूँ अब Type सिलेक्ट करे कोन सा ads रन करना चाहते है।
- Campaign name मे अपने ads का नाम दे।
- Bid strategy आपको CPM टारगेट करना होगा पर क्लिक के हिसाब से कितने पैसे, रूपये देना चाहते है अगर Ads पर ट्रैफिक ना आये तो इसे increase करे।
- Budget and dates मे आपको टोटल बजट सेट करे कि टोटल कितना आपका बजट है date मे आप कब से कब यानी कितने दिन Ads रन कराने है।
- Network मे आप अपने यह सिलेक्ट करे कि कौन सा ads चाहिये आपको।
- Location मे आपके audience कि country सिलेक्ट करे।
- Language मे आप अपने ग्राहकों का भाषा सिलेक्ट करे।
- Inventory type मे आप स्टैंडर्ड inventory सिलेक्ट करे।
- Excluded type and labels मे आप कहां पर या कैसी टाईप कि विडीयो, लाइव कौन सी जगह इप अपना विज्ञापन दिखाना चाहते है सिलेक्ट करे।
- Related video मे आप इन जैसे विडियोज मे अपना Ads रन करना है वह डाल सकते है या खाली भी छोड़ सकते है।
- Keyword select करे related keyword आपके ads के हिसाब से।
- Demographic Audience age सिलेक्ट करे कितने age वालो को आपका ads दिखाना है।
- Audience segment मे अपना दर्शक चुने।
- Topic अपने ads के हिसाब से चुने किस related है आपका campaign entertainment भी हो सकता है कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी रिलेटेड भी हो सकता है अपने हिसाब से।
- Placement मे आप टारगेट चैनल टारगेट विडीयोज सिलेक्ट करे।
- Bid rate cpm सिलेक्ट करे आपको एक क्लिक के हिसाब से आपका बजट क्या है आप कितने पैसे तक दे सकते है।
- फिर अपना विडीयो, वेबसाइट, app जो भी है उसे डाले उसका URL डाले campaign बनाये पर क्लिक करें आपका campaign तैयार है।
अब आपका campaign reviews के लिए जायेगा फिर जब approve हो जाये तब आपको देखना है आपके views या आपके क्लिक आ रहे है कि नही आ रहा है तो bid rate बढ़ाये ज्यादा आ रहे है तो घटाये।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि अब आप गूगल एड्स मे Ad Campaign कैसे बनाएं? सिख हि गये होगें अगर यह लेख मे कुछ भी चीजे गलत लगा हो तो नीचे कमेंट मे अपना फीडबैक देकर हम उसे सुधारने कि कोशिश करेंगे अगर आपको यह लेख जरूरी लगा हो तो अपने दोस्तों, फैमिली के साथ शेयर करके हमे सपोर्ट करे धन्यवाद।