वीडियो एडिटिंग एक ऐसा कार्य जिसे हम जितना करते है उतना ही मजा आता है, यह लाइन उन लोगों के लिए है जो की वीडियो एडिटिंग मे दिलचस्पी रखते है, अगर आप भी वीडियो एडिटिंग मे दिलचस्पी रखते है और आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती है तब आपके मन मे कहीं न कहीं वीडियो एडिटिंग कैसे करे? यह सवाल जरूर होगा तब आपको बता दे की आज का यह लेख आपको वीडियो एडिटिंग सीखने मे काफी मदद करने वाला है।
पहले के समय मे हम सिर्फ और सिर्फ कंप्युटर या लैपटॉप पर ही एक अच्छा वीडियो एडिटिंग कर सकते थे क्योंकि उस समय स्मार्टफोन इतने विकसित नहीं हुए थे लेकीन आज का समय ऐसा है की अगर कोई वीडियो एडिटिंग करना या सीखना चाहे तो वह मोबाइल से ही कर सकता है क्योंकि आजकल ऐसे ऐसे Apps आ चुके है जो की मोबाइल मे ही एक वीडियो को बेहतरीन तरीके से एडिटिंग करने की सुविधा देते है।
इसके बावजूद आज के समय अधिकतर ऐसे लोग है जिन्हे की सच मे मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करनी नहीं आती है जो की वाकई मे हमारे लिए अच्छी बात नहीं है क्योंकि आज का समय डिजिटल मीडिया का समय है जिसकी वजह से हमें किसी भी वीडियो को कभी भी एडिट करने की आवश्यकता पड़ सकती है ऐसे मे अगर हमें मोबाइल से वीडियो एडिटिंग आती है तो हम इस कार्य को तुरंत कर सकते है।
लेकीन अगर आपको वीडियो एडिटिंग नहीं भी आती है तब आप सभी इसे कुछ ही समय मे इस आर्टिकल के माध्यम से सिख सकते है और तुरंत किसी भी वीडियो को एडिट कर सकते है तो फिर चलिए Video Editing Kaise Karte Hai, और वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे? यह जानना शुरू करते है। वीडियो एडिटिंग से पैसे कैसे कमाए, यहाँ से जानिए।
वीडियो एडिट करने से पहले किन बात का ध्यान रखे?
वीडियो एडिटिंग शुरू करने से पहले हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इन्ही की वजह से ही हमारी वीडियो अच्छे से एडिट हो पाएगी। तो सबसे पहले आप जिस भी वीडियो को एडिट करना चाहते है तो उस वीडियो को शूट करते वक्त सावधानी बरते जैसे वीडियो को इस तरह शूट करे जिससे की उसकी गुणवत्ता बरकरार रहे है।
वीडियो मे मोबाइल हिलता डुलता नहीं रहना चाहिए हो सके तो वीडियो को रिकार्ड करते समय Tripod का प्रयोग करे और अगर आप किसी दूसरे के वीडियो या फिर फ़ोटोज़ वाले वीडियो को एडिट करने वाले है तो फिर ऊपर बताई गई बातों कर परवाह न करे, उसके बात दूसरी बात यह है की वीडियो मे आप जिस जिस Photos, Videos और Music को जोड़ने वाले है उन सब को अपने फोन मे इकट्ठा करके रखे।
अगर आप किसी वीडियो को एडिट करने के लिए शूट कर रहे है तब हो सके तो Subject के Background मे हरे रंग के पर्दे का प्रयोग करे क्योंकि इससे आप आगे चलकर वीडियो को एडिट करते समय Subject के background को बदल सकते है तो ये कुछ कुछ बातें है जिनका हमें ध्यान रखना पड़ता है किसी वीडियो को एडिट करने से पहले।
मोबाइल से वीडियो एडिटिंग कैसे करे?
मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करना कंप्युटर के मुकाबले आसान है क्योंकि इसमे यूजर इंटरफेस काफी सरल होता है जिसे हम काफी जल्दी समझ जाते है, मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिएगा :-
1. सबसे पहले मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने के लिए प्ले स्टोर या App स्टोर पर उपलब्ध किसी भी एक वीडियो एडिटिंग App को इंस्टॉल कीजिए।
2. उसके बाद App को ओपन कीजिए और अपने फोन मे से उस वीडियो को सिलेक्ट कीजिए जिसे आप एडिट करना चाहते है।
3. अब वीडियो मे किसी तरह का Music या गाना जोड़िए, वीडियो के हिसाब से।
4. अब वीडियो मे से और किसी दूसरे वीडियो या इमेज को सिलेक्ट कीजिए।
5. उसके बाद वीडियो मे Text भी जोड़िए।
फिलहाल यह सिर्फ एक एक Step By Step Process है वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए इसे हमें विस्तार से समझना होगा जिसके मैंने आगे विस्तार से समझाया है।
Kinemaster से वीडियो एडिटिंग कैसे करे?
जैसा की हम जानते है की अब हमें वीडियो एडिटिंग करने के लिए कंप्युटर होना Necessary नहीं है बल्कि अब हम इसे मोबाइल से ही कई गुना बेहतरीन तरीके से कर सकते है, तो अब ऐसा नहीं है की मोबाइल पर ही ऐसे System Apps मौजूद हो जिनकी सहायता से हम वीडियो एडिटिंग कर पाए बल्कि इसके लिए हमें अलग से Video Editor App को इंस्टॉल करना पड़ता है।
लेकीन मार्केट मे एक ही नहीं बल्कि अनेक वीडियो एडिटिंग Apps मौजूद है जिनसे हम वीडियो एडिटिंग कर सकते है तो आप सभी को बता दे को मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करने के लिए सबसे बढ़िया App Kinemaster है जिसकी की मोबाइल वीडियो एडिटिंग की दुनिया मे काफी बड़ा नाम है जिसे अभी के समय मे प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी अधिक लोग इंस्टॉल कर चुके है।
नीचे मैंने Kinemaster से Step By Step वीडियो एडिट करने के प्रोसेस को बताया है :-
Step 1. सबसे पहले Kinemaster App को ओपन कीजिए.
मोबाइल से वीडियो एडिटिंग की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर या फिर App स्टोर मे जाकर Kinemaster जो की एक काफी लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग App है इसे इंस्टॉल कीजिए और इंस्टॉल करने के बाद इस App को तुरंत ओपन कीजिए।
Step 2. अब एक नया प्रोजेक्ट बनाइये.
App को ओपन करने के बाद वीडियो को एडिट करने के लिए सबसे पहले Plus वाले आइकान पर क्लिक कीजिए अब कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Empty Project वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 3. उस वीडियो को चुनिये जिसे आप एडिट करना चाहते है.
Empty Project पर क्लिक करने के बाद एक नया प्रोजेक्ट ओपन हो जाएगा जिसमे सबसे पहले Media Browser वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए फिर उस वीडियो को चुनिये जिसे आप एडिट करना चाहते है और उस पर क्लिक करके उसे Kinemaster मे जोड़िए।
Step 4. अब उस वीडियो के फालतू Part को हटाइए.
अब आपने जिस वीडियो को Kinemaster मे Add किया है उसमे अगर कोई Part पसंद नहीं आ रहा है और उसे डिलीट करना चाहते है तब उसके लिए नीचे आपने जिस वीडियो सिलेक्ट किया है उस पर क्लिक कीजिए फिर वह सिलेक्ट हो जाएगा अब कैची (Trim) का आइकान मिलेगा जिसकी मदद से आप वीडियो के किसी भी Part को हटा सकते है।
Step 5. अपने वीडियो मे Text जोड़िए.
अपने वीडियो मे किसी भी प्रकार का कोई नाम लिखने के लिए यानि Text जोड़ने के लिए Layer वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए फिर कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Text वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए फिर वह नाम यानि Text लिखिए जिसे आप अपने वीडियो मे जोड़ना चाहते है और फिर Ok पर क्लिक कर दीजिए, अब Text आपके वीडियो मे जुड़ जाएगा उसमे किसी भी तरह का बदलाव करने के लिए उस Text layer को सिलेक्ट करके कर सकते है।
Step 6. वीडियो मे अब कोई गाना जोड़िए.
अब अगर आप अपने वीडियो मे कोई Music या गाना जोड़ना चाहते है तब उसके लिए सबसे पहले Audio वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए अब जिस गाने को आप अपने वीडियो मे जोड़ना चाहते है उस पर क्लिक करके उसे अपने वीडियो मे जोड़िए।
नोट : अगर आप कोई गाना अपने वीडियो मे जोड़ रहे है तब अपने वीडियो के Original Audio को Mute कर दीजिए इसके लिए आपको अपने वीडियो पर क्लिक करना है फिर Speaker का आइकान दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके उसे Mute कर दीजिए।
Step 7. अब वीडियो मे कोई फोटो जोड़िए.
अपने वीडियो मे किसी भी प्रकार का कोई फोटो जोड़ने के लिए आपको Layer वाले विकल्प पर क्लिक करना है उसके बाद कुछ विकल्प आ जाएंगे जिसमे से Browse Media वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए अब आप अपने फोन मे मौजूद Images और Videos आ जाएंगे जिसमे से आप जिस Image या वीडियो को आप अपने वीडियो मे जोड़ना चाहते है उस पर क्लिक करके उसे जोड़ सकते है।
Step 8. वीडियो की Quality बढ़ाइए.
वीडियो की Quality बढ़ाने के लिए आप Kinemaster मे Add कीये हुए वीडियो को सिलेक्ट कीजिए उसके बाद कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Colour Adjustment और Color Filter वाले दोनों विकल्प की मदद से आप अपने वीडियो की Quality को और अधिक बढ़ा सकते है।
Step 9. अब Edit कीये हुए वीडियो को Save कीजिए.
अब आपने अपने वीडियो को जितना भी Edit किया है उसे Gallery मे Save करने के लिए आपको वीडियो को Export करना होगा, Export करते समय Quality के कई सारे विकल्प मिलेंगे जिसमे से Full HD “1920×1080” पर ही वीडियो को Export कीजिएगा क्योंकि यहीं Resolution सबसे बढ़िया है।
मोबाइल पर वीडियो एडिट करने के लिए Top 5 Apps कौन से है?
अगर आप मोबाइल पर ही वीडियो एडिटिंग कका कार्य करने के शौकीन है और आप अलग अलग तरीकों से वीडियो एडिटिंग करना चाहते तब हम आपको आगे कुछ ऐसे Apps बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप काफी जबदस्त वीडियो एडिटिंग कर सकते है एवं इन Apps मे हमें ऐसे Features मिलते है जो की वीडियो एडिटिंग की प्रक्रिया को काफी सुविधाजनक बना देते है जिन सभी Apps को मैंने नीचे Mention किया हुआ है :-
- KIneMaster (आसान और सुविधाजनक एडिटिंग के लिए)
- PowerDirector (एक उच्च स्तर और Creative वीडियो एडिटिंग के लिए)
- InShot (साधारण और सामान्य वीडियो एडिटिंग के लिए)
- VITA (सामान्य स्तर के वीडियो एडिटिंग के लिए)
- ActionDirector (सामान्य स्तर के वीडियो एडिटिंग के लिए)
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
इंटरनेट की मदद से आप फ्री मे अच्छे स्तर का वीडियो एडिटिंग सिख सकते है इसमे यूट्यूब आपकी काफी मदद करेगा।
सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप Kinemaster और Powerdirector है जिससे काफी जबदस्त वीडियो एडिटिंग कर सकते है मोबाइल से ही।
जी हाँ, आज के समय मे कई सारे Video Editing Apps है जिनकी मदद से हम वीडियो की काफी अच्छी एडिटिंग मोबाइल से ही कर सकते है।
निष्कर्ष
मोबाइल से वीडियो एडिटिंग करना इतना कठिन कार्य नहीं है इसे हम आसानी से कुछ ही दिनों मे Practice करके सिख सकते है और इसे सीखने के लिए हमारे मन मे इसके लिए दिलचस्पी होना काफी जरूरी है क्योंकि यहाँ पर Creativity काम आती है, अब मैंने आप सभी Readers को मोबाइल से वीडियो एडिट कैसे करते है? इस बारे मे विस्तार से समझा दिया है।
उम्मीद है की आज का यह वीडियो एडिटिंग से जुड़ा आर्टिकल आप सभी Readers के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा होगा जिसको की पढ़कर आप सभी ने वीडियो एडिटिंग कैसे करे, कैसे सीखे? इस बारे मे जानकारी पा ली होगी और अगर अभी भी आप सभी के मन मे इस Topic को लेकर कोई Doubt रह गया है तब उसे आप नीचे Comment मे बेझिझक लिख सकते है।
Bhai muje ye puchna h ki jse humne Aaj 3,4 videos bnadi kam kam time ki to use editing ek sath krke 3,4 din bad upload kr skte hai…or jo text mai likhna hai humko to my first vlog v likh skty hai … t
जी हाँ, आप लिख सकते है।
Mai boht dino se soch rhi hu kl mai mai channel bna paai lekin ab ye tension hai ki video kse bnau kse edit kru or chote chote part kse bnau please video bnaiyekse thumbnail lgau..
यूट्यूब और गूगल पर आपको इन सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा।
आपने विडियो एडिटिंग पोस्ट अच्छा लिखा है आपका ब्लॉग का सभी आर्टिकल अच्छा है।
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.