वर्तमान समय मे सबसे अहम मुद्दों मे से एक है तकनीकी विकास का मुद्दा, यही एक चीज है जिसने इंसानो को जमीन से लेकर आसमान की ऊंचाइयों तक पहुँचा दिया, आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र मे टेक्नोलॉजी का विशेष योगदान है और अब इसके बिना एक अच्छे जीवन की कल्पना करना मुमकिन नहीं है ऐसे मे प्रत्येक देश अपनी हर एक क्षेत्र मे टेक्नोलॉजी मे आगे बढ़ना चाहता है।
आज का यह लेख इसी के बारे मे है की कौन सा देश टेक्नोलॉजी मे कितना आगे है? इस लेख के बारे मे हम प्रत्येक देश के तकनिक विकास के बारे मे जानेंगे, कौन सा देश किस तरह की टेक्नोलॉजी मे आगे है, कौन सा ऐसा देश है जो की टेक्नोलॉजी के प्रत्येक क्षेत्र मे तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है एवं हर एक पहलू से अलग अलग देशों के तकनीकी विकास को समझने की कोशिश करेंगे।
तकनीकी विकास क्या है – What is Technological Development in Hindi
तकनीकी विकास को हम एक प्रक्रिया समझ सकते है जिसके तहत अलग अलग तरह की तकनीकों का विकास कीया जाता है और मौजदा तकनीकों मे सुधार करके उन्हे और बेहतर बनाया जाता है, जिसमे विज्ञान, इंजीनियरिंग, डिजिटल इनोवेशन इत्यादि शामिल होते है और इन्ही सभी टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट कह सकते है इसके अलावा इनोवेशन, डिजिटलाइजेशन, इम्प्रूव्मेन्ट और ऑटोमेशन ये सभी तकनीकी विकास के कुछ मुख्य पहलू या आधार है।
टेक्नोलॉजी मे कौन सा देश कितना आगे है?
हर एक देश टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट को विशेष महत्व दे रहा है क्योंकि प्रत्येक देश को यह पता है की इसी एक क्षेत्र के जरिए देश के सभी क्षेत्रों को विकसित कीया जा सकता है और मानव जीवन मे इसकी काफी अधिक अहम भूमिका है। इसके बावजूद कुछ ऐसे देश है जो की दुनियाभर मे टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट या तकनीकी विकास मे पूरी दुनिया मे सबसे आगे है और वे लगातार इस पर काम कर रहे है जो देश कुछ इस प्रकार है –
1. अमेरिका (UNITED STATES)
अमेरिका जिसे अक्सर USA भी कहा जाता वर्तमान समय मे टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट मे इस देश के योगदान को देखते हुए यह देश वर्तमान समय मे पूरी दुनिया मे टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट के मामले मे प्रथम स्थान पर आता है क्योंकि यही पर कंप्युटर का आविष्कार हुआ था और एवं कंप्युटर के सबसे लोकप्रिय ओएस विंडोज़ का भी विकास यही पर कीया गया था।
वर्तमान मे स्पेस टेक्नोलॉजी मे यही की कंपनी NASA, Space X पूरी दुनिया मे टॉप लिस्ट पर है, यही पर इंटरनेट टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे बड़े कंपनी गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल का विकास हुआ है इसके अलावा अमेरिका सेमीकंडक्टर डिज़ाइनिंग, आर्टफिशियल इन्टेलिजेन्स, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इन सभी क्षेत्रों की तकनीकी मे सबसे उच्चतम स्थान पर है।
2. चीन (CHINA)
चीन पूरी दुनिया मे सबसे आगे बढ़ता हुआ देश है जो की हर एक क्षेत्र मे काफी तेजी से प्रग्रती कर रहा है यहाँ पर अधिकतर चीजे स्वदेशी होती है। चीन वर्तमान समय मे पूरी दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब है ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग उत्पादन मे चीन का लगभग 30 प्रतिशत तक का योगदान है इलेक्ट्रॉनिक, मशीनरी से लेकर कपड़े तक चीन सभी तरह की चीजे मैन्युफैक्चर करता है।
आज चीन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र मे भी पूरी दुनिया से आगे है यही से पूरी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) BYD ऑटो है, इसके अलावा चीन 5G नेटवर्क, ड्रोन टेक्नोलॉजी, आर्टफिशियल इन्टेलिजेन्स (Deepseek) सुपर कम्प्यूटिंग इत्यादि मामलों मे भी विश्व के उच्चतम स्थानों पर यही वजह है की यह चीन टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट के मामले मे चीन पूरी दुनिया से दूसरे नंबर पर है।
3. जापान (JAPAN)
जापान भी टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट के मामले हर एक देश से बराबरी कर रहा है, इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले मे जापान पूरी दुनिया को टक्कर देता है Sony, Panasonic, Toshiba जैसी टॉप इलेक्ट्रॉनिक कंपनी यही की है ऑटमोबाइल टेक्नोलॉजी मे भी जापान काफी आगे है Honda, Toyoto, Suzuki जैसी कंपनी इसका उदाहरण है यह कंपनी आज वैश्विक स्तर पर टॉप ऑटोमोबाइल कंपनी मे से एक है।
इसके अलावा रोबाटिक्स, घरेलू रोबोट्स एवं औद्योगिक रोबोट्स बनाने मे भी जापान की तकनिक काफी एडवांस है इसके अलावा जापान वर्तमान समय मे भी तकनिक के अलग अलग क्षेत्रों मे काफी काम कर रहा है जैसे क्वान्टम कंप्युटर, आर्टफिशियल इन्टेलिजेन्स, हाई स्पीड इंटरनेट, मोबाइल कम्यूनिकेशन इत्यादि इन्ही सभी कारणों से जापान आज तकनीकी विकास मे उच्चतम स्तर पर है।
4. जर्मनी (GERMANY)
जर्मनी अलग अलग तरह के टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट पूरी दुनिया से काफी आगे रहा है यहाँ से ही दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी जैसे BMW, Audi, Mercedes जो की सबसे उच्चतम स्तर की ऑटोमोबाइल कंपनी है, विकसित हुई है यहाँ की तकनीकी दुनिया मे एक सबसे खास बात यह है की टॉप गुणवत्ता वाली डायग्नोस्टिक मशीने, एडवांस मेडिकल उपकरण, रोबाटिक सर्जरी उपकरण वही की जर्मन कंपनीयो द्वारा विकसित कीया जाता है इस मामले मे ये काफी आगे है।
यहाँ की मशीनरी एवं प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी को दुनियाभर मे काफी एडवांस माना जाता है इसीलिए इन्डस्ट्रीअल ऑटोमेशन तकनिक मे यह काफी आगे है इसके अलावा नवीकरणीय या ग्रीन एनर्जी मे भी जर्मनी काफी एडवांस है इसलिए जर्मनी ने आज पूरी दुनिया को क्लीन एनर्जी, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, उच्च गुणवत्ता मैन्युफैक्चरिंग मे पूरी दुनिया को सही रास्ता दिखाया है वह अपने तकनीकी विकास पर विशेष ध्यान दे रहा है।
5. दक्षिण कोरिया (SOUTH KOREA)
दक्षिण कोरिया ने दुनिया की तकनीकी प्रग्रती मे अपना विशेष योगदान दिया है, इलेक्ट्रॉनिक और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी मे वैश्विक स्तर पर साउथ कोरिया का काफी महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि आज यही की कंपनी सैमसंग और एलजी, स्मार्टफोन, डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, स्मार्टटीवी, घरेलू उपकरण, सेमीकंडक्टर दुनिया की टॉप लीडर मे से एक है।
आज 5G टेक्नोलॉजी और हाई टेक होम उपकरण मे दक्षिण कोरिया की टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट पूरी दुनियाभर मे सबसे आगे है यही पर पूरी दुनिया की सबसे फास्ट इंटरनेट पाई जाती है यही वर्तमान मे दुनिया का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन हब है इसके अलावा क्लीन एनर्जी, आईटी के क्षेत्रों के टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट मे साउथ कोरिया काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
6. भारत (INDIA)
वर्तमान समय मे भारत टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट के मामले मे तेजी से उभरता देश है जो की अपने देश के हर एक क्षेत्र के तकनीकी विकास पर काफी जोर दे रहा है वर्तमान समय मे भी भारत तकनीकी विकास के कई क्षेत्रों मे उच्चतम स्थानों पर है भारत को दुनिया का आईटी कैपिटल कहा जाता है क्योंकि यहाँ की तमाम आईटी कंपनीया जैसे HCL, Infosys, TCS, Wipro अपनी सेवाये दुनियाभर मे प्रदान कर रही है।
स्पेस टेक्नोलॉजी के मामले मे भी भारत काफी आगे बढ़ रहा है भारत ने सबसे कम लागत पर अलग अलग सफल स्पेस मिशन लॉन्च कर खुद को सबसे कम लागत पर सफल स्पेस मिशन लॉन्च करने वाला देश बना लिया है, डिजिटल पेमेंट्स के मामले मे भारत पूरी दुनिया से आगे है यहाँ पर UPI जैसे एडवांस डिजिटल पेमेंट सिस्टम का विकास हुआ है इसके अलावा भारत फार्मा टेक्नोलॉजी मे भी काफी आगे है यही वजह है की इसे दुनिया के फार्मेसी के नाम से भी जाना जाता है।
7. इजराइल (ISRAEL)
इजराइल क्षेत्रफल मे छोटा होने के बावजूद टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट के मामले मे काफी आगे है इसे इसी वजह से एक स्टार्टअप नेशन के नाम से भी जाना जाता है यहाँ की डिफेन्स और सुरक्षा तकनिक पूरी दुनिया भर सबसे उच्चतम स्थानों पर आता है यहाँ का डिफेन्स तकनिक सबसे एडवांस है ड्रोन्स, हथियार, मिसाइल डिफेंस सिस्टम, सर्वीलेंस सिस्टम इत्यादि पूरी दुनियाभर मे लोकप्रिय है।
इजराइल साइबर सुरक्षा के मामले मे भी दुनियाभर मे काफी उच्चतम स्थान पर है कई बड़ी वैश्विक स्तर की साइबर सुरक्षा कंपनीयो की शुरुआत यही हुई थी इसके अलावा यह एग्रिकल्चर के मामले मे भी काफी एडवांस है इस देश ने रेगिस्तान जैसी भूमि को भी अपनी तकनिक से खेती योग्य बनाया, इसके सूक्ष्म सिंचाई, हाइड्रोपोनिक्स (बिना मिट्टी के खेती), स्मार्ट सेंसर्स जैसे एडवांस एग्रिकल्चर तकनिक ने दुनिया को खेती मे एक नई दिशा प्रदान की।
निष्कर्ष
तकनिक विकास अर्थात टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट का हमारे जीवन मे विशेष महत्व है जिसमे की कुछ विशेष देशों का सबसे अधिक योगदान रहा है और कुछ देश इस क्षेत्र मे तेजी से आगे बढ़ रहे है इस लेख मे हमने उन्ही देशों के बारे मे बताया है जो देश टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट के मामले मे पूरी दुनिया मे सबसे उच्चतम स्थानों पर है। उम्मीद है की आज के इस लेख टेक्नोलॉजीकल डेवलपमेंट मे कौन सा देश कितना आगे है? आपको इस विषय मे एक बेहतरीन जानकार प्रदान कर पाया होगा।