व्हाट्सएप स्टेटस कैसे बनाएं (दो आसान तरीके)

क्या आप सभी लोग यह जानना चाहते हैं की व्हाट्सएप स्टेटस कैसे बनाएं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज के इस लेख मे आप बहुत अच्छे और आकर्षक व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे बनाते हैं यह सिखने वाले हैं आसान भाषा में फिर आप भी अच्छे अच्छे व्हाट्सप्प स्टेटस बना पाएंगे अपने फोन की मदद से. 

आज का समय ऐसा हैं की हर कोई व्हाट्सप्प चलता हैं और हर कोई व्हाट्सएप पर स्टेटस देखता हैं तब वे भी अच्छे अच्छे व्हाट्सएप पर स्टेटस बनाकर डालना चाहते हैं और बहुत सारे लोग अपने फोटो के साथ व्हाट्सएप स्टेटस बनाकर डालना चाहते हैं लेकिन बना नहीं पाते हैं तो आप लोगों को अब अब कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैं आप सभी लोग इस लेख की सहायता से बढ़ी आसानी के साथ बेहद ही अच्छे व्हाट्सप्प स्टैटस बना पाएंगे. 

आज के समय मे लोग तरह तरह के व्हाट्सप्प स्टेटस लगते हैं जिन्हे देख कर लोग कॉफी अट्रैक्ट हो जाते हैं और आज का समय पर व्हाट्सएप स्टेटस लगाना रोजमर्रा के काम जैसा हो गया हैं. 

व्हाट्सएप स्टेटस कैसे बनाएं?

व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाना सभी चाहते हैं और सभी अपने खुद का व्हाट्सएप स्टेटस बनाना चाहते तो आज के इस लेख में हम दो तरीके जानने वाले हैं की व्हाट्सएप स्टेटस कैसे बनाए सबसे पहले तरीके मे आप बेहद शानदार तरीके के साथ बना सकते हैं और इस तरीके से व्हाट्सप्प स्टेटस बनाने आप को थोड़ा सा ज्यादा समय लगने वाला हैं. 

लेकिन आप इसपर बेहद ही खूबसूरत व्हाट्सएप स्टेटस बना सकते हैं और दूसरे तरीके से अगर आप व्हाट्सएप स्टेटस बनाते है? तो आपको ज्यादा समय नहीं लगने वाला कुछ ही समय मे आप व्हाट्सएप स्टैटस बना सकते हैं लेकिन इसमे आपको सिर्फ आपको अपने गैलरी से फ़ोटोज़ सिलेक्ट करने हैं फिर उस एप मे ऑटोमेटिक स्टेटस बनकर तैयार हो जाएगा तो चलिए जानते हैं ये दो तरीके व्हाट्सप्प स्टेटस बनाने के. 

#1 Videoshow App की मदद से

1. अगर आप भी मोबाईल से व्हाट्सएप स्टेटस बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर मे जाकर Videoshow एप को इंस्टॉल करे फिर आप उस एप को ओपन करे फिर आप Edit video पर क्लिक करे अब आप अपने गैलरी पर आ जाएंगे जिनमे से आप जिन फ़ोटोज़ या विडिओ को व्हाट्सएप स्टेटस मे लगाना चाहते हैं उन्हे सिलेक्ट करे फिर Next पर क्लिक करे फिर आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर गाने या म्यूजिक को ऐड करने के लिए Music वाले ऑप्शन पर क्लिक करे

काला बैकग्राउंड हरा लाइन

2. फिर my music पर क्लिक करे अब यहाँ से आप अपने फोन पर उपलब्ध कोई भी गाना या म्यूजिक सिलेक्ट करे फिर उसको कितना समय तक रखना चाहते हैं यह trim कर ले और add music पर क्लिक करे फिर आपका गाना या म्यूजिक add हो जाएगा. 

काला बैकग्राउंड हर गोल लाइन

3. अब आपको अपने विडिओ व्हाट्सएप स्टेटस का साइज़ सिलेक्ट करना हैं की आप फूल स्क्रीन रखना चाहते हैं हाप स्क्रीनइसके लिए edit पर क्लिक करे फिर canvas पर क्लिक करे अपना विडिओ का साइज़ सिलेक्ट करे और right के टिक पर क्लिक करे फिर आपको अगर कोई इफेक्ट डालना हैं तो उसके लिए edit पर क्लिक कर के effects पर क्लिक करे फिर प्लस पर क्लिक करे और वहाँ से अपने मनपसंद. 

काला बैकग्राउंड पीला और हरे गोल लाइन के sath

4. Effects को अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगाये अब अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर Text या किसी के नाम ऐड करने के लिए edit पर क्लिक करेऔर Subtitle पर क्लिक कार के प्लस पर क्लिक करे और जो Text या नाम स्टेटस पर लिखना चाहते हैं वह लिखे फिर ok पर क्लिक करे और अपने Text का Font,कलर और Animation सिलेक्ट करे फिर आपका टेक्स्ट आपके व्हाट्सप्प स्टैटस पर Add हो जाएगा. 

5. अब आपका व्हाट्सएप स्टेटस बनकर तैयार हो गया हैं इसमे आप अपने हिसाब से एक्स्ट्रा और कुछ Add करना चाहते हैं तो add करे अब इस व्हाट्सप्प स्टेटस को अपने गैलरी मे सेव करने के लिए Export पर क्लिक करे फिर Save to gallery पर क्लिक करे. अब आपके फोन पर आपका व्हाट्सप्प स्टेटस आपके फोन मे सेव हो जाएगा. 

#2 Lyrics ly App की मदद से

1. इस तरीके मे आपको व्हाट्सएप स्टेटस बिल्कुल कुछ ही मिनटों मे बनकर तैयार हो जाएगा बस आपको इसमे सिर्फ अपने फोटो जोड़ने की आवश्यकता होती है फिर गाना टेक्स्ट सब ऑटोमैटिक add हो जाता हैं तो आपको सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर मे जाकर Lyrics ly App को इंस्टॉल कीजिए.

2. फिर उस एप को ओपन करे फिर आपके सामने बहुत सारे स्टेटस के Templets Already देखने को मिलेंगे आप जिस तरह अपने व्हाट्सएप स्टेटस बनाना चाहते हैं उस तरह के स्टेटस को सिलेक्ट करे फिर create video पर क्लिक करे अपने व्हाट्सप्प स्टेटस प लगाने वाले फ़ोटोज़ को सिलेक्ट करे फिर done पर क्लिक करे.

3. फिर design सिलेक्ट करे और फोटो के साइज़ अच्छे से customize करे और done पर क्लिक करे फिर टेक्स्ट add करे जो स्टेटस पर add करना चाहते हैं done पर क्लिक करे.

4. म्यूजिक बदलना चाहते हैं तो आप बदल सकते हैं फिर done पर क्लिक करे No thanks पर क्लिक कीजिए अब कुछ समय लोड लेने के बाद आपका व्हाट्सएप स्टेटस बनकर आपके गैलरी मे सेव हो जाएगा तो कुछ इस प्रकार आप व्हाट्सएप स्टेटस बना सकते हैं ये दोनों तरीके आपको मदद करेंगे.

निष्कर्ष

अब आपने इस लेख के जरिए दी गई जानकारी को विस्तार से पढ़ लिया होगा. मुझे उम्मीद हैं की आप सभी लोगों ने व्हाट्सएप स्टेटस बनाना सिख गए होंगे और यह जान लिया होगा की व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे बनाएं? इस लेख को दोस्तों फैमिली को जरूर साझा करे ताकि वे भी सीखे व्हाट्सएप स्टेटस और यह लेख पसंद आया हैं आपको तो नीचे कमेन्ट मे लिख कर हमारे काम को प्रोतसाहित करे. अब अंत मे यही कहना चाहूँगा की इस लेख को Facebook Twitter इत्यादि पर भी जरूर शेयर कीजिए.

Leave a Comment