मजबूत पासवर्ड कैसे बनाए | 10 Tips For A Strong Password

आज पासवर्ड हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है क्योंकि हम सभी कहीं न कहीं स्मार्टफोन के जरिए इंटरनेट की इस दुनिया से जुड़े हुए है जिसमे हमें तरह तरह के अकाउंट बनाने की आवश्यकता बनती है जैसे गूगल अकाउंट, फेसबूक अकाउंट इत्यादि इन सभी को बनाते वक्त पासवर्ड की बनाने की जरूरत पड़ती है ऐसे मे मजबूत पासवर्ड कैसे बनाए? इसके बारे मे जानना हम सभी के किए जरूरी है।

क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग के Cases लगातार सुनने को मिल रहे है जिसका सबसे बड़ा कारण सरल यानि Weak पासवर्ड है क्योंकि Weak पासवर्ड को हैकर आसानी से हैक कर सकते है ऐसे मे हमें जरूरी है की पासवर्ड बनाने के सभी सुरक्षा के नियमों के बारे मे पता होना चाहिए और एक मजबूत पासवर्ड बनाने आना चाहिए तभी हम हैकर से अपने अकाउंट को बचा सकते है।

एक बात यह भी है की आज के समय मे दुनिया भर की पर्सनल चीजे हमारे अकाउंट एवं सिस्टम मे मौजूद रहता है जो की अगर गलती से भी किसी गलत हाथों मे चला जाता है तब हमारे लिए यह काफी नुकसानदायक हो सकता है और एक अकाउंट या सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड ही है जो की सबसे महत्वपूर्ण होता है।

इस वजह से ही आज के इस आर्टिकल को लिखने का मैंने सोचा जिसमे मैं आप सभी के पासवर्ड बनाने के समस्त नियमों और मजबूत पासवर्ड कैसे बनाए? इससे जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से साझा करने वाला हूँ तो फिर चलिए इससे जुड़ी सारी जानकारीयो को जानना शुरू करते है।

एक सरल पासवर्ड कैसा होता है?

आजकल भोले भले लोग अपने अकाउंट को बनाते वक्त सरल पासवर्ड ही बनाते है जिस वजह से उनका अकाउंट आसानी से हैक कीया जा सकता है। सरल पासवर्ड ऐसे पासवर्ड होते है जिसे आसानी से हैक कीया जा सकता है जैसे अपने पासवर्ड मे अपना नाम, मोबाइल नंबर, अपने परिवार के किसी व्यक्ति का नाम, जन्म की तारीख, सीरियल नंबर इत्यादि का उपयोग ये सभी एक तरह के सरल पासवर्ड होते है जिनका उपयोग अक्सर करके नहीं करना चाहिए।

एक मजबूत पासवर्ड कैसा होता है?

एक मजबूत पासवर्ड ऐसा होता है जिसे कोई भी व्यक्ति Guess नहीं कर सकता है एक मजबूत पासवर्ड मे सिर्फ Alphabets मौजूद नहीं होते है बल्कि एक मजबूत पासवर्ड मे Alphabets, Number, Special Characters इन सब का Combination होता है एवं उसमे कुछ Tricks का भी उपयोग कीया गया होता है जिससे पासवर्ड और मजबूत बनता है और उसे याद रखने मे भी आसानी होती है।

मजबूत पासवर्ड कैसे बनाए?

अब तक तो आपने थोड़ा बहुत ही सही लेकीन मजबूत पासवर्ड बनाने के बारे मे थोड़ा बहुत तो जान लिया होगा, आप सभी को बता दे की मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए हमें खुद का दिमाग लगाना जरूरी है इसके लिए हमें एक मजबूत पासवर्ड और सुरक्षा के नियमों को थोड़ा बहुत समझना होगा तब जाकर हम एक सुरक्षित और मजबूत पासवर्ड बना सकते है। मजबूत पासवर्ड और सुरक्षा के नियम निम्नलिखित है जिनको फॉलो करके हम एक मजबूत पासवर्ड बना सकते है :-

1. पासवर्ड का साइज़ लंबा रखे.

पासवर्ड बनाने का सबसे पहला नियम है की पासवर्ड लंबा होना चाहिए क्योंकि पासवर्ड जितना ही कम से कम अक्षरों का होगा उसे पता करना दूसरों के लिए उतना ही आसान हो जाएगा एवं कम अक्षरों के पासवर्ड को हैकर भी आसानी से ब्रूट फोर्स जैसे अटैक की सहायता से पता कर सकते है जिससे की आपके सिस्टम या अकाउंट के सुरक्षा मे काफी दिक्कत हो सकती है।

इस वजह से हमें जितना हो सके उतना ही लंबा पासवर्ड बनना चाहिए, लंबा पासवर्ड बनाने से मेरा मतलब यह नहीं है की 40 50 अक्षरों का ही एक पासवर्ड बना दे। कहने का मतलब है की पासवर्ड 5 से 6 अक्षरों का नहीं होना चाहिए बल्कि पासवर्ड कम से कम 15 से 20 अक्सरों का जरूर होना चाहिए।

जिसकी वजह से इसे किसी के लिए पता करना काफी कठिन होगा क्योंकि अक्सर हमारे आस पास के लोग 4 या 5 अक्षर तो पता कर लेते है लेकीन आगे वे जान नहीं पाते है याद नहीं रख पाते है।

2. Alphabets और Number दोनों का उपयोग करे.

हमें अपने पासवर्ड को बनाते समय सिर्फ Alphabets यानि शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए या हमें अपने किसी सिस्टम या अकाउंट के पासवर्ड को बनाते समय Numbers का उपयोग नहीं करना चाहिए बल्कि हमें हमारे पासवर्ड को बनाते समय Alphabets और Numbers दोनों का ही उपयोग करना चाहिए। यह एक काफी अच्छा तरीका है पासवर्ड को मजबूत बनाने का, जिसका उपयोग लगभग लगभग हर एक सुरक्षा Experts करते है।

गूगल जैसी कंपनी भी अपने उपयोगकर्ताओ को पासवर्ड बनाते समय Alphabets और Number दोनों का उपयोग करने के लिए कहती है इस वजह से पासवर्ड मे Alphabets और Number दोनों का उपयोग करे।

3. Special Character’s जरूर जोड़े.

Special Character’s से तात्पर्य है ऐसे अक्षर जो की Special होते है मतलब जिसका इस्तेमाल खासकर कुछ ही कार्यों मे कीया जाता है जैसे @**()#!^% ये सभी Special Character’s है जिसका की उपयोग आमतौर पर नहीं कीया जाता है बल्कि इसका उपयोग कुछ गिने चुने कार्यों के लिए ही कीया जाता है। इन Special Character’s का उपयोग हमें अपने पासवर्ड मे जरूर ही करना चाहिए।

क्योंकि इससे हमारा पासवर्ड काफी मजबूत हो जाता है क्योंकि Special Character’s भी तरह तरह के होते है और अक्सर इन Special Character’s से बने पासवर्ड को Guess करना भी आसान नहीं होता है इस वजह एक से बढ़कर एक जिनकी सिस्टम या अकाउंट का महत्व काफी अधिक होता है वे भी अपने सिस्टम या अकाउंट के पासवर्ड मे Special Character’s का इस्तेमाल करते है।

4. सामान्य पासवर्ड न बनाए.

काफी सारे लोग अपने पासवर्ड को बनाते वक्त दिमाग नहीं लगाते है वे अपने जन्म की तारीख या दशक, नाम, अपने परिवार जन के नाम, अपने मोबाइल नंबर इत्यादि को ही पासवर्ड बना लेते है जो की सबसे बड़ी गलती है इन पासवर्ड को कोई भी आसानी से Guess कर सकता है एवं ये सभी एक समान्य पासवर्ड ही है जिनका की उपयोग आमतौर पर भोले भाले लोग करते ही है।

ऐसे मे हमें अपना पासवर्ड एक सामान्य पासवर्ड की तरह कभी भी भूल कर नहीं बनाना चाहिए इससे हमें आगे चलकर परेशानी हो सकती है।

5. अपने कुछ Tricks का उपयोग करे.

आपको अपने पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए अपने द्वारा ही निर्धारित किए गए कुछ Tricks का उपयोग करना चाहिए जिससे की आपको पहले तो अपने पासवर्ड को याद रखने मे आसानी होगी दूसरी चीज इसे आसानी से कोई भी Guess नहीं कर सकता है। मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए कुछ ऐसे Tricks का उपयोग कर सकते है।

जैसे कौन सा नाम या शब्द, नंबर किस जगह पर होगा, कौन सा शब्द Capital Letter मे लिखा जाएगा और कौन सा शब्द Lower Case Letters यानि छोटे अक्षरों मे लिखा जाएगा या फिर आप अपने आस पास की चीजों के नाम को भी इसमे शामिल कर सकते है, कहने का मतलब है की आपको खुद के द्वारा बनाए गए Tricks का उपयोग करना चाहिए। .

6. वाक्य का उपयोग करे.

हम अपने पासवर्ड को मजबूत या सुरक्षित बनाने के लिए हम किसी वाक्य का प्रयोग अपने पासवर्ड मे कर सकते है जैसे कोई बड़ा सा वाक्य उसे छोटा कर सकते है या फिर किसी वाक्य मे अपने अनुसार अपना नाम इत्यादि को जोड़कर बदलाव कर सकते है और उसे अपने पासवर्ड मे जोड़ सकते है।

7. पासवर्ड प्रबंधक का जरूर उपयोग करे.

पासवर्ड को सेट समय हमसे कभी कभार गलती हो जाती है, कोई शब्द छूट जाता है या किसी भी तरह की कोई गलती हो जाती है इन सब से बचने के लिए हमे पासवर्ड प्रबंधक यानि Password Manager का उपयोग करना चाहिए जो की एक ही बार मे पासवर्ड को Save करके रख लेता है जिसे हम बाद मे देख भी सकते है।

साथ ही जब भी हमें कभी कहीं पर पासवर्ड को दर्ज करने की आवश्यकता पड़ती है और हमारे आस पास कोई व्यक्ति बैठा हुआ है तब हम पासवर्ड प्रबंधक के उपयोग से वहाँ पर सिर्फ एक क्लिक मे पासवर्ड को बिना Show किए हुए दर्ज कर सकते है जो की एक पासवर्ड प्रबंधक की सबसे अच्छी बात है। गूगल का अपना खुद का पासवर्ड प्रबंधक है जिसका उपयोग आप सब फ्री मे कर सकते है।

8. कोडिंग भाषा का उपयोग कर सकते है.

अक्सर करके काफी सारे गुप्त लोग या क्रिमिनल बातचीत के दौरान कोडिंग भाषा का उपयोग करते है ताकि उनकी सुरक्षा मे कोई भी गड़बड़ी न हो। ऐसे मे हम अपने पासवर्ड को मजबूत बनाने के लिए कुछ कोडिंग भाषाओ का उपयोग कर सकते है जैसे MeraNamG@jjuNhihai जिसको की एक हैकर या कोई भी व्यक्ति आसानी से Guess नहीं कर सकता है और न ही इसका पता लगा सकता है।

यह तरीका पासवर्ड को काफी अधिक मजबूत बना देता है जिसे की एक हैकर द्वारा हैक कर पान काफी कठिन है।

9. सभी सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड एक जैसा न रखे.

अक्सर करके काफी सारे स्मार्टफोन उपयोगकर्ता अपने प्रत्येक सोशल मीडिया जैसे फेसबूक, इंस्टाग्राम एवं गूगल अकाउंट इत्यादि का पासवर्ड एक जैसा ही या एक ही रखते है जो की हम सब की काफी बड़ी गलती है ऐसा हमें कभी भी नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर किसी व्यक्ति को हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड मालूम हो जाता है तब वह सिर्फ हमारे इंस्टाग्राम को Access कर सकता है और उस तक ही नुकसान पहुँचा सकता है।

लेकीन अगर वही पर सभी सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड एक जैसा ही है तब वह सभी सोशल मीडिया अकाउंट को Access कर सकता है और सभी को हैक कर सकता है जिससे हमें आगे चलकर काफी परेशानी हो सकती है इस वजह से कअभी भी भूलकर सभी सोशल मीडिया के अकाउंट का पासवर्ड Same नहीं रखना चाहिए।

10. Two Step Verification जरूर लागू रखे.

Two Step Verification हमारे किसी अकाउंट या सिस्टम की सुरक्षा को दोगुनी कर देता है क्योंकि अगर हमारे अकाउंट मे Two Step Verification सक्रिय है तब अगर किसी को हमारे अकाउंट का पासवर्ड पता चल जाता है तब भी वह उस अकाउंट को अपने फोन मे Access नहीं कर सकता है बल्कि लॉगिन करते समय लॉगिन की सूचना Admin तक जाएगी और जब वह लॉगिन के लिए Allow करेगा तभी वह लॉगिन कर पाएगा।

बिना Admin के अनुमति के कोई भी अकाउंट को लॉगिन नहीं कर सकता है, इस वजह से हमें अपने अकाउंट मे Two Step Verification को जरूर ही सक्रिय रखना चाहिए, गूगल अपने उपयोगकर्ताओ को यह सुविधा अलग से प्रदान करता है एवं इसे बड़े बड़े हस्तियों के लिए Necessary मानता है।

निष्कर्ष

पासवर्ड हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है क्योंकि हमें इंटरनेट पर सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर हर एक ऐप या वेबसाइट मे लॉगिन करने की जरूरत पड़ती है ऐसे मे हमें अपने अकाउंट की सुरक्षा बरकरार रखने के मजबूत से मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए और इसी वजह से हम सभी को मजबूत पासवर्ड कैसे बनाते है? इस बारे मे विस्तार से जानना काफी जरूरी था।

उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़कर आपने आज पासवर्ड के बारे मे काफी कुछ जाना और सीखा हॉगा और कहीं न कहीं आज का यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। अब अंत मे मेरा आप सभी प्रिय पाठकों से यहीं गुजारिश है की इस आर्टिकल को जरूर ही Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा करे और कोई जानकारी हमसे छूट गई है तो उस बारे मे नीचे Comment मे लिख के बता सकते है।

Leave a Comment