काफी सारे ऐसे लोग है जो की स्मार्टफोन का उपयोग काफी लंबे समय से कर रहे है और यहाँ तक अपने स्मार्टफोन पर इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल भी बेधड़क करते है लेकिन उन्हे स्मार्टफोन मे इंटरनेट से जुड़ी महत्वपूर्ण सेटिंग्स और फीचर्स के बारे मे मालूम नहीं है जिसमे से एक डेटा सेवर का फीचर है जो की वर्तमान समय के समस्त स्मार्टफोन मे उपलब्ध है लेकिन इसका क्या काम है और इसका इस्तेमाल क्यूँ करना है इसके बारे मे काफी लोगों को नहीं पता है।
इंटरनेट डेटा समस्त स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के लिए काफी जरूरी होता है इसके बिना वे अपने काफी सारे कार्य नहीं कर पाएंगे और एक तरह से मोबाइल ऑफलाइन हो जाएगा बिना इंटरनेट डेटा के, डेटा सेवर भी इंटरनेट को बचाने मे और इंटरनेट डेटा से जुड़ी काफी सारी चीजों मे काम आता है इस लेख के जरिए भी हम डेटा सेवर क्या है और डाटा सेवर से क्या होता है? इसी बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे।
जिसकी सहायता से आप सभी पाठक डेटा सेवर या डाटा सेवर से जुड़े अपने समस्त सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते है।
डेटा सेवर क्या है – What is Data Saver in Hindi
डेटा सेवर एक तरह का फीचर है या डाटा बचाने की सेटिंग है जो वर्तमान समय के मोबाइल या कंप्युटर जैसे डिवाइस खासकर स्मार्टफोन मे उपयोगकर्ता के डेटा यूसेज को कम करने और इंटरनेट डेटा की बचत करने हेतु दिया जाता है इस फीचर की मदद से कोई भी उपयोगकर्ता अपने डिवाइस मे हो रहे अत्यधिक डेटा की खपत को कम कर सकता है क्योंकि यह ऐप डिवाइस के बैकग्राउंड मे चल रहे समस्त ऐप्स के डेटा यूसेज को बंद कर देता है।
जिससे बेवजह इस्तेमाल होने वाले डेटा की खपत बंद हो जाती है जिसकी वजह से एक तो जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तब उसकी गति बढ़ जाती है और साथ मे डाटा का भी बचत होता है, यही वजह है की डेटा सेवर का यह फीचर अलग अलग प्लेटफॉर्म अपने प्लेटफॉर्म पर दे रहे है ताकि इस फीचर की मदद से उपयोगकर्ता कम डाटा खपत के साथ उनके प्लेटफॉर्म को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सके।
डाटा सेवर से क्या होता है?
Data Saver जिसका हिन्दी मे अर्थ होता है डेटा यानि इंटरनेट डेटा बचाने वाला, डेटा सेवर को डिवाइस या किसी प्लेटफॉर्म मे सक्रिय कर देने से बैकग्राउंड मे चल रहे डेटा के इस्तेमाल को रोकता है और अलग अलग तरीकों से फालतू मे बेवजह खर्च हो रहे डेटा को भी पूरी तरह से रोक देता है और कुछ इसी तरह से यह किसी प्लेटफॉर्म या डिवाइस के डेटा को बचाने मे मदद करता है।
कुछ प्लेटफॉर्म मे दिया गया डेटा फीचर अलग तरह से काम करता है जैसे डेटा सेवर इंटरनेट डेटा के अनैतिक खपत को रोकने के साथ इंटरनेट स्पीड को कम, उच्च गुणवत्ता ग्राफिक को भी कम कर देता है जीससे डेटा को बचाया जा सकता है।
डेटा सेवर कैसे ऑन ऑफ करे?
आजकल के सभी तरह के मोबाइल डिवाइसेस मे डेटा सेवर का फीचर मौजूद होता है इसके अलावा कुछ कुछ प्लेटफॉर्म और कंप्युटर डिवाइसेस है जिसमे की यह फीचर दिया गया है डेटा सेवर का सेटिंग हो सकता है की अलग अलग डिवाइसेस के हिसाब से अलग अलग स्थान पर मौजूद हो या विकल्पों का नाम भिन्न हो लेकिन यह सामान्यतः प्रत्येक मोबाइल डिवाइस मे लगभग एक समान ही होता है।
नीचे दिए गए चरणों को अपनाकर उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फोन मे डेटा सेवर को ऑन ऑफ कर सकता है –
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन के सेटिंग को ओपन कर लीजिए।
- उसके बाद Connections या Mobile Network नाम की सेटिंग को ढूंढकर उस पर क्लिक कीजिए।
- जिसके बाद Data Usage सेटिंग को ढूंढकर उस पर क्लिक कीजिए।
- आप सीधे भी Data Usage सेटिंग को सर्च कर सकते है।
- उसके बाद वहाँ पर कई सारे विकल्प मिलेंगे जिसमे से Data Saver नामक विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक कीजिए।
- अब डेटा सेवर ऑन करने का एक आइकान मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।
- बस इतना करने के बाद आपके मोबाइल फोन मे डेटा सेवर ऑन हो जाएगा।
- इसी तरह से आप डेटा सेवर को बंद कर सकते है।
पर्सनल कंप्युटर जैसे डिवाइस मे हो सकता की यह फीचर सीधे न मिले लेकिन हम स्ट्रीमिंग वीडियोज के Resolution को कम करके, बैकग्राउंड मे इंटरनेट का उपयोग कर रहे एप्लीकेशन को बंद करके और अलग अलग प्लेटफॉर्म का लाइट संस्करण इस्तेमाल करके भी डेटा का काफी हद तक बचत कर सकते है और डेटा सेवर फीचर भी यही सब काम करता है।
डेटा सेवर के फायदे और नुकसान
डेटा सेवर ऑन करने के कुछ फायदे भी है और साथ मे इसके न के बराबर कुछ नुकसान भी है जो की कुछ इस प्रकार है –
1. इससे डेटा की खपत कम हो जाती है जीससे डेटा की बचत होती है।
2. यह बैकग्राउंड मे इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले ऐप्स और सर्विसेस को डेटा खपत करने से रोक देता है वे ऐप बेवजह बैकग्राउंड मे Run नहीं होते रहते है।
3. डेटा सेवर कई डिवाइस मे इस तरह से काम करते है की वे बैकग्राउंड मे इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले ऐप्स और सर्विसेस को डेटा खपत करने से रोककर डेटा की गति को बढ़ा देते है।
4. कई सारे डिवाइसेस और प्लेटफॉर्म मे डेटा सेवर को इस तरह से डिजाइन कीया जाता है की वे डेटा के स्पीड को कम कर देते है और ग्राफिक को भी Lite कर देते है।
5. डेटा सेवर बैकग्राउंड मे डाउनलोड हो रहे चीजों को भी रोक देते है।
निष्कर्ष
डेटा सेवर कंप्युटर और स्मार्टफोन जैसे डिवाइसेस मे उपयोगकर्ता की सुविधा के लिए ही दिया गया है ताकि उपयोगकर्ता अपने सेलुलर डेटा को अधिक समय तक बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल कर सके, ऐसे मे प्रत्येक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता को Data Saver Kya Hota Hai, इस बारे मे मालूम होना आवश्यक है।
उम्मीद है की इस लेख से आप सभी पाठको को डेटा सेवर को समझने मे काफी मदद मिली होगी अब इस लेख के अंत मे आप सभी पाठको से यही निवेदन है की इस विषय से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव आपके दिमाग मे है तब उसे नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिख सकते है।