सिम कार्ड को लॉक अनलॉक कैसे करे – 2024

आपने अक्सर मोबाइल फोन को लॉक करने के बारे मे सुना होगा, मोबाइल फोन मे मौजूद ऐप्स को लॉक करने के बारे मे सुना होगा लेकिन आज हम मोबाइल फोन मे लगने वाले सिम कार्ड को लॉक अनलॉक कैसे करे? यह जानने वाले है क्योंकि ऐसे काफी सारे लोग है जिन्हे इस विषय मे जानकारी नहीं होने के कारण वे सिम कार्ड लॉक होने जैसी परेशानीयो से जूझ रहे है ऐसे मे यह लेख उनके इस विषय से जुड़े सभी समस्याओ का समाधान करने वाला है।

इस कंप्युटर और स्मार्टफोन की दुनिया मे सिम कार्ड की अहमियत हम सभी को पता है क्योंकि इसी के द्वारा ही टेलीकॉम कंपनी कॉलिंग, इंटरनेट जैसे सेवाओ को हम तक पहुँचा रही है और इसी के माध्यम से ही हम अपने स्मार्टफोन मे इंटरनेट, कॉलिंग जैसे अनेकों सेवाओ का लाभ उठाया पा रहे है ऐसे मे मोबाइल मे हमें अलग अलग तरह के लॉक का विकल्प मिलता है जिसमे से सिम कार्ड लॉक भी शामिल है।

अक्सर सामान्य मोबाइल उपयोगकर्ता जो की मोबाइल के बारे मे इतनी अधिक जानकारी नहीं रखते है उन्हे इसके बारे मे पता नहीं होता है और उनसे गलती से सिम कार्ड लॉक हो हो जाता है यहाँ परेशानी की बात नहीं होती है लेकिन जब हम उस सिम कार्ड मे लगाए हुए लॉक को भूल जाते है तब असल परेशानी होती है क्योंकि कुछ सीमित बार तक हमने गलत पासवर्ड दर्ज कर तो उसके बाद सिम PUK लॉक हो जाता है।

जिसे खोलना लोगों के लिए और भी कठिन हो जाता है ऐसे मे इन सभी का समाधान यही है की हमें सिम कार्ड लॉक कैसे तोड़े या फिर सिम कार्ड के लॉक अनलॉक से संबंधित समस्त जानकारी को जाने ताकि हमें इस तरह की परेशानी होने पर उसका झट से समाधान कर पाए तो चलिए इस विषय के बारे मे विस्तार से जानना शुरू करते है।

सिम कार्ड लॉक क्या है, यह कैसे होता है?

सिम कार्ड एक अहम उपकरण है हम सभी के लिए जो की किसी गलत हाथों मे चला जाता है तब इसे सिम कार्ड के मालिक को परेशानी हो सकती है ऐसे मे हम सभी के स्मार्टफोन मे Sim Card Lock का एक काफी जरूरी Feature मिलता है जो की हमारे मोबाइल फोन के सेटिंग के Security वाले विकल्प मे मौजूद होता है।

इसकी सहायता से हम अपने सिम कार्ड मे एक पासवर्ड सेट करके उसे लॉक कर सकते है और ऐसा करने से हमारे सिम कार्ड लॉक हो जाएगा और जब भी हमारा सिम कार्ड हम किसी नए मोबाइल फोन मे लगाते है तब वह सिम कार्ड तभी चालू होगा जब उसमे सेट किए गए पासवर्ड को दर्ज करेंगे और उसी तरह अगर हम अपने मोबाइल को बंद करके दोबारा चालू करते है तब भी हमें सिम कार्ड का पासवर्ड दर्ज करना होगा तभी वह चालू होगा, एक तरह से इसकी मदद से सिम कार्ड Protect हो जाता है।

लेकिन कई बार अनजाने मे लोग किसी और चीज को लॉक करते करते अपने सिम कार्ड को ही लॉक कर बैठते है।

सिम कार्ड लॉक का पासवर्ड भूल जाने पर क्या होता है?

जैसा की मैंने बताया की हर एक सिम कार्ड मे हम लॉक लगा सकते है अब यह सवाल आता है की गलती से हमने लॉक लगाया और उसका पासवर्ड भूल गए तब ऐसी स्तिथि मे क्या होगा, दरअसल जब हम पासवर्ड भूले जाते है और सिम कार्ड का लॉक खोलने हेतु 3 बार गलत पासवर्ड दर्ज करने पर सिम कार्ड एक Puk Lock हो जाता है जिसे खोलने के लिए Puk Code की आवश्यकता पड़ती है।

Puk Code क्या है?

Puk Code का पूरा नाम Personal Unlocking Key होता है जो की कुल 8 अंकों का होता है यह सिम कार्ड को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य करता है इसकी आवश्यकता हमें तभी पड़ती है जब हमने अपने सिम को लॉक कर दिया है और उसे हम नहीं खोल रहे अर्थात पासवर्ड भूल चुके है और फिर तीन बार गलत पासवर्ड दर्ज करने के बाद सीधा PUK कोड दर्ज करने को कहा जाता है जिसे गलत दर्ज करने पर सिम ब्लॉक भी हो जाता है जिसके बाद सिम खुलने की आशंका नहीं रहती है।

अगर आपके सिम कार्ड पूरी तरह लॉक हो चुका है और उसे खोलने के लिए Puk कोड की आवश्यकता है तब ऐसे मे आप किसी दूसरे मोबाइल के मोबाइल से अपने टेलीकॉम कंपनी अर्थात सिम कार्ड कंपनी के कस्टमर केयर के पास कॉल कीजिए ध्यान रहे जिस कंपनी का सिम कार्ड है उसी कंपनी के सिम से कॉल करे और फिर अधिकारी से बात करने का विकल्प चुनिये और उससे Puk कोड मांगिए जिसके लिए वे सिम कार्ड से जुड़ी समस्त जानकारी मांगेंगे जिसे बता दीजिए जिसके बाद वे आपको Puk कोड दे देंगे।

सिम कार्ड लॉक कैसे करे?

अगर आप अपने सिम कार्ड की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उसे लॉक करना चाहते है तब आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर बड़ी ही आसानी से अपने सिम कार्ड को लॉक कर सकते है –

1. सिम कार्ड लॉक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग मे जाए।

2. अपने मोबाइल फोन की सेटिंग मे चले जाने के बाद Security वाले सेटिंग को ढूंढकर उस पर क्लिक कर दीजिए।

Sim lock unlock kaise kare image

3. उसके बाद आपके सामने Sim Card Lock का विकल्प आ जाएगा जिस पर क्लिक करे।

Sim lock unlock kaise kare image

4. अब अगर आपके मोबाइल मे दो सिम है तब उस सिम का चयन करे जिस सिम कार्ड मे लॉक लगाना चाहते है।

5. अब Set Sim Card Lock के साइड मे निष्क्रिय या सक्रिय का आइकान दिखाई देगा जिस पर क्लिक कीजिए

Sim lock unlock kaise kare image

6. उसके बाद एक पॉप आ जाएगा जिसमे सिम कार्ड का पासवर्ड सेट कीजिए जिस पासवर्ड को ऐसा रखे जो आपको हमेशा याद रहे।

Sim lock unlock kaise kare image

7. उसके बाद Ok वाले विकल्प पर क्लिक कर दे जिसके बाद आपके सिम कार्ड मे सफलतापूर्वक पासवर्ड लगा जाएगा।

सिम कार्ड अनलॉक कैसे करे?

अगर आपने अपने सिम कार्ड को लॉक कर दिया है और उसे आप वापिस से हटाना चाहते है अर्थात अनलॉक करना चाहते है तब आप नीचे दिए गए प्रक्रियाओ को अपनाकर सिम कार्ड मे लगे लॉक को हटा सकते है –

  1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल की सेटिंग को ओपन कीजिए।
  2. उसके बाद Security वाले सेटिंग पर क्लिक कीजिए।
  3. अब आपके सामने Sim Card Lock का विकल्प आ जाएगा जिस पर क्लिक कीजिए।
  4. उसके बाद अगर आपके मोबाइल मे दो सिम कार्ड है तब उस सिम कार्ड का चयन करे जिसका लॉक आप हटाना चाहते है।
  5. फिर साइड मे दिखाई दे रहे निष्क्रिय या निष्क्रिय वाले आइकान पर क्लिक कीजिए।
  6. उसके बाद एक पॉप अप आ जाएगा जिसमे सिम लॉक का पासवर्ड दर्ज करे।
  7. फिर Ok वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए इतना करने के बाद सिम लॉक हट जाएगा।

Jio, VI, Airtel सिम का लॉक कैसे तोड़े?

वैसे तो मैं Sim Card Lock UnLock Kaise Kare? इस विषय के बारे मे काफी कुछ बता दिया है लेकिन यहाँ पर Jio, VI, Airtel या किसी भी सिम कार्ड के लॉक को कैसे तोड़ सकते है यह सवाल है तो आपको हम साफ साफ बता दे की अगर किसी ने सिम को चुरा लिया है और वह सिम कार्ड लॉक को तोड़ना चाहता है तब ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिससे की वह सिम कार्ड लॉक को तोड़ पाएगा।

लेकिन अगर आपने अपने सिम कार्ड पर लॉक लगाकर उसके पासवर्ड को भूल गए है तब ऐसी स्तिथि मे एक ऐसा तरीका है जिसकी सहायता से आप उस लॉक को तोड़ अर्थात Reset कर सकते है इसके लिए सबसे पहले तीन बार गलत पासवर्ड दर्ज कीजिए जिसके बाद आप सिम कार्ड पूरी तरह लॉक हो जाएगा और Puk Code दर्ज करने को कहा जाएगा।

अब आप किसी दूसरे सिम कार्ड या मोबाइल से कस्टमर केयर के पास कॉल लगाइए ध्यान रहे उसी कंपनी वाले सिम कार्ड से लगाये जिस कंपनी का सिम कार्ड लॉक हुआ है उसके बाद अधिकारी से बात करने का विकल्प चुने फिर उनसे Puk Code के विषय मे बात कीजिए जिसके बाद वे सिम कार्ड के मालिक से जुड़ी समस्त जानकारी पूछेंगे जिसे बता दीजिए जिसके बाद वे आपको Puk कोड दे देंगे जिसे दर्ज करके आप सिम कार्ड का लॉक खोल सकते है।

निष्कर्ष

सिम कार्ड मोबाइल फोन का एक अहम हिस्सा होता है जिसे हमें अलग से खरीद के लगाना होता है तब जाके हम अपने मोबाइल मे इंटरनेट, कॉलिंग इत्यादि का इस्तेमाल कर पाते है ऐसे मे इसकी सुरक्षा भी जरूरी है इस वजह से इसकी सुरक्षा के लिए Sim Lock और Puk Code जैसे Features दिए गए अब हमें यह आशा है की आप सभी ने इस लेख की सहायता से सिम कार्ड लॉक कैसे करे और सिम कार्ड अनलॉक कैसे करे? इस विषय मे जानकारी हासिल कर लि होगी।

अब इस लेख के अंत मे हमारा आप सभी पाठको से यही गुजारिश है की अगर आपका कोई सवाल सिम कार्ड लॉक से जुड़ा अभी भी रह गया है या इस लेख से जुड़ा कोई सुझाव है तब उसे नीचे Comment मे अवश्य लिखे एवं इस लेख को जरूर ही Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा करे।

Leave a Comment