वर्तमान समय मे लोग अलग अलग तरीकों से पैसा कमाना तो सिख रहे है लेकीन साथ मे उस पैसे को शेयर मार्केट मे निवेश करना भी सिख रहे है क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां पर हम अपने पैसों को सही और चुनिंदा शेयर मे निवेश करके उसे Grow कर सकते है, लेकीन अभी भी काफी सारे लोग मोबाइल से ही अपना पैसा शेयर मार्केट मे निवेश करना चाहते है उन सब के लिए मोबाइल से शेयर कैसे खरीदे? आज का यह लेख काफी महत्वपूर्ण है।
पैसा कमाना तो हम सभी के जीवन मे काफी जरूरी ही है क्योंकि इसी के माध्यम से हम अपने जीवन को बेहतरीन तरीके से जी पाते है और कुछ उसी तरह कमाए हुए पैसों को निवेश करना भी जरूरी है और अपने पैसों को निवेश करने के लिए शेयर मार्केट से बढ़िया और कोई विकल्प नहीं है लेकीन कई सारे लोगों के पास सिर्फ मोबाइल ही है और उसी से वे अपना पैसा शेयर मार्केट मे निवेश करना चाहते है।
आप सभी पाठकों को हम बता दे की आज के समय मे मोबाइल से ही एक से बढ़कर एक कार्य किए जा सकते है और रही बात शेयर मार्केट मे निवेश करने की तो वर्तमान मे ढेरों ऐसे प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से हम मोबाइल पर ही किसी भी तरह के शेयर को खरीद सकते है और खरीदने के बाद उसे हम जब मर्जी चाहे तब बेच सकते है।
तो अगर आप भी मोबाइल पर शेयर खरीदना और बेचना चाहते है तब आप बिल्कुल सही जगह पर आए है हम इस लेख मे मोबाइल से शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं? इसी के बारे मे विस्तार से जानने वाले है तो फिर चलिए शेयर कैसे खरीदे? जानते है और सीखते है।
मोबाइल से शेयर कैसे खरीदे?
शेयर मार्केट मे पैसा निवेश करने के लिए अर्थात शेयर खरीदने के लिए हमें Stock Broker के पास जाने की आवश्यकता पड़ती है जिसके माध्यम से हम कोई शेयर खरीद सकते है लेकीन अभी के समय मे लगभग सभी Stock Brokers ने अपनी मोबाइल Application लॉन्च कर दी है जिसके जरिए हम सीधे कोई भी शेयर किसी भी समय मोबाइल पर ही खरीद सकते है।
क्योंकि यह एक वित्तीय लेनदेन होता है इस वजह से इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी और आपके पास बैंक अकाउंट तो होना ही चाहिए जिसके बाद आप किसी भी कंपनी के शेयर को मोबाइल पर ही खरीद सकते है और उसे बेच भी सकते है।
सर्वप्रथम हम मोबाइल से किसी भी शेयर को खरीदने के प्रोसेस को समझते है जिसके बाद हम किसी एक Stock Broker App से शेयर को स्टेप बाय स्टेप खरीदना सीखेंगे। मोबाइल से किसी भी शेयर को खरीदने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है :-
- सर्वप्रथम भारत मे मौजूद किसी लोकप्रिय और Trusted Stock Broker जैसे Groww, Upstox इत्यादि के माध्यम से अपना Demat Account खुलवा ले।
- अब Demat अकाउंट सफलतापूर्वक खुल जाने के बाद Stock Broker के मोबाइल Application लॉगिन कीजिए।
- अब अपने अकाउंट मे अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से पैसे Add कीजिए।
- उसके बाद अब आप जिस कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए।
- अब Buy Now के विकल्प पर क्लिक कीजिए, फिर कितना शेयर करना चाहते है वह संख्या दर्ज कीजिए या कितने का शेयर खरीदना चाहते है वह दर्ज कीजिए।
- उसके बाद Ok पर क्लिक कीजिए जिसके बाद Stock Broker आपके Order को शेयर मे लगा देगा।
- आपके द्वारा खरीदा गया शेयर 2 Working Days के भीतर शेयर आपके अकाउंट मे आ जाएगा जिसे आप Portfolio मे जाकर देख सकते है।
मोबाइल से शेयर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखे?
अगर आप मोबाइल से शेयर खरीद रहे है तो आपको कुछ कुछ बातों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जो की कुछ इस प्रकार है :-
- कभी भी किसी बहकावे मे आकर कोई शेयर खरीदने का निर्णय न ले।
- मोबाइल पर शेयर खरीद रहे है तब आपको पेन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट इन सब की जरूरत पड़ेगी ऐसे मे ये दस्तावेजे अपना ही इस्तेमाल करे किसी दूसरे जैसे अपने परिवार के सदस्य इत्यादि के दस्तावेजों का इस्तेमाल न करे।
- किसी शेयर को खरीदने से पहले उस शेयर का मार्केट रिसर्च अच्छे से कर ले।
- हो सके तो वित्तीय सलाहकार की राय ले और खुद की रिसर्च जरूर कर ले।
- किसी कंपनी के शेयर खरीद रहे है अर्थात अब आप उस कंपनी मे हिस्सेदारी ले रहे है।
मोबाइल पर Upstox से ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदे?
मोबाइल पर शेयर खरीदने के लिए Upstox काफी बढ़िया प्लेटफॉर्म है जिसके वर्तमान समय प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक Installations मौजूद है साथ मे इसे लगभग से 6 लाख लोगों ने Reviews दिए है जिसके हिसाब से इसकी Rating 4.6 है जो की अपने आप मे ही एक काफी अच्छी Rating मानी जाती है, ऐसे मे अगर आप मोबाइल पर शेयर खरीदना चाहते है तब आपके लिए Upstox से बढ़िया और कोई प्लेटफॉर्म नहीं हो सकता है।
तो अगर आप किसी कंपनी के शेयर को मोबाइल पर ही खरीदना चाहते है तब आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके Upstox ऐप के माध्यम से मोबाइल पर ही शेयर खरीद सकते है।
Step 1. सर्वप्रथम प्ले स्टोर या App स्टोर मे जाकर Upstox Old नामक Application को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए या फिर इसे आप सीधे Upstox इस लिंक से भी से भी इंस्टॉल कर सकते है, इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन कीजिए।
Step 2. उसके बाद अगर आपने Upstox मे Demat Accout नहीं बनाया है तब Create a New Account वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए और फिर स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना एक नया Demat Account ओपन कीजिए जिसके लिए आपको पेन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की Details की आवश्यकता पड़ेगी।
Step 3. हो सकता है की जब आप Upstox की मदद से Demat अकाउंट खुलवाते है तब आपको एक छोटा सा शुल्क भी देना पड़े, जो की One Time होता है फिर आप जब अपना Demat Account खुलवा लेते है तब वापिस Upstox मे जाकर अपने अकाउंट से लॉगिन कीजिए।
Step 4. अब Upstox ऐप मे आ जाने के बाद My List वाले Section मे ऊपर की ओर एक Plus का Icon मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए फिर सर्च वाले विकल्प पर उस शेयर का नाम दर्ज कीजिए जिस शेयर को खरीदना चाहते है फिर वह शेयर आपके सामने आ जाएगा।, Add पर क्लिक करके उसे Add कीजिए।
Step 5. उसके बाद My List मे वापिस जाइए जहां पर आपके द्वारा Add किया गया शेयर भी मौजूद होगा एवं उस शेयर का भाव भी लिखा मिलेगा जिसके बारे मे अधिक जानने के उस पर क्लिक कीजिए जिसके बाद उससे संबंधित समस्त जानकारी दिखाई देने लगेगी।
Step 6. अब शेयर को खरीदने के लिए नीचे दिखाई दे रहे Buy और Sell मे से Buy वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे Product पर Intraday सिलेक्ट न करे बल्कि Delivery सिलेक्ट कीजिए।
Step 7. उसके नीचे Quantity मे आप कितना शेयर खरीदना चाहते है वह दर्ज कीजिए, Order Type मे मार्केट सिलेक्ट करके रखिए और उसके बाद Review Order पर क्लिक कर दीजिए।
Step 8. जिसके बाद अगर आपने अपने Demat Account मे कोई Fund Add नहीं कर रखा है तो उसे कीजिए और अगर आपने पहले से ही Add कर रखा है तब आप Submit Order पर क्लिक कीजिए जिसके बाद Order सफलतापूर्वक लग जाएगा और कुछ ही समय मे आपका शेयर आपके Demat Account मे Add हो जाएगा।
अपने खरीदे हुए शेयर को बेचने के लिए आपको उसी तरह से Sell के विकल्प करना होगा और उसी तरह से बाकी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने खरीदे हुए शेयर को बेच सकते है।
किसी दूसरे देश की कंपनी का शेयर ऑनलाइन कैसे खरीदे?
अब तक हमने Mobile Se Share Kaise Kharide? यह जाना अब काफी सारे ऐसे लोग भी है जो की गूगल का शेयर कैसे खरीदे या दूसरे देश का शेयर कैसे खरीदे, इस तरह का सवाल पूछते रहते है क्योंकि Upstox, Groww इन सब Stock Brokers के माध्यम से हम सिर्फ अपने देश के ही लोकप्रिय कंपनी के शेयर को खरीद सकते है और Tesla, Apple, Google जैसी लोकप्रिय और प्रतिष्ठित कंपनी दूसरे देश की है तो अब सवाल आता है की इन सब के शेयर को खरीदकर हम कैसे दूसरे देश के कंपनी मे निवेश कर सकते है।
तो आप सभी को बता दे INDMoney एक ऐसा Stock Brokers है जो की US के लोकप्रिय कंपनी जैसे Tesla, Apple, Google, Amazon इन सब मे निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है अर्थात हम IND Money Stock Brokers के जरिए Tesla, Apple, Google, Amazon जैसे US के कंपनी के शेयर खरीद सकते है, इनका खुद का मोबाइल ऐप है जिसे आप इस INDMoney लिंक पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते है जिसके जरिए आप US के Stocks मे निवेश कर सकते है।
इसके अलावा भी ऐसे कई Stock Brokers है जिसके माध्यम से आप दूसरे किसी देश की कंपनी के शेयर खरीद सकते है।
क्या मोबाइल से शेयर खरीदना अच्छा है?
मैं आपको पहले ही बता दूँ की मोबाइल से शेयर खरीदने मे किसी भी तरह की कोई बुराई नहीं है बल्कि यह तो एक काफी अच्छी सुविधा है क्योंकि जिन शेयर को खरीदने के लिए हमें लंबे लंबे प्रोसेस फॉलो करने पड़ते थे अब उसी को हम मोबाइल पर ही कुछ ही स्टेप्स मे खरीद सकते है लेकीन यहाँ दिक्कत यह है की मोबाइल के माध्यम से शेयर खरीदने वाले अधिकतर सामान्य व्यक्ति ही होते है।
जिन्हे शेयर मार्केट के बारे मे इतनी अधिक जानकारी नहीं होती है ऐसे मे उन सभी को यह बता देना चाहता हूँ की शेयर मार्केट मे पैसा डूबने की काफी अधिक संभावना होती है अर्थात इसमे Loss और Profit दोनों हो सकता है इस वजह से आपको किसी शेयर को खरीदने से पहले उसके बारे मे अच्छी से रिसर्च कर लेना चाहिए किसी के बहकावे मे आकार कोई शेयर न खरीदे, आप अनुभवी निवेशको से सलाह ले सकते है लेकीन खुद की भी रिसर्च जरूरी है।
यह आर्टिकल केवल Educational Purpose के लिए है हम आपको शेयर मार्केट मे निवेश करने की सलाह नहीं देते है क्योंकि इसमे वित्तीय जोखिम शामिल होते है।
निष्कर्ष
आज के समय शेयर मार्केट मे निवेश करना एक सामान्य सी बात हो गई है ऐसे मे अब हर कोई व्यक्ति मोबाइल पर ही शेयर मार्केट मे निवेश कर रहा है ऐसे मे ध्यान देने वाली बात यह है की शेयर मार्केट मे वित्तीय जोखिम शामिल होती है ऐसे मे सुनी सुनाई बातों मे आकर शेयर मार्केट मे निवेश न करे, अनुभवी वित्तीय सलाहकारों के सलाह से ही किसी भी शेयर पर निवेश करे।
अब मैंने आप सभी पाठकों के साथ मोबाइल से शेयर कैसे खरीदे और शेयर कैसे बेचे? से संबंधित समस्त जानकारीयो को विस्तार से साझा कर दिया है, उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आप सभी पाठकों के काफी काम का रहा होगा जिसको की पढ़कर आप सभी ने अपने समस्त सवालों के जवाब पा लिया होगा और कोई सवाल या सुझाव अगर अभी भी आपके मन मे रह गया है तो उसे बेहिचक Comment मे लिख सकते है।