फ्री मे वेब सीरीज कैसे देखे, बिना किसी सब्स्क्रिप्शन के

पहले के समय मे जब हमारे पास खाली समय होता था तब हम अक्सर कोई कार्य कर लेते थे या फिर कोई फिल्म देख लेते थे लेकिन आज का समय बदल चुका है आज लोग वेब सीरीज के दीवाने है लोगों को फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज पसंद आ रहे है लेकिन वेब सीरीज को देखने के लिए हमें Subscription लेना पड़ता है जिसके लिए पैसा लगता है इस वजह से काफी सारे लोगों के मन मे फ्री मे वेब सीरीज कैसे देखे? इस तरह के सवाल है।

एक समय मे जब कोरोना ने पूरी दुनिया मे अपना कहर मचा रखा था तब उस लोग किसी कार्य के लिए बाहर नहीं जा सकते थे लोगों को घर पर ही रहना पड़ता था इस बीच काफी सारे लोगों की जॉब भी चली गई ऐसे मे काफी सारे लोग अपना खाली समय व्यतीत करने के अलग अलग लोकप्रिय वेब सीरीज देखना शुरू कर दीये और यहाँ से वेब सीरीज की लोकप्रियता काफी अधिक बढ़ती गई।

और आज का समय ऐसा है की जहां पर रोजाना नए नए वेब सीरीज आते रहते है जो दर्शकों को काफी पसंद भी आते है लेकिन अधिकटर वेब सीरीज ऐसे OTT प्लेटफॉर्म पर आते है जिसमे की हमें वेब सीरीज को देखने के लिए प्लेटफॉर्म का Monthly Subscription लेना पड़ता है तब जाकर हम उसे बिना किसी झंझट के देख पाते है।

लेकिन इस लेख मे आपको कुछ ऐसे तरीके और Free Web Series Apps बताने वाला हूँ जिसकी सहायता से आप काफी लोकप्रिय वेब सीरीज को फ्री मे देख पाए तो फिर चलिए फ्री मे वेब सीरीज कहाँ देखे? इस विषय पर अपनी चर्चा शुरू करते है।

क्या फ्री मे वेब सीरीज देखा जा सकता है?

सबसे पहले हम इस बारे मे थोड़ा जान लेते है की क्या असल मे फ्री मे वेब सीरीज देख सकते है तो इसमे मेरा जवाब है हाँ हम बिल्कुल फ्री मे हम एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देख सकते है क्योंकि आज के समय मे ऐसे कई सारे प्लेटफॉर्म है जो की फ्री मे आपके पसंदीदा वेब सीरीज को देखने की अनुमति प्रदान करते है लेकिन अक्सर करके लोगों को इस बारे मे पता नहीं होता है जिस वजह से वे फ्री मे एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देख नहीं पाते है।

फ्री मे वेब सीरीज कैसे देखे (Free Web Series Kaise Dekhe)

अगर आप फ्री मे वेब सीरीज देखना चाहते है तब इसके कई सारे तरीके है लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की कुछ लोग फ्री मे वेब सीरीज देखने के चक्कर मे वे गैर कानूनी तरीके अपनाते है जो की काफी गलत है क्योंकि सामने वाला व्यक्ति जिसने किसी Paid वेब सीरीज को फ्री मे उपलब्ध करा रखा है उसको इसके लिए सजा हो सकती है क्योंकि Piracy एक गलत चीज है जिसके लिए कानून अनुमति नहीं देता है।

क्योंकि किसी के मेहनत पर आप यूं ही नहीं पानी मे फेर सकते है अर्थात किसी ने मेहनत और अपना पैसा लगाकर वेब सीरीज बनाया है और उसे आप फ्री मे उपलब्ध करा रहे है तब इससे सामने वाले व्यक्ति का काफी नुकसान हो रहा है इसी वजह से फ्री मे वेब सीरीज देखने के चक्कर मे अवैध तरीके न अपनाए बल्कि आप नीचे बताए गए तरीकों की सहायता से आप अपने पसंदीदा वेब सीरीज को फ्री मे देख सकते है जो की गैर कानूनी भी नहीं है।

लेकिन यहाँ पर एक दिक्कत है की यहाँ वेब सीरीज के बीच मे विज्ञापन आएंगे जो की गलत नहीं है क्योंकि वेब सीरीज निर्माता को कहीं से तो पैसे निकालने होंगे ताकि आगे भी वह इसी तरह आपके मनोरंजन का वेब सीरीज बना पाए तो अगर आप फ्री मे वेब सीरीज देखना चाहते है तब आप नीचे बताए गए फ्री मे वेब सीरीज देखने वाले ऐप्स की सहायता से देख सकते है।

फ्री मे वेब सीरीज देखने वाले ऐप्स

अक्सर वेब सीरीज देखने के मामले मे हम उन्ही ऐप्स के पीछे पड़े रहते है जिस पर की वेब सीरीज देखने के लिए हमें उनका Monthly या Yearly Subscription लेना पड़ता है जिसका Subscription हम Affords नहीं कर सकते है लेकिन हम उन वेब सीरीज देखने वाले ऐप्स पर गौर नहीं करते है जिसमे की हम फ्री मे ही एक एक बढ़कर एक लोकप्रिय वेब सीरीज को देख सकते है।

आज मार्केट मे ऐसे कई सारे स्ट्रीमिंग ऐप्स है जो की अपने दर्शकों को फ्री मे वेब सीरीज देखने की सुविधा प्रदान करते है ऐसे मे मैंने उन सभी चुनिंदा ऐप्स जिनपर हम फ्री मे वेब सीरीज देख सकते है उनको नीचे Mention कीया हुआ है –

1. Amazon Mini TV

Amazon से तो हम सभी अवगत है क्योंकि यह सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया सुप्रसिद्ध ई कॉमर्स वेबसाइट है लेकिन हम आपको यह भी बता दे की Amazon Mini TV इन्ही का ही है जिस पर आप एक से बढ़कर एक लोकप्रिय वेब सीरीज फ्री मे देख सकते है यहाँ पर दर्शक या उपयोगकर्ताओ से किसी भी तरह का कोई Subscription चार्ज नहीं लिया जाता है और न किसी तरह का कोई पैसा Pay करना पड़ता है आप फ्री मे ही इस पर वेब सीरीज देख सकते है।

Amazon Mini TV पर जाने के लिए आपको अलग से कोई अन्य ऐप इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि Amazon Mini TV प्रसिद्ध ई कॉमर्स ऐप Amazon से ही जुड़ा हुआ है जिस पर जाने के बाद Mini TV वाले विकल्प पर क्लिक करके Amazon Mini TV पर जा सकते है।

2. MX Player

MX Player जो एक समय प्रसिद्ध वीडियो प्लेयर ऐप हुआ करता था आज के समय मे काफी अच्छा और लोकप्रिय ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिस पर रोजाना कुछ न कुछ आते रहते है वर्तमान समय मे MX Player ऐप पर आपको एक से बढ़कर एक लोकप्रिय वेब सीरीज मौजूद मिल जाएंगे जिनका की नाम आपने अवश्य सुन रखा होगा जिन्हे देखने के लिए किसी सदस्यता लेने की आवश्यकता नहीं है।

ऐसा इसीलिए क्योंकि MX Player पर आप समस्त वेब सीरीज को फ्री मे बिना किसी पैसे के देख सकते है इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर पर 100M से अधिक बार इंस्टॉल कीया जा चुका है वहीं पर इस ऐप की रेटिंग 4.0 है जो की एक काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है।

3. YouTube

YouTube के बारे मे तो हम सभी को पता है यह एक काफी लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप है जिसके जरिए हम लोगों द्वारा बनाकर अपलोड किए जा रहे वीडियोज को फ्री मे देख सकते है लेकिन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की अगर आप वेब सीरीज देखना चाहते है तब भी YouTube आपके लिए काफी काम ऐप है।

इसमे आप ढेर सारे वेब सीरीज फ्री मे देख सकते है क्योंकि काफी सारे वेब सीरीज यूट्यूब पर अपलोड किए जा चुके है जैसे Kota Factory, Dhindora, Aspirants इत्यादि ये सभी Blockbuster वेब सीरीज है जो की दर्शकों को काफी अधिक पसंद आए है शायद वेब सीरीज की दुनिया की शुरुआत यूट्यूब से ही हुई थी। यहाँ पर वेब सीरीज को देखते समय सिर्फ विज्ञापन आएंगे जो की मात्र कुछ सेकंड के होते है।

4. Jio Cinema

जिओ एक काफी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है इन्ही का उत्पाद Jio Cinema भी है जो की आज काफी लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म बन चुका है यह इन दिनों काफी अधिक चर्चा मे है ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ पर दर्शकों को फ्री मे आईपीएल दिखाया जा रहा था लेकिन साथ मे अब आप इस पर फ्री मे अलग अलग तरह की वेब सीरीज को देख सकते है जिसके लिए इनकी कोई सदस्यता लेने की आवश्यकता नहीं है।

Jio Cinema पर फ्री मे कोई भी वेब सीरीज देखते वक्त आपको सिर्फ विज्ञापनों का सामना करना पड़ेगा। हाल ही मे इस पर Bigg Boss OTT भी दिखलाया गया है जो की ब्लाक्बस्टर वेब सीरीज या Show रहा है इसी वजह से अगर आप एक से बढ़कर एक वेब सीरीज फ्री मे देखने मे रुचि रखते है तब आप Jio Cinema को जरूर अपनाए यहाँ पर आगे और भी एक से बढ़कर एक वेब सीरीज लाए जा रहे है।

5. Airtel Xstream

जिओ की तरह एयरटेल भी एक काफी लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी है जिसे अक्सर Bharti Airtel कहा जाता है इन्ही का ही उत्पाद Airtel Xstream OTT प्लेटफॉर्म है जिस पर मनोरंजन के समस्त साधन उपलब्ध है इसमे आप Live TV shows, Movies, Sports एवं इसमे आपका पसंदीदा वेब सीरीज भी मौजूद है जिसे आप फ्री मे देख सकते है लेकिन कुछ शर्तों के साथ।

अगर आप Airtel Xstream मे फ्री मे समस्त वेब सीरीज और लाइव टीवी शो को देखना चाहते है तब इसके लिए आपके पास एयरटेल का सिम कार्ड होना चाहिये जिसके मोबाइल से आप लॉगिन कर सके अन्यथा आप किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी के सिम के जरिए लॉगिन करते है तब आप इसमे दी जा रही सेवाओ का फ्री मे लाभ नहीं उठा पाएंगे तो अगर आप फ्री मे वेब सीरीज एवं अन्य मनोरंजन की चीजे देखने मे रुचि रखते है तब Airtel Xstream को जरूर Try करे।

वेब सीरीज देखने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखे –

अगर आप वेब सीरीज देखते है या देखने की सोच रहे है तब आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना है जैसे –

  1. कभी भी कोई वेब सीरीज वैध तरीके से ही देखे इधर उधर के तरीकों को अपनाकर गैर कानूनी तरीके से वेब सीरीज देखने की कोशिश न करे।
  2. फालतू के वेब सीरीज जिसमे गलत चीजे दिखाई जाती है उन्हे देखने से बचे इससे आपके दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
  3. अगर आप कोई ऐसा वेब सीरीज देखना चाहते है जो फ्री मे उपलब्ध नहीं है तब आप Subscription ही उस वेब सीरीज को देखे दिहार उधर से फ्री मे देखने की कोशिश न करे।
  4. वेब सीरीज देखेंगे तो आपका मोबाइल डेटा काफी जल्दी खर्च हो जाएगा तो डेटा सेवर ऑन अवश्य करे नहीं तो वेब सीरीज की गुणवत्ता कम कर दे।

निष्कर्ष

वेब सीरीज आज मनोरंजन का काफी अच्छा साधन है जिसे हम फ्री मे भी देख सकते है लेकिन इस बात पर ध्यान दे की आजकल उल्टे सीधे वेब सीरीज भी आ रहे है जिनसे हम दूर रहना चाहिये क्योंकि उसमे उल्टे सीधे चीजे दिखाकर दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है सिर्फ कॉमेडी से भरपूर वेब सीरीज और ऐसे वेब सीरीज जिसमे कुछ सीखने को मिले सिर्फ इन्ही को देखना चाहिये।

उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखा गया लेख आप सभी पाठको के लिए काफी उपयोगी हुआ होगा जिसके जरिए आपने Free Me Web Series Kaise Dekhe? इससे जुड़े समस्त सवालों का जवाब पा लिया होगा और कोई सवाल या सुझाव आपके मन मे अभी भी रह गया है तो उसे बिना किसी झिझक के नीचे Comment मे लिख सकते है।

Leave a Comment