मोबाइल का कैमरा सभी मोबाइल उपयोगकर्ताओ के लिए काफी जरूरी होता है इसके बिना काफी सारा काम नहीं हो पाता है क्योंकि हमें कभी किसी व्यक्ति या किसी चीज का फोटो खींचने की जरूरत पड़ जाती है ऐसे मे काफी सारे ऐसे लोग है जिनके की मोबाइल का सेल्फ़ी कैमरा या कैमरा सही ढंग से काम नहीं कर रहा है जिस वजह से उनका मोबाइल का सेल्फ़ी कैमरा ठीक कैसे करे? यह सवाल है।
आप सभी को यह बता दे की मोबाइल मे लगा हुआ कैमरा मोबाइल एक महत्वपूर्ण भाग होता है, पहले के समय मे मोबाइल मे सिर्फ एक से दो ही कैमरे लगे होते थे लेकिन वर्तमान मे मोबाइल मे हमें तीन से चार कैमरे देखने को मिलते है जिनमे से हर एक कैमरा का अलग काम होता है इन्ही कैमरो मे से मोबाइल के फ्रन्ट साइड मे ऊपर की ओर एक छोटा सा कैमरा मिलता है जिसे हम फ्रन्ट कैमरा या सेल्फ़ी कैमरा कहते है।
यह फ्रन्ट कैमरा बड़े ही काम का होता है जिसका की इस्तेमाल वीडियोकॉल के दौरान, सेल्फ़ी लेने के लिए, कई सारे कार्यो मे पहचान Verify करने के लिए जैसे विभिन्न कार्यो के लिए करते है इस वजह से यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होता है लेकिन कई बार यह कैमरा किसी कारण से काम नहीं करता है तब ऐसी स्तिथि मे हमें काफी परेशानी होती है।
ऐसे मे अगर आपके भी मोबाइल का फ्रन्ट कैमरा सही ढंग से कार्य नहीं कर रहा है या किसी तरह कोई परेशानी है तब इस लेख मे मैं आप सभी को उस परेशानी को कैसे Solve करना है यही बताने वाला हूँ तो फिर मोबाइल का फ्रन्ट कैमरा ठीक कैसे करे? इस बारे मे जानना शुरू करते है।
मोबाइल का सेल्फ़ी कैमरा क्यों खराब होता है?
मोबाइल के सेल्फ़ी कैमरे को ठीक करने के बारे मे जानने से पहले हमें यह जानना चाहिये की आखिर सेल्फ़ी कैमरा खराब क्यों होता है, दरअसल सेल्फ़ी कैमरा कभी भी आसानी नहीं होने वाला अगर सेटिंग या सॉफ्टवेयर मे किसी तरह की परेशानी होती है तब यह काम करना बंद कर देता है जिसे की हम कुछ तरीकों की मदद से ठीक कर सकते है।
इसी तरह अगर हमारा फोन कहीं पर गिर जाता है या फिर किसी तरीके से फ्रन्ट कैमरा का हार्डवेयर भाग Damage हो जाता है तब ऐसी स्तिथि मे ही मोबाइल का फ्रन्ट कैमरा काम करना बंद कर देगा।
मोबाइल का सेल्फ़ी कैमरा ठीक कैसे करे?
मोबाइल का फ्रन्ट कैमरा किसी भी कारण से खराब हो सकता है ऐसे मे इसका सीधा Solution या कोई सेटिंग नहीं है जिसे लागू करते ही मोबाइल का सेल्फ़ी कैमरा ठीक हो जाएगा बल्कि इसके लिए यह पता होना चाहिये की आपके मोबाइल फोन का सेल्फ़ी कैमरा आखिर क्यों काम नहीं कर रहा है जिसे पता लगाना कठिन है क्योंकि सीधे Error मे यह नहीं Show होता है की आखिर सेल्फ़ी कैमरा किस वजह से काम नहीं कर रहा है।
ऐसे मे हमें नीचे बताए गए सभी तरीकों को एक एक कर के अपनाकर देखना होगा ऐसा करने से आपके मोबाइल का सेल्फ़ी कैमरा ठीक हो जाएगा क्योंकि लगभग इन्ही सेटिंग मे गड़बड़ी होने की वजह से मोबाइल का सेल्फ़ी कैमरा काम नहीं करता है –
1. सबसे पहले ऐप Permissions चेक कीजिए.
कई बार हम कैमरा ऐप जो की सिस्टम ऐप है एवं बाकी थर्ड पार्टी ऐप्स जिससे हम कैमरा का इस्तेमाल करते है उसे हम अपने फोन के कैमरा को Access करने का Permission को Deny कर देते है जिसकी वजह से भी कैमरा काम नहीं करता है इसके लिए हमें दोबारा से सेटिंग मे जाकर कैमरा ऐप को Permission Allow कर देना है जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाए –
- सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग मे जाइए।
- उसके बाद Apps या Application Manager वाले सेटिंग पर क्लिक कीजिए।
- जिसके बाद आपके मोबाइल मे मौजूद सभी Apps आ जाएंगे जिसमे से Camera को ढूंढकर उस पर क्लिक कीजिए।
- अब Permissions का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद Camera, Storage, Microphone जैसे Permissions को Allow कर दीजिए।
- जिसके बाद दोबारा अपने फोन के कैमरा को चेक कीजिए।
- अगर वे Permissions की वजह से काम नहीं कर रहा था तब वह फिर से ठीक हो जाएगा।
2. मोबाइल के OS को अपडेट कीजिए.
लगभग अधिकतर मोबाइल चलाने वाले लोग एंड्रॉयड फोन का ही इस्तेमाल करते है जिसके OS यानि ऑपरेटिंग सिस्टम जो की मोबाइल का मुख्य सॉफ्टवेयर उसे समय समय पर अपडेट करना पड़ता है, समय के साथ मोबाइल को प्रभावी बनाने हेतु मोबाइल मे OS अपडेट डाला जाता है जिसे इंस्टॉल करने से मोबाइल मे मौजूद कुछ Bugs Fix हो जाते है और कुछ नए Features भी आते है।
ऐसे मे अगर आपके फोन मे सॉफ्टवेयर अपडेट आया है तो हो सकता है की उसी की वजह से ही आपके फोन का कैमरा न चल रहा हो जिस अपडेट मे कैमरा के Fix किया गया हो, इसी वजह से मोबाइल के सॉफ्टवेयर को अपडेट करके देखिए जिसके लिए अपने फोन के सेटिंग मे जाकर System & Updates वाले सेटिंग मे जाइए वहाँ से आप अपने फोन को अपडेट कर पाएंगे।
अगर OS की वजह से मोबाइल के कैमरा मे कोई परेशानी आया होगा तो इससे वह Fix हो जाएगा।
3. अपने फोन को एक बार Restart करके देखे.
कई बार सॉफ्टवेयर मे कुछ गड़बड़ियों की वजह से या फिर फोन की सेटिंग मे छेड़छाड़ होने की वजह से भी कैमरा कई बार काम नहीं करता है ऐसे मे हमें एक बार अपने मोबाइल फोन को Restart करके देखना चाहिये ऐसा करने से सॉफ्टवेयर के Glitches दोबारा ठीक हो जाते है जिससे हो सकता है की आपके मोबाइल का फ्रन्ट कैमरा वापिस से काम करने लगे।
मोबाइल फोन को Restart करना काफी आसान है इसके लिए बस अपने फोन के पावर बटन को Press करके रखिए फिर Restart का विकल्प आ जाएगा जिस पर क्लिक कर दीजिए फिर कुछ ही समय मे आपका मोबाइल फोन Restart हों लगेगा।
4. कैमरा ऐप के Cache को Clear कर दीजिए.
अगर आपके फोन का सेल्फ़ी कैमरा काम नहीं कर रहा है तब यह ऐप Performance से जुड़ी कोई परेशानी भी हो सकती है ऐसे मे हमें कैमरा ऐप के Cache को Clear करके देखना चाहिये इससे App Performance से जुड़ी किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर ठीक हो जाएगा इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग मे जाइए।
- उसके बाद Apps या फिर Application Manager वाले सेटिंग मे जाइए।
- उसके बाद अब आप कैमरा ऐप को ढूंढकर उस पर क्लिक कीजिए।
- फिर उस ऐप की सिस्टम सेटिंग खुल जाएगा जहां पर आपको Storage का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद आपको Clear Cache के विकल्प पर क्लिक करके Cache को Clear कर दीजिए।
5. किसी थर्ड पार्टी कैमरा ऐप का इस्तेमाल करके देखिए.
अगर आपके मोबाइल फोन मे मौजूद सिस्टम कैमरा ऐप्स से आपके फोन का सेल्फ़ी कैमरा काम नहीं कर रहा है तब ऐसे मे आप किसी थर्ड पार्टी कैमरा ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए जैसे Open Camera इत्यादि और उसके बाद उस ऐप के जरिए सेल्फ़ी कैमरा को चालू करके फोटो खींचने की कोशिश कीजिए अर्थात यह चेक कीजिए की आपके फोन का सेल्फ़ी कैमरा किसी थर्ड पार्टी कैमरा ऐप मे काम कर रहा है की नहीं।
अगर काम कर रहा है तब आपके फोन का कैमरा बिल्कुल ठीक है बस ऐप या ऐप की सेटिंग मे थोड़ी परेशानी हो सकती है।
6. रीसेट करके देखिए.
अक्सर जाने अनजाने मे हमसे कोई सेटिंग मे छेड़छाड़ हो जाती है जिस वजह से भी यह हो सकता है की आपके फोन का सेल्फ़ी कैमरा काम न कर रहा हो, या कोई वायरस , मालवेयर आ गया हो, या फिर सॉफ्टवेयर मे कोई परेशानी हो ऐसे मे आपको एक बार अपने फोन को रीसेट करके देखना चाहिये इससे सारी चीजे ठीक जाती है जिसकी वजह से आपके मोबाइल का सेल्फ़ी कैमरा वापिस ठीक हो जाए।
इस बात का ध्यान रखे की मोबाइल को रीसेट करने से फोन मे मौजूद सभी डेटा डिलीट हो जाता है मोबाइल एकदम नए जैसा हो जाता है, मोबाइल को रीसेट करने के लिए नीचे दिए गए सेटिंग को अपनाए –
- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग मे जाइए।
- उसके बाद Additional Setting पर क्लिक करके Reset Phone वाले सेटिंग पर क्लिक कीजिए।
- या फिर आप सीधे सेटिंग मे Reset Phone को सर्च करके भी वहाँ पहुँच सकते है।
- जिसके बाद फिर से नीचे दिखाई दे रहे Reset Phone वाले सेटिंग पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद अपने फोन का लॉक दर्ज कीजिए फिर Erase Everything वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
- जिसके बाद आपका फोन रीसेट होना शुरू हो जाएगा इसमे थोड़ा समय लगता है।
7. हार्डवेयर भाग Damage तो नहीं है उसे चेक कीजिए.
सभी चीजे अपनाने के बावजूद भी अगर आपके मोबाइल फोन का सेल्फ़ी कैमरा काम नहीं कर रहा है तब एक बार आपको अपने मोबाइल के फ्रन्ट कैमरा के हार्डवेयर भाग को देखिए की वह कहीं टूटा तो नहीं है, उसमे काफी सारा कचरा थोड़ी भर हुआ है या फिर उसका कोई भाग टूटा तो नहीं है अगर ऐसा है तब यह हार्डवेयर की परेशानी है तब आपको अपने मोबाइल फोन का फ्रन्ट कैमरा दुकान मे जाकर या फिर कंपनी के सर्विस सेंटर मे जाकर बदलवा लेना चाहिये।
8. Service Center ले जाइए.
अगर आपके मोबाइल फोन के सेल्फ़ी कैमरा का हार्डवेयर भाग बिल्कुल ठीक है एवं आप बताए गए सभी तरीकों को अपनाकर देख चुके है तब भी आपके फोन का सेल्फ़ी कैमरा काम नहीं कर रहा है तब ऐसी स्तिथि मे एक ही तरीका है आप अपने मोबाइल कंपनी के किसी नजदीकी सर्विस सेंटर मे जाइए और वहाँ पर अधिकारी को अपनी समस्या बताइए वो आपके समस्या का संधान करके आपको दे देंगे।
निष्कर्ष
मोबाइल मे आने वाले कैमरा आजकल काफी उच्च गुणवत्ता के होते है ऐसे मे उनके बेवजह खराब होने की संभावना बहुत ही कम होता है अगर आपके फोन का सेल्फ़ी कैमरा काम नहीं कर रहा है तब इसमे अधिकतर संभावना है की सॉफ्टवेयर या सेटिंग मे कोई गड़बड़ी है या फिर हार्डवेयर भाग मे कोई दिक्कत है उन दिक्कतों को आप इस लेख मे बताए गए जानकारी की मदद से हल कर सकते है।
अब उम्मीद है की आप सभी पाठको को मोबाइल का सेल्फ़ी कैमरा ठीक कैसे करते है? इस विषय मे आपको काफी विस्तृत जानकारी मिली होगी और आपको अपने समस्त सवालों का जवाब भी मिल ही गया होगा फिर भी कोई सवाल या सुझाव रह ही गया है तो Please उसे नीचे Comment मे तुरंत Type कर दीजिए।