इन दिनों एक सवाल काफी सारे लोगों के बीच चर्चा मे है की आखिर RuPay Visa और Mastercard Kya Hai? अगर आपका भी यह सवाल है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योंकि हमने इस आर्टिकल के जरिए आप सभी के साथ RuPay, Visa और Mastercard इन सभी से संबंधित जानकारी को विस्तार से साझा करने की कोशिश की है।
ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे है इसका सबसे मुख्य कारणों मे से एक Rupay भी है क्योंकि यह एक भारतीय Financial Service देने वाली कंपनी है जिसके आ जाने से ऑनलाइन पेमेंट्स और मोबाइल बैंकिंग को काफी ज्यादा अहमियत मिली जिससे की सभी तरह के लोग ऑनलाइन लेनदेन पर पूर्ण रूप से भरोसा जताने लगे और आज का समय ऐसा है की हर एक क्षेत्र मे ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार किया जा रहा है।
ऐसे मे आप सभी ने कभी न कभी एक चीज नोटिस किया होगा की वर्तमान समय मे आने वाले सभी तरह के डेबिट क्रेडिट कार्ड मे हमे Rupay, Visa और Mastercard इत्यादि मे से किसी एक का Logo देखने को मिलता है तो अब सवाल यह आता है की आखिर ये Rupay Visa और Mastercard क्या है? तो आपको बता दे की ये सब एक प्रकार का वित्तीय सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है।
उम्मीद है की आप इसे एक निम्न स्तर पर समझ गए होंगे लेकिन अगर हमे Rupay, Visa और Mastercard क्या होता है और इसका काम क्या है, इसे जानना है तब इसके लिए हमें इन तीनों को एक एक कर के बारीकी से समझना होगा। तो चलिए अब ज्यादा देरी न करते हुए इन तीनों के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करने की शुरुआत करते है।
RuPay Card Visa Card और Mastercard क्या है?
आपको बता दे की हम सर्वप्रथम Rupay, Visa और Mastercard इन तीनों को एक साथ समझते है की ये तीनों क्या है, इनकी जरूरत क्यों है उसके बाद इनके बारे मे हम एक एक कर के विस्तार से जानेंगे।
आपको बता दे की शुरुआती समय मे हम सब का एक एक बैंक अकाउंट होता था जिसमे हम अपने पैसों को जमा करके सुरक्षित रखते थे लेकिन हमे अपने पैसों को बैंक अकाउंट से निकालने के लिए बैंक के ब्रांच मे जाना पड़ता था लेकिन जैसे जैसे Account Holders की संख्या बढ़ती गई उसी तरह बैंक से पैसा निकलवाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती गई।
जिससे की बैंक मे काफी ज्यादा भीड़ रहता था और हमें अपने खुद के पैसों को ही बैंक अकाउंट से निकलवाने के लंबी लाइन मे खड़ा होकर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था। इसी समस्या के कारण ATM मशीन और ATM कार्ड मार्केट मे आए जिसमे Account Holders को एक एक ATM कार्ड दे दिया जाता था जिनका उपयोग करके वे अपने क्षेत्र मे उपलब्ध नजदीकी ATM मशीन मे जाकर पैसा निकाल सकते थे।
लेकिन इस ATM कार्ड्स वाले सिस्टम का एक समस्या था की अगर हमें किसी दुकान मे कुछ सामान खरीदना है तब हम ATM से पैसा निकालते और उसके बाद दुकान मे जाकर उस पैसों से शॉपिंग करते, और बाद मे दुकानदार उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट मे डालता। जो की वाकई मे काफी लंबा Process था, मतलब Bank To Bank Transfer नहीं हो पाता था।
इसी समस्या का समाधान करने के डेबिट कार्ड का लाया गया जिसकी मदद से हम किसी भी तरह के दुकानों या फिर कही पर भी पेमेंट कर सकते थे मतलब Bank To Bank पैसा Transfer कर सकते थे। लेकिन इसका भी एक समस्या था की इसमे Reciver (पैसा प्राप्त करने वाला) और Sender (पैसा भेजने वाला) दोनों का बैंक अकाउंट एक ही बैंक का होना चाहिए तभी लेनदेन की प्रक्रिया सफल हो पाता था।
ऐसे मे दुनियाभर मे अलग अलग बैंक मौजूद है जिसकी वजह से लगभग लेनदेन मे बहुत ही अधिक समस्या होता था इस चीज का समाधान करने के लिए Mastercard और Visa INC. इन दोनों कंपनी दुनिया भर के सभी बैंक के साथ जुड़ गए और सभी बैंको का अनुमति प्राप्त कर लिया जिससे इन्होंने सभी बैंक मे अपने Logo के साथ नया डेबिट कार्ड तैयार किया जिससे की सभी कार्ड्स के बीच मे एक नेटवर्क बन गया। जिसकी मदद से हम किसी भी बैंक के डेबिट से किसी भी बैंक मे पैसा भेज सकते है।
एक प्रकार से Mastercard और Visa INC. दोनों ही एक अन्तराष्ट्रीय पेमेंट नेटवर्क है और आसान भाषा मे समझे तो यह दोनों Reciver (पैसा प्राप्त करने वाला) और Sender (पैसा भेजने वाला) दोनों के बैंक के बीच मे तीसरा व्यक्ति की तरह कार्य करता है जो की एक बैंक से दूसरे बैंक मे लेनदेन करने का कार्य करता है।
लेकिन अब समस्या यह था की ये दोनों पेमेंट नेटवर्क भारत से बाहर के है ऐसे मे जब हम इनके माध्यम से लेनदेन करते है तब अगर कोई भारत का Account Holder किसी दूसरे भारत के Account Holder के पास पैसा भेजता है तब ये Transaction Verify होने के लिए Transaction Request भारत से बाहर जाता है तब जाके ये Companies Verify करती है और उसके बाद लेनदेन सफल हो पाता है।
अब जब हम भारत के किसी व्यक्ति को भारत के बैंक से ही पैसा भेज रहे है तब यह Transaction Request और Transaction की Information फालतू मे दूसरे देश मे क्यों जा रही है और और वहाँ से Verify होने के बाद यह लेनदेन की प्रक्रिया सफल हो पा रही है जो की वाकई मे सही नहीं है और इसमे Transaction Fee भी अधिक लगता है।
NPCI यानि National Payment Corporation Of India यह भारत मे होने वाले सभी तरह के डिजिटल पेमेंट को मैनेज करती है। जिन्होंने इस समस्या का समाधान करने के लिए Visa और Mastercard की तरह ही भारत का Rupay पेमेंट नेटवर्क तैयार किया और सभी बैंको के साथ Rupay को जोड़ दिया जिससे की जो भी Transaction Processing का कार्य भारत से बाहर होता था अब वह भारत मे ही होने लगा और इसमे Visa, Mastercard के मुकाबले कम Transaction Fee लगने लगा।
उम्मीद है की आप अब Rupay, Visa और Mastercard इन तीनों के बारे मे जान लिया होगा अब हम ईनके बारे मे एक एक कर के विस्तार से जानते है।
Visa INC क्या है और इसका शुरुआत कब हुआ?
जैसा की हम अक्सर देखते है वर्तमान समय मे आने वाले काफी सारे डेबिट कार्ड्स, क्रेडिट कार्ड मे हमे Visa का Logo देखने को मिलता है अब सवाल यह है की Visa INC क्या है, तो आपको बता दे की यह एक प्रकार की बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली एक Corporation है जिसका शुरुआत बैंक ऑफ अमेरिका द्वारा 1958 मे किया गया था, वर्तमान समय मे इसका मुख्यालय California मे स्थित है।
Visa INC अलग अलग देशों मे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से Funds को Transfer करने की सुविधा प्रदान करती है एवं Visa INC पूरी दुनिया मे स्थित अधिकतम बैंको के साथ जुड़ी हुई है। आज के समय मे Visa INC को दुनियाभर के सबसे मूल्यवान कंपनी मे से एक माना जाता है।
वीजा कार्ड के फायदे –
अगर हम देखे तो Visa दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय सेवा प्रदान कंपनी है, जिसके कई सारे फायदे है जो की नीचे दिए गए है –
Mastercard क्या है और इसका शुरुआत कब हुआ?
आपने कभी न कभी Mastercard के बारे मे सुना होगा एवं इसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि मे देखा भी होगा तो अब सवाल यह है की आखिर Mastercard क्या है, तो आपको बता दे की यह भी एक प्रकार का बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली एक लोकप्रिय कंपनी है जिसकी शुरुआत 1966 मे कई सारी अमेरिकी संगठनों ने मिलकर की थी, लेकिन वही पर अगर हम इसके मुख्यालय की बात करे तो Mastercard का मुख्यालय न्यू यॉर्क मे स्थित है।
वर्तमान समय मे Mastercard दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी Payment Proccesing Corporation है जो की दुनिया के अधिकतम बैंको के साथ मिलकर काम करती है यह भी Visa की तरह ही इलेक्ट्रॉनिक तरीके से Funds को Transfer करने की सेवा अलग अलग देशों मे प्रदान करती है।
मास्टर कार्ड के फायदे –
Mastercard काफी लोकप्रिय और पूरी दूसरी सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है वर्तमान समय मे इसके कई सारे फायदे है जो की निमनलखित है –
RuPay क्या है और इसका शुरुआत कब हुआ?
वर्तमान समय मे आने वाले ज्यादातर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड मे हमें Rupay का logo देखने को मिलता है तो अब सवाल यह है की आखिर यह Rupay क्या है, तो आपको बता दे की Rupay भी एक प्रकार का भारतीय बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा एवं डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जिसे 2012 मे NPCI यानि National Payment Corporation Of India मे शुरू किया था। इसके नाम को Rupee और Payment इन दोनों से को जोड़कर (RuPay) बनाया गया था।
RuPay खासकर भारतीयों के लिए बनाया गया है और इसे बनाने के पीछे भारत मे स्वदेशी वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली Corporation और स्वदेशी डिजिटल पेमेंट सिस्टम का स्थापना करना था जो की यह बखूबी निभा रहा है यह भी बिल्कुल Mastercard, Visa की तरह ही इलेक्ट्रॉनिक तरीके से Funds को Transfer करने की सेवा प्रदान करती है लेकिन भारत के अलावा अधिकतर देशों मे यह अनुपलब्ध है लेकिन जल्द ही उपलब्ध होने वाली है।
RuPay कार्ड के फायदे –
RuPay भारतीय बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है जिसकी व्याज स भारतवासियों को इसके कई सारे अलग लग फायदे है जो की नीचे दिए गए है –
निष्कर्ष
अगर हम सीधे सीधे शब्दों मे कहे तो RuPay, Visa और Mastercard ये तीनों ही एक प्रकार के बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है और एक दूसरे के Competitor है। उम्मीद है की अब आप सभी ने इस आर्टिकल के जरिए RuPay, Visa, Mastercard in Hindi से संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से प्राप्त कर लिया होगा और आप सभी ने Mastercard, Visa और Rupay क्या है? यह जान लिया होगा।
अंत मे आप सभी से यही निवेदन है की आपको इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी को पढ़कर कैसा लगा Comment मे लिखना न भूले और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर शेयर कीजिए।