पीपीटी क्या है? पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन क्या है

अगर आप एक छात्र हैं तो पीपीटी क्या है? यह आगे चलकर आपको जानने की आवश्यकता अवश्य पड़ेगी कोई अगर हम किसी भी तरीके से शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो हमें पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन क्या है, इसके बारे मे हमें अवश्य पता होना चाहिए, क्योंकि अगर आप कंप्युटर के बारे मे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर कंप्युटर के क्षेत्र मे करिअर बनाना चाहते हैं, तो इसके बारे मे आपको जानकारी होना ही चाहिए।

कंप्युटर पर हमें ऐसे ऐसे टूल्स मिलते हैं जिनकी सहायता से हम तरह तरह के प्रोजेक्ट्स तैयार कर सकते है, इन्ही मे से एक बेहद ही शक्तिशाली और प्रसिद्ध टूल पावर पॉइंट हैं, इसके बारे मे सभी तरह के कंप्युटर छात्र छात्राओ को अवश्य पता होता हैं, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हे इसके बारे मे कोई भी जानकारी नहीं हैं।

अगर आपको भी कंप्युटर के बारे मे कुछ नया सीखना अच्छा लगता हैं और भी पीपीटी यानी की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के बारे मे जानने मे रुचि रखते हैं, तो आपको इस लेख को अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम Power Point Presentation (PPT) Kya Hai, यह जानने वाले हैं।

तो चलिए जानते हैं की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन क्या होता हैं ? और कंप्युटर, इंटरनेट के बारे मे कुछ नया सीखते हैं।

पीपीटी क्या हैं (Power Point Presentation in Hindi)

पीपीटी का पूरा मतलब यानी की फूल फॉर्म पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन होता हैं लेकिन आप यह सोच रहे हैं की पीपीटी क्या हैं तो आपको बता दे की माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट एक बेहद प्रसिद्ध कंप्युटर सॉफ्टवेयर हैं जो की प्रेजेंटेशन बनाने के काम आता हैं, जब हम इस माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट सॉफ्टवेयर की मदद से कोई भी प्रेजेंटेशन बनाते हैं तब हम उसे पीपीटी यानी की पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कहते है।

माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 का ही एक भाग हैं जो की Slide Show बनाने के लिए सबसे उपयोगी सॉफ्टवेयर हैं, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन को हम “अपने बात को किसी भी व्यक्ति समूह के साथ पावरफूल तरीके से प्रेजेंट करना” भी कह सकते हैं, इसका इस्तेमाल अक्सर Professionals कार्य, शिक्षित कार्य या फिर किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए किया जाता है।

पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन मे सभी तरह के Elements जो की एक प्रेजेंटेशन को बेहतर बनाने के लिए जरूरी होते हैं जैसे Image, Text, Content यह सभी मौजूद होते हैं और माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट मे आपको सभी तरह के एक से बढ़कर एक Elements मिलते हैं जिनकी मदद से हम किसी भी प्रकार के प्रेजेंटेशन को बड़ी आसानी से बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं।

पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की हमें जरूरत तब पड़ती हैं जब हम लोगों को डेटा के आधार पर अपने बातों को सही तरीके से समझाना होता हैं।

पीपीटी कितने प्रकार के होते है (Types)

अलग अलग Work के लिए अलग अलग प्रकार के पीपीटी तैयार किए जाते हैं वैसे तो पीपीटी विभिन्न प्रकार के होते हैं लेकिन कुछ ऐसे PPT के Types जो सबसे ज्यादा Create किए जाते हैं जो की निम्नलिखित हैं –

1. सामान्य पीपीटी (Text And images PPT)

इस तरह के पीपीटी सामान्य तरह के ऑडियंस के सामने प्रेजेंटेशन को प्रस्तुत करने के लिए बनाया जाता हैं, इस तरह के पीपीटी मे सामान्य Text, Images शामिल कर सकते हैं जिनके आधार पर साधारण ऑडियंस को किसी Specific टॉपिक के बारे मे समझा सकते हैं।

2. मल्टीमीडिया पीपीटी (Visuals PPT)

ऐसे खास तरह के ऑडियंस जिनको किसी टॉपिक के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी के साथ Detail मे समझाना होता हैं, इसके लिए मल्टीमीडिया पीपीटी का उपयोग कर सकते हैं इस तरह के पीपीटी मे किसी भी टॉपिक के बारे मे Text, Images, Audio, GIF और Infographics के माध्यम से इनफार्मेशन दे सकते हैं।

3. एजुकेशनल पीपीटी (Educational Propose PPT)

इस तरह के पीपीटी बनाने का मुख्य Propose स्टूडेंट को Educate करना होता हैं, जिसमे किसी भी विषय के बारे मे Images, Large Text, documentaries जोड़ सकते हैं और इसे आप बड़ी आसानी के साथ बना सकते हैं। स्टूडेंट्स को किसी विषय के बारे मे अच्छी तरह से Proper Examples के साथ शिक्षा प्रदान करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

तो यह कुछ तीन महत्वपूर्ण पीपीटी के Types हैं, इसके अलावा अलग अलग कार्यों के लिए अलग अलग तरह के विभिन्न प्रकार के पीपीटी भी होते हैं।

पीपीटी के View के प्रकार

माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट मे आपको अलग अलग तरह के View मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपने प्रेजेंटेशन को अलग अलग Slides मे देख सकते हैं।

1. Normal View

Normal View मे आपका प्रेजेंटेशन यानी की Slide बिल्कुल सामान्य जिसमे कोई भी Effects, Animation मौजूद नहीं होते हैं, आप चाहे तो Animation, Effects जोड़ सकते हैं।

2. Slide Shorter view

इस Slide Shorter view मे जब आप अपने प्रेजेंटेशन सेट करते हैं तब आपके slides छोटे छोटे Parts मे दिखाई देते हैं, इसमे Text को Copy paste, Adjust करना आसान होता हैं व आसानी से Unwanted Slides को डिलीट भी कर सकते हैं।

3. Note page view

यह एक Usefull view हैं उन लोगों के लिए जो प्रेजेंटेशन को ऑडियंस के सामने प्रेजेंट करने से पहले उस प्रेजेंटेशन की Preparation करना चाहते हैं, इसमे आपको Slide के साथ नीचे Text का ऑप्शन मिलता हैं जिन पर आप प्रेजेंटेशन को प्रेजेंट करते हुए क्या बोलना चाहते हैं वह लिख सकते हैं, यह Text आपको अपने प्रेजेंटेशन को प्रेजेंट करते समय दिखाई नहीं देंगे यह सिर्फ Preparation के लिए होते हैं।

4. Reading view

जब आप अपने प्रेजेंटेशन को पूरी तरह ऑडियंस के सामने प्रेजेंट करने के लिए तैयार कर ले, तब आप Reading view पर क्लिक कर के उस प्रेजेंटेशन को ऑडियंस के सामने प्रेजेंट कर सकते हैं, क्योंकि Reading view मे आपका प्रेजेंटेशन Slides के रूप मे प्रेजेंट होने लगते हैं।

पीपीटी के उपयोग – Uses Of PPT in Hindi

वैसे तो पीपीटी यानी की पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन को हम अलग अलग तरीकों से अपने जरूरत के हिसाब से उपयोग मे ला सकते हैं लेकीन पीपीटी के कुछ ऐसे उपयोग हैं जिनका अधिकतर इस्तेमाल किया जाता हैं जो की निम्नलिखित हैं –

  1. इसका उपयोग Animations बनाने के लिए भी किया जाता हैं इसकी मदद से हम एक Advance Animation तो नहीं लेकिन एक साधारण Animation बना सकते हैं।
  2. इसका उपयोग करके हम एक GIF बना सकते हैं, इसमे एक बेहतर GIF बनाने के लिए Advance Feature मौजूद हैं।
  3. इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए किया जाता हैं, इसकी मदद से हम एक बेहतर और Advance प्रेजेंटेशन अपने Professional works के लिए बना सकते हैं।
  4. इसका उपयोग करके हम एक Professional Slide तैयार कर सकते हैं व इसका इस्तेमाल Slide बनाने के लिए भी बहुत ही अधिक किया जाता हैं।

(FAQ’s) अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

पीपीटी का फूल फॉर्म क्या है?

पीपीटी का फूल फॉर्म पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन होता हैं।

प्रेजेंटेशन क्या है?

किसी भी Specific ऑडियंस के सामने अपने बात को बेहतर तरीके से रखकर उन्हे इनफार्मेशन को अच्छे से समझाने के लिए जिस साधन का उपयोग किया जाता हैं उसे हम प्रेजेंटेशन कहते हैं।

पीपीटी कैसा होना चाहिए?

पीपीटी कुछ ऐसा होना चाहिए की जिससे ऑडियंस को जिस प्रेजेंटेशन के बारे मे समझाया जा रहा हैं, उसे बेहतर तरीके से समझ पाएं।

निष्कर्ष

अब उम्मीद हैं की आपने इस लेख से बहुत कुछ नया सिखा होगा और इस लेख को पढ़कर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) क्या है? यह जान लिया होगा, अगर आपके मन मे इंटरनेट से सबंधित कोई भी Questions हैं तो आप उस Questions को कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं।

इस लेख को पढ़कर आपने आज क्या नया सिखा यह भी कमेन्ट मे बताइए और इस लेख को Twitter, LinkedIn, Facebook जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया पर भी शेयर कीजिए।

Leave a Comment