आज के समय मे लगभग भारत के समस्त दुकानों मे पेटीएम से पेमेंट स्वीकार किया जाता है ऐसे मे अगर आप भी दुकानों मे डिजिटल पेमेंट करना चाहते है तब आपको पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं? यह पता होना होना जरूरी है क्योंकि जब तक आपके पास पेटीएम अकाउंट नहीं है तब तक आप पेटीएम से पेमेंट नहीं कर सकते है.
अक्सर जब हम दुकानो मे लगे पेटीएम के बोर्ड और टीवी पर पेटीएम करो का विज्ञापन देखते है तब हमारे भी मन मे यह ख्याल आता है की क्यो ना हम भी पेटीएम उपयोग करें और पेटीएम ऐप के जरिये अपने मोबाइल का रिचार्ज करे, अपने घर का बिजली बिल भरे लेकिन पेटीएम मे अकाउंट बनाना थोड़ा सा मुश्किल है आज के इस लेख मे हम स्टेप बाय स्टेप जानने वाले है की पेटीएम मे अकाउंट बनाते है.
तो चलिए अब हम पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते है, इसे बारे मे विस्तार से चर्चा शुरू करते है.
पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं?
मोबाइल में पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप डाउनलोड करे फिर उसे ओपन करें ओपन करने के बाद नीचे लिखे स्टेप्स को फाॅलो करें –
स्टेप 1 – सबसे पहले भाषा सिलेक्ट करें
पेटीएम ओपन करने के बाद आपको पुछा जायेगा कि आप कौन सी भाषा मे पेटीएम इस्तेमाल करना चाहते है तो अपनी भाषा सिलेक्ट करे.
स्टेप 2 – मोबाइल नम्बर वेरिफाई करें
भाषा सिलेक्ट करने के बाद मोबाइल नम्बर वेरिफाई करना होगा इसके लिए अपना मोबाइल नम्बर डाले वही मोबाइल नम्बर डाले जो फोन मे Available हो फिर कुछ ही समय में आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जायेगा.
स्टेप 3 – create A new Account पर क्लिक करें
मोबाइल नम्बर वेरिफाई करने के बाद दो और ऑप्शन आयेगा 1) create a new account 2) login to existing account जिसमे से पहले वाले ऑप्शन create a new account पर क्लिक करे.
स्टेप 4 – बैंक अकाउंट जोड़े
create A new Account पर क्लिक करने के बाद दो और ऑप्शन आ जायेंगें 1) link my bank account 2) link bank account later जिसमे से अगर आप अभी बैंक अकाउंट लिंक करना चाहते है अपने पेटीएम अकाउंट से तो पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अगर आप पेटीएम अकाउंट से बैंक को लिंक नही करना चाहते है तो दुसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5 – मिनी KYC करें
बाकी स्टेप्स पुरे करने के बाद आपको बाद आपको जरुरी दस्तावेज सबमिट करने का ऑप्शन आ जायेगा जैसे – voter id, pan card इत्यादि जिसे आप चाहे तो skip भी कर सकते है लेकिन अगर आप जरुरी दस्तावेज सबमिट नही करेंगें तो आपका मिनी Kyc नही होगा और जब तक आपका मिनी KYC नही होगा तब तक आपका wallet Active नही होगा और आप पेटीएम वाॅलेट का इस्तेमाल नही कर पायेंगे सिर्फ डायरेक्ट बैंक अकाउंट से पेटीएम के जरिये लेनदेन कर पायेंगें.
स्टेप 6 – OTP कन्फर्म करें
जब आप अपना मिनी KYC पुरे कर लेगें या Skip पर क्लिक करेंगें उसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आयेगा (जिस अकाउंट से आप पेटीएम अकाउंट बना रहे है) जिसे आप वहां पर डाले फिर Confirm पर क्लिक करें.
अब आपका पेटीएम अकाउंट सफलतापूर्वक बन चुका है अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते है और अपने जितने भी काम है वह कर सकते है जैसे – बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, गैस सिलेंडर बुकिंग, ट्रेन टिकट बुकिंग, रेलवे टिकट बुकिंग, upi लेनदेन और अन्य काम भी कर सकते है इस ऐप के माध्यम से.
पेटीएम अकाउंट बनाने के बाद “Paytm KYC” करें
अकाउंट बनाने के बाद आपको पेटीएम KYC पुरा करना होता है इसके बिना आप पेटीएम से लेने देन तो कर पायेंगें लेकिन कुछ limitations के साथ ही जैसे आप पेटीएम वाॅलेट से एक महिने मे सिर्फ़ 10 हजार रूपये तक का ही लेनदेन कर पायेंगें KYC होने के बाद यह 10 हजार वाली लिमिट खत्म हो जाती है और आप बिना KYC के पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट भी ओपन नही कर सकते है इसके लिए आपको पेटीएम KYC करवाना ही होगा.
पेटीएम KYC करने के तीन तरिके है –
- Video KYC
- visit a nearby KYC store
- KYC at your door step
1) Video KYC – विडिओ KYC मे आपके साथ पेटीएम का आधिकारी आपके साथ call पर रहता हैं और उसे आपको आपकी पर्सनल documents दिखाने होते हैं जैसे – आधार कार्ड ,पेन कार्ड फिर वह पेटीएम का आधिकारी आपका KYC कर देता हैं.
2) Visit a Nearby KYC Store – इस तरीके से KYC करने के लिए आपको अपने आस पास के शहर के पेटीएम KYC स्टोर मे जाकर अपने Paytm अकाउंट का KYC करवाना होता हैं.
3) KYC at Your Door Step – इस तरीके से KYC करने के लिए आपको आपको अपने घर का पता देना होता हैं फिर पेटीएम का अधिकारी आपके दिए हुए पते पर आकर आपके पेटीएम अकाउंट का KYC पूरा करता हैं.
FAQ’s – Paytm Account Kaise Banaye
वैसे तो हमने अब पेटीएम अकाउंट बनाना सिख लिया है लेकिन अब हम कुछ ऐसे सवालों के बारे मे जानते है जो की पेटीएम अकाउंट बनाने से जुड़े हुए है और जो की अक्सर पूछे जाते है –
पेटीएम पेमेंट्स बैंक एक बैंक हैं लेकिन बैंक के मुकाबले कम फीचर मिलते हैं जिसे मैनेज पेटीएम कंपनी करती हैं.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले अपने पेटीएम अकाउंट का KYC करवाए फिर अपने पेटीएम अकाउंट मे कोई भी अपना बैंक अकाउंट add करे फिर पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट पर क्लिक करे फिर कुछ ही स्टेप्स मे आपका पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट खुल जाएगा.
निष्कर्ष
अब हमने आप सभी के साथ पेटीएम अकाउंट बनाने से संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है, मुझे उम्मीद है कि आप सभी ने यह जानकारी लिया होगा कि मोबाइल मे पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं? और आपने अपना अकाउंट पेटीएम ऐप मे सफलतापूर्वक बना लिया होगा आप सभी लोगो को यह लेख कैसा लगा हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताएं और इस लेख को अपने सभी दोस्त, फैमिली के साथ साझा करें जो यह जानना चाहते है पेटीएम अकाउंट कैसे बनायें अपना किमती समय देने के लिए धन्यवाद.
Very useful information
Kyc
Kuch
Pytem kyc