पैसा बाजार कॉम क्या है | पैसा बाजार के बारे मे पूरी जानकारी

नमस्ते दोस्तों, आज का यह आर्टिकल आप सभी को पैसा बाजार कॉम क्या है? यह जानने मे काफी मदद करेगा क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी प्रिय पाठकों के साथ पैसा बाजार डॉट कॉम से संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से साझा करने का कोशिश करूंगा, इसके बारे मे हर किसी को जानने की आवश्यकता है क्योंकि यह पैसों (वित्तीय) से जुड़ा हुआ है।

टीवी से लेकर यूट्यूब एवं सभी स्थानों पर पैसा बाजार डॉट कॉम के विज्ञापन आते ही रहते है जिसमे की बताया जाता है की हम पैसा बाजार डॉट कॉम पर जाकर लोन ले सकते है, क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है, अपने क्रेडिट स्कोर को चेक कर सकते है, म्यूचूअल फंड मे निवेश कर सकते है एवं विभिन्न तरह के Financial लेनदेन के कार्यों को कर सकते है।

ऐसे मे अक्सर एक सामान्य व्यक्ति को इन सब के बारे मे इतनी जानकारी नहीं होती है जिस वजह से उसके मन मे पैसा बाजार डॉट कॉम से जुड़े काफी सारे सवाल रहते है जैसे PaisaBazaar.com Kya Hai, इसका लाभ कैसे ले, यह हमारे काम कैसे आ सकता है? इत्यादि तो आपको बता दे की पैसा बाजार कॉम काफी अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जो की कभी भी किसी का भी काम आ सकता है यह अपने ग्राहकों को विभिन्न तरह के वित्तीय से संबंधित सुविधाये प्रदान करती है जिसके बारे मे जरूर ही हम सभी को जानना चाहिए तो फिर चलिए अब हम पैसा पाजार डॉट कॉम से जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से जानना शुरू करते है।

पैसा बाजार कॉम क्या है – What is Paisa Bazaar in Hindi

पैसा बाजार डॉट कॉम यह एक तरह का ऑनलाइन लोन मार्केटप्लेस है जो की लोन लेने वाले को लोन देने वाले से ऑनलाइन जोड़ता है, मतलब यह ऐसे ग्राहक जिन्हे की लोन की आवश्यकता होती है उन्हे लोन देने वाली वित्तीय कंपनी से जोड़ता है जिससे ग्राहक को लोन मिल जाता है और लोन देने वाली वित्तीय कंपनी को ग्राहक मिल जाता है जिसके बदले पैसा बाजार डॉट कॉम वित्तीय कंपनी से कुछ प्रतिशत Commission भी लेता है।

यह ग्राहकों को खुद का भी काफी सारा Products और Services प्रदान करता है जैसे यह कई तरह का बीमा की सुविधा, Mutual Fund मे निवेश करने की सुविधा, क्रेडिट कार्ड की सुविधा और इसके अलावा फ्री मे क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा अपने ग्राहकों को प्रदान करता है, इसने विभिन्न तरह के वित्तीय कंपनी और बैंक जैसे एसबीआई, बजाज Finserv इत्यादि के साथ Tie up किया हुआ है।

अगर हम Paisabazaar.com को सीधे शब्दों मे कहे तो यह एक प्रकार की Finance Platform है जिसका शुरुआत 2011 मे नवीन कुकरेजा ने किया था यह अपने ग्राहकों को विभिन्न तरह के Finance से संबंधित सुविधाये देता है एवं यह फ्री मे क्रेडिट स्कोर चेक करने की एक खास सुविधा अपने ग्राहकों को देता है जिसके लिए अक्सर दूसरी कंपनी ग्राहकों से पैसा चार्ज करती है।

आज के समय मे भारत के लगभग सभी बैंक और वित्तीय कंपनी पैसा बाजार डॉट के Partners है।

पैसा बाजार डॉट कॉम कौन कौन सी सुविधाये देता है?

पैसा बाजार डॉट कॉम ग्राहकों को विभिन्न तरह की Finance से संबंधित सुविधाये प्रदान करता है जैसे :-

1. लोन प्रदान करता है.

पैसा बाजार डॉट कॉम खासकर जाना जाता है लोन के लिए मतलब पैसा बाजार डॉट कॉम ग्राहकों को विभिन्न तरह के लोन ऑनलाइन प्रदान करता है इसकी सहायता से ग्राहक Home loan, Personal loan, Business loan, Micro Loan इत्यादि जैसे विभिन्न तरह के लोन बहुत ही कम समय मे और कम से कम ब्याज मे ले सकते है, जिसके लिए ग्राहक इसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

पैसा बाजार से किसी भी तरह का लोन लेने के लिए ग्राहक को पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा निर्धारित कीये गए Criteria को पूरा करना होता है जिसके बाद ही ग्राहक के लोन के आवेदन को Approve किया जाता है और एक बार लोन Approve होने के बाद ग्राहक लोन के पैसों को सीधे अपने बैंक अकाउंट मे Transfer कर सकते है।

2. क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है.

आजकल लोन एवं फाइनेंस संबंधित कार्यों के लिए क्रेडिट स्कोर कितना महत्वपूर्ण हो चुका है यह हम सभी को पता है ऐसे मे जब हम बाकी कंपनीयो से अपना क्रेडिट स्कोर चेक करवाते है तब इसके लिए हमें Fee तौर पर पैसा Pay करना पड़ता है लेकीन वहीं पर पैसा बाजार डॉट कॉम के माध्यम से हम फ्री मे ही अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है।

पैसा बाजार से क्रेडिट स्कोर को चेक करने के लिए ईमेल आइडी, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर जैसी जानकारी की आवश्यकता पड़ती है।

3. बीमा की सुविधा प्रदान करता है.

आजकल हर किसी के लिए बीमा यानि Insurance काफी जरूरी होता है ऐसे मे पैसा बाजार डॉट कॉम अपने ग्राहकों को विभिन्न तरह का बीमा जैसे Health Insurance, term Life Insurance, Car Insurance इत्यादि की सुविधा प्रदान करता है, यह अपने ग्राहकों को कई तरह के Insurance अलग अलग Plans के साथ प्रदान करता है।

4. क्रेडिट कार्ड ले सकते है.

पैसा बाजार डॉट कॉम अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी देता है यानि हम पैसा बाजार डॉट से अपना खुद का क्रेडिट कार्ड भी बनवा सकते है इसके लिए पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा Criteria निर्धारित किया गया है जिसके आधार पर ग्राहकों को अलग अलग सीमा तक के क्रेडिट कार्ड प्रदान कीये जाते है।

5. म्यूचूअल फंड मे निवेश.

म्यूचूअल फंड अपने पैसा को निवेश करने का काफी अच्छा तरीका होता है ऐसे मे पैसा बाजार डॉट कॉम भी अपने ग्राहकों को म्यूचूअल फंड मे निवेश करने की सुविधा देता है मतलब पैसा बाजार डॉट कॉम की मदद से भी हम म्यूचूअल फंड मे निवेश कर सकते है यह अपने ग्राहकों को सीधे म्यूचूअल फंड मे निवेश करने की सुविधा देता है।

पैसा बाजार से मिलने वाले लाभ (Advantages)

पैसा बाजार अपने ग्राहकों को कई सारे Advantages प्रदान करता है जैसे :-

  1. पैसा बाजार डॉट कॉम अपने ग्राहकों को फ्री मे क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा देता है।
  2. इससे हम सीधे तौर पर म्यूचूअल फंड मे निवेश कर सकते है।
  3. लोन के पैसों को सीधे आप अपने बैंक अकाउंट मे बड़ी आसानी से भेज सकते है।
  4. इससे हम ऑनलाइन कम से कम समय मे बिना किसी झंझट के लोन ले सकते है।

पैसा बाजार डॉट कॉम कस्टमर केयर

अब तक हमने Paisa Bazaar in Hindi के बारे मे काफी कुछ जाना लेकीन अब हम पैसा बाजार डॉट कॉम के कस्टमर केयर से संबंधित जानकारी के बारे मे जानते है तो आप सभी को बता दे की 1800-208-8877 यह इनका कस्टमर केयर नंबर है जिस पर हम कॉल करके पैसा बाजार डॉट कॉम के बारे मे कुछ भी पूछ और शिकायत कर सकते है है, इसके अलावा Care@paisabazaar.com यह इनका ईमेल आइडी है जिस पर इन्हे ईमेल कर सकते है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

पैसा बाजार की स्थापना कब की गई थी?

पैसा बाजार डॉट कॉम की स्थापना 2011 मे की गई थी।

पैसा बाजार डॉट कॉम के Founder कौन है?

पैसा बाजार डॉट कॉम के Founder नवीन कुकरेजा जी है।

पैसा बाजार और पॉलिसी बाजार मे अंतर क्या है?

पैसा बाजार खासकर लोन संबंधित कार्यों के लिए है वहीं पर पॉलिसी बाजार इन्श्योरेन्स संबंधित कार्यों के लिए है।

निष्कर्ष

पैसा बाजार डॉट कॉम को काफी सारे लोग खासकर लोन के लिए जानते है क्योंकि ऑनलाइन लोन लेने का यह काफी अच्छा तरीका है, उम्मीद है की अब मेरे द्वारा दी गई पैसा बाजार डॉट कॉम से संबंधित जानकारी आप सभी के लिए काफी Valuable रहा होगा जिसके की पढ़कर आप सभी ने पैसा बाजार डॉट कॉम क्या है (What is Paisa Bazaar in Hindi) इससे जुड़ी समस्त जानकारी को जान लिया होगा।

अब अंत मे मेरा आप सभी प्रिय पाठकों से यहीं निवेदन है की अगर पैसा बाजार से जुड़ा अभी भी किसी भी प्रकार का कोई Doubt रह गया है तो उसे आप नीचे Comment मे लिख दीजिए और इस आर्टिकल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर भी जरूर साझा कीजिए।

Leave a Comment