क्या आप भी लोन लेना चाहते है लेकीन बैंक जाकर नहीं बल्कि खुद के मोबाइल से घर बैठे इस वजह से इधर उधर मोबाइल फोन से लोन कैसे ले? यह सर्च करते रहते है ताकि बिना किसी झंझट के बैठे लोन मिल जाए तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आए है आज के इस आर्टिकल मे मैं आप सभी को मोबाइल से घर बैठे सुरक्षित लोन कैसे लिया जाता है, इस बारे मे जानकारी देने वाला हूँ।
किसी ने सच ही कहा है की बुरा वक्त किसी को बता कर नहीं आता है ऐसा ही आज के समय मे हमारे साथ होता रहता है क्योंकि आज के समय मे दुनियाभर के उपकरण आ चुके, रासायनिक खाद आ चुके है जिससे हमें फायदा तो होता ही है लेकीन इससे हमारे सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है एवं भीड़ भाड़ भी इतना अधिक है की कब कौन सी दुर्घटना हो जाए यह पता नहीं।
इस वजह से हमें पैसों की आवश्यकता कभी भी पड़ जाती है ऐसे मे जब हम बैंक या किसी वित्तीय कंपनी मे जाकर लोन लेते है तब इसमे काफी काफी अधिक समय लगता है एवं काफी सारे झंझटों का सामना करना पड़ता है लेकीन आज के समय मे मोबाइल एक ऐसा उपकरण है जिससे हम आज सभी तरह के कार्यों को कर पा रहे है।
ऐसे अगर आप लोन भी लेना चाहते है तब मोबाइल से ही ले सकते है लेकीन इसमे भी काफी अधिक ध्यान देने वाली बात यह है की आज कल मोबाइल से ऑनलाइन लोन के नाम पर काफी सारा Fraud भी हो रहा है इन सब से बचना भी जरूरी है इस वजह से ही मैंने आज के इस आर्टिकल को लिखने का सोचा जिसमे मैं आप सभी को बिल्कुल सुरक्षित तरीके से मोबाइल से लोन कैसे लिया जाता है, इस बारे मे जानकारी साझा करने वाला हूँ तो फिर चलिए जानते है।
क्या मोबाइल फोन लिया जा सकता है?
आज के समय मे एक से बढ़कर एक कार्य मोबाइल से ही कीये जा रहे है ऐसे मे जी हाँ आज के समय मे हम मोबाइल से ही लोन ले सकते है क्योंकि आज के समय मे पैसों से संबंधित विभिन्न तरह के लेनदेन मोबाइल से ही कीये जाते है ऐसे मे कई सारी वित्तीय कंपनी मोबाइल से लोन प्रदान करती है, लेकीन ध्यान देने वाली बात यह है की कई सारी ऐसी App और वेबसाइट है जो की मोबाइल से लोन देने के नाम पर उपयोगकर्ताओ के साथ Fraud करती है इनसे सावधान रहे है।
मोबाइल फोन से कितना लोन लिया जा सकता है?
मोबाइल से लोन लेने के बारे मे जानने से पहले हम मोबाइल फोन से कितना लोन लिया जा सकता है? इस बारे मे जान लेते है तो आप सभी को बता दे की मोबाइल से लोन आज के समय मे हम अधिक तो नहीं कहेंगे लेकीन 50 हजार तक का लोन आसानी से ले सकते है लेकीन लोन कितना मिलेगा यह हमारे वित्तीय से जुड़ी जानकारी पर एवं लोन देने वाली कंपनी पर निर्भर होता है।
मोबाइल से लोन लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखे
मोबाइल से लोन लेते समय हमें काफी सारी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि आजकल साइबर अपराध काफी अधिक बढ़ चूके है मैंने उन सभी बातों को नीचे Mention किया हुआ है जिन बातों का ध्यान हमें लोन लेते वक्त रखना चाहिए :-
- आप जिस भी App या वेबसाइट पर मोबाइल से लोन ले रहे है उस App या वेबसाइट कौन सी कंपनी है उस बारे मे जरूर पता कर ले और वह कंपनी आरबीआई द्वारा Regulated है या नहीं यह जरूर जान ले, अगर आरबीआई द्वारा सत्यापित है तब ही लोन ले।
- जो भी App या वेबसाइट आपको लोन दे रही है उसके लोन के Terms और Conditions को जरूर पढ़ और समझ ले नहीं तो बाद मे आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
- मोबाइल से लोन लेने से पहले लोन का ब्याज दर जरूर पता कर ले की आपको हर महीने कितना ब्याज देना पड़ेगा।
- मोबाइल से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है।
- मोबाइल से लोन ले रहे है तब इस बात का ध्यान रखे की अगर आप लोन नहीं चुकाते है तब आपको भविष्य मे कई सारी परेशानीया आ सकती है।
मोबाइल फोन से लोन कैसे ले?
आज के समय मे लोन की आवश्यकता कभी भी किसी को भी पड़ जाती है क्योंकि समय ही ऐसा है, ऐसे मे मोबाइल से भी लोन लिया जा सकता है लेकीन मोबाइल से भी लोन लेने के कई सारे तरीके है विभिन्न वेबसाइट्स और Apps है जो की मोबाइल से ही उपयोगकर्ताओ को लोन देने की सुविधा प्रदान करते है। लेकीन हमें किसी भी तरह के फालतू App या वेबसाइट से लोन नहीं लेना चाहिए क्योंकि यह हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है।
कारण यह है की कई सारे App या वेबसाइट जो लोन तो देते है लेकीन उसके साथ साथ उस पर भारी भरकम Interest भी लगाते है जिस वजह से आपको लोन Repayment करते वक्त काफी अधिक पैसा देना पड़ सकता है। नीचे मैंने काफी आसान तरीका बताया है जिससे आप बिल्कुल सुरक्षित मोबाइल से 5 मिनट मे ही लोन ले सकते है।
True Balance से 5 मिनट मे लोन लीजिए.
True Balance एक काफी सुरक्षित App है क्योंकि यह आरबीआई द्वारा Regulated है जिसके जरिए हम मोबाइल से ही लोन ले सकते है। यह App 5 हजार से 50 हजार तक का लोन अपने उपयोगकर्ताओ देता है एवं लोन इस App से कितना मिलेगा यह आपके बैंक Statement और वित्तीय लेनदेन पर निर्भर होता है, True Balance से लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-
Step 1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर True Balance App को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए, उसके बाद उस App को ओपन कीजिए फिर Terms को Accept कीजिए, फिर App को अपने फोन की अनुमति दीजिए और भाषा का चयन कीजिए।
Step 2. भाषा का चयन करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए उसके बाद एक पासवर्ड सेट कीजिए अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज कीजिए उसके बाद इस App मे आपका अकाउंट बन जाएगा।
Step 3. अब लोन वाले सेक्शन मे Cash Loan का विकल्प मिलेगा जिसके साइड मे Get लिखा रहेगा उस पर क्लिक कर दीजिए, अब आपको लोन के लिए KYC पूरा करना होगा जिसके लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
Step 4. KYC करने के लिए Confirm पर क्लिक कीजिए, उसके बाद Terms आ जाएंगे जिन्हे पढ़कर Agree पर क्लिक कीजिए उसके बाद भाषा का चयन कीजिए, अब अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज कीजिए उसके बाद Date of Birth सिलेक्ट कीजिए और Proceed पर क्लिक कीजिए।
Step 5. जिसके बाद Complete KYC using Aadhar लिखा मिलेगा जिसके साइड मे Proceed का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए फिर अपना आधार नंबर दर्ज कीजिए, फिर Proceed पर क्लिक कीजिए फिर आपके आधार कार्ड से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज कीजिए और नीचे पंजीकृत मोबाइल नंबर को दर्ज करके Submit पर क्लिक कीजिए।
Step 6. उसके बाद “Go to Cash Loan” पर क्लिक कीजिए फिर आप वह Amount दर्ज कीजिए जितना आप लोन लेना चाहते है और लोन का पेमेंट करने के लिए एक EMI प्लान भी सिलेक्ट कीजिए फिर Next पर क्लिक कीजिए उसके बाद आप Loan का Propose, Relationship Status, Education Level और Housing Type इत्यादि का चयन कीजिए।
Step 7. कुछ जानकारीयो का चयन करने के बाद अपना ईमेल आइडी दर्ज कीजिए उसके बाद Evaluate my Loan पर क्लिक कीजिए उसके बाद Skip पर क्लिक कीजिए उसके बाद कुछ समय तक प्रोसेस होगा जिसके बाद नीचे Yes i Agree पर क्लिक कीजिए।
Step 8. जिसके बाद फिर से प्रोसेस होगा फिर प्रोसेस पूरा होने के बाद बैंक Statement अपलोड करने को कहा जाएगा जिसके लिए नीचे Upload My bank Statement पर क्लिक कीजिए फिर एक पेज खुलेगा जिसमे I Confirm पर क्लिक कीजिए।
Step 9. अब Upload Your bank E Statement पर क्लिक करके अपने बैंक अकाउंट के तीन महीने के E Statement को पीडीएफ़ फाइल मे अपलोड कीजिए फिर उसके बाद Click here to Finish पर क्लिक कीजिए जिसके बाद आपका लोन के लिए आवेदन सफलतापूर्वक Submit हो जाएगा।
Step 10. लोन को Approve होने मे कुछ समय लग सकता है तो आप App से बाहर आ सकते है फिर उसके कुछ समय बाद App को दोबारा ओपन कीजिए, अगर आपका Loan Approve हो चुका है तब Take Loan का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए।
Step 11. अब आपके सामने Loan Section Letters आ जाएंगे जिसे पढ़ने के लिए Open पर क्लिक कर सकते है उसके बाद लोन के पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट या फिर True balance Wallet मे Transfer कर सकते है।
नोट : True Balance अपने Terms और Condition मे बदलाव करता रहता है एवं लोन के प्रोसेस को बदलता रहता है ऐसे मे हो सकता है की यह अपने लोन देने के प्रोसेस और Terms & Condition मे बदलाव कर दे।
लोन लिए हुए पैसों का Repayment कैसे करे?
True Balance App से लोन लिए हुए पैसों को चुकाने के लिए आपको वापिस True Balance App मे जाना होगा वहाँ पर Repay का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप लोन के पैसों को बड़ी ही आसानी के साथ चुका सकते है एवं इस बात पर ध्यान दे की आपको हर महीने लोन का EMI Pay करना होगा।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Paytm एक ऐसा Application है जो की अपने उपयोगकर्ताओ को 5 मिनट तो नहीं कहूँगा लेकीन यह कम से कम समय मे लोन दे देती है।
Phone Pe, Paytm ये दोनों ही काफी अच्छे और पूर्ण रूप से सुरक्षित Application है जिनसे हम लोन भी ले सकते है।
मोबाइल से लोन लेने के लिए खासकर आधार कार्ड और पैन कार्ड इन दोनों दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है।
निष्कर्ष
वर्तमान समय मे मोबाइल से लोन लेना एक आम बात है क्योंकि आज के समय मे एक से बढ़कर एक वित्तीय कंपनी यह सुविधा उपयोगकर्ताओ को दे रही है लेकीन अभी भी ऐसे कई सारे लोग है जिन्हे मोबाइल से लोन लेना नहीं आता है, उन सभी के लिए आज का यह आर्टिकल काफी अधिक उपयोगी रहेगा क्योंकि इस आर्टिकल मे मैंने आप सभी के साथ मोबाइल से लोन लेने से संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से साझा किया है।
उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी प्रिय पाठकों के लिए काफी काम का रहा होगा जिसको की पढ़कर आप सभी पाठकों ने मोबाइल से लोन कैसे लेते है? यह जान लिया होगा। अगर आप सभी के मन मे इस आर्टिकल या इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार का कोई Doubt है तो उसे बेझिझक नीचे Comment मे लिख दीजिए।