अगर आप इंटरनेट के बारे मे जानने मे रुचि रखते है तब आपने इन दिनों आपने Open AI के बारे मे जरूर सुना होगा क्योंकि इन दिनों Open AI अपने कार्य को लेकर काफी अधिक प्रचलित है यह ऐसे Tools विकसित कर रही है जिससे इंसानों की कुछ कुछ Profession खत्म हो सकते है Open AI क्या है? आज हम इसी बारे मे जानने जा रहे है।
Chat GPT जो की कुछ ही समय मे तकनीकी लोगों के बीच काफी अधिक लोकप्रिय हुआ है क्योंकि इस चैट बोट का कार्य कुछ ऐसा ही था, जिससे की उपयोगकर्ता सोचने पर मजबूर हो गए थे। यह उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए Text Format मे निर्देश को बड़ी ही आसानी से समझकर उसका जवाब Text Format मे ही काफी सटीकता से दे देता है।
अब आपको मैं बता दूँ की इस Chat GPT को इसी Open Ai ने विकसित किया है एवं इसके अलावा ऐसी काफी सारी Tools को भी विकसित कीा है जो तकनीकी दुनिया मे उपयोगकर्ताओ के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है, अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है की Open AI आने वाले समय मे समय मे मशीन लर्निंग और आर्टफिशियल इंटेलीजेन्स की दुनिया को काफी हद तक बदल देगी।
इस आर्टिकल के माध्यम से हम Open AI के बारे मे बात करेंगे और Open AI से जुड़ी समस्त जानकारीयो को जानने विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे, तो चलिए फिर जानते है।
ओपन एआई क्या है – What is Open AI in Hindi
Open AI किसी भी प्रकार का कोई Tool नहीं है बल्कि यह एक काफी बड़ी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर आधारित अमेरिकन Research प्रयोग शाला है एवं काफी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी है जो की एक तरह से Non Profit और Profit दोनों ही है, इसका मकसद है आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर आधारित ऐसे Tools एवं उपकरण विकसित करना जिससे की इंसानों को इससे लाभ हो सके।
सीधे शब्दों मे कहे तो Open AI एक तरह का अमेरिकी शोध संगठन और तकनीकी कंपनी है जिसका की Headquarter अमेरिका के San Francisco शहर मे स्थित है, यह कंपनी डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, Natural language Processing जैसे विभिन्न आधुनिक और अत्याधुनिक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस तकनीकों पर रिसर्च और काम करती है, तकनीकी क्षेत्र मे इस कंपनी का काफी बड़ा योगदान रहा है।
इस कंपनी का मुख्यतः मकसद है की आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस जैसी शक्तिशाली तकनिक पर रिसर्च करना और उस पर काम करके आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस को पूरे इंसानों के लिए उपयोग मे लाना ताकि मानव जीवन और बेहतर बन सके ताकि इस तकनीक का लाभ कुछ चुनिंदा लोग ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानव प्रजाति कर पाए।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Dall-AI, Chat GPT जैसे कई सारे लोकप्रिय AI Tools एवं Developers के लिए भी कई सारे Tools ओपन एआई द्वारा विकसित किए गए है।
ओपन एआई का इतिहास (History)
Open AI कुछ लोगों के लिए भले ही आज के समय मे भी काफी नया है लेकीन इसकी शुरुआत काफी पहले ही हो चुकी थी, Sam Altman जो की वर्तमान मे Open AI के CEO है और Elon Musk जो की आज के समय मे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मे से एक है इनके सहित और भी कई सारे तकनीकी एक्स्पर्ट्स ने मिलकर 2015 मे इस Open AI कंपनी की स्थापना की थी और कुछ इसी तरह इसकी शुरुआत हुई थी।
जिसके बाद इस कंपनी ने समय समय पर काफी सारे Tools विकसित किए जो की तकनीकी की दुनिया मे काफी उपयोगी साबित हो रहे है और उसके बाद 2018 मे Elon Musk ने इस कंपनी को छोड़ दिया, फिर भी यह कंपनी चलती रही और कुछ ही वर्ष पहले 2021 मे इस कंपनी ने Chat GPT नामक चैट बोट टूल लॉन्च किया जो की उपयोगकर्ताओ काफी पसंद आ रहा है।
Open AI के दो बेहतरीन Tools
Open AI वर्षो से आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र मे काम कर रही है इस दौरान इन्होंने काफी सारे Tools विकसित किए है जो की उपयोगकर्ताओ के काफी उपयोगी साबित हो रहा है जिनमे से दो प्रमुख Tools को मैंने नीचे Mention किया हुआ है :-
1. Dall E
यह Open AI द्वारा विकसित की गई काफी बेहतरीन AI आधारित Image Generating Tool है, इससे हम Text मे लिखकर किसी तरह का Image बनवा सकते है जो की Real time मे एक Unique Image बनाकर हमें दे देता है।
2. Chat GPT
इसके बारे मे हम सभी को पता है यह एक AI आधारित चैट बोट है जिससे हम कुछ भी Text मे लिखकर पूछ सकते है और Text के माध्यम से इनपुट देकर इसे किसी भी तरह का कार्य जैसे Content Writing, YouTube Script, Code इत्यादि करवा सकते है।
क्या Open AI इंसानों की नौकरी खत्म कर देगा?
ऐसे काफी सारे लोगों है जिन्हे लगता है की Open AI इंसानों की नौकरी खत्म कर देगी लेकीन ऐसा नहीं है बल्कि यह सिर्फ ऐसे AI पर आधारित Tools विकसित कर रही है जो की इंसानों के कार्यों को आसान करते, इसका प्रयास है की ऐसे तकनीकी कार्य जिसे मनुष्य द्वारा Manual तरीके से किया जाता है उसे AI के द्वारा किया जा सके जिससे की हाँ कुछ कुछ नौकरिया जा सकती है जिसकी वजह से बेरोजगारी भी बढ़ सकती है।
लेकीन यह बात साफ है AI कभी भी किसी काम को Creative तरीके से नहीं कर सकता है, यह सिर्फ Repetitive कार्य ही कर सकता है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
Open AI एक AI आधारित कंपनी है जो की आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी रिसर्च और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस पर कार्य करती है।
जी नहीं, शुरुआती दौर पर भले ही इस कंपनी की स्थापना मे एलोन मस्क का योगदान रहा है लेकीन अब वे इस कंपनी को छोड़ चुके है।
जी हाँ, Chat GPT को Open AI कंपनी द्वारा विकसित किया गया है।
निष्कर्ष
AI तकनिक वाकई मे तारीफ के काबिल है जिसकी वजह से अब मशीन भी दिमागी वाले कार्य को करने मे सक्षम हो पा रहे है और Open AI अपना योगदान दे रहा है, अब मैंने आप सभी पाठकों के साथ Open AI से जुड़ी सारी जानकारी को साझा कर दिया है जिसे पढ़कर आपने ओपन एआई क्या है (What is Open AI in Hindi) यह जरूर जान लिया होगा।
उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम का रहा होगा, हमारा प्रयास भी यहीं है की आपकी मदद हो पाए। अगर आपके मन मे इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो उसे नीचे Comment मे लिखकर हमें बता सकते है हम उसका जवाब अवश्य देंगे और अंत मे हमारी यहीं गुजारिश है की इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर शेयर करे।