ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कैसे करे – 2024

वर्तमान समय मे अगर हम देख तो हर फील्ड के व्यक्ति को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कैसे करे? जानकारी होनी चाहिए क्योंकि आपको भी यह पता हैं और मुझे भी पता हैं की वर्तमान मे ऑनलाइन और टेक्नोलॉजी कितनी ज्यादा विकसित हो रही हैं सभी तरह के कार्य ऑनलाइन हो चुके हैं।

ऐसे मे आपको भी अगर समय के साथ बदलना हैं और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े रहना हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कैसे करते हैं या फिर मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कैसे करते है? यह सभी छोटे छोटे कार्य के बारे मे आपको पता होना चाहिए तभी आप भी हर एक देश को डिजिटल बनने मे मदद कर सकते हैं।

आज के समय मे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करना हर व्यक्ति के लिये करना जरूरी हो चुका हैं क्योंकि हम अपने पॉकेट मे ज्यादा पैसे Store करके नहीं रख सकते हैं और सभी दुकानों और स्थानों मे ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार किए जाते हैं। ऑनलाइन पेमेंट मे पैसे गूम होने, चोरी होने का डर भी नहीं रहता हैं।

अब आप ऑनलाइन पेमेंट का महत्व समझ चुके होंगे तो चलिए अब इस लेख के माध्यम से हम इस बारे मे चर्चा शुरू करते हैं की ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कैसे किया जाता है? और फिर एक बार कुछ नया सीखते हैं।

ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कैसे करे?

आज के समय मे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना एक सामान्य सी बात हैं इसे कोई भी आसानी से कर सकता हैं, इसके लिए बस आपको सीखने की जरूरत पड़ती हैं लेकिन आपको यह भी बता दे की ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा बहुत सावधान भी रहना पड़ेगा क्योंकि ऑनलाइन Frauds भी होते हैं।

जिसके बारे मे हम आपको अवश्य पता होना चाहिए तो चलिए यह जानते हैं की हमें ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए किन किन साधनों को आवश्यकता है जो की नीचे दिए गए हैं –

  1. एक मोबाइल फोन होना जरूरी है।
  2. इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
  3. एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
  4. फोन मे लगा सिम कार्ड का नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।
  5. बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी जैसे ATM card

अब अगर आपके पास ऊपर दिए गए सभी साधन मौजूद हैं तो ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के लिए आगे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिये –

स्टेप 1. कोई भी पेमेंट App का चयन कीजिए

ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको कोई भी एक मोबाइल बैंकिंग App जैसे गूगल पे, फोन पे, पेटीएम इत्यादि मे से एक को अपने फोन मे प्ले स्टोर की सहायता से इंस्टॉल करना होगा मैं आपको फोन पे App को Recommend करता हूँ क्योंकि यह App बहुत ही सिम्पल हैं जिसे कोई भी आसानी से उपयोग कर सकता हैं।

स्टेप 2. पेमेंट App मे अकाउंट बनाकर बैंक अकाउंट जोड़े

पेमेंट App को इंस्टॉल करने के बाद हमें सर्वप्रथम उस App को फोन मे ओपन करके उसमे अकाउंट बनाना पड़ेगा और अपने बैंक अकाउंट को जोड़ना पड़ेगा, अकाउंट बनाने के लिए और बन अकाउंट जोड़ने के लिए हमने पहले से अन्य लेख Publish किए हैं जिन को पढ़कर आप बड़ी आसानी से अकाउंट बनाकर बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं। जिनका लिंक हमने नीचे दे दिया हैं –

स्टेप 3. मनी ट्रांसफर कैसे करना हैं यह चयन कीजिए

ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करने के लिए हमें यह चयन करना होगा की पेमेंट कैसे करना हैं हम UPI ID, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

स्टेप 4. ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कीजिए

हम UPI ID, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट के जरिए हम ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं सबसे पहले फोन पे मे हम मोबाइल नंबर से ऑनलाइन मनी ट्रांस फर करना सीखेंगे। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

#1 मोबाइल नंबर से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कीजिये.

1. सबसे पहले फोन पे App को ओपन कीजिए फिर वहाँ पर Transfer Money के सेक्शन मे

phone pe app image

To Mobile Number का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

2. अब आप जिसके पास ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका फोन पे से लिंक मोबाइल नंबर Enter कीजिए।

phone pe app image

3. अब आपको नीचे की ओर Enter Amount say something का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।

phone pe app image

4. अब ऑनलाइन कितना पैसा ट्रांसफर करना कहते हैं वह Enter कीजिए और Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।

phone pe app image

5. अब अपना UPI पिन डालिए और Right के निशान पर क्लिक कीजिये इतना सब करने के बाद कुछ ही समय के पश्चात आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा।

#2 UPI आइडी से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कीजिये.

अगर आप ऑनलाइन UPI आइडी से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए जिसके अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करना चाहिए उसका UPI आइडी आपको पता होना चाहिए उसी के आधार पर आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करेंगे इसके लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो कीजिये –

1. सबसे पहले फोन पे App ओपन कीजिये, होम पेज मे आपको Transfer money के सेक्शन मे To bank/UPI id का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।

2. अब उसके बाद दो ऑप्शन ऑप्शन आ जाएंगे जिनमे से UPI ID वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये।

3. अब नीचे की ओर प्लस का आइकान मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये और फिर Beneficiary UPI ID मे UPI आइडी को डालिए और Verify पर क्लिक कीजिये।

4. अब नीचे की ओर Save का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये अब उसके बाद आपको Enter amount का सेक्शन मिलेगा जिस पर कितना पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करना चाहते हैं वह डालिए।

5. उसके बाद Send का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये और उसके बाद अपना UPI पिन डालिए इतना सब करने के बाद आपका ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर हो जाएगा।

#3 बैंक अकाउंट से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कीजिये.

अगर आप ऑनलाइन किसी के बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये –

1. सबसे पहले फोन पे App ओपन कीजिये, होम पेज मे आपको Transfer money के सेक्शन मे To bank/UPI id का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।

2. अब उसके आपके फोन पे मे Add bank accounts दिखने लगेंगे जिनमे से नीचे की ओर प्लस का आइकान मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।

3. अब बैंक अकाउंट का Branch सिलेक्ट कीजिये, उसके बाद बैंक अकाउंट से संबंधित समस्त जानकारी जैसे Account Number, IFSC code, Account holder name को डालिए।

4. सभी जानकारी डालने के बाद नीचे की ओर Confirm का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।

5. उसके बाद आपको Enter amount का सेक्शन मिलेगा जिस पर कितना पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर करना चाहते हैं वह डालिए।

6. उसके बाद Send का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये और उसके बाद अपना UPI पिन डालिए इतना सब करने के बाद आपका ऑनलाइन बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर हो जाएगा।

निष्कर्ष

अब आपने इस लेख को पढ़कर आज बहुत कुछ सिखा होगा और इसके बारे मे आपको विस्तार से जानकारी प्राप्त हो गई होगी की ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कैसे करे? अगर अभी भी आपके मन मे इससे सबंधित कोई भी सवाल हैं तो उसे नीचे Comment मे लिखकर अवश्य पूछे। इस लेख को Twitter, Facebook, LinkedIn जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य लोग तक पहुंचाएं जिन्हे इसकी जरूरत हैं।

Leave a Comment