चैट कैसे करे | ऑनलाइन चैट करना कैसे सीखे

ऑनलाइन चैटिंग करना वर्तमान समय मे एक बेहतरीन तरीका है अपना समय व्यतीत करने का और कही पर भी रहकर लोगों से बाते करने का एवं नए दोस्त बनाने का या फिर पुराने दोस्तों से भी चैटिंग कर सकते है लेकिन लोगों को अक्सर चैट कैसे करे? इस बारे मे सटीक जानकारी नहीं होने की वजह से वे चैटिंग का मजा नहीं ले पाते है और अक्सर ऑनलाइन चैट करना कैसे सीखे? इस तरह के सवाल का जवाब इधर उधर ढूंढते रहते है।

लेकिन अगली बार से इस तरह के सवाल का जवाब इधर उधर ढूँढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि इस लेख के माध्यम से चैट कैसे कीया जाता है, इससे जुड़ी हुई समस्त जानकारीयो को विस्तृत रूप मे साझा करने वाले है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन या फिर कंप्युटर पर चैट करना सिख सकता है और चैटिंग करने मे माहिर बन सकता है।

तो फिर चलिए Online Chatting करने से जुड़ी हुई समस्त महत्वपूर्ण जानकारीयो को जानना शुरू करते है।

चैटिंग करने से पहले ध्यान देने योग्य बाते –

इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन हो या फिर ऐसे ही ऑफलाइन चैटिंग क्यूँ न कर रहे हो, हमें कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है नहीं तो परेशानी मे पड़ सकते है चैटिंग करने से पहले ध्यान देने योग्य बाते निम्नलिखित है –

  1. बातचीत के दौरान सम्मानपूर्वक और साफ सुथरे भाषा का प्रयोग करे।
  2. चैटिंग मे किसी भी प्रकार का अश्लील फोटोज वीडियोज भेजने की गलती न करे।
  3. अभद्र भाषा, गाली गलौज जैसे चीजे बिल्कुल न करे और न ही सामने वाला करना चाहिये।
  4. अपना खुद का किसी भी तरह का नग्न फोटो चैटिंग के दौरान कभी भी साझा न करे।
  5. अनजान व्यक्तियों से चैटिंग के दौरान पैसों या वित्तीय संबंधित किसी भी तरह का कोई लेनदेन न करे।

ऑनलाइन चैट कैसे करे?

आज जहां तकनिके इतनी विकसित हो चुकी है ऐसे मे ऑनलाइन चैट करना एक मामूली सी बात है, अनेक ऐसे प्लेटफॉर्म है जहां पर अलग अलग सुविधाओ के साथ जान पहचान या अनजान लोगों के साथ चैटिंग कर सकते है इसके लिए बस इन चैटिंग प्लेटफॉर्म को थोड़ा सा समझना पड़ता है फिर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन अलग अलग प्लेटफॉर्म पर चैट करना शुरू कर सकता है, ऑनलाइन चैट करने के बारे मे नीचे स्टेप बाय स्टेप बतलाया गया है –

1. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन चैटिंग कीजिए

नए लोगों से जुड़ने का, ऑनलाइन नए दोस्त बनाने का और अपनी जान पहचान बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी उपयोगी है यहाँ पर कोई भी व्यक्ति एक अपनी पहचान बना सकता है और ऑनलाइन लोगों के साथ दोस्ती करके उनके साथ चैटिंग शुरू कर सकता है आज अनेक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मौजूद है जहां पर चैट करना शुरू कर सकते है जैसे –

फेसबूक : यह काफी पुराना और अत्यधिक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए उपयोगकर्ता ऑनलाइन मित्र बना सकता है और उनके साथ बातचीत कर सकता है यह प्लेटफॉर्म इतना प्रचलित है की फेसबूक पर आपके ही आस पास के अनेकों व्यक्ति के आइडी मिल जाएंगे, जिन्हे आप मित्र अनुरोध करके फेसबूक पर दोस्त बना सकते है और उनके साथ चैट कर सकते है।

इंस्टाग्राम : फेसबूक की तरह ही इंस्टाग्राम एक काफी प्रचलित सोशल मीडिया है जहां पर आपके ही क्षेत्र के अनेक उपयोगकर्ता मौजूद होंगे जिन्हे आप फॉलो करके एक दूसरे के साथ जुड़ सकते है और DM के जरिए ऑनलाइन चैट भी कर सकते है।

Twitter (X) : ट्विटर जिसका नाम वर्तमान मे एक्स है यह एक बेहद ही चर्चित और सबसे पुराना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर उपयोगकर्ता अपने विचार को लिख कर पोस्ट कर सकता है जिसे Tweet करना भी कहते है इस पर उपयोगकर्ताओ को फॉलो करके दूसरे से जुड़ा जा सकता है और चैटिंग भी कर सकते है।

2. डेटिंग ऐप्स के जरिए ऑनलाइन चैटिंग कीजिए

असल दुनिया मे एक दूसरे के साथ डेट करना अब थोड़ी पुरानी बात हो गई है क्योंकि ऑनलाइन ऐसे कई सारे डेटिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर अपने मनपसंद के व्यक्ति के साथ ऑनलाइन बातचीत या चैटिंग शुरू कर सकते है और असल दुनिया मे मिलकर एक दूसरे को डेट कर सकते है लेकिन यहाँ पर सामने वाला व्यक्ति को भी आप पसंद आना चाहिये तभी डेटिंग ऐप्स पर ऑनलाइन चैटिंग शुरू कीया जा सकता है नीचे हमने कुछ बेहद लोकप्रिय डेटिंग ऐप्स के बारे मे बतलाया है –

Tinder : यह एक तरह का ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर हम अपने मनपसंद के लड़के या लड़की के साथ चैट कर सकते है और जब दोनों ही राजी हो तब असल दुनिया मे डेट कर सकते है यह प्लेटफॉर्म खासकर इसीलिए बनाई है इस वजह से सीधे ही यहाँ पर चैटिंग करना शुरू कर सकते है।

OkCupid : ओकेक्यूपिड भी एक लोकप्रिय डेटिंग प्लेटफॉर्म मे से एक है जो की लोगों को अपने पसंद के लड़के या फिर लड़कियों के साथ ऑनलाइन डेट और चैटिंग करने की सुविधा प्रदान करती है यहाँ पर आप अपने आस पास के लोगों की भी प्रोफाइल को ढूंढ सकते है।

Boo : बू काफी दिलचस्प प्लेटफॉर्म है जहां पर उपयोगकर्ता ऑनलाइन लड़के या लड़की को दोस्त बना सकता है उसके साथ चैट कर सकता है यहाँ तक डेट भी कर सकता है।

3. चैटिंग ऐप्स के के जरिए ऑनलाइन चैटिंग कीजिए

चैटिंग या मेसेजिंग ऐप्स जिसके जरिए ऑनलाइन एक दूसरे को मैसेज भेजकर बातचीत कर सकते है जो की ऑनलाइन इंटरनेट की सहायता से चैटिंग करने के बेहतरीन प्लेटफॉर्म होते है जिसका की इस्तेमाल अक्सर लोग एक दूसरे के साथ चैट करने के लिए ही करते है नीचे कुछ ऐसे ही बेहतरीन ऑनलाइन चैटिंग प्लेटफॉर्म के बारे मे बतलाया है –

व्हाट्सप्प : इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से कोई भी उपयोगकर्ता अपने कान्टैक्ट के व्यक्ति जो की व्हाट्सप्प पर उनके साथ चैटिंग कर सकते है, उन्हे फोटोज वीडियोज भेज सकता है और यहाँ तक की इस प्लेटफॉर्म के जरिए आडियो या वीडियोकॉल भी कर सकता है।

टेलीग्राम : यह भी व्हाट्सप्प की तरह ही एक चैटिंग और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है लेकिन यहाँ पर काफी सारे Advance सुविधाये मौजूद है जिसकी सहायता से कान्टैक्ट के लोगों के साथ और अनजान लोगों के साथ चैटिंग कीया जा सकता है।

ऑनलाइन शुरू करने की प्रक्रिया

निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके अलग अलग प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन चैटिंग करना शुरू कर सकते है –

1. प्लेटफॉर्म को इंस्टॉल कीजिए

चैटिंग करने के लिए जिस भी प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहते है उसे प्लेटफॉर्म के ऐप को अपने मोबाइल या फिर कंप्युटर मे इंस्टाल कीजिए या फिर उनके वेबसाइट पर जा सकते है।

2. एक नया खाता बनाइये या फिर लॉगिन कीजिए

प्लेटफॉर्म पर चले जाने के बाद अब उस पर एक नया खाता बना लीजिए या फिर पहले से खाता बना रखा है तब उस खाते को लॉगिन कर लीजिए।

3. लोगों से जुड़े

चैटिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपने कान्टैक्ट के लोगों के प्रोफाइल को फॉलो कर सकते है या मित्र अनुरोध भेज सकते है इसके अलावा अपने आस पास के क्षेत्र के लोगों को फॉलो करके उनसे प्लेटफॉर्म पर जुड़ने की कोशिश कीजिए।

4. चैट करना शुरू कीजिए

लोगों से जुड़ने के बाद अब अगर चैट शुरू करना चाहते है तब इसके लिए उनके प्रोफाइल को ओपन करके मैसेज करे विकल्प पर क्लिक करके चैटिंग की शुरू कीजिए।

चैट कैसे करे?

चैट करते वक्त हमें काफी सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है ताकि सामने वाले व्यक्ति को हमसे चैट करने मे किसी भी तरह की को परेशानी न हो, वर्तमान मे अधिकतर लोगों को Chat Kaise Kare, इस बारे मे पता नहीं है वे ऐसे ही किसी से चैट करना शुरू कर देते है जो की सही तरीका नहीं है हमें सभी चीजों को ध्यान मे रखते हुए बेहतरीन और पूरी सम्मानता चैट करना चाहिये कुछ इस तरह से –

  1. नमस्कार से शुरू कीजिए – किसी से चैट कर रहे है तब सर्वप्रथम नमस्कार से चैटिंग शुरू कीजिए, आज के हिसाब से Hi, Hello Dear ये सभी सम्मानपूर्वक शब्दों से चैटिंग शुरू कर सकते है।
  2. समयबोध शब्द कहिए – Hi, Hello या नमस्कार कहने के बाद Good Morning, Good Afternoon या शुभप्रभात जैसे समयबोध शब्दों को कहिए।
  3. अब आगे की बात कहिए – अब आप जिस बारे मे भी या जैसे भी सामने वाले व्यक्ति से चैट करना चाहते है उनसे चैट कीजिए लेकिन चैटिंग के दौरान उनके सम्मान का पूरा ध्यान रखिए किसी भी तरह की ऐसे बात दोस्ती के शुरुआत मे न कीजिए जीससे सामने वाले को बुरा महसूस हो अहसानमंद ढंग से बात करने कया प्रयास कीजिए।
  4. अंत मे अलविदा अवश्य कहे – चैट खत्म होने के दौरान सामने वाले व्यक्ति को अलविदा कहना न भूले, साथ मे फिर मिलते है, फिर मिलेंगे, जल्द मिलेंगे जैसे शब्द का प्रयोग करके बातचीत को अंत करे।

निष्कर्ष

इस लेख पर हमने आप सभी पाठको को ऑनलाइन चैटिंग कैसे करे, इस बारे मे काफी विस्तृत और बेहतरीन जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है उम्मीद है की अब इस लेख को अंत तक विस्तार से पढ़ने के बाद आप सभी पाठको को चैटिंग से जुड़े अपने समस्त सवालों के जवाब मिल गए होंगे और कोई सवाल या सुझाव आपके दिमाग मे छूट गया है तब आप उसे बेझिझक नीचे कमेन्ट बॉक्स मे Type कर सकते है।

Leave a Comment