आप सभी को बता दे की Mobikwik एक काफी पुराना डिजिटल पेमेंट्स वाला Application है जिसकी स्थापना आज से काफी वर्ष पहले ही हो चुका था और आज के समय यह ऐप एक काफी लोकप्रिय पेमेंट्स ऐप है जिसके जरिए हम ऑनलाइन कुछ ही मिनट मे लोन ले सकते है, आज के इस आर्टिकल मे हम Mobikwik से लोन कैसे ले? इसी के बारे मे विस्तार से जानने वाले है।
आज का समय ऐसा है की कब क्या हो जाए, इसका कुछ पता ही नहीं रहता है ऐसे मे हम सब पैसे बचाने मे लगे रहते है क्योंकि इसकी आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है लेकीन कभी कभी समय ऐसा भी हो जाता है जब हमारे पास सोचने समझने का समय नहीं होता है और हमारा Saving भी पूरी तरह खत्म हो जाता है ऐसे वक्त मे हम सभी के सामने एक ही विकल्प दिखाई देता है और वह विकल्प है लोन का।
लोन ही एक ऐसा विकल्प होता है जो की उस वक्त हमारी मदद कर सकता है लेकीन आज का समय ऐसा है की हम बड़ी ही आसानी के साथ घर बैठे लोन ले सकते है क्योंकि मार्केट मे ढेर सारे ऐसी वेबसाइट्स और Apps है जो की घर बैठे कुछ ही स्टेप्स मे अपने उपयोगकर्ताओ को लोन प्रदान करती है जिसमे से Mobikwik भी एक काफी लोकप्रिय ऐप है जो की अपने उपयोगकर्ताओ को कुछ ही स्टेप्स मे घर बैठे लोन प्रदान करता है।
तो अगर आप लोन लेना चाहते है तब आपके लिए Mobikwik एक बेहतर विकल्प रहेगा तो चलिए फिर मोबिक्विक से लोन कैसे लेते है? इस बारे मे विस्तार से जानना और इस आर्टिकल के जरिए कुछ नया सीखने की शुरुआत करते है।
Mobikwik लोन लेने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखे?
अगर आप Mobikwik से लोन ले रहे है तब आपको Mobikwik मे दिए जा रहे लोन से से संबंधित कुछ जरूरी बातों को जानना भी आवश्यक है जो की कुछ इस प्रकार है :-
- सबसे जरूरी बात यह है की Mobikwik ऐप से लोन प्राप्त करने हेतु आपके पास पेन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है।
- दूसरी बात यह है की Mobikwik ऐप से लोन लेने के लिए आपके Mobikwik अकाउंट का KYC होना चाहिए अगर नहीं है तो KYC कर ले जो काफी आसानी है अन्यथा आप लोन नहीं ले पाएंगे।
- Mobikwik मे लोन लेने की एक सीमा तय की गई है जिसके अनुसार हम इस ऐप के माध्यम से 10 हजार से 60 हजार तक का ही लोन प्राप्त कर सकते है।
- Mobikwik के जरिए लिए हुए लोन को आप EMI के माध्यम से ऑटो पेमेंट कर सकते है।
- Mobikwik से लिया गया लोन का Amount Mobikwik वॉलेट मे Add कर दिया जाता है जिसे हम अपने बैंक अकाउंट मे Transfer कर सकते है।
- एक जरूरी बात यह है भी की Mobikwik से कितना लोन मिलेगा यह आपके Civil Score पर निर्भर करता है।
Mobikwik से लोन लेने पर कितना Interest देना पड़ता है?
अक्सर करके Mobikwik से लोन लेने पर ग्राहकों को 3 प्रतिशत हर महीने तक का ब्याज देना पड़ता है लेकीन जरूरी नहीं है की यह ब्याज दर Fix हो इसे आप लोन लेते समय जान सकते है जब आपका लोन का सीमा Mobikwik की तरफ से तय की जाती है उस समय उस लोन पर लगने वाले ब्याज को भी बताया जाता है।
Mobikwik ऐप से लोन कैसे ले?
वैसे अगर हम देखे तो Mobikwik पर लोन की सीमा 60 हजार रुपये है लेकीन यहाँ पर हम आपको बता दे की Mobikwik से आपको कितना लोन मिलेगा यह आपके सिविल स्कोर पर निर्भर है अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा है तब आपको 50 से 60 हजार तक का लोन आसानी से मिल जाएगा लेकीन वहीं पर अगर आपका सिविल स्कोर काफी खराब है तब आपको 15 से 20 हजार तक का लोन भी काफी मुश्किल से मिलेगा लेकीन Mobikwik से आपको लोन जरूर मिलेगा भले ही कितना भी लोन मिले।
आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके घर बैठे बड़ी ही आसानी के साथ Mobikwik से लोन ले सकते है :-
Step 1. सर्वप्रथम प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर मे जाकर Mobikwik ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए उसके बाद ओपन कीजिए फिर Get Started वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके उसे OTP के जरिए Verify कर दीजिए।
Step 2. जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर Verify करते है उसके बाद KYC का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आप Continue वाले विकल्प पर क्लिक करके KYC कर सकते है लेकीन अभी इसे रहने दीजिए और नीचे Skip KYC वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
Step 3. उसके बाद कुछ पॉपअप आ जाएंगे जिन्हे हटा दीजिए उसके बाद Mobikwik ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा अब Home page मे कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से Loans वाले विकल्प को ढूंढिए और उस पर क्लिक कर दीजिए।
Step 5. जिसके बाद एक पॉपअप आ जाएगा जिसमे की आप Terms & Conditions को पढ़कर उसमे टिक कीजिए और Get Started वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए, उसके बाद ऐप को कुछ Permissions दे दीजिए जिसके बाद आपने अगर KYC नहीं किया हुआ है तब Proceed to KYC वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
Step 6. उसके बाद अपना आधार नंबर और नीचे दिए हुए Captcha को दर्ज करके Next पर क्लिक कर दीजिए फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके Verify कर दीजिए जिसके बाद अपना पेन कार्ड नंबर दर्ज करके उसे Verify कर दीजिए।
Step 7. जिसके बाद Take a Selfie का पेज खुल जाएगा जिसमे की आप खुद का एक अच्छा सा Selfie लीजिए और अपलोड कर दीजिए जिसके बाद आप Employment Type का चयन कीजिए और फिर उससे जुड़ी जानकारी, उसके बाद नीचे अपना Father का नाम और अपना ईमेल आइडी दर्ज कर करके Submit पर क्लिक कर दीजिए।
Step 8. उसके बाद कुछ समय तक Processing होता रहेगा फिर आपके सिविल स्कोर के आधार पर आपको कितना लोन मिल सकता है वह Amount दिखाई देने लगेगा और ऊपर Congratulations लिखा मिलेगा जिसमे से अब आपको लोन लेने के लिए I Accept पर टिक करके नीचे I Accept वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
ध्यान दे –Congratulations वाले पेज पर ही आपके लोन से संबंधित जानकारी दिखाई जाएगी जैसे लोन पर आपको हर महीने कितना ब्याज लगेगा इत्यादि जिसे की ध्यानपूर्वक पढ़ ले।
Step 9. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे की लोन का EMI Pay करने के लिए और लोन को प्राप्त करने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट से संबंधित Details को दर्ज कर देना और उसके बाद नीचे Continue वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए
Step 10. जिसके बाद NACH Setup For EMIs का पेज खुल जाएगा जिसमे आपको E Mandate सेट करना होगा जिसके लिए नीचे Sign NACH with Net banking का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।
Step 11. अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट के Debit card या फिर Net Banking के जरिए E Mandate सेट करना होगा जिसके लिए Debit card या Net Banking मे से किसी एक विकल्प को चयन करना और Terms को Accept करके Submit वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
Step 12. उसके बाद आपके द्वारा चयन किए गए विकल्प के हिसाब से आप अगले पेज मे पहुँच जाएंगे जहां पर आप अपने गोपनीय जानकारी दर्ज करके E Mandate को पूरा कीजिए जिसके बाद आप आखिरी पेज मे पहुँच जाएंगे जहां पर Congratulations! Your Credit Line Will Activated Soon लिखा मिलेगा और नीचे तीन Steps पूरे हो चुके।
अब आपको कुछ नहीं करना है बस आपको कुछ समय तक लोन Mobikwik की टीम की तरफ से Approve होने का इंतजार करना है फिर जब Approve हो जाता है तब आप वापिस Loans वाले विकल्प पे जाकर अपने लोन के Amount को अपने बैंक अकाउंट मे transfer कर सकते है।
मोबिक्विक कस्टमर केयर नंबर
काफी सारे लोगों को Mobikwik के कस्टमर केयर नंबर की आवश्यकता होती है क्योंकि कभी कभी हमें इस ऐप मे परेशानी हो जाती है जिसके लिए हमें मोबिक्विक कस्टमर केयर नंबर की जरूरत होती है तो आप सभी को Mobikwik का कस्टमर केयर नंबर 080-6980 8686 है जिसपर आप उनकी टीम को सोमवार से शनिवार 9PM से 8PM तक कॉल करके बात कर सकते है।
निष्कर्ष
लोन की जरूरत हमें कभी भी और किसी भी वक्त पड़ सकती है ऐसे मे बैंक जाकर लोन लेने मे काफी समय लगता है ऐसी स्तिथि मे Mobikwik एक काफी अच्छा विकल्प है जिसके जरिए हम घर बैठे मोबाइल से ही ऑनलाइन लोन ले सकते है इसी वजह से कहीं न कहीं हम सभी के लिए Mobikwik से लोन कैसे मिलता है? इस विषय मे विस्तार से जानना काफी आवश्यक था।
उम्मीद है की इस आर्टिकल से आप सभी पाठकों को काफी कुछ सीखने को मिला होगा जिसको की अंत तक पढ़कर आपने Mobikwik से लोन लेने से संबंधित समस्त जानकारी को प्राप्त कर लिया होगा और अब अंत मे आपके मन मे किसी भी तरह का कोई सवाल है तो उसे नीचे बेझिझक Comment मे लिख सकते है और अब मेरा आप सभी से यहीं गुजारिश है की इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर जरूर साझा करे।