क्या आप भी जानना चाहते है 5 बेस्ट रिंगटोन सेट करने वाला Apps तो आप सही जगह आये है आज के इस लेख मे हम 5 बेस्ट रिंगटोन सेट करने वाले Apps के बारे में जानने वाले हैं.
जिनकी सहायता से आप अपने फोन मे अपने पसंदीदा गाने को रिंगटोन बना सकते है बस कुछ ही समय में जब हम किसी और के फोन के रिंगटोन को सुनते है तब हमारा भी मन करता है कि हम भी अपने पसंदीदा गाने को रिंगटोन मे रखे.
जिससे जब कभी भी हमारा काॅल आये तब हमारा पसंदीदा गाना रिंगटोन मे बजे जिससे हमें भी खुशी हो और अच्छा महसूस हो आज के इस लेख मे हम ऐसे ही पांच रिंगटोन सेट करने वाले Apps के बारे मे जानेंगें जिनसे आप किसी भी गाने को अपना रिंगटोन बना सकते है वह भी बिना किसी परेशानी के तो चलिए जानते है इन Apps के बारे मे.
रिंगटोन सेट करने वाला Apps
अक्सर हमें एक बेहतर रिंगटोन सेट करने वाला ऐप्स कि सहायता होती जिससे हम अपने फोन के रिंगटोन सेट कर सके और उस रिंगटोन को अपने पसंद के अनुसार बदल सके आज हम जिन 5 ऐप्स के बारे मे जानने वाले है जिनकी सहायता से आप कुछ ही समय में अपने फोन का रिंगटोन अपने हिसाब से सेट कर सकते है और यह पांचो एप्स कि मदद से आप जैसा चाहे वैसा रिंगटोन सेट कर सकते है.
1. Zedge Apps कि मदद से रिंगटोन सेट करे
आप सभी लोग zedge ऐप कि मदद से आप अपने पसंद के हिसाब से जैसा चाहे वैसा रिंगटोन सेट कर सकते है यह ऐप रिंगटोन सेट करने वाले ऐप्स मे से सबसे पॉपुलर ऐप है इस ऐप को लगभग रिंगटोन के शौक रखने वाले सभी लोग इस्तेमाल करते है।
क्योंकि इस ऐप कि मदद से आप बिना किसी भी परेशानी के इस ऐप कि सहायता से कुछ ही समय मे आप इस ऐप पर मौजूद अपने पसंदीदा गाने को रिंगटोन बना सकते है कुछ ही समय में इस ऐप मे सभी तरह के रिंगटोन हमेशा Available रहते है जिन्हें आप अपने फोन के रिंगटोन मे सेट कर सकते है.
1. Zedge App का साइज 28Mb है.
2. Zedge App कि रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.4 हैं.
3. Zedge App बिल्कुल फ्री है.
4. Zedge App को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया गया है.
2. Mobcup App कि मदद से रिंगटोन सेट करे
इस mobcup ऐप कि सहायता से आप जैसा चाहे वैसा रिंगटोन सेट कर सकते है इस app मे आपको बहुत सारे रिंगटोन मिलते है जिनको आप कुछ ही समय मे अपने फोन के रिंगटोन मे शामिल कर सकते है.
इस ऐप मे बहुत सारे रिंगटोन के साथ साथ आपको ढेर सारे नये – नये वॉलपेपर भी मिलते है जिन वाॅलपेपर को अपने फोन मे कुछ ही समय मे लगा सकते है यह ऐप रिंगटोन सेट करने के लिए बेस्ट है इस ऐप मे आप जैसा चाहे वैसा रिंगटोन सेट कर सकते है अपने पसंद के हिसाब से.
1. Mobcup App का साइज 13Mb है.
2. Mobcup App कि रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.4 हैं.
3. Mobcup App बिल्कुल फ्री है.
4. Mobcup App को प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी अधिक बार इंस्टॉल किया गया है.
3. Tik tokk ringtone App कि मदद से रिंगटोन सेट करे
Tik tokk App से आप अपने हिसाब से जैसा चाहे वैसा रिंगटोन सेट कर सकते है इस एप मे आप आपको किसी भी गाने का रिंगटोन बड़ी आसानी से मिल जाते है यह एप मे रिंगटोन सेट करना भी बड़ा आसान है इस App को कोई भी बड़ी आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकता है.
यह एप को लगभग प्ले स्टोर पर 11 हजार लोगो ने रिव्यू दिये है और ज्यादातर लोगो के रिव्यू अच्छे है इस ऐप मे आपको trending गानो के रिंगटोन हमेशा Available मिल जाते है जिन्हें आप रिंगटोन बना सकते है.
1. Tik tokk App का साइज 11mb है.
2. Tik tokk App कि रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.6 हैं.
3. Tik tokk App बिल्कुल फ्री है.
4. Tik tokk App को प्ले स्टोर पर 10 लाख से भी अधिक बार इंस्टॉल किया गया है.
4. Mobile ringtone App से रिंगटोन सेट करे
यह एप मे तो आप अपने Android फोन के लिए रिंगटोन सेट कर ही सकते है साथ ही साथ आप अपने iPhone मे भी इस एप का इस्तेमाल कर के रिंगटोन सेट कर सकते है इस मे आपको सभी प्रकार के गानो के रिंगटोन मिलते है.
जैसे Trending songs, Hip hop ringtone, Telgu ringtone, Marathi ringtone, English ringtone एवं सभी प्रकाH के गानो के साथ साथ सभी प्रकार के tunes के रिंगटोन इस एप पर मिलते है जिन रिंगटोन को आप अपने फोन मे लगा सकते है.
1. Mobile ringtone App का साइज 11Mb है.
2. Mobile ringtone App कि रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.1 है.
3. Mobile ringtone App बिल्कुल फ्री है.
4. Mobile ringtone App को प्ले स्टोर पर 10 लाख से भी अधिक बार इंस्टॉल किया गया है.
5. My name ringtone App से रिंगटोन सेट करे
My name ringtone ऐप मे जाकर आप अपने नाम का रिंगटोन बना सकते है जो कि इस ऐप कि खासियत है इस एप मे आप अपने नाम का रिंगटोन बनाकर उसे अपने फोन के रिंगटोन मे सेट भी कर सकते है.
इस एप कि सहायता से इस ऐप मे आपको आपके नाम के साथ अलग अलग type के रिंगटोन मिलते है इस ऐप से आप अपने नाम के साथ जैसा चाहे वैसा रिंगटोन बनाकर उसे अपने रिंगटोन मे सेट कर सकते है इस ऐप मे आप अपने दोस्तों, फैमिली के लिए भी उनके नाम से रिंगटोन बना सकते है.
1. My name ringtone App का साइज 6.8Mb है.
2. My name ringtone App कि रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.1 है.
3. My name ringtone App बिल्कुल फ्री है.
4. My name ringtone App को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया गया है.
FAQ’s – Ringtone Set Karne Wala Apps
सबसे अच्छा रिंगटोन सेट करने वाला एप Zedge है।
my name ringtone एप की मदद से आप अपने नाम का रिंगटोन सेट कर सकते है।
निष्कर्ष
अब आपने इस लेख को पढ़कर इन Ringtone Set Karne Wala Apps के बारे मे जान लिया होगा अगर आपके मन मे इंटरनेट और सोशल मीडिया से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो आप हमसे नीचे कमेन्ट मे लिखकर पूछ सकते हैं। इस लेख को फेसबुक, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर भी अवश्य शेयर करें एवं यह लेख आपको कैसा लगा कमेन्ट मे लिखकर अवश्य बताएं।