नमस्ते दोस्तों! क्या आपको इस विषय मे जानकारी है की Meesho से शॉपिंग कैसे करे? अगर आपका जवाब है नहीं तो आपको इस लेख को विस्तार से अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम Meesho से शॉपिंग करना एवं Meesho पर समान ऑर्डर करना सीखने वाले हैं।
इन कुछ ही वर्षों मे ई कॉमर्स Industry बहुत ही अधिक विकसित हुई है, लेकिन इससे भी कम समय मे Meesho जो की एक ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है एवं जिससे हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है। यह पिछले कुछ वर्षों मे बहुत ही अधिक Grow हुई है जिसके माध्यम से वर्तमान समय मे कई सारे लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है।
लेकिन वर्तमान समय मे ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्हे Meesho से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करते हैं, इस बारे मे बिल्कुल भी जानकारी नहीं है जिसकी वजह से Meesho से ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर पाते है। इसीलिए हमने आज के इस लेख को लिखने का चयन किया जिसमे हम Meesho से समान ऑर्डर कैसे करे, यह जानने वाले है।
तो चलिए अब विस्तार से जानने और Meesho से ऑनलाइन शॉपिंग करना सीखते हैं।
Meesho क्या है?
Meesho से शॉपिंग कैसे करते है यह जानने से पहले हमे थोड़ा बहुत Meesho के बारे मे भी जानना चाहिए।
Meesho एक प्रकार का ई कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है जिसे 2015 मे दो भारतीय व्यक्तियों ने मिलकर स्थापित किया था, इसके माध्यम से हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है, इसमे हमें अनेक प्रकार के सभी तरह के Products मिल जाते है जिन्हे हम ऑनलाइन घर बैद खरीद सकते है। वर्तमान समय मे Meesho App के प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी अधिक Installations है।
Meesho मे अकाउंट कैसे बनाएं?
अगर आप Meesho पर ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसमे अकाउंट बनाने की आवश्यकता पड़ती है, Meesho मे अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
1. सबसे पहले Meesho की मुख्य App मे जाइए, इसके अलावा आप Meesho की वेबसाइट मे भी जा सकते है।
2. उसके बाद जब Meeso App पूरी तरह ओपन हो जाए तब आपको नीचे की तरफ corner मे Account का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।
3. Account मे क्लिक करने के बाद ऊपर की ओर Sign up का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कीजिए।
4. उसके बाद एक sign up to continue का ऑप्शन आएगा, जिसमे अपना मोबाइल नंबर डालिए और Send OTP पर क्लिक कीजिए।
5. फिर आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए OTP आएगा, और Automatic meesho verify हो जाएगा, जिसके बाद Meesho पर आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा।
यह भी जानिए : Meesho से समान कैसे वापस करे ?
Meesho पर समान ऑर्डर कैसे करे?
वर्तमान समय मे Meesho भारत एक बहुत बड़ा ई कॉमर्स वेबसाइट के रूप मे उभरकर आया हैं, अगर आप Meesho से ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये –
1. Meesho पर समान ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले Meesho App मे जाइए और उसके बाद आप जिस समान को ऑर्डर करना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए।
2. उसके बाद सबसे पहले अपने समान से संबंधित समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ ले उसके बाद Buy Now वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
3. अब अपने समान का साइज़ सिलेक्ट कीजिए और उसके बाद नीचे की ओर Do want easy returns वाले ऑप्शन पर Yes वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए फिर Buy now वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
4. उसके बाद Add Address का ऑप्शन आएगा जिसमे आपको अपने मोबाइल नंबर से लेकर अपने Address से संबंधित समस्त जानकारी को Enter कीजिए और Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
5. अब आपका Address Meesho पर Add हो जाएगा उसके बाद Deliver to This Address पर क्लिक कीजिए
6. इतना सब करने एक बाद Payment tab आ जाएगा जिसमे आपको Cash on delivery सिलेक्ट करना है क्योंकि इसमे आपको पेमेंट तभी करना होता है जब आपका समान आपके पास सफलतापूर्वक पहुँच जाएगा, आप चाहे तो ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है।
7. उसके बाद Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए जिसके बाद अंत मे Summary का ऑप्शन आ जाएगा जिसमे आपको अपने प्रोडक्ट से सबंधित समस्त जानकारी मिल जाएगी।
8. अब आपके सामने नीचे Place Order का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए और इतना सब करते ही आपका Meesho पर सफलतापूर्वक ऑर्डर हो जाएगा, कुछ इस प्रकार आप Meesho पर कोई भी समान को ऑर्डर कर सकते है।
निष्कर्ष
अब हमने आपके साथ Meesho से ऑनलाइन समान कैसे मंगाए जाते है, इससे सबंधित समस्त जानकारी साझा कर दी है, उम्मीद है की जिसको पढ़कर आपने Meesho पर कोई भी समान ऑर्डर कैसे करे, इससे संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर ली होगी।
अगर आप सभी लोगों के मन मे इस लेख से सबंधित या इंटरनेट, Social Media से संबंधित कोई भी Questions है तो उसे नीचे Comment मे लिखकर जरूर पूछिएगा और अंत मे बस यही कहूँगा की इस लेख को Social Media जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर अवश्य शेयर कीजिए।