Meesho से समान कैसे वापस (Return) करे?

अगर आप भी Meesho से ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो Meesho से समान कैसे वापस करे? यह जानना आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकता हैं क्योंकि बहुत सारे लोग Meesho से ऑनलाइन शॉपिंग करना तो सिख जाते हैं लेकिन उन्हे Meesho से समान को return करना नहीं आता हैं।

इस वजह से जब कभी गलती से Damage प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता हैं तब वह वापिस नहीं कर पते हैं क्योंकि उन्हे Meesho से समान कैसे वापस कैसे करते हैं यह नहीं आता हैं।

जिस तरह धीरे धीरे लोग ऑनलाइन आ रहे हैं उसी प्रकार धीरे धीरे नए नए ऑनलाइन शॉपिंग ई कॉमर्स वेबसाईट भी आते जा रही हैं उन्ही मे से एक नया नाम Meesho भी हैं। बहुत कम समय मे Meesho app ने अच्छे ग्राहक पाए हैं और इस app से ऑनलाइन शॉपिंग करना लोगों को बेहद पसंद हैं इसीलिए इस app के यूजर तेजी से बढ़ रहे हैं।

अगर आप भी Meesho से ऑनलाइन खरीददारी करते हैं तो आपके लिए यह लेख महत्वपूर्ण हो सकता हैं क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम यह जानने और सीखने वाले हैं की ऑनलाइन Meesho से समान कैसे वापस (Return) करे? तो चलिए जानते हैं और सीखते हैं।

Meesho से समान कैसे वापस करे

जिस तरह Meesho से समान खरीदना बेहद ही आसान और सरल हैं कुछ उसी प्रकार Meesho से समान को वापिस करना आसान हैं। Meesho App के माध्यम से ऑर्डर किए हुए समान को वापिस करने के लिए आगे बताएं गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

1. सर्वप्रथम Meesho App या फिर वेबसाईट पर जाएं और अपना अकाउंट को लॉगिन करके Orders वाले ऑप्शन पर जाएं।

2. उसके बाद आपके द्वारा Meesho app से ऑर्डर किए सभी समान आ जाएंगे, जिस समान को वापिस करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

3. इतना सब करने के बाद आपके सामने प्रोडक्ट की पूरी जानकारी आ जाएगी और साथ Track के साइड मे Return का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।

4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा पहला जिसमे ऊपर दो ऑप्शन मिलेंगे Exchange और Refund का ऑर्डर किए हुए समान को वापिस करने के लिए Refund पर क्लिक करें।

5. दूसरा उसके नीचे Please Select a Reason for Refund मे समान को क्यूँ वापिस करना चाहते हैं उसका कोई भी कारण सिलेक्ट करें।

6. तीसरा फिर उसके नीचे Tell us More मे प्रोडक्ट को वापिस करने के संबंधित मे कुछ लिखे या फिर खाली भी छोड़ सकते हैं। उसके नीचे add a image का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर के समान का फोटो अपलोड करें।

7. उसके बाद नीचे स्लाइड करके वह Address सिलेक्ट करें जहां पर डिलीवरी बॉय समान को वापिस लेने के लिए आएगा और फिर नीचे दिए i agree to return वाले term and condition को चेक करें और submit पर क्लिक करें।

इतना सब करने के बाद आपके द्वारा किया गया ऑर्डर refund request मे चला जाएगा, और यह Request 24 घंटे के भीतर Approved हो जाएगा। उसके बाद डिलीवरी बॉय आपका प्रोडक्ट pickup कर लेगा और जब प्रोडक्ट एक बार pickup हो जाएगा तब आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट मे Refund कर दिया जाएगा।

निष्कर्ष

उम्मीद हैं की इस लेख मे दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के माध्यम से आपने बहुत कुछ नया सिखा होगा और यह जान लिया होगा की Meesho से समान Return कैसे करे? अगर आपके मन मे Meesho से रिलेटेड को भी सवाल हैं तो आप कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर पूछ सकते हैं। इस लेख को सोशल मीडिया के माध्यम से उन लोगों के पास जरूर शेयर करें जो messho से शॉपिंग करते हैं ताकि वह भी सिख सके और यह लेख कैसा लगा नीचे कमेन्ट मे लिखकर अवश्य बताएं।

15 thoughts on “Meesho से समान कैसे वापस (Return) करे?”

  1. इतना सब करने के बाद आपके द्वारा किया गया ऑर्डर refund number 9153564789.request मे चला जाएगा, और यह Request 24 घंटे के भीतर Approved हो जाएगा। उसके बाद डिलीवरी बॉय आपका प्रोडक्ट pickup कर लेगा और जब प्रोडक्ट एक बार pickup हो जाएगा तब आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट मे refund कर दिया जाएगा।09801925627..

    Reply
  2. मुझे गलत समान आ गया है और आर्डर भी नही दिखा रहा है क्या कोई हेल्पलाइन नम्बर है

    Reply
  3. मीसो कस्टमर केयर 933-O4O9-(669) (हेल्पलाइन नंबर 24/7) ओडर रेलेटेड कौल करें (933-(0409)(669) कौल करें

    Reply

Leave a Comment