Lenskart क्या है और इससे शॉपिंग कैसे करे?

आज के समय मे अच्छी फैसिलिटी देने वाली कम्पनी Lenskart से शॉपिंग कैसे करे? आज के इस लेख मे हम जानने वाले है एक अच्छे चश्मे के लिए Lenskart सबसे अच्छा ई कामर्स कम्पनी है जो बेहद कम दाम मे आपको अच्छा से अच्छा चश्मा बनाकर देता है इसमे आपको ना हि बाहर जाने कि जरुरत है।

आप अपने फोन के मदद से चेक कर सकते है कि आपके ऊपर कौन सी साइज का चश्मा लगेगा आपके ऊपर चश्मा कैसा लगने वाला है यह सभी चीजें आप Lenskart के माध्यम से जान सकते है वह भी घर बैठे Lenskart एक ऑनलाइन कंपनी है जो आपको चश्मे बनावाने खरिदने मे आपकी पुरी सहायता करती है।

Lenskart से क्या होता है?

अगर हम इसे आसान भाषा मे समझे तो Lenskart एक ऑनलाइन चश्मा सेलर कंपनी है जिसमे हम ऑनलाइन अपने लिए चश्मा बनवा सकते है मंगा सकते है Lenskart पर आपको सभी तरह के चश्मे मिल जाते है आज के समय मे lenskart मे शॉपिंग करने वालो कि संख्या बहुत बढ़ चुकी है. अभी हाल ही मे membership प्लान लॉन्च हुआ हैं lenskart पर।

Lenskart से शॉपिंग कैसे करें?

Lenskart से शॉपिंग करना थोड़ा सा मुश्किल है क्योकी इसमे आपको बहुत सारे एक्सट्रा फिचर मिल जाते है और यहां पर चश्मे से लेकर पुरी जानकारी मिलती है आप जैसा चाहे चश्मा बनवा सकते है अपने हिसाब से आपको हर तरह के चश्मे मिलेंगे Lenskart से शॉपिंग आप कुछ इस प्रकार कर सकते है।

1. सबसे पहले आपको lenkart मे चश्मे शॉपिंग करने के लिए एक अकाउंट बनाये अकाउंट बनाना बेहद आसान है आप सिर्फ अपना मोबाइल नम्बर और नाम डाल कर बना सकते है फिर आपको अपने पसंदीदा चश्मा को मंगवाने के लिए आपके चेहरे के हिसाब से चश्मे का  साइज सिलेक्ट कर ले।

2. यहाँ पर एक ऑफर सभी को मिलता है जो कि है एक चश्मे के प्राइस पर आप दो चश्मे मंगा सकते है बस आपको गोल्ड मेम्बरशीप लेना होता है जो कि 600रू मे आपको मिलता है और एक तरिका है जिसमे आप 40रू मे गोल्ड मेम्बरशीप ले सकते है बस आपके पास गोल्ड मेम्बरशीप प्रोमो कोड होना चाहिए।

यह प्रोमो कोड फोन पे, paytm, गूगल पे पर लेन देन करने पर मिलता है तो आप भी देख सकते है आपको मिला है कि नही बस उस कोड को lenskart के गोल्ड मेम्बरशीप वाले ऑप्शन मे जाकर प्रोमो कोड डालकर 40रू देने होते है फिर आपका गोल्ड मेम्बरशीप सस्ते मे आपको मिल जायेगा।

3. अब आपको अपने हिसाब से अपना मनपसंद चश्मा मंगवाने के लिए सिर्फ़ कोई चश्मा सिलेक्ट करें फिर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे उस चश्मे को खरिदने के लिए –

  1. buy on call – इसमे आप सिधा फोन मे कस्टमर् केयर से बात कर के खरिद सकते है बड़े आसानी के साथ अपनी भाषा में।
  2. Buy on chat – इसमे पर WhatsApp चैट मे बात करके सिधा उनसे अपने सभी सवालो को पुछकर चैट मे चश्मा मंगा सकते है।
  3. Home trial – आप सिधा अपना पता डालकर पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट कर के अपना चश्मा ऑर्डर कर सकते है।

जिसमे से आप किसी भी ऑप्शन पर क्लिक कर के चश्मे आप खरिद सकते है।

Lenskart से शॉपिंग करते वक्त के फोटो कैसे हटाए?

बहुत सारे लोग जब lenskart मे मन पसंद चश्मा खोज रहे होते है तब उसमे एक ऑप्शन मिलता है Try on 3d जिसमे आपको अपना फोटो खींचना होता है जब आप अपना फोटो खींचते है तब आप ऑटोमैटिक आप पर चश्मा कैसा दिखने वाला है यह उस फोटो पर दिखने लगता है लेकिन जल्दी जल्दी मे खींचे लेते है।

जिससे फोटो  बेहद खराब आता है और हम उसे डिलीट करना चाहते है लेकिन lenskart मे डिलीट करने का कोई ऑप्शन हि नही है हम उसे डिलीट नही कर सकते लेकिन उस फोटो को बदल सकते है इसके लिए आप फिर से 3d try on पर क्लिक करें फिर आपका कैमरा ओपन हो जायेगा यहां से आप उसे बदल सकते है।

Lenskart से ऑर्डर Cancel कैसे करे?

Lenskart पर ऑर्डर कैंसिल करने के लिए दो तरिको से कर सकते है –

  1. आप Lenskart मे जाकर माइ ऑर्डर मे जाकर आप वहां आपको cancel order पर क्लिक करना है फिर आप अपने ऑर्डर को कैंसिल कर सकते है ध्यान रखे आपका ऑर्डर shipped नही होना चाहिए।
  2. आप डायरेक्ट lenskart के कस्टमर केयर से बात करके सिधा आप अपने किये हुए ऑर्डर को कैंसिल कर सकते है।

निष्कर्ष

Lenskart से चश्मा खरिदना बेहद आसान है सबसे पहले आप एक नया अकाउंट बना ले फिर आप अपने पसंद का चश्मा सिलेक्ट करे फिर आप buy on call वाला ऑप्शन सिलेक्ट कर ले आप फोन काॅल के दौरान पुरी जानकारी लेकर फोन मे कस्टमर केयर से बात करके मंगा सकते है। उम्मीद है कि आप Lenskart से शॉपिंग कैसे करे? इस परेशानी का हल आपको मिल गया होगा अगर यह लेख पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्तो फैमिली के साथ जरुर शेयर करें और यह लेख आपको कैसा लगा हमे जरूर बताये। 

Leave a Comment