क्या आप भी यह सोच रहे है कि होम स्क्रीन पर गुगल कैसे लगाये यानी कि आप अपने मोबाइल फोन कि होम स्क्रीन पर गुगल कैसे लगाये तो आज मै आपको यह जानकारी देने वाला हूं फिर आपको दोबारा किसे से पुछने कि जरूरत नही होगी कि गूगल को होम स्क्रीन पर कैसे लगाये? इन्ही चिजो के साथ साथ आपको यह भी जानने वाले हैं.
कि आप अपने फोन के होम स्क्रीन पर समय को कैसे ला सकते है आज आपको अपने होम स्क्रीन को लेकर या किसी भी चीज को लाने को लेकर सभी चीजे आपको आज के इस लेख मे बताने वाला हूं फिर आप भी बड़ी आसानी से अपने फोन के होम स्क्रीन के अदंर गुगल से लेकर समय, weather ये सभी चीजे अपने फोन के होम स्क्रीन पर ला सकते है बिल्कुल हि बड़ी आसानी से.
होम स्क्रीन पर गुगल लाने का तरिका
अपने फोन के होम स्क्रीन पर गुगल लाने के लिए इन स्टेप्स को फाॅलो करने पडे़गें ये स्टेप बेहद हि आसान है होम स्क्रीन पर गुगल इसे आप बिल्कुल आसानी के साथ बताने वाला हूं.
1. आपको अपने widget मे जाना होगा इसके लिए आप अपने फोन के होम स्क्रीन के खाली स्पेस पर click करके रखे.
2. उसके बाद आपको तीन ऑप्शन नजर आयेंगे जिनमे से Widget वाला ऑप्शन सिलेक्ट करें फिर आप Widget मे आ जायेंगें.
3. अब आपको अपना गुगल सर्च देख लेना है और उसको होम स्क्रीन पर लाने के लिए आपको उसे टच करके रखे फिर आप अपने होम स्क्रीन के पसंदीदा जगह पर उसे रखे यह बड़ा हि आसान स्टेप्स है इनको आप बड़ी ही आसानी से कंप्लीट कर सकते है.
फोन के होम स्क्रीन पर Time दिखाये?
तो दोस्तो इसके बाद आपको समय को अपने फोन के होम स्क्रीन पर लाना चाहते है लेकिन कई लोग ला नही पाते है यह बड़ा ही आसान से स्टेप्स है जिन्हें आप फाॅलो करके अपने फोन के होम स्क्रीन पर समय कैसे लाये परेशानी का सामना कर सकते है.
1. सबसे पहले आपको वही करना है यानी फोन के होम स्क्रीन पर दिख रहे खाली स्थान पर आपको टच करके रखना है फिर आपके सामने तीन ऑप्शन नजर आएंगे उसमे से आप Widget वाले को सिलेक्ट करें.
2. अब आपको इन सभी widgets मे से अपने हिसाब से अपने मनपसंद का समय widget सिलेक्ट कर लेना है और उस अपने फोन के होम स्क्रीन पर लाने के लिए आपको उस समय widget को टच करके रखे फिर आप अपने हिसाब से उसे अपने फोन के होम स्क्रीन के मन पसंद जगह पर रखे.
तो आप कुछ इस प्रकार आप अपने फोन के होम स्क्रीन पर समय लगा सकते है यह स्टेप्स बेहद हि आसान है.
होम स्क्रीन को customize कैसे करे?
तो दोस्तो अब आपको मै फोन के होम स्क्रीन को customize करना सिखाता हूं कि आप अपने फोन के होम स्क्रीन को अपने हिसाब से customize कैसे कर सकते है होम स्क्रीन को customize ऐसे करें.
- इनमे आपको सबसे पहले यह करना होगा कि आप अपने फोन के होम स्क्रीन पर आपको कुछ इन एप्लीकेशन को रखना होगा जो एप्लीकेशन आप ज्यादा यूज करते है जो आपके ज्यादा काम आता है और जो जरूरी है जैसे फोन, मेसेज, गैलरी हां अपने हिसाब से ये एप्लीकेशन को जितना भी नीचे का जगह है उस पर उसे रखे.
- फिर आप आपको गुगल सर्च समय इन सब चीजो को ऊपर रखना है क्योंकि यह देखने मे बेहद सुदंर लगते है.
- अब आपको अपने फोन के font को प्रोफेशनल रखना है ताकी आपको देखने मे अच्छा दिखे तो कुछ इस प्रकार आप अपने फोन को customize कर सकते है इन स्टेप्स को फाॅलो कर.
निष्कर्ष
तो दोस्तो उम्मीद है कि आपने अब आपने अपने फोन के होम स्क्रीन पर गुगल कैसे लगाये? का समाधन मिल गया है तो अगर यह लेख आपको नॉलेजेबल लगा है तो इसे अपने दोस्तों फैमिली के साथ जरूर शेयर करे ताकी वह भी यह जान सके और अपने नाॅलेज को ईम्प्रूव कर सके और यह लेख पसंद आया है तो हमको कमेंट करके जरूर बताये अपना किमती समय देने के लिए धन्यवाद.
ये भी पढ़ें –